मगध एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

प्रदेश
Share this article

पटना : बिहार के दानापुर रेल मंडल के पास मगध एक्सप्रेस के इंजन में आज शाम अचानक आग लग गई. पूर्व रेलवे के दानापुर मंडल सूत्रों के अनुसार नई दिल्ली-इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस के इंजन में आग की सूचना पाते ही फौरन इंजन को डिब्बे से अलग कर दिया गया, जिसकी वजह से ट्रेन को और अधिक क्षति होने से बचा लिया गया.

रेलवे सूत्रों ने बताया कि हादसे में किसी भी यात्री को किसी भी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. अब तक की जानकारी के मुताबिक सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं और आग पर भी नियंत्रण पा लिया गया है.

घटना के चश्मदीदों के मुताबिक ट्रेन के ड्राइवर की सूझबूझ की वजह से बड़े हादसे को रोका जा सका. विस्तृत समाचार की प्रतीक्षा है.

Leave a Reply