भाजपा के नए मुख्यालय भवन का उदघाटन आज करेंगे पीएम

देश
Share this article

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का अपना नया मुख्यालय (हेड ऑफिस) अब 11 अशोका रोड, नई दिल्ली के बजाय 6ए दीन दयान मार्ग होगा. इसके नए भवन का उद्घाटन आज रविवार, 18 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.

इस अवसर पर पार्टी के सभी प्रमुख वरिष्ठ नेता लाल कृष्‍ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सहित अनेक वरिष्ठ मंत्री भी उपस्थित रहेंगे.

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि राजनैतिक पार्टियां अपने दफ्तर दिल्ली के लुटियंस जोन से बाहर ले जाएं. इसी के बाद तत्परता दिखाते हुए भाजपा ने अपना ऐतिहासिक 11 अशोका रोड स्थित कार्यालय को अन्यत्र ले जाने का फैसला कर लिया था और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने अगस्त 2017 में 6ए दीनदयाल मार्ग पर इसकी आधारशिला रखी थी.

भाजपा के इस नए मुख्यालय में एक ट्रेनिंग हॉल और ऊपरी तल पर एक संग्राहलय भी बनाया गया है. इसमें पार्टी से जुड़ी कई बहुमूल्य वस्तुएं रखी जाएंगी.

Leave a Reply