बिहार के नौवीं के छात्र आर्यन के दो एप गूगल ने खरीदे

इस कमाई के 2 लाख किया गरीबों को दान, मिल रही खूब प्रशंसा सीमा सिन्हा पटना : सर्च इंजन 'गूगल' ने पटना निवासी नौवीं के छात्र आर्यन राज ने कंप्यूटर एप बनाकर कमाल ही कर दिया है. उसके बनाए दो एप 'कंप्यूटर शॉटकर्ट कीज' और 'वाट्सएप क्लीनर लाइट' को खरीद लिया है. गूगल ने आर्यन को मेल कर दोनों एप खरीदे जाने की सूचना दी और उसे इसके लिए दो लाख रुपए भी भेज दिए हैं. इतनी कम उम्र में दोनों एप तैयार करने के लिए गूगल ने आर्यन की प्रशंसा की है. आर्यन ने गूगल से हुई अपनी यह कमाई गरीबों को दान कर दी है. दोनों एप को मिल रही अच्छी रेटिंग गूगल प्लेस्टोर पर मौजूद 'कंप्यूटर शॉर्टकट किज' और 'वाट्सएप क्लीनर लाइट' को इंस्टॉल करने के बाद यूजर इसे बढ़िया रेटिंग दे रहे हैं. आर्यन ने कंप्यूटर शॉर्टकट किज को बिलकुल यूजर फ्रेंडली बना दिया है. यह उसने यूजर की जरूरत के हिसाब से बनाया है. वहीं 'वाट्सएप क्लीनर लाइट एप' को डाउनलोड कर लेने के बाद वाट्सएप पर आनेवाले वायरस और अन्य बेकार चीजें खुद ब खुद स्कैन हो जाती हैं. इस एप के जरिए आप अपने वाट्सएप के बैकग्राउंड में तस्वीर भी लगा सकते हैं. वाट्सएप क्लिनर लाइट एप की हो रही है प्रशंसा आर्यन के बनाए गए 'वाट्सएप क्लिनर लाइट एप' की जमकर प्रशंसा हो रही है. यूजर्स का कहना है कि वाट्सएप क्लिनर एप पहले के सभी एप से बेहतर है और इसके इस्तेमाल से उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं हो रही. एक यूजर ने कहा कि वाट्सएप क्लिनर लाइट से वो वाट्सएप इमेज, वीडियो और अन्य अनावश्यक डाटा को मैनेज करने में बड़ी आसानी हो रही है. अनेक यूजर्स ने बताया कि इस एप को बेहतरीन बताते हुए इसे पांच रेटिंग दिया है. कमेंट में लिखा है कि इस एप से उनके मोबाइल की स्पीड बढ़ गई है. 'कंप्यूटर शॉर्टकट कीज' और 'वाट्सएप क्लीनर लाइट' ऐसे करें डाउनलोड स्टेप 1 गूगल प्ले स्टोर पर जाएं स्टेप 2 PUB : ARYAN RAJ टाइप करें (ध्यान रखें कि कैपिटल में ही टाइप करें) स्टेप 3 एप को डाउनलोड करें आईआईटी ज्वायन करना चाहता है आर्यन संत माइकल पटना का छात्र आर्यन आईआईटी से इंजीनियरिंग करना चाहता है. आर्यन ने बताया कि उसके दादा स्वर्गीय राजवंशी प्रसाद ने शुरू से ही नई-नई खोज करने के बारे में बताया था. दादाजी उसे पढ़ाते थे, जिस कारण उसकी दिलचस्पी साइंस की ओर अधिक रही. उसकी मां नीतू कुमारी ने बताया कि आर्यन को शुरू से कंप्यूटर में रुचि रही है. उन्हें खुशी है कि बेटे ने दो लाख रुपये दान में दे दिए. आर्यन की बहन अनन्या जया और दादी प्रमिला देवी दोनों उसकी इस उपलब्धि से बहुत खुश हैं.

बाढ़ में बह गए बहन-भाई, 14 घंटे बाद बहन का शव बरामद

पास के गांव से पिता, दादा के साथ बडनेरा आए थे स्कूल में एडमिशन कराने अमरावती : निकट के गांव बहादुरपुर किसी स्कूल में एडमिशन कराने आए बहन और भाई दोनों वापसी में लौटते वक्त उत्तामसरा के निकट काटआमला कोंडेश्वरी नदी की बाढ़ में बह गए. बहन की लाश 14 घंटे बाद आज, गुरुवार की सुबह उत्तमसारा में नदी के किनारे बरामद हुई., जबकि देर शाम तक भाई के शव की तलाश जारी थी. कोंडेश्वरी नदी पूरे उफान पर थी, पुल से बाइक फिसल गई... मिली जानकारी के अनुसार कल बुधवार, 27 जून को आठ वर्षीय नैतिक जगदीश चवरे और 12 वर्षीया धनश्री जगदीश चवरे अपने पिता जगदीश मारोती चवरे और दादा मारोती चवरे के साथ बाइक से बडनेरा आए थे. उन्हें किसी स्कूल में नामांकन कराना था. शाम को जब वे चारों बाइक से वापस अपने गांव बहादुरपुर लौट रहे थे तो कोंडेश्वरी नदी पूरे उफान पर थी. बाढ़ का पानी पुल के ऊपर से बह रहा था. बाइक चला रहे जगदीश चवरे अन्य वाहनों को पार जाते देख अपनी बाइक से पुल पर चल पड़े. पानी का बहाव काफी तेज था. आधी दूर जाते ही बहाव के आगे बाइक नहीं टिक पाई और फिसल गई. बाइक पर सवार जगदीश चवरे और उनके पिता तो किसी तरह बहने से बच गए. लेकिन दोनों बहन-भाई नैतिक और धनश्री तेज बहाव में नदी में बह गए. शाम तक नहीं मिला नैतिक का शव घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पास के ग्रामवासी जुट गए. पुलिस को खबर की गई. पुलिस दल भी गोताखोरों के साथ पहुंचा और दोनों बच्चों की तलाश शुरू कर दी. लेकिन अन्धेरा हो जाने के कारण उन्हें तलाश कार्य रोक देना पड़ा. आज सुबह से फिर दोनों बहन-भाई की तलाश जब शुरू हुई तो बहन धनश्री का शव उत्तामसरा के पास नदी किनारे बरामद हुआ. लेकिन दिन भर की खोज के बावजूद शान 5 बजे तक नैतिक चवरे का कहीं कुछ पता नहीं चल सका. पुलिस ने धनश्री का शव पोस्टमार्टम के लिए अमरावती जिला अस्पताल भेज दिया था.

विमान हादसे के दोषियों पर होगी कठोर कार्रवाई : मुख्यमंत्री

घाटकोपर पहुंच कर सीएम फड़णवीस ने ली हादसे की जानकारी मुंबई : घाटकोपर में चार्टर्ड विमान हादसे को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने इसकी जांच कराने की घोषणा की. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और वहां की स्थिति का जायजा लिया. घाटकोपर के सर्वोदय अस्पताल परिसर में चार्टर्ड विमान के गिरने पर गंभीर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'यह अत्यंत दुखदाई घटना है. दुर्घटना के कारणों और दुर्घटना के लिए जिम्मेवार का पता लगाना बहुत जरूरी है. इस दुर्घटना की विस्तृत जांच कराई जाएगी और दुर्घटना के लिए जिम्मेदार दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.' ज्ञातव्य है कि आज गुरूवार को दोपहर 1.16 बजे घाटकोपर के सर्वोदय अस्पताल के समीप की खुली जगह पर एक चार्टर विमान गिर गया. जिसमें विमान में सवार पायलट सहित चार लोगों की मौत हो गई और एक राहगीर भी चपेट में आकर मौत का शिकार बन गया. घाटकोपर पश्चिम के जीवदया लेन के पृथ्वी बिल्डिंग के निकट यह हादसा हुआ है. यह चार्टर्ड विमान जुहू विमानतल से परीक्षण उड़ान पर था.

मुंबई के घाटकोपर में गिरा चार्टर प्लेन, पायलट सहित 5 मृत

मेंटेनेंस के बाद जुहू विमानतल से परीक्षण उड़ान पर था यह विमान मुंबई : मुंबई के घाटकोपर इलाके में आज गुरुवार, 28 जून को दोपहर में बहुत दुःखद हादसा हुआ. इस इलाके में एक चार्टर्ड प्लेन गिर गया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पायलट मारिया कुबेर, को-पायलट प्रदीप राजपूत, एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर मनीष पांडे और सुरभि शामिल हैं. इनके साथ एक राहगीर गोविंद पंडित की भी मौत हुई है. हादसे वाली जगह पर राहत एवं बचाव कार्य तेजी से किया गया. परीक्षण उड़ान पर था विमान प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 साल पुराना 12 सीटर यह विमान मेंटेनेंस के बाद परीक्षण उड़ान पर था. इसे मेंटेनेंस के लिए लाया गया था. इसकी मरम्मती के बाद उड़ान से पहले विमान की पूजा भी की गई थी. विमान के टायर के आगे नारियल फोड़ा गया था. कैसे हुआ हादसा... चार्टर्ड प्लेन ने जुहू एयरपोर्ट से परीक्षण उड़ान भरी थी और इसे मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड करना था. लैंडिग से कुछ मिनट पहले ही दोपहर करीब 1 बजकर 16 मिनट पर प्लेन घाटकोपर के सर्वोदय नगर स्थित रिहायशी इलाके में क्रैश कर गया. प्लेन पहले सड़क पर गिरा, इसके बाद फिसलते हुए एक निर्माणाधीन बिल्डिंग से जा टकराया. पायलट मारिया कुबेर की सूझबूझ से बची सैकड़ों की जान घादसे के दौरान पायलट मारिया कुबेर ने सूझबूझ दिखाई और सघन आबादी वाले इलाके में भी खाली जगह में प्लेन को लैंड करने की कोशिश की. यदि यह विमान थोड़ा और आगे गिरा होता तो वह किसी बड़े रिहायशी अपार्टमेंट पर गिरा होता. ऐसे में सैकड़ों लोगों की जान जा सकती थी. पायलट मारिया कुबेर मुंबई और को-पायलट प्रदीप राजपूत दिल्ली के रहने वाले हैं. प्लेन का ब्लैक बॉक्स मिला दुर्घटना के बाद बहेद सघन तालाशी अभियान के बाद क्रैश हुए चार्टर्ड प्लेन का ब्लैक बॉक्स मिल गया है. ब्लैक बॉक्स के जरिए हादसे की मुख्य वजह पता चल सकेगी. दरअसल ब्लैक बॉक्स को तकनीकि भाषा में फ्लाट डाटा रिकर्डर भी कहते हैं. हादसे के वक्त के आखिरी क्षणों का डाटा इस ब्लैक बॉक्स में दर्ज होता है. इसमें पायलट की एटीसी से की गई बातचीत, प्लेन के अंदर की आवाजें, अलार्म सभी कुछ रिकॉर्ड हो जाता है. यूपी सरकार ने बेच दिया था यह प्लेन घाटकोपर में क्रैश होने वाला चार्टर्ड प्लेन बीन क्राफ्ट किंग एयर सी-90 टर्बोकॉप है. दो इंजन वाले इस प्लेन का निर्माण 1995 में हुआ था. इस विमान की क्षमता 12 लोगों की है, लेकिन अच्छी बात यह रही कि आज इसमें सिर्फ चार लोग ही सवार थे. यह विमान पहले उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा में था, लेकिन साल 2014 में यूपी सरकार ने इसे मुंबई की यूवाय एविएशन कंपनी को बेंच दिया था.

भय्यूजी के अस्थिकलश यात्रा अमरावती से नागपुर रवाना

खामगांव होते हुए अमरावती आई थी, वापस वहीं समाधि के तौर पर स्थापित की जाएगी अमरावती : दिवंगत भय्यूजी महाराज का अस्थिकलश विदर्भ क्षेत्र की यात्रा के तहत 25 जून को खामगांव से शुरू हुई. 26 जून को अकोला, अकोट व दर्यापुर होते हुए देर रात करीब 11 बजे अस्थिकलश का अमरावती आगमन हुआ. आज शाम अस्थिकलश नागपुर के लिए रवाना हुई. यहां कल रात अस्थिकलश को कोर्ट परिसर निवासी तथा भय्यूजी महाराज के अनन्य भक्त सुंदरकर परिवार के निवास पर रखा गया. बाद में आज बुधवार 27 जून को अस्थिकलश श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ शिवाजी नगर स्थित मातोश्री विमलाबाई देशमुख सभागार में लाया गया. जहां पर हजारों श्रद्धालुओं ने भय्यूजी महाराज के अस्थिकलश के दर्शन किए. शाम करीब 5 बजे यहां से अस्थिकलश नागपुर व वर्धा जिलों के लिए रवाना किया गया. बताया गया कि अस्थिकलश की अगली यात्रा के नागपुर, वर्धा, पुलगांव, यवतमाल, पुसद, मानोरा, वाशिम, मेहकर, चिखली, बुलढाणा व नाशिक होते हुए वापस खामगांव पहुंचेगी. जहां ऋषि संकुल आश्रम में इस अस्थिकलश को भय्यूजी महाराज की समाधि के तौर पर स्थापित किया जाएगा. अस्थिकलश के साथ खामगांव स्थित ऋषि संकुल आश्रम के भाऊराव पाटिल और प्राध्यापक प्रा.मोरे विदर्भ क्षेत्र की यात्रा कर रहे हैं. अस्थिकलश के अमरावती पहुंचने पर भय्यूजी महाराज के प्रति आस्था रखनेवाले राजू सुंदरकर, प्रा.किशोर शिरभाते, डॉ. राजेश नीरकर, प्रा. हेमंत देशमुख, रविराय देशमुख, शुभम चव्हाण, अमरीश देवगांवकर, प्रमोद दहाड़े, जय देशमुख, गजानन लोखंडे, विशाल आहाडे व अनिल कराडे सहित सैकड़ों भाविक श्रध्दालुओं ने मातोश्री विमलाबाई देशमुख सभागार में उपस्थित रहकर भय्यूजी महाराज को श्रध्दांजलि अर्पित की. श्रध्दांजलि अर्पित करने का यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा तथा अनेक श्रध्दालु भय्यूजी महाराज के अस्थिकलश को देखकर बिलखते देखे गए. शाम 5 बजे अमरावती में अस्थिकलश दर्शन का कार्यक्रम निपटने के बाद यह अस्थिकलश यात्रा नागपुर के लिए रवाना हुई.

पूर्व मंत्री हर्षवर्धन देशमुख के विरुद्ध भंडारा जिले के सिहोरा थाने में चोरी की...

मामला सिहोरा स्थित महाराष्ट्र स्कूल व महाविद्यालय के दस्तावेजों का अमरावती : राज्य के प्रतिष्ठित श्री शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष तथा राज्य के पूर्व मंत्री हर्षवर्धन देशमुख तथा उनके अन्य 20 सहयोगियों के खिलाफ तुमसर तहसील के सिहोरा पुलिस थाने में दस्तावेज चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई है. यह मामला सिहोरा स्थित महाराष्ट्र स्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय का है. जिसका संचालन श्री शिवाजी शिक्षा संस्था द्वारा किया जाता है. इसी स्कूल से कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को चुराने के मामले में राज्य के पूर्व मंत्री और संस्थाध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख व 20 अन्य के खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस ने इस मामले में 34 लोगों के बयान दर्ज किए है. किंतु इस मामले में शिक्षा विभाग द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया है. ज्ञातव्य है कि भंडारा जिला अंतर्गत तुमसर तहसील के सिहोरा गांव में महाराष्ट्र हाईस्कूल की स्थापना वर्ष 1961 में हुई थी और बाद में यहां पर कनिष्ठ महाविद्यालय भी शुरू किया गया. श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती द्वारा संचालित इस स्कूल में विगत दिनों संस्थाध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख ने भेंट दी थी. उसके बाद संस्था सचिव शेषराव खाड़े ने व्यवस्थापन मंडल के सदस्यों केसाथ इस शाला में उच्च न्यायालय का निर्णय दिखाते हुए सभा ली थी. जिसमें यहां के मुख्याध्यापक हरिराम शरणागत भी उपस्थित थे. सभा के पश्चात सचिव खाड़े व अन्य सदस्यों ने शाला का बैंक पास बुक, प्रस्ताव बुक व अन्य दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिया था और इस सभा की जानकारी सिहोरा पुलिस स्टेशन को दी गई. इस जानकारी के साथ पुलिस स्टेशन को मुख्याध्यापक शरणागत का पत्र और सभा का कार्य वृतांत भी पुलिस थाने को जानकारी के साथ सौंपा गया. इसके पश्चात संस्था की उपाध्यक्ष राजू दलाल ने 6 मई 2018 को संस्थाध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख व सचिव शेषराव खाड़े सहित हेमंत कालमेघ, दिलीप इंगोले व 16 अन्यों के खिलाफ शाला से महत्वपूर्ण दस्तावेज चुरा लेने के संदर्भ में सिहोरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. इस शिकायत के बाद श्री शिवाजी शिक्षण संस्था में दरार और परस्पर भारी दुश्मनी जैसी स्थिति बनती देखी जा रही है. सिहोरा पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अब तक करीब 34 लोगों के बयान दर्ज किए हैं. हालांकि पुलिस ने अब तक किसी के भी खिलाफ कोई अपराध दर्ज नहीं किया है. किंतु पता चला है कि पुलिस बड़ी सावधानी के साथ इस मामले की जांच कर रही है और जांच पश्चात मामले की रिपोर्ट से शिक्षा विभाग को अवगत कराया जाएगा.

अच्छी खबर : सस्ते हुए सोलर एनर्जी प्रोडक्ट्स

केंद्र सरकार ने घटाए बेंचमार्क कॉस्ट, सोलर पंप, लैंप और स्‍ट्रीट लाइट की कीमत भी घटाई नई दिल्ली : केंद्र सरकार के नवीन एवं अक्षय ऊर्जा मंत्रालय ने साल 2018-19 के लिए सोलर प्रोडक्‍ट्स (सौर ऊर्जा उत्पादों) के बेंचमार्क कॉस्ट (कीमतों) की घोषणा कर दी है. इसे पिछले साल के मुकाबले कम रखा गया है. इसमें रूफटॉप सोलर पावर प्‍लांट से लेकर सोलर स्‍ट्रीट लाइट, सोलर पंप आदि शामिल हैं. सरकार हर साल वित्त वर्ष शुरू होने से पहले बैंचमार्क लागत की घोषणा करती रही है, लेकिन इस बार लगभग 3 माह बाद यह घोषणा की गई है. इंडस्‍ट्री को इस बेंचमार्क कॉस्‍ट से कम कीमत पर मार्केट में प्रोडक्‍ट्स बेचने होते हैं. सस्‍ता हुआ छत पर सोलर पावर प्‍लांट लगाना मिनिस्‍ट्री ऑन न्‍यू एंड रिन्‍यूएबल एनर्जी (एमएनआरई) ने इसी सप्‍ताह जारी अपने एक आदेश में बेंचमार्क कॉस्‍ट की घोषणा की है। इनके मुताबिक - कैपेसिटी - बेंचमार्क कॉस्‍ट (2018-19) - बेंचमार्क कॉस्‍ट (2017-18) 1 kw से 10kw तक - 60 हजार रुपए प्रति kw - 70 हजार रुपए प्रति kw 10 से 100kw तक - 55 हजार रुपए प्रति kw - 65 हजार रुपए प्रति kw 100 से 500kw तक - 53 हजार प्रति kw - 60 हजार रुपए प्रति kw सोलर लैंप और स्‍ट्रीट लाइट की कीमत घटाई सरकार ने सोलर लैंप और स्‍ट्रीट की बेंचमार्क कॉस्‍ट कम कर दी है. पिछले साल सोलर लैंप की कॉस्‍ट 340 रुपए तय की गई थी, जिससे इस साल घटाकर 250 रुपए कर दी है। सोलर स्‍ट्रीट लाइट (लीड एसिड बैटरी) की कीमत पिछले साल 340 रुपए थी, उसे घटाकर अब 300 रुपए कर दिया गया है. इसी तरह पिछले साल स्‍ट्रीट लाइट (एलईडी और लाइफपीओ4 बैटरी) की कीमत 475 रुपए थी, अब सरकार ने स्‍ट्रीट लाइट (ली-ऑन बैटरी) की कीमत 435 रुपए कर दी है. बैटरी बैकअप वाले सोलर पावर प्‍लांट की कीमत भी घटी सरकार ने बैटरी बैकअप वाले सालर पावर प्‍लांट की कीमत भी घटा दी है. 1 किलोवाट उसे 10 किलोवाट वाले (जिसमें बैटरी बैकअप 6 घंटे का है) की कीमत पिछले साल 135 रुपए प्रति वाट थी, जिसे घटाकर 100 कर दिया गया है. जबकि 3 घंटे बैटरी बैकअप वाले प्‍लांट की कीमत 108 से घटाकर 80 रुपए किया गया है और 1 घंटे पावर बैकअप वाले प्‍लांट की कीमत 90 से घटाकर 68 रुपए कर दिया है. इसी 10 किलोवाट से 100 किलोवाट वाले सोलर प्‍लांट के लिए 6 घंटे वाले बैटरी बैकअप की कीमत 120 रुपए से घटाकर 90 रुपए प्रति वाट, 3 घंटे बैकअप वाले प्‍लांट की कीमत 96 रुपए से घटाकर 72 रुपए और 1 घंटे बैटरी बैकअप वाले प्‍लांट की कीमत 80 रुपए से घटाकर 61 रुपए प्रति वाट कर दी गई है. सोलर पंप की बैंचमार्क कीमत में भी कमी सोलर पंप की बेंचमार्क कॉस्‍ट...

मराठी भाषा ने तेलुगू को पीछे छोड़ा, सर्वाधिक अंग्रेजी भाषी महाराष्ट्र में

तीसरे क्रमांक पर आई मराठी, दूसरे क्रम में बांग्ला कायम, हिंदी सर्वाधिक लोगों की भाषा नई दिल्ली : देश में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा हिंदी है. 2011 के जनगणना के आधार पर भारतीयों भाषाओं के आंकड़े के अनुसार 43.63 प्रतिशत लोगों की मातृभाषा हिंदी है। 2001 के जनगणना के मुकाबले हिंदी को अपनी मातृभाषा बताने वालों की संख्या बढ़ी है. अंग्रेजी को अपनी मातृभाषा बताने वाले सबसे अधिक लोग महाराष्ट्र में हैं. तमिलनाडु और कर्नाटक इस मामले में क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं. हिंदी के बाद सर्वाधिक बंगाली (बांग्ला) भाषा बोलने वालों के कारण यह दूसरे नंबर पर बरकरार है. वहीं तेलुगू भाषा को पीछे छोड़कर मराठी तीसरे नंबर की बोले जाने वाली भाषा बन गई है. देश में 22 भाषाओं में संस्कृत सबसे कम बोली जाने वाली भाषा है. बोडो, मणिपुरी, कोंकणी और डोगरी भाषा से भी कम हैं. 2011 जनगणना के अनुसार गैर-सूचीबद्ध भाषाओं में लगभग 2.6 लाख लोगों ने अंग्रेजी को अपनी मातृभाषा बताया. इनमें से सबसे अधिक 1.06 लाख लोग महाराष्ट्र में हैं. तमिलनाडु और कर्नाटक इस मामले में क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं.

फसल कर्ज लक्ष्य की 50 प्र.श. निधि 30 जून तक वितरित करें : प्रवीण...

अमरावती जिले के सभी बैंकों के अधिकारियों को पालक मंत्री का निर्देश अमरावती : राज्य के उद्योग राज्यमंत्री एवं जिले के पालक मंत्री प्रवीण पोटे ने जिले के सभी बैंकों के अधिकारियों को जिले में किसानों के लिए निर्धारित कृषि कर्ज का कम से कम 50 प्रतिशत कर्ज राशि 30 जून तक वितरित करने का निर्देश दिया. यहां कलेक्ट्रेट में आयोजित जिले में कृषि एवं अन्य विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए पालक मंत्री ने बैंक अधिकारियों से कहा कि राज्य में मॉनसून का आगमन हो चुका है. बुआई के लिए बीज एवं उर्वरक तथा अन्य कृषि सामग्री खरीदने के लिए जिले के किसान भाइयों को अब कर्ज की आवश्यकता है. इसलिए फसल कर्ज वितरण की गति किसी भी हालत में कम न रखें. आगामी 30 जून तक सभी बैंक लक्ष्य का 50 प्रतिशत से अधिक का कर्ज वितरित करें. उन्होंने कहा कि आगामी 30 जून को फिर से इसी विषय पर समीक्षा बैठक ली जाएगी. खरीफ फसल कर्ज वितरण के लिए बैंकनिहाय समीक्षा बैठक पालक मंत्री पोटे पाटिल की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय में ली गई. समीक्षा बैठक में विधायक बच्चु कडू, विधायक रमेश बुंदिले, जिलाधिकारी अभिजीत बांगर के साथ सहकारिता विभाग के अधिकारी और सभी बैंकों के अधिकारी व अन्य कर्मचारी समीक्षा बैठक में उपस्थित थे.

दो ट्रेन लुटेरों को वर्धा आरपीएफ ने नवजीवन एक्सप्रेस में पकड़ा

किया जीआरपी के हवाले, राजनांदगांव के तीन यात्रियों को लूटा था ट्रेन में ही रवि लाखे वर्धा : वर्धा रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एएसआई सुरेश आस्वले ने अपने दो सहयोगियों की मदद से पिछले रविवार, 24 जून को चेन्नई-अहमदाबाद नवजीवन एक्सप्रेस (12656) के जनरल कोच से दो ट्रेन लुटेरों को गिरफ्तार कर वर्धा जीआरपी को सौंप दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 जून को ही एएसआई आस्वले अपने सहयोगियों आरक्षक अतुल सावंत और विकास बोरकर के साथ नवजीवन एक्सप्रेस (12655/12656) में ही वर्धा से वरोरा और वरोरा से बडनेरा तक की एस्कॉर्ट ड्यूटी पर थे. वरोरा पहुंचने पर उन्हें पता चला कि उसी ट्रेन में राजनांदगांव के धावड़ टोला निवासी तीन यात्रियों पुरुषोत्तम देवसिंह तारस (32), तरुण जोहरलाल आमिले (31) और जितेंद्र कुमार जायसवाल को दो लोगों ने अपने को पुलिसकर्मी बता कर उन्हें धमकाया और उनसे 13,610 रुपए लूट लिए. इस सूचना पर उन्होंने नवजीवन एक्स्प्रेस के जनरल कोच में जब तलाश करने पहुंचे तो उन्हें कोच में दो संदिग्ध नजर आए. उनसे पूछताछ के बाद उन्हें अपने कब्जे में लेकर एएसआई आस्वले वर्धा आए और आरपीएफ के नागपुर स्थित मंडल सुरक्षा आयुक्त ज्योति कुमार सतीजा को इसकी जानकारी दी. उनके निर्देश पर दोनों संदिग्ध सागरसिंह वीरसिंह भोंड (22) और कमलसिंह वीरसिंह भोंड (20) को वर्धा शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) थाने को सौंप दिया. जीआरपी थाना प्रभारी सुरेश कांबले और उपनिरीक्षक अश्विनी कुमार बारले ने दो गवाहों के सामने जब दोनों संदिग्धों की तलाशी ली तो उनके पास से एक विवो मोबाइल फोन और 4,300 रुपए नकद सहित एक खाली बोरा बरामद हुआ. दोनों ने राजनांदगांव के उन तीन यात्रियों को लूटने का गुनाह कबूल किया. जीआरपी पुलिस ने उनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 470/2018 के तहत भादंवि की धारा 394 और 34 के तहत अपराध दर्ज किया एवं उन्हें गिरफ्तार कर लिया. आगे की जांच जीआरपी पुलिस कर रही है.