महाराष्ट्र बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट 88.41 प्रतिशत

कोंकण का रिजल्ट सर्वश्रेष्ठ, 94.85 प्र.श. विद्यार्थी सफल, 92.36 प्रतिशत के साथ लड़कियों ने राज्य में फिर मारी बाजी पुणे : महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षण बोर्ड की 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट 88.41 प्रतिशत रहे. परीक्षा में कुल 14 लाख 16 हजार 986 विद्यार्थी शामिल हुए थे. उनमें से 12 लाख 52 हजार 817 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इस बार भी राज्य में लड़कियों ने बाजी मारी है. उत्तीर्ण होने वाली लड़कियां 92.36 प्रतिशत, जबकि लड़के 85.23 प्रतिशत सफल रहे. राज्य में सबसे बढ़िया परिणाम कोंकण विभाग का 94.85 प्रतिशत है. जब कि सबसे खराब परिणाम नासिक विभाग का रहा. यहां के मात्र 86.13 प्रतिशत विद्यार्थी ही परीक्षा में सफल रहे. दूसरा नंबर कोल्हापुर का रहा. वहां का रिजल्ट 91.00 प्रतिशत है. पुणे का रिजल्ट तीसरे नंबर पर है. यहां कुल 89.58 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हो पाए. इसके साथ ही औरंगाबाद चौथे नंबर पर, लातुर पांचवें, अमरावती छठवें, नागपुर सातवें, मुंबई आठवें और नासिक विभाग नौवें स्थान पर रहा. राज्य के सभी विभागों के प्रतिशत- 1. कोंकण - 94.85% 2. कोल्हापुर - 91.00% 3. पुणे - 89.58% 4. औरंगाबाद - 88.74% 5. लातुर - 88.31% 6. अमरावती - 88.08% 7. नागपुर - 87.57% 8. मुंबई - 87.44% 9. नासिक - 86.13% विषय शाखा के परिणाम- विज्ञान - 95.85% कला - 78.93% वाणिज्य - 89.50% व्यवसाय पाठ्यक्रम - 88.41%

शहीदों के सम्मान में उनके परिजनों का होगा सत्कार

विदर्भ के शहीदों को कल 31 मई को याद करेगा पुलगांव, “एक शाम शहीदों के नाम” का आयोजन पुलगांव (वर्धा) : स्थानीय सेन्ट्रल आर्डनेंस डिपो (केन्द्रीय गोला-बारूद भंडार), में दो वर्ष पूर्व 2016 के 31 मई के ही दिन देर रात हुए भयंकर विस्फोट में दो अधिकारियों सहित कुल 19 जवान शहीद हो गए थे. उन शहीदों के पुण्य स्मृति में स्थानीय ‘शहीद दिन समारोह समिति’ ने गुरुवार, 31 मई को “एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया है. कार्यक्रम शहीद स्मृति मंच, आर.के. हाईस्कूल प्रांगण में शाम 6 बजे आरंभ होगा. रक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष भामरे होंगे मुख्य अतिथि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष भामरे के साथ प्रमुख अतिथि के रूप में राज्य के वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार, पूर्व ले. जनरल राजेंद्र निंभोरकर, सुचिर दिले जी.एस.डी. जल संचारण मंत्रालय, सांसद रामदास तड़स, पुलगांव सीएडी के ब्रिगेडियर आयवर गोल्डस्मिथ, पूर्व सांसद दत्ता मेघे, जिला परिषद नितिन मड़ावी, पूर्व मंत्री एवं विधायक रणजीत कांबले, विधायक अमर काले, विधायक पंकज भोयर, विधायक समीर कुनावार, विधायक बच्चू कडू (अचलपुर), नगर परिषद अध्यक्ष शीतालाताई साते, नाचणगांव की सरपंच श्रीमती सरिता गावंडे, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष चारूलता टोकस, पूर्व विधायक दादाराव केचे (आर्वी), पूर्व विधायक सुरेश देशमुख (वर्धा) और समाजसेवी मोहन अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे. विदर्भ के 11 शहीदों के परजनों को किया आमंत्रित कार्यक्रम की उपरोक्त जानकारी देते हुए शहीद दिन समारोह समिति के अध्यक्ष अभ्युदय मेघे ने इस सम्बन्ध में बताया कि देश की सीमा पर दुश्मन से मुठभेड़ में शहीद और नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में विदर्भ के 11 शहीद जवानों के परिजनों को भी सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया गया है. इनमें से 9 शहीद जवानों के परिजनों ने कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति प्रदान की है. इनमें शहीद सिपाही पंजाबराव उइके (नांदगांव खंडेश्वर), शहीद सिपाही विकास कुल मीठे (पुरद, यवतमाल), शहीद सिपाही आनन्द गवई (अकोला), सिपाही संजू खंडारे (अकोला), कांस्टेबल प्रेमदास मेंढे (सोनोरा ढोक, पुलगांव), मंगेश बालपांडे (तुमसर), कांस्टेबल नंदकुमार आत्राम (चंद्रपुर), सिपाही सुमेध गवई (लोनाग्रा, अकोला) और मेजर प्रफुल्ल मोहरकर (भंडारा) के परिजनों का समावेश है. 13 शहीद सिविलियंस को भी राष्ट्रपति शौर्य पदक मेघे ने बताया कि कार्यक्रम में 13 शहीद सिविलियंस (नागरिकों) को भी राष्ट्रपति शौर्य पदक से सम्मानित किया जाएगा. ये सिविलियंस 31 मई 2016 को यहीं डिपो में हुए विस्फोट में शहीद हो गए थे. मेघे ने या जानकारी भी दी कि सरकार की ओर से इन शहीदों के परजनों के बैंक खाते में 23 लाख रुपए जमा कराए जे हैं. इसके साथ ही पुलगांव में एक भव्य शहीद स्मारक बनाने का प्रस्ताव भी सरकार के विचाराधीन है. सेवानिवृत ले.जनरल निम्भोरकर का होगा नागरिक सत्कार उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण सेवानिवृत ले.जनरल राजेन्द्र निम्भोरकर होंगे, जिन्होंने पिछले दिनों पाकिस्तान के विरुद्ध सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक का नेतृत्व किया था. इस अवसर पर उनका सार्वजनिक रूप से नागरिक सत्कार किया जाएगा. कार्यक्रम में सभी आमंत्रितों के साथ वर्धा जिले के साथ-साथ पूरे विदर्भ के नागरिकों से वीर शहीदों के इस श्रद्धांजलि समारोह में शामिल होने की अपील अभ्युदय मेघे और समिति के उपाध्यक्ष दिलीप अग्रवाल,...

भंडारा-गोदिया संसदीय क्षेत्र के 49 बूथों पर आज 30 मई को पुनर्मतदान

मतों की गणना दूसरे दिन गुरुवार 31 मई को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भंडारा (महाराष्ट्र) : भंडारा-गोदिया संसदीय क्षेत्र के 49 मतदान केंद्रों पर बुधवार, 30 मई को पुनर्मतदान होगा. इन केन्दों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराए जाएंगे. मतों की गणना दूसरे दिन गुरुवार 31 मई को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुरू हो जाएगी. परिणामों की घोषणा उसी दिन शाम को अथवा शुक्रवार 1 जून को होगा. सोमवार को उपचुनाव के लिए मतदान के दौरान क्षेत्र के 49 मतदान केंद्रों के ईवीएम में कड़ी गर्मी के कारण खराबी आ जाने से मतदान नहीं हो सके थे. इस कारण इन 49 केंद्रों पर बुधवार को दुबारा मतदान कराए जा रहे हैं. इन 49 मतदान केंद्रों में भंडारा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र अडयाल (302), नवेगांव (320), उमरी (318), पिंपलगांव (335), पवनी (403), पवनी (405), खैरी दिवाण (374), पिलांद्री (314), केसलवाड़ा (317), पाथरी पुर्नवसन (322), लोणारा (362), लोणारा (363), वलनी (428), वलनी (429) के 14 केंद्रों पर और साकोली विधानसभा क्षेत्र के पारडी (306), मुरमाडी (316), तईबुज (292), घोड़ेझरी (287) चार केंद्र भी शामिल हैं भंडारा-गोंदिया संसदीय क्षेत्र के कुल 17 लाख 57 हजार 854 मतदाताओं में से पिछले सोमवार को हुए मतदान में क्षेत्र के कुल 9 लाख 34 हजार 229 अर्थात 53.15 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था.

महाराष्ट्र बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट बुधवार, 30 मई को 11 बजे

विभिन्न वेबसाइट्स के साथ एसएमएस से भी देखे जा सकेंगे परीक्षा परिणाम नागपुर : महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल (बोर्ड) की ओर से 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट बुधवार, 30 मई को सुबह मंडल के वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी जाएगी. अनेक दिनों से परीक्षा परिणाम को लेकर संशय की स्थिति अब समाप्त हो गई है. बोर्ड के औरंगाबाद और मुंबई विभागीय कार्यालय में परिणाम तैयार होने में विलम्ब के कारण संभ्रम की स्थिति बनी हुई थी. अब बोर्ड ने आधिकारिक रूप से बुधवार को 12वीं के परीक्षा परिणामों की तिथि की घोषणा कर दी है. प्रातः 11 बजे 12वीं के परिणामों की घोषणा के बाद दोपहर 1 बजे से विद्यार्थी ऑनलाईन परिणाम देख सकेंगे. बोर्ड ने अपने विभिन्न वेबसाइट्स पर परिणामों को देख पाने की व्यवस्था की है. वेबसाइट, जहां देखा जा सकता है परिणाम http://mahresult.nic.in/ वेबसाईट पर विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणाम सविस्तर देख सकते हैं. परिणामों के लिए अन्य वेबसाइट्स : 1. www.mahresult.nic.in 2. www.result.mkcl.org 3. www.maharashtraeducation.com 4. www.rediff.com/exams 5. http://maharashtra12.jagranjosh.com कैसे देखा जा सकेगा रिजल्ट 12वीं के रिजल्ट देखने के लिए विद्यार्थी को अपना रोल नंबर टाईप करना होगा, उसके बाद अपनी मां के नाम के पहले तीन अक्षर टाईप करने होंगे. जैसे रोल नंबर N456789 है और मां का नाम REKHA है तो पहले अपना रोल नंबर N456789 दर्ज करना होगा, फिर दूसरे खाने में अपनी मां के नाम के पहले तीन अक्षर REK दर्ज करने होंगे. एसएमएस से कैसे देख सकते हैं- अपने मोबाइल से भी एसएमएस भेज कर परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं. इसके लिए अपना रोल नंबर एसएमएस बॉक्स में टाइप कर 57766 नंबर पर भेज देना होगा, कुछ ही पलों में वापस एसएमएस से परिणाम आपके मोबाइल पर आ जाएगा.

गोरखपुर– यशवंतपुर एक्सप्रेस का पहिया टूटने के कारण 5 घंटे तक लेट हुईं 6...

शाम 4.20 बजे रवाना हुई दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन, मेल और एक्स्प्रेस गाड़ियां हुईं प्रभावित नागपुर : मध्य रेल के काटोल – कलमेश्वर खंड के दरम्यान सोनखांब - कोहली स्टेशन के पास गोरखपुर – यशवंतपुर एक्सप्रेस गाड़ी का व्हील टूटने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ, जिससे इटारसी से नागपुर की ओर जाने वाली निम्न मेल और एक्स्प्रेस गाड़ियां अपने निर्धारित समय से 3 से 5 घंटे की देरी से चल रही हैं. इनमें प्रभावित हुई 6 गाड़ियों में - 1. गाड़ी संख्या 22692 निज़ामुद्दीन – बंगलोर राजधानी एक्सप्रेस 2. गाड़ी संख्या 12724 नई दिल्ली – हैदराबाद तेलंगाना एक्सप्रेस 3. गाड़ी संख्या 12410 दिल्ली – ह. निज़ामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 4. गाड़ी संख्या 12688 देहरादून – मदुरै सुपरफास्ट एक्सप्रेस 5. गाड़ी संख्या 16094 लखनऊ – चेन्नई सेंट्रल गोमतीसागर एक्सप्रेस और 6. गाड़ी संख्या 12792 दानापुर – सिकंदरबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल हैं. दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी दोपहर 14.30 बजे सोनखांब - कोहली स्टेशन के पास से रवाना किया गया. इस दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी के नागपुर अपराह्न 3.05 बजे पहुंचने पर दूसरा वातानुकूलित 3 टीअर कोच लगाकर शाम 4.20 बजे रवाना किया गया. ट्रेन के एक एसी कोच का पहिया टूटा मध्य रेल, नागपुर मण्डल से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 15015 गोरखपुर – यशवंतपुर एक्सप्रेस मंगलवार, 29 मई को सुबह करीब 8.00 से 8.15 के दरमियान काटोल – कलमेश्वर खंड में सोनखांब - कोहली स्टेशन के पास गाड़ी का पहिया टूटने के कारण रेल गाड़ी मे एक रेल कर्मचारी तथा एक रेल यात्री द्वारा एक साथ चेन पुलिंग (Alarm chain pulling) कर गाड़ी रोकी गई. ट्रेन अथवा यात्रियों को कोई नुकसान नहीं मध्य रेल की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस घटना के दौरान ट्रेन क्रमांक 15015 गोरखपुर – यशवंतपुर एक्सप्रेस को कोई नुकसान नहीं हुआ. जिससे गाड़ी में यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की जानमाल का भी कोई नुकसान नहीं हुआ तथा सभी रेल यात्री सुरक्षित हैं. केवल एक रेल यात्री को मामूली चोट लगी, जिसे रेलवे डॉक्टर द्वारा चिकित्सा सहायता प्रदान की गई. दुर्घटनाग्रस्त कोच के सभी यात्रियों को अन्य कोच में सामान के साथ पहुंचाया मध्य रेल सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना स्थल पर रेल प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों के लिए खानपान की व्यवस्था की गई. दुर्घटनाग्रस्त कोच क्रमांक 14088/सी वातानुकूलित 2 टीअर कोच A/2 के सभी रेल यात्रियों को रेल कर्मचारियों की सहायता से अन्य कोच में सामान के साथ बैठाया गया. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तुरंत दुर्घटनाग्रस्त कोच को गाड़ी से अलग किया गया. वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारियों ने युद्धस्तर पर कार्य किया मध्य रेल की प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मण्डल रेल प्रबन्धक सोमेश कुमार, मण्डल के नियंत्रण कक्ष से उपरोक्त घटना की जानकारी पल-पल लेते रहे तथा सभी वरिष्ठ अधिकारी, निरीक्षक, स्टेशन मास्टर को रेल यातायात को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए निर्देश देते रहे. घटना की जानकारी प्राप्त होते ही अपर मण्डल रेल प्रबन्धक त्रिलोक कोठारी एवं उनके साथ मण्डल के वरिष्ठ अधिकारी एवं रेल कर्मचारी तुरंत दुर्घटना स्थल पहुंचे तथा युद्धस्तर पर कार्य किया. नागपुर स्टेशन पर यात्रियों को नए कोच में बैठाया गोरखपुर –...

एसी कोच के टूटे पहिए पर दौड़ती रही एक्सप्रेस ट्रेन, एक महिला यात्री जख्मी

यात्रियों की सतर्कता से गोरखपुर-यशवंतनगर एक्स्प्रेस की टली बड़ी दुर्घटना, नागपुर से 40 कि.मी. पहले हुआ हादसा नागपुर : गोरखपुर-यशवंतनगर एक्स्प्रेस (ट्रेन नंबर 15015) के साथ होने वाली भीषण दुर्घटना आज मंगलवार को यात्रियों की सतर्कता से टल गई. यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी. इस हादसे में एक महिला यात्री के हाथ में चोट आई है. इस दुर्घटना के कारण ट्रेन चार घंटे लेट हुई. अन्य कुछ ट्रेन भी इससे प्रभावित हुए. बताया गया कि मंगलवार की सुबह 8 से 8.15 के दरम्यान काटोल और कालमेशवर स्टेशनों के मध्य स्थित सोनखाम एवं कोहली स्टेशनों के बीच ट्रेन के एक एसी-2 बॉगी का पहिया जोर की आवाज के साथ टूट गया. इस आवाज से यात्रियों में दहशत फ़ैल गई. लेकिन ट्रेन के चालक दल अथवा गार्ड को इसका पता नहीं चल पाया. ट्रेन इस टूटे पहिए के साथ ही कई किलोमीटर दौड़ती रही थी. संयोग ट्रेन डिरेल नहीं हुई, अन्यथा... रेलवे सूत्रों ने बताया कि ट्रेन नागपुर से 40 किलोमीटर पहले दरम्यान काटोल और कालमेशवर स्टेशनों के मध्य स्थित सोनखाम एवं कोहली स्टेशनों के बीच थी. तभी एक एसी-2 कोच का एक पहिया तेज आवाज के साथ टूट गया और ऊपर कोच का फर्श फाड़ कर वापस नीचे ट्रैक पर जा गिरा. उसके ऊपर की बर्थ पर यात्रा कर रही महिला के हाथ में गंभीर चोट लगी है. इससे पूर्व इसी अवस्था में ट्रेन कुछ किलोमीटर दौड़ी चली आई थी. संयोग से ट्रेन डिरेल नहीं हुई. अन्यथा तेज गति दौड़ रही तेन के डिरेल होने से अनेक यात्रियों की जान-माल क्षति पहुंचती और रेलवे को भी भारी नुकसान होता. स्थिति देख ट्रेन स्टाफ के होश उड़े जैसे ही यह हादसे की गंभीरता यात्रियों को समझ में आई, उन्होंने चेन पुलिंग करके ट्रेन रोकी और ट्रेन में चल रहे स्टाफ को जानकारी दी. उन्होंने जब कोच की हालत देखी तो उनके होश उड़ गए. ट्रेन एक तिहाई पहिए पर ही कई किलोमीटर दौड़ चुकी थी. उन्होंने नागपुर स्थित रेल प्रशासन को सूचना दी. ट्रेन बिलकुल सुनसान जगह पर खड़ी थी. मदद पहुंचने में काफी देर हुई. इस बीच ट्रेन के यात्री परेशान होते रहे. दुर्घटनाग्रस्त एसी कोच के यात्रियों को दूसरे कोच में ले जाया गया और ट्रेन को वहां से अभी ढाई बजे नागपुर के लिए रवाना किया गया है.

ग्राहक आंदोलन को मजबूती प्रदान करेंगे मेहाडिया और मोटवानी

अध्यक्ष और सचिव नियुक्त, अ.भा. ग्राहक कल्याण परिषद ने सौंपी जिम्मेदारी नागपुर : अ.भा. ग्राहक कल्याण परिषद, नागपुर के अध्यक्ष के रूप में अश्विनभाई मेहाडिया और प्रताप ए. मोटवानी को सचिव नियुक्त किया गया है. उनकी यह नियुक्ति अगले तीन वर्षों के लिए हुई है. इसकी घोषणा यहां रविनगर स्थित अग्रसेन भवन में आयोजित अखिल भारतीय ग्राहक कल्याण परिषद की सभा में की गई. सभा की अध्यक्षता प्रकाश जी मेहाडिया ने की. यह नियुक्ति पत्र अखिल भारतीय ग्राहक कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल ने दिए. पार्षद की ओर से दोनों नवनियुक्त पदाधिकारयों को अपनी कार्यकारिणी गठित करने का भी अधिकार दिया गया. इस अवसर पर पार्षद के राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र तिवारी, विदर्भ के सचिव अशोक साल्वे, अधि. जे.सी. शुक्ला, यशवंत इटनकर व प्रदीप त्रिवदी मंच पर उपस्थित थे. कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने प्रकाश मेहाडिया और प्रताप मोटवानी को बधाई देते हुए विशवास व्यक्त किया कि इनकी नियुक्ति से नागपुर में ग्राहक आंदोलन और मजबूत होगा तथा ग्राहकों को न्याय मिल सकेगा. इस मौके पर कार्यक्रम ने सी.आर. ब्रांडी, सन्देश कनोजे, ग्राहक पंचायत के रणजीत सिंह, विनायक देशमुख, शैलेष माहेश्वरी, श्रीमती रंजीता नवघरे, श्रीमती माहुरकर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थीं. कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र तिवारी ने और आभार प्रदर्शन यशवंत इटनकर ने किया.

भंडारा-गोंदिया संसदीय क्षेत्र के 35 बूथों के मतदान रद्द, भारी गर्मी ने बिगाड़े ईवीएम

प्रफुल्ल पटेल फिर से पूरे क्षेत्र में मतदान कराने की मांग की, ईवीएम मशीनों में छेड़छाड़ की आशंका जताई भंडारा (महाराष्ट्र) : भंडारा-गोंदिया संसदीय क्षेत्र के 35 बूथों के मतदान रद्द कर दिए जाने की जानकारी मिली है. सूत्रों ने बताया कि इन बूथों के ईवीएम (इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन) में खराबी आ जाने के कारण मतदान नहीं कराए जा सके. चुनाव कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि ईवीएम में यह गड़बड़ी पूरे चुनाव क्षेत्र में भारी गर्मी के कारण हुई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ दोपहर 2 बजे तक क्षेत्र में 30 प्रतिशत तक मतदान हुए. अपना नाम जाहिर नहीं होने शर्त पर अत्यधिक गर्मी के कारण ईवीएम मशीनों ने काम करना बंद कर दिया. उन्होंने इस आरोप को गलत बताया कि मशीन जान बूझ कर खराब किए गए हैं. उन्होंने बताया कि सारी मशीनों की भाली-भांति जांच कर ही बूथों के लिए आबंटित किया गया है. पूरे क्षेत्र में फिर से मतदान हो- प्रफुल्ल पटेल इधर एनसीपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने गोंदिया में मांग की है कि पूरे संसदीय क्षेत्र में फिर से मतदान कराए जाएं. उन्होंने ईवीएम मशीनों के छेड़छाड़ होने की आशंका जताई है. पटेल ने बताया की चुनाव आयोग ने उन्हें बता या है कि भंडारा-गोंदिया उपचुनाव में सुबह से ही 6 विधानसभा क्षेत्रों के 64 बूथों पर मतदान रुक गया था. इसके बाद 34 स्थानों पर मतदान रद्द कर दिया गया. चुनाव अधिकारियों के मुताबिक ज्यादा कड़ी धूप के कारण ईवीएम के सेंसर बंद पड़ गए.

रामदेव ने लॉन्च किया सिम कार्ड, टेलिकॉम सेक्टर में पतंजलि की एंट्री

नाम दिया है-'स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड', 2GB डाटा और असीमित कॉलिंग, 10% छूट, जीवन बीमा भी नई दिल्ली : बाबा रामदेव ने अब टेलीकॉम सेक्टर में एंट्री की है. रविवार को बाबा रामदेव ने एक सिम कार्ड लॉन्च किया है. इसे 'स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड' नाम दिया गया है, जिसे पतंजलि औरभारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने मिलकर लॉन्च किया है. यह सिम कार्ड फिलहाल सिर्फ पतंजलि के कर्मचारियों के लिए ही उपलब्ध है. इसमें 144 रुपए का रिचार्ज कराने पर यूजर पर 2GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. साथ ही इस सिम के जरिए पतंजलि प्रोडक्ट्स पर 10% का डिस्काउंट भी मिलेगा. तीन फायदे मिलेंगे इस सिम में 1. इस सिम को सिर्फ 144 रुपए का रिचार्ज कराने पर ही यूजर को देशभर में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा और 2GB डाटा और 100 एसएमएस की सुविधा भी मिलेगी. 2. सिम को अभी केवल पतंजलि के कर्मचारियों के लिए लॉन्च किया गया है, लेकिन जब इसे सभी के लिए लॉन्च किया जाएगा तो इस सिम कार्ड के जरिए पतंजलि प्रोडक्ट्स पर 10% की छूट भी मिलेगी. 3. पतंजलि के सिम का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को 2.5 लाख रुपए तक का मेडिकल इंश्योरेंस और 5 लाख रुपए तक का जीवन बीमा भी दिया जाएगा. देश की सेवा करना ही लक्ष्य- बोले रामदेव सिम लॉन्चिंग के मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि बीएसएनएल एक स्वदेशी नेटवर्क है और पतंजलि और बीएसएनएल का लक्ष्य देश की सेवा करना है. बाबा ने कहा, "कंपनी का लक्ष्य चैरिटी करना है. उन्होंने कहा कि हमारा नेटवर्क न सिर्फ सस्ता डाटा और कॉल पैकेज देगा, बल्कि लोगों को हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस की सुविधा भी देगा." हालांकि रामदेव ने ये भी साफ किया कि इंश्योरेंस सिर्फ रोड एक्सीडेंट होने पर ही कवर किया जाएगा. पतंजलि का प्लान बीएसएनएल का बेस्ट प्लान है- गर्ग बीएसएनएल के चीफ जनरल मैनेजर सुनील गर्ग ने कहा कि पतंजलि का प्लान बीएसएनएल का बेस्ट प्लान है. उन्होंने बताया कि सिर्फ 144 रुपए के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डाटा और 100 एसएमएस की सुविधा है. गर्ग ने बताया कि अभी ये सिम कार्ड सिर्फ पतंजलि के कर्मचारियों के लिए ही है. पतंजलि के कर्मचारी सिर्फ अपना आईडी कार्ड दिखाकर इस सिम को ले सकते हैं.

बिछड़े पिता से 18 वर्षों बाद हुआ मां-बेटे का मिलन

तीनों के अश्रुधार से द्रवित हुए वर्धा के बजाज चौक के सभी नागरिक वर्धा : बिछड़ों का मिलन कितना मार्मिक, कितना कारुणिक और हृदयस्पर्शी होता है, इसकी अनुभूति रविवार को हुई यहां बजाज चौक के मुडके बुक स्टॉल मालिक रवि लाखे, फल विक्रेता अय्याज खान और चाय विक्रेता तेजपाल सहित अनेक कामगार और अनेक लोगों को. वर्धा पहुंचकर खोज करने लगे मां-बेटा 47 वर्षीय गरिबा उर्फ बंडू कृष्णाजी रायमल पिछले 18 वर्षों से अपनी पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ घर से निकल गया था. दोनों बच्चे बड़े होते गए तो उन्हें अपने पिता की कमी खलती गई. वे दोनों पिता के बारे में लोगों से पूछताछ करते और पता भी लगाते रहते थे. इसी क्रम में जब उन्हें पता चला कि बंडू वर्धा के बजाज चौक में काम करता है तो पत्नी विमल अपने छोटे बेटे को लेकर सोमवार, 27 मई को हिंगणघाट से सुबह 9 बजे वर्धा आ गई और बजाज चौक पहुंच कर बिछड़े पति के बारे में लोगों से पूछताछ करने लगी. जब उन्हें पता चला की बंडू मुडके बुक स्टाल पर मिलेगा तो दोनों मां-बेटे वहां पहुंच कर बंडू का इन्तजार करने लगे. मिलते ही नेत्रों से अश्रुधार फूट पड़े तीनों के तभी शाम 4 बजे उन्हें बंडू नजर आया. 18 वर्षों बाद बिछड़ों के मिलन का यह क्षण अत्यंत कारुणिक और हृदयस्पर्शी था. अचानक अपनी पत्नी और छोटे बेटे को अपनी खोज में आया देख बंडू की भी आँखें नम होने लगीं. उधर पत्नी और बेटा की नेत्रों से भी बंडू को देख अश्रुधार फूट पड़े. देखने वाले अचंभित थे और वस्तुस्थिति जान कर वे भी द्रवित हो उठे. बंडू के परिवार की मार्मिक दास्तान बंडू की पत्नी विमल ने जब अपनी मार्मिक दास्तान इस "विदर्भ आपला" संवाददाता के समक्ष बयान की तो सभी सुनने वाले मर्माहत नजर आए. यवतमाल जिले के मारेगांव तहसील के जलका गांव निवासी गरिबा ऊर्फ बंडू पारिवारिक विवाद से तंग आकर अपनी पत्नी विमल और दो साल के बेटे वैभव और 6 माह के अजय को छोड़ गांव से निकल गया था. विवाद का कारण बंडू की बेरोजगारी थी. लम्बे समय तक उसकी कोई खोज-खबर नहीं मिलाने पर पत्नी विमल को अपने दोनों बच्चों को लेकर अपने मायके हिंगणघाट आ जाना पड़ा. वहां शहर के अनेक घरों में चौका-बरतन साफ करते हुए जीवन यापन करने लगी और साथ ही उसने अपने दोनों बेटों को लिखाया-पढ़ाया. बड़ा बेटा वैभव 20 वर्ष का हो गया है. वह हिंगणघाट में ही राजमिस्त्री का काम करने लगा है. छोटा अजय वहीं कैटरिंग के काम में लग गया है. बिछड़ा परिवार फिर एक हुआ अपने गांव छोड़ वर्धा पहुंचा सरल और शांत स्वभाव का बंडू इधर-उधर लोगों सेवा कर अपना गुजर-बसर कर रहा था. अनेक दिनों से वह मुडके बुकस्टाल, तेजपाल की दूकान और फल वाले अय्याज खान में लगा था. तीनों का यह मिलन पत्रकार रवि लाखे के बुकस्टाल पर ही हुआ. बिछड़े परिवार को फिर से मिलने की इस घड़ी में सभी ने उन्हें बधाई दी और उनके सुखमय जीवन की कामना की. इसके बाद तीनों सभी की शुभेच्छा लेते हुए शाम 5 बजे हिंगणघाट...