अचलपुर में दरगाह परिसर के विकास कार्य का हाजी अनीस अहमद ने किया भूमि...

नगर सेविका बिलकिस बानो ने कराई नगर उत्थान व दलित बस्ती निधि से विकास कामों की शुरुआत इरशाद अहमद, अचलपुर (अमरावती) : अचलपुर नगर परिषद के प्रभाग क्रमांक 14अ में नगर सेविका बिलकिस बानो अजीज खान ने अपने प्रभाग में हजरत शहादत खां बाबा व बाबा हजरत दर्गाह परिसर में करीब 25 लाख के विकास व सौंदर्यकरण का शुभारंभ महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री डॉ. हाजी अनीस अहमद के हाथों कराया. पिरबाबनपुरा में स्थित दर्गाह परिसर के विकास की ओर अभीतक किसी ने ध्यान नहीं दिया था. इस दर्गाह में सभी धर्मो के मानने वाले अकीदतमंद आते हैं. महाराष्ट्र दौरे के क्रम में अमरावती आए पूर्व मंत्री हाजी अनीस अहमद ने दर्गाह परिसर में विकास कार्यों की शुरुआत की. इस अवसर पर आयोजित सभी से मुखातिब हाजी अनीस अहमद ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों को अपना निशाना बनाया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चुनावी वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा की मोदी केवल चुनावी फायदे के लिए आवाम से झूठे वाडे करते हैं. उन्होंने मोदी के 'सब का साथ सब का विकास' पर सवाल उठाते हुए कहा कि सब का विकास मतलब कोई उनसे पूछे की किसका विकास किया, हमारा, हमारे कौम का विकास तो कहीं नजर नहीं आता. कहां है आज किसके अच्छे दिन आए, यह भी सोचने की बात है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कहते है कि वह चुनावी जुमला था. इसलिए मैं भी मोदी जी से कहता हूं कि अच्छे दिन व सब का साथ सब का विकास भी यह केवल उनके जुमले थे. आज देश में गरीबी, बेरोजगारी व महंगाई बड़ा मसला बन चुका है. कार्यक्रम का आयोजन अमरावती जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष अध्यक्ष अजीज खान ने किया था. उनकी पत्नी नगर सेविका बिलकिस बानो द्वारा प्रभाग में नगर उत्थान व दलित बस्ती निधि से विकास कामों की शुरुआत के लिए प्रभाग के नागरिकों ने उनका अभिनन्दन किया. वहीं पूर्व मंत्री हाजी अनीस अहमद ने भी उन के कामों की सरहाना की. कार्यक्रम में अध्यक्ष स्थान पर शहर ए काजी सैय्यद ग्यासोद्दीन साहब व प्रमुख अतिथि में पूर्व नगर सेवक जी.एम. खान, अंजुम सूफी, जमील सर मौजूद थे. कार्यक्रम में प्रभाग के सैकड़ों नागरिक उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन जमील सर ने किया.अजीज खान अज्जु भाई ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी और अनीस अहमद के कार्यों की जानकारी लोगों को दी. शहर काज़ी सैय्यद ग्यासोद्दीन साहब ने अपने भाषण में कहा की अपने परिसर की साफ-सफाई के साथ अपने दिलों को भी साफ-सुथरा रखना चाहिए. कार्यक्रम से पहले दरगाह में हजरत शहादत खां बाबा व हजरत बाबा हजरत की मजार पर फूलों की चादर चढ़ाई गई और फातेहा की गई. नगर सेविका बिलकिस बानो द्वारा विकास कामों का भूमिपूजन पूर्व मंत्री हाजी अनीस अहमद व शहर ए काज़ि सैय्यद ग्यासोद्दीन साहब व कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजीज खान के हाथों कुदाल लगाकर की गई. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सबिर अहमद खान,बल्लू भाई बादशाह खान, उजेर, इरफान खान, वाजिद जमदार, जीएम दस्तगीर, बब्बी भाई आदि ने प्रयास किए.

बिहार फाउंडेशन के नागपुर चैप्टर को अधिक उद्देश्यपूर्ण बनाया जाएगा

संस्था का विस्तार करने व सक्रिय करने उद्देश्य से बैठक में किया गया चार जोन का गठन नागपुर : बिहार फाउंडेशन, नागपुर चैप्टर की बैठक का आयोजन पिछले रविवार, 9 सितंबर को मानकापुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण में किया गया. बैठक की अध्यक्षता आयकर विभाग, नागपुर के सहायक आयुक्त अमित कुमार सिन्हा ने की. इस अवसर पर बिहार फाउंडेशन से जुड़े सदस्य अपने परिजनों के साथ बैठक में उपस्थित थे. बिहार सरकार से मान्यता प्राप्त संस्था बिहार फाउंडेशन, महाराष्ट्र नागपुर चैप्टर के सदस्यों की यह बैठक मुख्य रूप से नागपुर में बिहार मूल के निवासियों के स्नेह मिलन और संगठन को अधिक सक्रिय, उद्देश्यपूर्ण और सशक्त बनाने की दृष्टि से आयोजित की गई थी. इस अवसर पर पर बिहार की अपनी परंपरा और संस्कृति को अक्षुण बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया गया. इसके लिए सामूहिक रूप से पर्व-त्यौहारों के उपलक्ष्य पर स्नेह-मिलन के आयोजन को भी जरूरी बताया गया. इस अवसर पर संगठन के विस्तार और उसको मजबूत करने के लिए बैठक में निम्नलिखित दो निर्णय भी लिए गए- इनमें पहला, प्रत्येक तीन महीनों में एक बैठक का आयोजन किया जाएगा और दिसंबर 2018 तक हर माह बैठक आयोजित की जानी चाहिए और दूसरा, सदस्यों की संख्या बढ़ाने के लिए नागपुर को 4 क्षेत्रों (जोन) में बांट कर क्षेत्रवार सदस्यों को संगठन के विस्तार की जिम्मेदारी दी गई. इसके तहत - (क) पश्चिम क्षेत्र के लिए - रविशंकर सिंह एवं अजय श्रीवास्तव (ख) पूर्व क्षेत्र - कमलाशंकर पाठक एवं श्री प्रिंस, (ग) दक्षिण क्षेत्र - मदनमोहन सिंह एवं अरुण सिंह, (घ) उत्तर क्षेत्र - जे.एन. मिश्रा एवं सुबोध कुमार सिंह और (च) मध्य क्षेत्र के लिए - ऋषिकेश ठाकुर को मनोनीत किया गया. क्षेत्रवार जिम्मेदारियां तय करने के साथ ही हर क्षेत्र के हर अधिकारी को कम से कम 50 सदस्य बनने की जिम्मेदारी दी गई. उपस्थित सभी सदस्यों से अगली बैठक में अपने साथ और 10 सदस्यों को लाने का प्रस्ताव भी मंजूर किया गया. अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री सिन्हा ने संस्था को ज्यादा कारगर बनने और सही ढंग से चलाने की आवश्यकता पर बल दिया. अंत में डॉ. गीता सिह ने सभी सदस्यों को सभा में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद दिया. बैठक का संयोजन सदस्यों के सहयोग से डॉ. जवाहर लाल गिरि ने किया था. इसके लिए सभी सदस्यों और अध्यक्ष डॉ. सिंह भी उनका अभिनन्दन किया. इस अवसर पर बिहार का लोकप्रिय व्यंजन लिटी-चोखा तैयार किया गया था, जिसका भर पेट स्वाद सभी सदस्यों ने लिया. बैठक में उपस्थिति सदस्यों के नाम एवं भ्रमण ध्वनि क्रमांक (मो.नं.) भी संकलित किए गए, जो इस प्रकार हैं- 1. जे.एन. मिश्रा (8668521153) 2. संजय सिंह (9371226481) 3. जोगिन्दर सिंह (9373125987) 4. वकील सिंह (9423103130) 5. ऋषिकेश ठाकुर (8999241749) 6. बी.के. प्रसाद (8623038145) 7. अजय कुमार श्रीवास्तव (7028450333) 8. अमित कुमार सिंह (7588630078) 9. शैलेन्द्र चौधरी (9823029284) 10. अनिल कुमार सिंह (8849313375) 11. रवीन्द्र कुमार सिंह (9876179878) 12. अरुण कुमार सिंह (7755980285) 13. कमला शंकर पाठक (9372033366) 14. श्रीनिवास सिह (9378109184) 15. गणेश गुंजन (7352012999) 16. सुबोध कुमार (9561209187) 17. विनोद...

रेप पीड़िता को ही शिकायत करने पर पीटा, महिलाएं बनी रहीं तमाशबीन

छत्तीसगढ़ के एक गांव का मामला, वीडियो सामने आने पर पुलिस ने दर्ज किया मामला रायपुर (छत्तीसगढ़) : प्रदेश के कांकेर जिले में एक नाबालिग लड़की की ओर से एक शख्स के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराए जाने पर पीड़ित लड़की के साथ स्थानीय लोगों द्वारा पिटाई करने का शर्मनाक मामला सामने आया है. यह वीडियो 9 सितंबर को बलात्कार का मामला दर्ज होने से पहले बनाए गए थे. पिटाई की घटना के दो दिन बाद इसका एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसमें स्थानीय लोगों के सामने कथित तौर पर शिकायतकर्ता लड़की को बुरी तरह पीटा जा रहा है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. मंगलवार को उसी गांव से एक अन्य वीडियो सामने आया, जिसमें एक महिला पर हमला किया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, वीडियो में नजर आ रही महिला के घर के भीतर नाबालिग लड़की से कथित तौर पर बलात्कार किया गया. खबरों के मुताबिक जब नाबालिग लड़की की पिटाई की जा रही थी तो गांव की औरतें भी तमाशा देख रही थी, किसी ने भी उसे छुड़ाने की कोशिश नहीं की. छतीसगढ़ पुलिस ने पुष्टि की कि दोनों वीडियो क्लिप रायपुर से करीब 250 किलोमीटर दूर गांव में हुई एक बैठक के दौरान बनाये गए थे. यह वीडियो 9 सितंबर को बलात्कार का मामला दर्ज होने से पहले बनाए गए थे. पुलिस ने बताया कि वीडियो के सामने आने के बाद एक और मामला दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी.

नक्सलियों से संबंध मामले में नजरबंद पांच लोगों पर सुको में सुनवाई आज

नई दिल्ली : भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में गिरफ्तार किए गए पांच सामाजिक कार्यकर्ताओं को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पांचों सामाजिक कार्यकर्ताओं को उनके घर में नजरबंद रखा गया है. इस मामले में पर महाराष्ट्र पुलिस अपना पक्ष सुप्रीम कोर्ट में रख चुकी है. आज इस मामले की सुनवाई होनी है. महाराष्ट्र पुलिस का हलफनामा सुप्रीम कोर्ट में दाखिल पिछले सप्ताह गुरुवार को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र पुलिस को फटकार लगाई थी. हालांकि उनके घर में नजरबंदी को लेकर बहस अभी जारी रही और अगली सुनवाई आज होगी. महाराष्ट्र पुलिस ने एक हलफनामा सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया. जिसमें कहा गया है कि 'इन कार्यकर्ताओं के विरुद्ध ऐसे सबूत हैं, जिनसे पता चलता है कि इनका संबंध प्रतिबंधित माओवादी (नक्सली) संगठन के साथ था.' सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी फटकार, टाली थी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में पिछले 6 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्‍या की साजिश और भीमा कोरोगांव हिंसा केस की सुनवाई करने का फैसला फिलहाल के लिए टाल दिया था. कोर्ट ने कहा कि पुलिस में प्रेस में साक्ष्य दिखाकर सुप्रीम कोर्ट को गलत साबित करने की कोशिश न करे. कोर्ट ने सरकारी वकील से कहा, 'पुलिस को ऐहतियात बरतना चाहिए. हम इस मामले में बेहद गंभीर हैं.'

कांग्रेस और एनसीपी के बीच चुनावी गठजोड़ और सीटों के तालमेल पर बातचीत शुरू

मुंबई : महाराष्ट्र में कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसपी) नेताओं ने अगले साल होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए सीटों के तालमेल के लिए मंगलवार को प्रारंभिक बातचीत शुरू की. दोनों पार्टियां 1999 से 15 वर्षों तक महाराष्ट्र में शासन में रही थीं. लेकिन 2014 के विधानसभा चुनावों में चुनाव के पहले दोनों पार्टियां अलग हो गई थीं. इसके साथ ही वे भाजपा से पराजित भी हो गईं थीं. 2014 के लोकसभा चुनावों तक दोनों साथ थीं. तब महाराष्ट्र की कुल 48 सीटों में से राकांपा को चार सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस को केवल दो सीटें. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सांसद अशोक चव्हाण ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, "यह एक अच्छी शुरुआत थी. दोनों पार्टियों ने सर्वसम्मति से धर्मनिरपेक्ष दलों के महागठबंधन का फैसला किया. हमारी मुख्य लड़ाई भाजपा और शिवसेना से है और हमें धर्मनिरपेक्ष मतों के विभाजन से बचना होगा. चव्हाण ने कहा कि दोनों पक्ष इसी हफ्ते फिर मिलेंगे. नेता प्रतिपक्ष राधाकृष्ण विखे-पाटिल और चव्हाण के अलावा बैठक में पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे, पूर्व राज्य इकाई प्रमुख माणिकराव ठाकरे, मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम आदि शामिल हुए. राकांपा की ओर से प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल, पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार, मुंबई राकांपा अध्यक्ष सचिन अहीर और छगन भुजबल आदि ने बैठक में भाग लिया.

पुलिस एएसआई पटेल के तीनों हत्यारों का पीसीआर खत्म, न्यायालय ने भेजा जेल

अचलपुर (अमरावती) : अचलपुर पुलिस स्टेशन में नाईट आफिसर एएसआई शांतिलाल पटेल की 4 सितंबर की हत्या में गिरफ्तार तीन युवकों केदार घनश्यान चरपटे (25), नितिन उर्फ माया खोलपुरे (20) व नयन मण्डवे (20) की छह दिनों की पुलिस हिरासत कल सोमवार को ख़त्म हो गई. अदालत ने उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया. इससे पूर्व सोमवार 10 सितंबर को तीनों आरोपियों को फिर से अचलपुर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया और सरकारी वकील ने और दो दिन का पीसीआर मांगा. लेकिन न्यायाधीश पतंगे ने पीसीआर रद्द कर एमसीआर में जेल रवाना कर दिया. चर्चा यह भी है कि तीनो आरोपियों का मामला फॉस्ट कोर्ट में चल सकता है. अचलपुर में एक पुलिस वाले की दर्दनाक मौत ने पुलिस विभाग को सतर्क करदिया है. अब पुलिस सुरक्षा को लेकर आपराधिक प्रवृति के आरोपियों की सूची बनाई जा रही है. आगामी मोहर्रम व गणेश उत्सव पर शहर में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर अपराधियों पर प्रतिबन्धक करने जा रही है.

शिवसेना की मनसे ने की कुत्ते की नस्ल से तुलना

विपक्ष के भारत बंद को भाजपा के साथ शिवसेना ने भी असफल बताने पर बिफरे राज ठाकरे मुंबई : विपक्ष के भारत बंद को भाजपा सरकार के साथ एनडीए के सहयोगी दल शिवसेना के द्वारा भी असफल बताने पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) नेता राज ठाकरे ने शिवसेना की तुलना कुत्ते की एक नस्ल तक से कर डाली है. शिवसेना द्वारा भारत बंद को विफल बताए जाने पर राज ठाकरे ने कहा, 'कुत्ते की एक नस्ल होती है, जिसे नहीं पता होता कि किधर देखना है. शिवसेना की स्थिति यही है. जब उनका पैसा फंस जाता है तो वे गठबंधन से बाहर निकलने की बात करते हैं, जब उनका काम पूरा हो जाता है, फिर वे चुप हो जाते हैं.' ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों शिवसेना कई मुद्दों से भाजपा की अपने मुखपत्र 'सामना' में आलोचना करती रही है.

दूसरी दुनिया से मिले प्राणी होने के संकेत

ब्रह्माण्ड से आती रेडियो तरंगों को पकड़ा था भारत के डॉ. गज्जर ने, हुई पुष्टि, 72 और संकेतों को भी पकड़ा बेंगलुरु : यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफॉर्निया, बर्कले के पोस्टडॉक्टरल रिसर्चर डॉ. विशाल गज्जर के खगोलीय कार्यक्रम संबंधी खोज से 'ब्रेकथ्रू लिसन' को एक बड़ी सफलता मिली है. बाहरी दुनिया से आती तरंगों की डॉ. गज्जर की पिछले साल की खोज के बारे में रिसर्चरों का कहना है कि तरंगें जिस स्रोत से आ रही हैं, वहां जीवन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. यह गैलक्सी (ब्रह्माण्ड) दूर है करीब 3 अरब प्रकाश वर्ष सोमवार देर शाम की गई घोषणा के मुताबिक आर्टिफिशल इंटेलिजेंस की मदद से वैज्ञानिकों ने 72 नए फास्ट रेडियो विस्फोट (FRBs) का पता लगाया है, जो FRB-121102 से आ रहे हैं. ज्ञातव्य है कि हमारी आकाशगंगा 'मिल्की वे' से यह गैलक्सी (ब्रह्माण्ड) करीब 3 अरब प्रकाश वर्ष दूर है. सोमवार देर शाम की गई घोषणा के मुताबिक आर्टिफिशल इंटेलिजेंस की मदद से वैज्ञानिकों ने 72 नए फास्ट रेडियो विस्फोट (FRBs) का पता लगाया है, जो FRB-121102 से आ रहे हैं. आपको बता दें कि हमारी आकाशगंगा 'मिल्की वे' से यह गैलक्सी करीब 3 अरब प्रकाश वर्ष दूर है. गुजरात के हैं डॉ. विशाल गज्जर उल्लेखनीय है कि FRB-121102 की पहचान को लेकर पहली घोषणा पिछले साल हुई थी और इस खोज का श्रेय यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफॉर्निया, बर्कले के पोस्टडॉक्टरल रिसर्चर डॉ. विशाल गज्जर को जाता है. डॉ. विशाल मूल रूप से गुजरात से ताल्लुक रखते हैं. सोमवार को ब्रेकथ्रू लिसन की ओर से बताया गया, 'एक विस्फोट (तरंगों के रिलीज) के दौरान ज्यादातर FRBs की पहचान की गई. इसके विपरीत FRB-121102 ही अकेली ऐसी गैलक्सी है, जहां से लगातार तरंगें निकल रही हैं. 2017 में ब्रेकथ्रू लिसन की निगरानी के दौरान वेस्ट वर्जिनिया में ग्रीन बैंक टेलिस्कोप (GBT) की मदद से कुल 21 बर्स्ट की पहचान की जा सकी थी.' पिछले साल डॉ. विशाल के नेतृत्व में 5 घंटे लंबी निगरानी और विश्लेषण के बाद FRB-121102 का पता लगाया गया था. लिसन साइंस की टीम ने अब एक नया, पावरफुल मशीन लर्निंग एल्गोरिदम भी विकसित कर लिया है, जिसने दोबारा 2017 के डेटाबेस का विश्लेषण किया है, जिससे 72 नए FRBs का पता चला.

पोला उत्सव पर बैलों को नहलाते वक्त मनसे कार्यकर्ता की नदी में डूबने से...

अचलपुर (अमरावती) : बैलों के पोला उत्सव के दिन अचलपुर तहसील के निकट के गांव धनोरा में मनसे के एक कार्यकर्ता की बैल जोड़ी को नहलाने के वक्त नदी में डूबने से मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार रामापुर बैलज के सरपंच मनसे के कार्यकर्ता अंकुश इंगले के भाई मनसे के कार्यकर्ता सौरभ संतोष इंगले (21) रविवार को पोले के दिन बैलों को नहलाने सजाने के लिए राजना पूर्णा नदी पर गया था. नदी के किनारे से दोनों बैल जोड़ियों को नहलाने का कार्य चल रहा था, इसी बीच वह नदी के गहरे पानी में चला गया और नदी में डूब गया. पोला उत्सव के दिन ही सौरभ इंगले की मौत से पूरे गांव और आस-पास के परिसर में शोक का वातावरण छा गया. घर में माता पिता का वह अकेला ही बेटा था और एक बहन है. जैसे ही सौरभ की मौत की खबर मिली, पूरा गांव नदी किनारे पहुंच गया. मनसे के अमरावती जिला उपाध्यक्ष रितेश ओगड़ वह मनसे के अमरावती जिला सचिव विवेक मोहल्ले को घटना की जानकारी मिलते ही वे दोनों सौरभ के घर सांत्वना देने पहुंचे.

कांग्रेस के भारत बंद का अचलपुर में असर नहीं, परतवाड़ा में सफल

समर्थन देने के बावजूद सामने नहीं आई राकां, बंद कराने में मनसे, कम्युनिस्ट पार्टी ने दिया साथ इरशाद अहमद अचलपुर (अमरावती) : कांग्रेस पार्टी की ओर से महंगाई, डीजल-पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि और कथित घोटालों को लेकर भारत बंद का जुड़वां शहर अचलपुर-परतवाड़ा में बंद को मिलाजुला प्रतिसाद मिला. अचलपुर तो पूरी तरह से रोज की तरह चालू रहा, वहीं परतवाड़ा में कार्यकर्ताओं ने घूम-घूमकर दुकानें बंद करवाई. लेकिन इसमें समर्थन देने वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता इस आंदोलन से हाथ खींचते हुए नजर आए. आज सुबह से ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने परतवाड़ा में घूमकर बाजार की सभी दुकानें बंद करवाई. सुबह 11.00 बजे से ही कृषि उत्पन्न बाजार समिति के बाहर कांग्रेस, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और भारतीय कम्युनिस्ट पक्ष के कार्यकर्ता इकट्ठा होना शुरू हो गए थे. परतवाड़ा बन्द करवाने के लिए कांग्रेसी, मनसे व कम्युनिस्ट पार्टी कार्यकर्ता आंदोलनकारियों की रैली. परतवाड़ा बस डेपो के सामने से निकलते हुए जयस्तंभ चौक, गुजरी बाजार, दुरानी चौक, अंजनगांव स्टाफ होते हुए कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने उपविभागीय अधिकारी कार्यालय में जाकर उन्हें निवेदन सौंपा. जिसमें भी कांग्रेस ने देश में बढ़ती महंगाई, बढ़ते घोटाले और पेट्रोल डीजल वृद्धि पर विरोध व्यक्त किया. बंद करवाने के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मुंह से भाजपा विरोधी नारे गूंज रहे थे. अचलपुर-परतवाड़ा जुड़वां शहर में बंद का मिलाजुला प्रतिसाद मिला, वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस द्वारा समर्थन देने के बावजूद भी रांका के नेता और कार्यकर्ता बंद कराने के दौरान नजर नहीं आए. वैसे भी अचलपुर शहर में बंद का कोई असर देखने को नहीं मिलता. मराठा आंदोलन के समय भी अचलपुर में भरपूर सौ प्रतिशत दुकानें चालू थी तथा इस बंद का अचलपुर पर कोई असर नहीं होता था. इस बार भी कांग्रेस द्वारा जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं, लेकिन अचलपुर में इसका असर बिल्कुल भी देखने को नहीं मिला. कृषि उत्पन्न बाजार समिति के बाहर अमरावती परतवाड़ा रोड पर चक्का जाम किया गया था. वही परतवाड़ा के जयस्तंभ चौक पर भी कार्यकर्ताओ ने वाहनों को रोक कर सरकार के विरोध में नारेबाजी की. कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में कांग्रेस पूर्व नगर अध्यक्ष हरिशंकर अग्रवाल, शहर अध्यक्ष श्रीकांत झोड़पे, नगरसेवक नासिर शाह, सईद मौलाना, नगरसेवक साईद खान, तालुका ग्रामीण अल्पसंख्यक अध्यक्ष अनीस खान, कांग्रेस जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष अजीज खान, प्रशांत देशमुख, बाला सिरसुध्दे, राजिक भाइ, प्रवीण हिरूलकर, रामदास भोजने, राजेश काले, श्रीधर काले, जिला उपाध्यक्ष मो साजिद फुलारी, राजा भाउ टोलारकर, कैलाश आवरे, मो अंसार, मनसे के जिला उपाध्यक्ष विजय पोटे पाटिल, कम्युनिस्ट पार्टी के शाहने सर, धनंजय मसके सहित कांग्रेस व मनसे व कम्युनिस्ट पार्टी के हजारों कार्यकर्ता ने महंगाई का विरोध करते हुए एक निवेदन सौंपा.