भंडारा-गोदिया संसदीय क्षेत्र के 49 बूथों पर आज 30 मई को पुनर्मतदान

0
1428

मतों की गणना दूसरे दिन गुरुवार 31 मई को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार

भंडारा (महाराष्ट्र) : भंडारा-गोदिया संसदीय क्षेत्र के 49 मतदान केंद्रों पर बुधवार, 30 मई को पुनर्मतदान होगा. इन केन्दों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराए जाएंगे. मतों की गणना दूसरे दिन गुरुवार 31 मई को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुरू हो जाएगी. परिणामों की घोषणा उसी दिन शाम को अथवा शुक्रवार 1 जून को होगा.

सोमवार को उपचुनाव के लिए मतदान के दौरान क्षेत्र के 49 मतदान केंद्रों के ईवीएम में कड़ी गर्मी के कारण खराबी आ जाने से मतदान नहीं हो सके थे. इस कारण इन 49 केंद्रों पर बुधवार को दुबारा मतदान कराए जा रहे हैं.

इन 49 मतदान केंद्रों में भंडारा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र अडयाल (302), नवेगांव (320), उमरी (318), पिंपलगांव (335), पवनी (403), पवनी (405), खैरी दिवाण (374), पिलांद्री (314), केसलवाड़ा (317), पाथरी पुर्नवसन (322), लोणारा (362), लोणारा (363), वलनी (428), वलनी (429) के 14 केंद्रों पर और साकोली विधानसभा क्षेत्र के पारडी (306), मुरमाडी (316), तईबुज (292), घोड़ेझरी (287) चार केंद्र भी शामिल हैं

भंडारा-गोंदिया संसदीय क्षेत्र के कुल 17 लाख 57 हजार 854 मतदाताओं में से पिछले सोमवार को हुए मतदान में क्षेत्र के कुल 9 लाख 34 हजार 229 अर्थात 53.15 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था.

NO COMMENTS