शिवसेना की मनसे ने की कुत्ते की नस्ल से तुलना

मुंबई
Share this article

विपक्ष के भारत बंद को भाजपा के साथ शिवसेना ने भी असफल बताने पर बिफरे राज ठाकरे

मुंबई : विपक्ष के भारत बंद को भाजपा सरकार के साथ एनडीए के सहयोगी दल शिवसेना के द्वारा भी असफल बताने पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) नेता राज ठाकरे ने शिवसेना की तुलना कुत्ते की एक नस्ल तक से कर डाली है.

शिवसेना द्वारा भारत बंद को विफल बताए जाने पर राज ठाकरे ने कहा, ‘कुत्ते की एक नस्ल होती है, जिसे नहीं पता होता कि किधर देखना है. शिवसेना की स्थिति यही है. जब उनका पैसा फंस जाता है तो वे गठबंधन से बाहर निकलने की बात करते हैं, जब उनका काम पूरा हो जाता है, फिर वे चुप हो जाते हैं.’ ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों शिवसेना कई मुद्दों से भाजपा की अपने मुखपत्र ‘सामना’ में आलोचना करती रही है.

Leave a Reply