बुटीबोरी में मेट्रो कोच प्लांट लगाएगा नागपुर महामेट्रो

चीन की सीआरआरसी कंपनी करेगी निवेश, एक साल में शुरू हो जाएगा उत्पादन नागपुर : नागपुर महामेट्रो बुटीबोरी औद्योगिक क्षेत्र में चीन की कंपनी चाइना रेलवे स्टॉक कॉर्पोरेशन (सीआरआरसी) के साथ मिल कर मेट्रो रेल को कोच का असेम्ब्लिंग प्लांट स्थापित काएगा. यह प्लांट एक वर्ष में बन कर तैयार हो जाएगा. यहां से देश के अन्य शहरों के लिए मेट्रो रेल कोच भी तैयार किए जाएंगे. सीआरआरसी फिलहाल नागपुर मेट्रो को 69 कोच सप्लाई कर रहा है. रामटेक, भंडारा, काटोल, वर्धा तक के मेट्रो ट्रेन और पुणे मेट्रो के लिए भी नागपुर मेट्रो सूत्रों के अनुसार प्रस्तावित बुटीबोरी प्लांट में गेज और ब्रॉड गेज दोनों ही साइज के कोच तैयार किए जाएंगे. ये कोच नागपुर से रामटेक, भंडारा, काटोल वर्धा तक के प्रस्तावित मेट्रो ट्रेन में और पुणे मेट्रो के लिए भी लगेंगे. 300 लोगों को मिलेगा रोजगार इस बीच महामेट्रो ने सरकार से 100 एकड़ जमीन की मांग की है. इस पर 350 करोड़ रुपए की प्रारम्भिक लागत से प्लांट का काम शुरू किया जाएगा. प्लांट से पहले चरण में ही 300 लोगों को रोजगार मिलेगा. यहां प्रति वर्ष 100 कोच तैयार किए जाएंगे.

महाराष्ट्र के पलुस विधानसभा सीट कांग्रेस के विश्‍वजीत कदम विजयी

मिला वाकओवर, भाजपा ने अपने प्रत्याशी से समर्थन वापस ले लिया था मुंबई : महाराष्ट्र की पलुस कादेगांव विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू होते ही कांग्रेस प्रत्याशी की जीत हो गई है. दरअसल, इस सीट पर कोई और प्रत्याशी नहीं था, जिसके चलते मतगणना शुरू होते ही चुनाव आयोग के अफसर ने कांग्रेस प्रत्याशी विश्‍वजीत कदम के विजयी होने का ऐलान कर दिया. पलुस कादेगांव सीट महाराष्ट्र के सांगली जिले में है. यह सीट कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पतंगराव कदम के निधन से खाली हुई. कांग्रेस के विश्‍वजीत कदम एकमात्र उम्‍मीदवार थे. भाजपा ने अपने उम्‍मीदवार संग्रामसिन देशमुख से समर्थन वापस ले लिया था. सोमवार, 28 मई को देश की 4 लोकसभा सीटों और 10 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में वोट पड़े थे. इससे पहले इन उपचुनावों को 2019 का सेमीफाइनल माना जा रहा है. इससे जनता के रुख का काफी हद तक पता चलेगा. जिन 4 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हुए, उनमें यूपी की कैराना, महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया व पालघर और नगालैंड की एकमात्र लोकसभा सीट शामिल है.

कृषि मंत्री पांडुरंग फुंडकर नहीं रहे, हृदयाघात के बाद अस्पताल में थे भर्ती

प्रातः 4.35 बजे के.जे. सोमय्या अस्पताल में ली अंतिम सांस, अंतिम संस्कार होगा खामगांव में मुंबई : कृषि मंत्री पांडुरंग फुंडकर का यहां के.जे. सोमय्या अस्पताल में आज प्रातः 4.35 पर उनका निधन हो गया. कल हुए हृदयाघात के बाद उन्हें सोमय्या अस्पताल में दाखिल कराया गया था. तड़के दुबारा हुआ तेज हृदयाघात पारिवारिक सूत्रों के अनुसार रात में उनकी हालत में काफी सुधार हुआ था. लेकिन आज ही तड़के फिर अचानक उन्हें हृदयाघात हुआ. डॉक्टर भी वहीं थे. लेकिन हृदयाघात इतना तेज था कि उनकी प्राणज्योति सभी के देखते-देखते बुझ गई. अंतिम संस्कार खामगांव में बुलढाणा जिले के खामगांव का प्रतिनिधित्व कर रहे स्व. फुंडकर का अंतिम संस्कार खामगांव में ही करने का निर्णय किया गया है. थोड़ी ही देर में उनका पार्थिव शरीर खामगांव के लिए विमान से रवाना किया जाएगा. खबर मिलते ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने सोमय्या अस्पताल पहुंचकर उनके पार्थिव का अंतिम दर्शन किया. फिलहाल उनका अंतिम दर्शन करने वालों का तांता लगा हुआ है. राज्य में भाजपा को आगे बढ़ाया पूर्व में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे फुंडकर जी ने स्व. गोपीनाथ मुंडे के साथ मिलकर राज्य में पार्टी को आगे बढ़ाने में बड़ा योगदान दिया था. कृषि मंत्री के रूप में उन्होंने हाल के दिनों में कृषि और किसानों से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए. प्रसार माध्यमों से दूर रहकर काम करने वाले नेता के रूप में उनकी पहचान थी. भाऊसाहेब के प्रतिष्ठापूर्ण नाम से विख्यात फुंडकर जी को ग्रामीण परिवेश और कृषि के समस्या की व्यापक समझ थी. उनके निधन से भाजपा को बड़ा नुकसान हुआ है.

म्युचुअल फंड में निवेश हुआ सस्ता, सेबी ने किए 65 बदलाव

एक्जिट लोड में कटौती मंजूर, लिस्टेड कंपनियों से जुड़े कई नियम भी बदले मुंबई : मार्केट नियामक सेबी ने शेयर बाजार में बड़े बदलाव निवेश को आसान बनाने के लिए फैसले लिए गए हैं, वहीं लिस्टेड कंपनियों से जुड़े कई नियम भी बदल दिए गए हैं. इससे अब म्युचुअल फंड में निवेश करना पहले के मुकाबले सस्ता और अधिक सुरक्षित भी हो गया है. सेबी की बोर्ड मीटिंग में शेयर बाजार में बदलाव संबंधी कोटक पैनल की सिफार‍िशों पर चर्चा हुई. इस दौरान पैनल की 80 सिफार‍िशों में से 40 को बिना बदलाव किए स्वीकार कर लिया गया है. वहीं, 15 में कुछ बदलाव कर इन्हें अपनाया गया है. इस प्रकार शेयर बाजार के नियमों में 65 बदलाव संभव हुए हैं. इसका अनुकूल असर म्युचुअल फंड में निवेश पर भी हुआ है. सस्ता हुआ म्युचुअल फंड में निवेश निवेशकों के लिए अब म्युचुअल फंड में निवेश करना सस्ता हो गया है. सेबी बोर्ड ने इस बैठक में म्युचुअल फंड पर एक्जिट लोड में 0.15 फीसदी की कटौती करने के फैसले को मंजूरी दे दी है. इस मंजूरी के बाद म्युचुअल फंड पर एक्जिट लोड 0.20 फीसदी से घटकर 0.05 फीसदी हो गया है. सेबी प्रमुख अजय त्यागी का कहना है कि इससे निवेश के खर्च में कमी आएगी. खत्म होंगी सीएमडी की पोस्ट सेबी बोर्ड की बैठक में मार्केट वैल्यू के बूते टॉप 500 लिस्टेड कंपनियों को लेकर भी अहम फैसला लिया गया. बैठक के बाद त्यागी ने बताया कि इन कंपनियों को सीएमडी यानी चेयरमैन और एमडी/सीईओ की पोस्ट को दो भागों में बांटना होगा. इस फैसले का असर यह होगा कि इन कंपनियों में अब कोई एक व्यक्ति सीएमडी नहीं होगा. इसके साथ ही सेबी बोर्ड ने इंडिविजुअल डायरेक्टर्स की हिस्सेदारी 10 फीसदी से घटाकर 8 फीसदी कर दी है.

भंडारा-गोंदिया लोकसभा उपचुनाव : 49 बूथों पर 45.86 प्र.श. मतदान

मतगणना भंडारा के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सामाजिक न्याय भवन में गुरुवार, 31 को भंडारा : भंडारा-गोंदिया लोकसभा उपचुनाव में 49 बूथों पर आज बुधवार को पुनर्मतदान कराए गए. इन बूथों पर 45.86 प्रतिशत मतदान होने के समाचार हैं. सोमवार को हुए मतदान में अनेक बूथों पर ईवीएम मशीन में गड़बड़ी आई थी. इसके बाद 49 बूथों पर दुबारा मतदान कराने का निर्णय चुनाव आयोग ने लिया था. आज सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक कड़ी गर्मी में 45.86 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. मतगणना की तैयारी भी पूरी इस बीच चुनाव कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतगणना की तैयारी भी पूरी हो गई है. कल गुरुवार, 31 मई को सुबह 8 बजे से भंडारा के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सामाजिक न्याय भवन में वोटों की गिनती शुरू होगी. 30 चरणों में मतों की गिनती 6 विधानसभा के 6 सर्कल तैयार किए गए हैं. 14 टेबलों पर मतगणना होगी. लगभग 30 चरणों में मतों की गिनती पूरी होने की संभावना है. क्योंकि कुछ ईवीएम में खराबी के कारण सावधानी पूर्वक गिनती करने में कुछ विलम्ब होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

ईवीएम खराबी : चुनाव आयोग पर बरसे गड़करी, बोले- कारण हैरान करने वालें हैं

समाचार चैनल 'न्यूज़ 18' को इंटरव्यू में कहा, भाजपा या मोदी सरकार को इस विवाद में नहीं खींचना चाहिए नागपुर : केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया लोकसभा उपचुनाव में ईवीएम की खराबी को लेकर चुनाव आयोग की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र उपचुनाव में चुनाव आयोग ठीक तरह से काम करने में नाकाम रहे, लेकिन भाजपा या नरेंद्र मोदी सरकार को इस विवाद में नहीं खींचना चाहिए, क्योंकि चुनाव आयोग एक एक स्वायत्त निकाय है. समाचार चैनल 'न्यूज़ 18' को दिए गए एक इंटरव्यू में गड़करी ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा दिए गए कारण हैरान करने वालें हैं कि ईवीएम और वीवीपीएटी मशीनें इस क्षेत्र में अत्यधिक गर्मी और धूल की वजह से खराब हो गई. जबकि इतनी गर्मी तो (महाराष्ट्र के) विदर्भ में हमेशा ही रहती है. गड़करी ने कहा, 'मैं उस समय भंडारा में ही था, जब बहुत सारे ईवीएम काम नहीं कर रहे थे या फिर बंद थे. बताया गया कि गर्मी के कारण से ईवीएम मशीनों ने काम करना बंद कर दिया. गर्मी के कारण से उनका मतलब क्या है? यहां तो हमेशा से ही इतनी गर्मी थी.' केंद्रीय परिवहन मंत्री गड़करी का यह बयान शिवसेना द्वारा चुनाव आयोग पर किए गए विद्रोही हमले के बाद आया है, जिसमें शिवसेना ने कहा था कि सत्ताधारियों ने चुनाव आयोग, चुनाव और लोकतंत्र को रखैल बना रखा है. बता दें कि शिवसेना का कहना है कि भाजपा वालों ने ईवीएम को भ्रष्ट कर खुद के इस्तेमाल की मशीनरी बना लिया है. इसलिए चुनाव और चुनाव आयोग कोठियों की तवायफ बन गया है. ज्ञातव्य है कि सोमवार, 28 मई को महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया लोकसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतदान हुए, लेकिन कई बूथों से ईवीएम में खराबी की खबर आई. बताया गया कि गर्मी की वजह से ईवीएम खराब हो गए हैं. ऐसे में 49 बूथों में फिर से आज बुधवार को मतदान कराना पड़ा है. वहीं, यूपी में ईवीएम खराब हो जाने के कारण 73 बूथों पर बुधवार को फिर से मतदान हुए. यहां भंडारा-गोंदिया लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी अभिमन्यु काले को मतदान प्रक्रिया में ऐसी गड़बड़ी के लिए मंगलवार, 27 मई को ही हटा दिया गया है. चुनाव आयोग के निर्देश पर उन्हें गोंदिया के जिलाधिकारी पद से और भंडारा जिले प्रभारी जिलाधिकारी पद से भी मुक्त कर दिया गया है. उनके स्थान पर नागपुर जिला परिषद की सीओ कादम्बरी बालकवड़े को निर्वाचन अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है. आज क्षेत्र के 49 बूथों पर उनकी देखरेख में ही मतदान कराए गए. आज कहीं से भी ईवीएम मशीन या वीवीपैट के खराब होने की खबर नहीं आई.

गिरफ्तारी की आशंका से चिदंबरम ने मांगी अग्रिम जमानत

गुरुवार को सुनवाई, एयरसेल मैक्सिस मनी लांड्रिंग मामले में 5 जून तक रोक नई दिल्ली : पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने आईएनएक्स मीडिया घूस मामले में गिरफ्तारी की आशंका के चलते हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है. हाईकोर्ट इस याचिका पर गुरुवार को सुनवाई करेगी. इस मामले में चिदंबरम को सीबीआई गुरुवार को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है. वहीं अदालत ने एयरसेल मैक्सिस मनी लांड्रिंग मामले में चिदंबरम की गिरफ्तारी पर 5 जून तक रोक लगा दी है. जस्टिस ए.के. पाठक ने पी. चिदंबरम की अग्रिम याचिका को स्वीकार करते हुए गुरुवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्घ कर दिया. चिदंबरम की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिबल व अभिषेक मनु सिंघवी जिरह के लिए पेश हुए थे. इससे पहले याचिका जस्टिस एस.पी. गर्ग के समक्ष सुनवाई के लिए पेश की गई थी, जिन्होंने समय के अभाव के कारण सुनवाई से इंकार कर दिया था.

वेकोलि को राजभाषा हिंदी के कार्यान्वयन में प्रथम, गृह पत्रिका “प्रगति” को तृतीय पुरस्कार

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, नागपुर ने समीक्षा के आधार पर किया पुरस्कृत नागपुर : वेस्टर्न कोल फ़ील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) को वर्ष 2017 में राजभाषा हिंदी के कार्यान्वयन में प्रथम और कम्पनी की गृह पत्रिका "प्रगति" को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया. कम्पनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध-निदेशक राजीव रंजन मिश्र ने इस उपलब्धि पर टीम वेकोलि को बधाई दी और आह्वान किया कि सभी कर्मी हिंदी में अधिकाधिक कार्य करें. नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय -2) द्वारा आज बुधवार, 30 मई को आयोजित समारोह में महाप्रबन्धक (कार्मिक) एवं राजभाषा प्रमुख इकबाल सिंह, सहायक प्रबंधक (जनसंपर्क)एस पी सिंह, सहायक प्रबंधक (राजभाषा) दिनेश टेंभुर्णे, सहायक प्रबन्धक (सचिवीय/ राजभाषा) के.आर. अम्बालकर ने उक्त दोनों पुरस्कार ग्रहण किया. इस अवसर पर नराकास की अध्यक्ष और दक्षिण पूर्व मध्य रेल, नागपुर की मंडल रेल प्रबन्धक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय, उपनिदेशक (राजभाषा) गृह मंत्रालय, मुंबई कार्यालय डॉ. सुनीता यादव प्रमुखता से उपस्थित थीं.

पेट्रोल हुआ 1 पैसे सस्ता, केरल सरकार ने किया 1 रुपया कम

16 दिन तक पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी के बाद आज यह मजाक, जनता के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम नई दिल्ली : तेल कंपनियों की ओर से आज एक पैसे की कमी करके आम जनता के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया गया. गौरतलब है कि लगातार 16 दिन तक पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी के बाद आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में एक पैसे की कटौती की है. केरल सरकार ने किया 1 रुपया सस्ता, 1 जून से करेंगे लागू इस बीच केरल में लेफ्ट की सरकार ने राहत देने वाला फैसला किया है. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने आज पेट्रोल डीजल एक रुपए सस्ता करने का एलान किया. नई कीमतें एक जून से लागू होंगी. इसके साथ ही पिनराई विजयन ने कहा कि क्या दूसरे राज्यों में राहत मिलेगी. टाइपिंग की गलती से 60 पैसे सस्ता हुआ था पेट्रोल, फिर... आज सुबह तेल कंपनियों ने 60 पैसे पेट्रोल सस्ता करने का एलान किया, लेकिन थोड़ी देर बाद सफाई देते हुए कहा कि सिर्फ एक पैसे की ही कमी हुई है. आईओसी ने सफाई देते हुए कहा कि टाइपिंग की गलती के चलते एक पैसे की जगह 60 पैसा हो गया.

निर्वाचन अधिकारी काले को चुनाव आयोग ने हटाया, कलेक्टर पद भी छिना

कादम्बरी बालकवड़े ने दायित्व संभाला, भंडारा-गोंदिया के 49 बूथों पर मतदान, नहीं खराब हुआ कोई एवीएम मशीन भंडारा (महाराष्ट्र) : भंडारा-गोंदिया लोकसभा उपचुनाव के लिए आज बुधवार 30 मई को चुनाव आयोग के आदेशानुसार 49 मतदान केन्दों पर दुबारा मतदान कराए जा रहे हैं. आज शुरू हुए मतदान के दौरान कहीं से किसी ईवीएम या वीवीपैट मशीन के खराब होने की कोई खबर नहीं आई. सुबह से मतदान केंद्रों पर लोगों की कतारें लगानी शुरू हो गईं थीं. दोपहर में गर्मी बढ़ने के कारण मतदाताओं की संख्या केंद्रों पर काम दिखाई देने लगी थी. सुबह से ही आने लगी थी अनेक बूथों से मशीन बिगड़ने की खबर इससे पूर्व सोमवार, 28 मई को क्षेत्र के 2,149 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हुए, आज भी भारी गर्मी है. किन्तु सोमवार को सुबह से ही अनेक मतदान केंद्रों से ईवीएम और वीवीपैट मशीन खराब होने की खबरें आने लगी थीं. बताया गया कि पूरे क्षेत्र में 45 डिग्री सेल्सियस गर्मी पड़ने से ईवीएम मशीनों के सेंसर खराब हो गए. भंडारा-गोंदिया संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद नाना पटोले के पिछले वर्ष इस्तीफा देकर कांग्रेस में चले जाने के कारण यहां उपचुनाव हो रहे हैं. साकोली में रात 9 बजे तक हुए थे मतदान पिछले सोमवार के मतदान के दिन शाम 5 बजे के बाद केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या बढ़ने लगी थीं. 6 बजे तक जितने लोग कतार में थे, उन्हें मतदान 6 बजे के बाद तक भी कराने के लिए मंजूरी दे दी गई थी. लेकिन मतदाता आते गए और साकोली के कुछ केंद्रों पर तो रात 9 बजे तक भी मतदान चली. इस कारण 5 बजे तक जिस मतदान का प्रतिशत 38.65 था, उसका अंतिम आंकड़ा 53.15 तक जा पहुंचा था. निर्वाचन अधिकारी काले हटाए गए, कलेक्टर पद भी छिना भंडारा-गोंदिया संसदीय उपचुनाव के निर्वाचन अधिकारी अभिमन्यु काले को मशीनों की खराबी और चुनाव प्रक्रिया में इस लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ा है. चुनाव आयोग ने केंद्रीय पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट पर उनकी मंगलवार को ऐन चुनाव प्रक्रिया के दौरान ही छुट्टी कर दी. उन्हें निर्वाचन अधिकारी के पद के साथ ही गोंदिया के कलेक्टर और भंडारा के प्रभारी कलेक्टर पद से भी हटा दिया गया. नागपुर जि.प. की सीओ कादम्बरी बालकवड़े ने दायित्व संभाला इसके साथ ही नागपुर जिला परिषद की सीओ कादम्बरी बालकवड़े को उनके स्थान पर निर्वाचन अधिकारी का दायित्व सौंप दिया गया. आज के 49 बूथों पर मतदान उनकी देखरेख में हो रहे हैं.