वेकोलि में मनाया गया 72वां स्वतंत्रता दिवस

नागपुर संभाग विदर्भ
Share this article

समारोह में वेकोलि कर्मियों को मिले मैडल और प्रमाण पत्र, “कोयला सैम्पलिंग एवं विश्लेषण” का हुआ विमोचन

नागपुर : वेस्टर्न कोलफील्डस लिमिटेड (वेकोलि) में 72वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. मुख्यालय में आयोजित समारोह में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक राजीव रंजन मिश्र ने ध्वजारोहण किया. उन्होंने वेकोलि सुरक्षा गार्ड की सलामी लेने के बाद परेड का निरीक्षण किया.

वेकोलि कर्मियों को पुरस्कार, मैडल और प्रमाण पत्र
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मिश्र एवं उपस्थित विशिष्ट अतिथियों ने खदानों के उत्कृष्ट निष्पादन हेतु पुरस्कार प्रदान किए. वेकोलि कर्मियों के आश्रितों को उनकी शैक्षणिक, तकनीकी एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में विशेष स्थान प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहन राशि, मैडल और प्रमाण-पत्र देकर उत्साहवर्धन किया. सिकलसेल के रोगियों की सुविधा के लिए अनवरत काम करने वाले वेकोलि के अधिकारी स्व. सम्पत रामटेके को भारत सरकार ने इसी वर्ष पद्मश्री प्रदान किया. उनकी पत्नी श्रीमती जया रामटेके को स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित किया गया.

चित्र पुस्तिका “कोयला सैम्पलिंग एवं विश्लेषण” का विमोचन
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक राजीव रंजन मिश्र एवं उपस्थित विशिष्ट अतिथियों ने गुणवत्ता विभाग द्वारा तैयार की गई चित्र पुस्तिका “कोयला सैम्पलिंग एवं विश्लेषण” का विमोचन भी किया. वेकोलि कर्मियों द्वारा प्रभात फेरी का भी आयोजन भी किया गया.

सम्मान समारोह में डॉ. संजय कुमार, निदेशक (कार्मिक), एस. एम. चौधरी, निदेशक (वित्त), टी.एन. झा, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना), ए.पी. लभाने, मुख्य सतर्कता अधिकारी, पूर्व एमएलसी एस. क्यू. जमा, संचालन समिति एवं कल्याण मंडल सदस्य सर्वश्री सौरभ दूबे, सुधीर घुरडे, सी.जी जोसफ, शिवकुमार यादव विशेष रूप से उपस्थित थे. स्वागत संबोधन डॉ. संजयकुमार, निदेशक (कार्मिक) ने किया. कार्यक्रम में मुख्यालय तथा वेकोलि के विभिन्न क्षेत्रों से आए वरिष्ठ अधिकारियों, परिवार के सदस्यों एवं बच्चों ने भाग लिया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय-गान के साथ किया गया.

Leave a Reply