महाराष्ट्र बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट 88.41 प्रतिशत

0
1290

कोंकण का रिजल्ट सर्वश्रेष्ठ, 94.85 प्र.श. विद्यार्थी सफल, 92.36 प्रतिशत के साथ लड़कियों ने राज्य में फिर मारी बाजी

पुणे : महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षण बोर्ड की 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट 88.41 प्रतिशत रहे. परीक्षा में कुल 14 लाख 16 हजार 986 विद्यार्थी शामिल हुए थे. उनमें से 12 लाख 52 हजार 817 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं.

इस बार भी राज्य में लड़कियों ने बाजी मारी है. उत्तीर्ण होने वाली लड़कियां 92.36 प्रतिशत, जबकि लड़के 85.23 प्रतिशत सफल रहे.

राज्य में सबसे बढ़िया परिणाम कोंकण विभाग का 94.85 प्रतिशत है. जब कि सबसे खराब परिणाम नासिक विभाग का रहा. यहां के मात्र 86.13 प्रतिशत विद्यार्थी ही परीक्षा में सफल रहे. दूसरा नंबर कोल्हापुर का रहा. वहां का रिजल्ट 91.00 प्रतिशत है. पुणे का रिजल्ट तीसरे नंबर पर है. यहां कुल 89.58 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हो पाए. इसके साथ ही औरंगाबाद चौथे नंबर पर, लातुर पांचवें, अमरावती छठवें, नागपुर सातवें, मुंबई आठवें और नासिक विभाग नौवें स्थान पर रहा.

राज्य के सभी विभागों के प्रतिशत-
1. कोंकण – 94.85%
2. कोल्हापुर – 91.00%
3. पुणे – 89.58%
4. औरंगाबाद – 88.74%
5. लातुर – 88.31%
6. अमरावती – 88.08%
7. नागपुर – 87.57%
8. मुंबई – 87.44%
9. नासिक – 86.13%

विषय शाखा के परिणाम-
विज्ञान – 95.85%
कला – 78.93%
वाणिज्य – 89.50%
व्यवसाय पाठ्यक्रम – 88.41%

NO COMMENTS