पुलिस एएसआई पटेल के तीनों हत्यारों का पीसीआर खत्म, न्यायालय ने भेजा जेल

अमरावती संभाग विदर्भ
Share this article

अचलपुर (अमरावती) : अचलपुर पुलिस स्टेशन में नाईट आफिसर एएसआई शांतिलाल पटेल की 4 सितंबर की हत्या में गिरफ्तार तीन युवकों केदार घनश्यान चरपटे (25), नितिन उर्फ माया खोलपुरे (20) व नयन मण्डवे (20) की छह दिनों की पुलिस हिरासत कल सोमवार को ख़त्म हो गई. अदालत ने उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया.

इससे पूर्व सोमवार 10 सितंबर को तीनों आरोपियों को फिर से अचलपुर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया और सरकारी वकील ने और दो दिन का पीसीआर मांगा. लेकिन न्यायाधीश पतंगे ने पीसीआर रद्द कर एमसीआर में जेल रवाना कर दिया.

चर्चा यह भी है कि तीनो आरोपियों का मामला फॉस्ट कोर्ट में चल सकता है. अचलपुर में एक पुलिस वाले की दर्दनाक मौत ने पुलिस विभाग को सतर्क करदिया है. अब पुलिस सुरक्षा को लेकर आपराधिक प्रवृति के आरोपियों की सूची बनाई जा रही है.

आगामी मोहर्रम व गणेश उत्सव पर शहर में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर अपराधियों पर प्रतिबन्धक करने जा रही है.

Leave a Reply