वेकोलि के निदेशक चौधरी को ‘आईसीएआई एक्सीलेंट सीए-सीएफओ अवार्ड’

नागपुर : भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान (आईसीएआई) ने अपने '11वें आईसीएआई अवार्ड- 2017' के समारोह में वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) के निदेशक (वित्त), सीए, एस.एम चौधरी को उनके उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए "एक्सीलेंट परफोर्मेंस एंड अचिएवेमेंट एज सीए-सीएफओ इन पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग अवार्ड" से सम्मानित किया. यह सम्मान समारोह शुक्रवार, 19 जनवरी को मुंबई के नेहरु सेंटर के आयोजित किया गया था. समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सीए सुरेश प्रभु ने सीए चौधरी को उक्त प्रतिष्ठित अवार्ड से सम्मानित किया. इस अवसर पर आईसीएआई के अध्यक्ष सीए निलेश विकमसे एवं उपाध्यक्ष सीए एन.डी गुप्ता उपस्थित थे. आईसीएआई इन पुरस्कारों का आयोजन उद्योग के सदस्यों के विशिष्ट प्रयासों और अनुकरणीय उपलब्धियों को पहचान देने के लिए करता है. इन प्रतिष्ठित पुरस्कारों का उद्देश्य उन मुख्य वित्तीय अधिकारियों (सीएफओ) का सम्मान करना है, जिन्होंने व्यावसायिक जीवन में उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है और उद्योग में दूसरों के लिए आदर्श स्थापित किया है. कुशल चार्टर्ड एकाउंटेंट और योग्य कंपनी सचिव हैं सीए चौधरी सीए एस.एम. चौधरी एक कुशल चार्टर्ड एकाउंटेंट, कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट और एक योग्य कंपनी सचिव हैं. उन्होंने आईएफआरएस और अप्रत्यक्ष करों में प्रमाणित पाठ्यक्रम भी किया है. उन्हें वित्त और लेखा के क्षेत्र में 30 से अधिक वर्षों का अनुभव है. वर्ष 2017 के दौरान वित्त, विक्रय एवं विपणन के क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया है.

87.68 लाख की बिजली चोरी, अनियमितताएं पकड़ी गईं

अकोला : राज्य महावितरण के सुरक्षा व कार्यान्वन विभाग की ओर से पिछले 4 से 6 जनवरी तक विदर्भ भर में बिजली चोरी के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान के अंतर्गत 66 लाख 32 हजार 422 रुपए की करीब 97 बिजली चोरी मामले पकड़े गए. साथ ही 80 प्रकरणों के 21 लाख 36 हजार 221 रुपए मूल्यांकन में अन्य अनियमितताएं भी पाई गईं. सुरक्षा व कार्यान्वन विभाग की ओर से महावितरण के नागपुर परिक्षेत्र के सात जिलों- नागपुर, अकोला, यवतमाल, वाशिम, अमरावती, बुलढाणा और वर्धा में गत 4 से 6 जनवरी के बीच विशेष अभियान चलाया गया था. इन कुल 177 प्रकरणों में लगभग 9 लाख 87 हजार 69 युनिट्स बिजली चोरी का अनुमान है. सात जिलों में विद्युत् 401 कनेक्शनों की जांच महावितरण के कार्यकारी संचालक (सुरक्षा व कार्यान्वन) अरविंद सालवे, नागपुर परिक्षेत्र के प्रादेशिक संचालक भालचंद्र खंडाईत और उपसंचालक (सुरक्षा व कार्यान्वन) मंगेश वैद्य के मार्गदर्शन में चलाए गए इस अभियान के तहत सभी सात जिलों में कुल राबविण्यात 401 विद्युत् कनेक्शनों की जांच की गई थी. इनमें से 97 में बिजली चोरी और 80 स्थानों पर विद्युत् उपयोग में अनियमितता पाए गए. दोनों ही मामलों में कुल 87 लाख 68 हजार 643 रुपए की गड़बड़ी पाई गई. अनियमित उपयोग : अनियमितता के सर्वाधिक 37 प्रकरण वाशिम जिले में, उसके बाद नागपुर में 36, अकोला में 29, अमरावती में 26, बुलढाणा में 23, यवतमाल में 21 और वर्धा जिले में 13 प्रकरण पकड़ में आए. बिजली चोरी : इसके अलावा बिजली चोरी के 97 प्रकरणों में सर्वाधिक 19 नागपुर जिले में, 18 अमरावती में, 15 बुलढाणा में, 14 अकोला में, 13 वाशिम में और 9-9 यवतमाल व वर्धा जिले में पकड़े गए हैं.

विद्यार्थियों में बढ़ते व्यसन की रिपोर्ट से जिला परिषद का शिक्षा विभाग चिंतित

नागपुर : एक रिपोर्ट के अनुसार नागपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों में तम्बाकू और खर्रे का व्यसन बढ़ता जा रहा है. शिक्षा विभाग ने इस रिपोर्ट को गंभीरता से लिया है और जिले की सभी शालाओं में "तम्बाकू-खर्रा मुक्ति अभियान" चलाने का निर्णय किया है. व्यसनी शिक्षक बनेंगे निशाना इस अभियान के प्रथम टार्गेट जिले के सभी व्यसनी शिक्षकों को बनाया जा रहा है. विद्यार्थियों को तम्बाकू और खर्रे से दूर करने के लिए शिक्षकों पर पहले कार्रवाई का अच्छा परिणाम मिलाने की संभावना है. शिक्षकों को तम्बाकू-खर्रे का सेवन करता देख विद्यार्थियों में भी यह बुरी लत बढ़ती जा रही है. इसलिए पहले तम्बाकू-खर्रा खाने वाले शिक्षकों पर जिला परिषद के शिक्षा विभाग ने पहले कार्रवाई करने का निर्णय किया गया है. चालू सत्र से ही शुरुआत नागपुर जिले में जिला परिषद की कुल 1,049 प्राथमिक शालाएं, 515 उच्च प्राथमिक शाला और 16 माध्यमिक शालाएं हैं. सभी शालाओं को तम्बाकू-खर्रा मुक्त करने के लिए इसी सत्र से कार्रवाई की शुरूआत की जाएगी. डॉ. राजहंस वंजारी जिला समन्वयक नियुक्त जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. कादंबरी बलकवड़े के निदेर्शानुसार शिक्षणाधिकारी दीपेंद्र लोखंडे ने 8 जनवरी को मनपा के डॉ. राममनोहर लोहिया माध्यमिक शाला के सहायक शिक्षक डॉ. राजहंस वंजारी को जिला समन्वयक पद पर नियुक्त किया है. आकस्मिक निरीक्षण करेंगे डॉ. वंजारी जिले के किसी भी शाला में पहुंचकर उसका आकस्मिक निरीक्षण करने वाले हैं, और शाला में उपस्थित शिक्षकों को यदि व्यसन करता पाया तो डॉ. वंजारी संबंधित शिक्षक की रिपोर्ट शिक्षण विभाग को देंगे. इसके बाद शिक्षण विभाग की ओर से व्यसनी शिक्षकों पर कार्रवाई किया जाएगा.

कोल इंडिया कर्मियों में कला और संस्कृति को भी बढ़ावा मिले : मिश्र

नागपुर : सार्वजनिक क्षेत्र की मिनीरत्न कम्पनी वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) की मेजबानी में 17 से 19 जनवरी 2018 तक "कोल इंडिया अंतर कंपनी सांस्कृतिक मिलन 2017 -18" सफलता पूर्वक संपन्न हुआ. समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वेकोलि के सीएमडी (अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक) राजीव रंजन मिश्र थे. कला एवं संस्कृति हमारी असली धरोहर : सीएमडी तीन दिवसीय कार्यक्रम के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनियों से आए युवा कलाकारों को बढ़ावा मिलना चाहिए. मिश्र ने कहा कि समृद्ध कला एवं संस्कृति हमारी असली धरोहर हैं. सांस्कृतिक कार्यक्रम मनुष्य को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करते हैं. कोल इंडिया के पास बहुमुखी प्रतिभा के कर्मी हैं. इससे कोल इंडिया को और अधिक मजबूत बनाने में मदद मिलेगी. मिश्र ने कंपनी की युवा पीढ़ी का आह्वान किया कि कोल इंडिया के अंतर्गत कला एवं संस्कृति को आगे बढ़ाएं. तीन दिवसीय "कोल इंडिया अंतर कंपनी सांस्कृतिक मिलन प्रतियोगिता-2017-18" में कोल इंडिया की सभी आठ अनुषंगी कंपनी, कोल इंडिया मुख्यालय एवं सिंगरेनी कोलरीज के सैंकड़ों प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया.प्रतियोगिता में 'टीम डब्लूसीएल' ओवर ऑल विजेता रही एवं ईसीएल की टीम रनर अप बनी. स्पर्धा का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह सीएमडी मिश्र की उपस्थिति में हुआ. कार्यक्रम में वेकोलि के निदेशक (कार्मिक), डॉ. संजय कुमार, निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) टी.एन. झा, संचालन समिति, कल्याण मंडल के सदस्यगण सी.जे. जोसेफ, सुधीर धुर्रे, कामेश्वर राय आदि विशेष आमंत्रित थे. स्वागत डॉ. संजय कुमार ने किया. इस अवसर पर विभिन्न विभागाध्यक्ष, सर्वश्री इकबाल सिंह, संजीव सोनी, एस.टी.घोष, अनिल कुमार सिंह, वेकोली तथा अन्य कंपनियों से पधारे वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण एवं प्रतिभागी विशेष रूप से उपस्थित थे.

मुंबई के लोअर परेल में फिर अग्नितांडव! नवरंग स्टूडियो जलकर खाक

मुंबई : मुंबई में अग्नितांडव का क्रम जारी है. लोअर परेल के तोड़ी मिल स्थित नवरंग स्टूडियो में शुक्रवार की मध्यरात्रि को 1 बजे भीषण आग लग गई. चौथे मंजिल पर लगी भीषण आग में स्टुडियो जल कर खाक हो गया. यह स्टूडियो अनेक वर्षों से बंद होने के कारण कोई प्राणहानि नहीं हुई. किन्तु आग बुझाने के दौरान अग्निशमन दल का एक जवान जखमी हो गया. आग लगने की खबर मिलते ही अग्निशमन दल की 12 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गईं और युद्धस्तर पर आग बुझाने में जुट गईं. इमारत के अंदर का भाग केवल लकड़ी से बने होने के कारण आग तेजी से भड़की और स्टूडियो की चौथी मंजिल जल कर पूरी तरह नष्ट हो गई. आग बुझाने में एक अग्निशमन जवान जखमी हुआ. इस दौरान अग्निशमन दल के जवान अथक प्रयास कर तीन घंटे में आग को नियंत्रित करने में सफल रहे.

वेकोलि के झंकार क्लब की ओर से आंतरभारती आश्रम बच्चों को मिला “पालना”

नागपुर : वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) के झंकार क्लब ने गुरुवार, 18 जनवरी को खामला स्थित आंतरभारती आश्रम के बच्चों के लिए पालना, खिलौने एवं खाद्य सामग्री प्रदान की. इस अवसर पर झंकार क्लब की अध्यक्ष श्रीमती अनिता मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं. श्रीमती मिश्र ने आश्रम के बच्चों के साथ खुशी से समय बिताया और आश्रम द्वारा क्रियान्वित की जाने वाली गतिविधियों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे कार्य से ही बड़े और महान कार्य किए जाते हैं. ज्ञातव्य है कि वेकोलि, झंकार क्लब समय-समय पर जनकल्याणकारी गतिविधियों को क्रियान्वित करता रहता है. आश्रम की केंद्र प्रमुख श्रीमती कुमुद कसबेकर ने झंकार क्लब आभार व्यक्त करते हुए इस बात पर खुशी जाहिर की कि झंकार क्लब हमेशा बच्चों के प्रति अपना स्नेह प्रदर्शित है और हमारी सहायता करने के लिए तत्पर रहता है. इस अवसर पर झंकार क्लब की उपाध्यक्ष श्रीमती रीना कुमार, श्रीमती अंजना झा, श्रीमती प्रगति लभाने, सचिव श्रीमती संगीता दास, एवं अन्य सदस्याएं विशेष रूप से उपस्थित थीं. आश्रम के पदाधिकारी (संचालक) मिलींद हस्तक ने सहयोग के लिए झंकार क्लब को धन्यवाद दिया.

कांग्रेस सभी जिला मुख्यालयों में 26 को ‘संविधान बचाओ’ रैली निकालेगी

मुम्बई : महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय तिलक भवन, दादर में आज कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सांसद अशोक चव्हाण की अध्यक्षता में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई. इसमें गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को सर्वदलीय 'संविधान बचाओ' रैली में शामिल होने का निर्णय किया गया. बैठक के बाद सांसद चव्हाण ने पत्रकारों को बताया कि देश के और राज्य के सत्ताधारी संविधान बदलने का प्रयास कर रहे हैं. इसके विरोध में आगामी 26 जनवरी को मुंबई में आयोजित सर्वदलीय 'संविधान बचाओ' रैली में कांग्रेस भी भाग लेगी. साथ ही उसी दिन कांग्रेस की ओर से राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में भी 'संविधान बचाओ' रैली निकाली जाएगी. जवाब में भाजपा की तिरंगा रैली हास्यास्पद : चव्हाण चव्हाण ने कहा कि सर्वदलीय 'संविधान बचाओ' रैली के जवाब में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी तिरंगा रैली निकालने वाली है. उधर भाजपा की पितृ संस्था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने देश के के राष्ट्रध्वज के तीन रंगों को अशुभ बताकर राष्ट्रध्वज तिरंगा का अपमान किया है. साथ ही संघ मुख्यालय में अनेक वर्षों से तिरंगा फहराया ही नहीं जाता. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों द्वारा तिरंगा रैली निकालना हास्यापद है. सतारा के भाजयुमो कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल उन्होंने बताया कि आज बैठक में पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए कांग्रेस ने सभी जिलों में शिविर आयोजित करने का फैसला भी किया गया. इस बीच सातारा के भाजपा युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता आज तिलक भवन में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सांसद अशोक चव्हाण की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हो गए. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, विधानसभा के विरोधी पक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल, विधान परिषद के उपसभापति माणिकराव ठाकरे, पूर्व मंत्री बालासाहेब थोरात, हर्षवर्धन पाटिल, नसीम खान, बंटी पाटिल, दिलीप देशमुख, बस्वराज पाटिल, मधुकरराव चव्हाण, विजय वडेट्टीवार, शरद रणपिसे, सांसद हुसैन दलवाई, भालचंद्र मुणगेकर, चंद्रकांत हंडोरे, रमेश बागवे, महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष चारूलता टोकस, युवक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष विश्वजीत कदम, प्रदेश महामंत्री व प्रवक्ता सचिन सावंत, पृथ्वीराज साठे, रामकिशन ओझा आदि नेता उपस्थित थे.

मगध एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

पटना : बिहार के दानापुर रेल मंडल के पास मगध एक्सप्रेस के इंजन में आज शाम अचानक आग लग गई. पूर्व रेलवे के दानापुर मंडल सूत्रों के अनुसार नई दिल्ली-इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस के इंजन में आग की सूचना पाते ही फौरन इंजन को डिब्बे से अलग कर दिया गया, जिसकी वजह से ट्रेन को और अधिक क्षति होने से बचा लिया गया. रेलवे सूत्रों ने बताया कि हादसे में किसी भी यात्री को किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. अब तक की जानकारी के मुताबिक सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं और आग पर भी नियंत्रण पा लिया गया है. घटना के चश्मदीदों के मुताबिक ट्रेन के ड्राइवर की सूझबूझ की वजह से बड़े हादसे को रोका जा सका. विस्तृत समाचार की प्रतीक्षा है.

शिल्पा शिंदे बनीं ‘बिग बॉस-11’ की विजेता

मुंबई : कलर्स चैनल के लोकप्रिय रियलिटी शो 'बिग बॉस' को अपने 11वें सेशन की विजेता मिल ही गई. इस जीत का ताज मिला है बेहद ही खूबसूरत टीवी अभिनेत्री और हर दिल अजीज 'भाभी' शिल्पा शिंदे को. फिनाले में हिना खान, विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा को हराकर उन्होंने यह खिताब हासिल किया. इस स्पर्धा में हिना खान फर्स्ट रनर अप रहीं, और विकास गुप्ता सेकंड रनर अप रहे. शिल्पा को 44 लाख रुपए इनाम के तौर पर मिले. 'भाभीजी घर पर हैं' धारावाहिक की 'अंगूरी भाभी' 1999 से 'भाभीजी घर पर हैं' धारावाहिक की 'अंगूरी भाभी' किरदार से टीवी करियर शुरू करने वाली शिल्पा शिंदे काफी लोकप्रिय हुई थीं, लेकिन निर्माताओं से लड़ाई होने के बाद उन्होंने साल 2016 में शो छोड़ दिया था. हाईकोर्ट जज की बेटी हैं शिल्पा 28 अगस्त 1977 को मुंबई में जन्मी शिल्पा चार भाई बहनों में तीसरे नंबर की है. उन्हें छोड़कर उनके सारे भाई-बहन विवाहित हैं. उनके पिता हाईकोर्ट में जज थे, 2013 में उनका निधन हो गया था, जबकि उनकी मां गीता शिंदे गृहणी हैं. शो छोड़ने के बाद शिल्पा ने निर्माताओं पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. शो से अलग होने के बाद उनके पास काफी वक्त तक काम नहीं था. उसी दौरान हिंदी फिल्म 'पटेल की पंजाबी शादी' में उन्होंने आयटम नंबर का काम भी किया है.

विदर्भ के लिए विशेष फायदेमंद होंगे इजरायल के साथ आज के समझौते

नई दिल्ली : इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का कल रविवार से शुरू हुए 6 दिवसीय भारत दौरे आज सोमवार का दिन विदर्भ के लिए काफी शुभ होने वाला है. आज दोनों देशों के बीच करीब 10 से अधिक समझौतों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं. प्रधानमंत्री नेतन्याहू 130 प्रतिनिधियों की मौजूदगी में एनर्जी, वॉटर, ऑटोमेशन प्रॉजेक्ट्स और आईटी के क्षेत्र में कई समझौते करेंगे. इन समझौतों में समुद्री खारे पानी को पीने योग्य पानी बनाने वाले तकनीक और काम पानी से भी फसलें उपजाने जैसी तकनीक भारत को उपलब्ध करना शामिल हो सकता है. विदर्भ के "खारे पानी पट्टे" को मिलेगी बड़ी राहत उल्लेखनीय है की विदर्भ के अकोला जिले और अमरावती, वाशिम आदि जिलों के अधिकांश क्षेत्र "खारे पानी का पट्टा" है. इन क्षेत्रों के निवासियों का जीवन भूगर्भीय खारे पानी के कारण अत्यधिक कष्टप्रद बना हुआ है. इन विशाल क्षेत्रों के निवासियों के लिए पेयजल उपलब्ध कराना राज्य सरकार के लिए बड़ी समस्या है. इजरायल के खारे पानी को पीने योग्य पानी बनाने वाले तकनीक से विदर्भ के बहुत बड़े भूभाग के निवासियों को अत्यधिक लाभ मिल सकता है. अनावृष्टि वाले क्षेत्र भी होंगे लाभान्वित इसी प्रकार कम पानी से भी अच्छी फसल उगाने की इजरायली तकनीक विदर्भ के किसानों के लिए भी बहुत फायदेमंद हो सकती है. किसान आत्महत्या से पीड़ित विदर्भ में अनावृष्टि वाले क्षेत्र के किसानों की फसलों की सिंचाई की समस्या का हल इस तकनीक से मिल सकता है. भारतीय कंपनियों के लिए भी अच्छे अवसर आज होने वाले 10 समझौतों के बारे में दिल्ली में इजरायली आर्थिक और व्यापार मिशन के प्रमुख बराक ग्रैनॉट का कहना था, 'भारत-इजरायल बिजनस इनोवेशन फोरम से हम काफी उम्मीद कर रहे हैं। हम इसे लेकर उत्साहित हैं.' भारत की अर्थव्यवस्था की तारीफ करते हुए बराक का कहना था कि इजरायल में अनगिनत टेक स्टार्टअप्स हैं. ऐसे में भारतीय कंपनियों के लिए बिजनस बढ़ाने की इजरायल अच्छी जगह है. 19 तक भारत में रहेंगे बेंजामिन नेतन्याहू इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 14 जनवरी से 19 जनवरी तक भारत में रहेंगे. इस दौरान वे दिल्ली, अहमदाबाद और मुंबई में मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसी दौरान भारत की ओर से आयोजित भू-राजनीति और भू-अर्थशास्त्र पर प्रमुख सम्मेलन 'रायसिना वार्ता' में भी वे शिरकत करेंगे.