गैंगरेप पीड़िता ने आरोपियों को कमरे में किया बंद, मोबाइल ले भागी

नागपुर : संतरा नगरी नागपुर से गैंगरेप की एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसमें 18 साल की लड़की ने समझदारी का परिचय देते हुए आरोपियों को पकड़वाने के लिए शहर की जरीपटका पुलिस को बड़ा सबूत उपलब्ध कराया है. यह घटना शहर के जरीपटका क्षेत्र की शनिवार, 12 मई की है. जब पीड़िता रात 8 बजे ब्यूटी पार्लर क्लास से वापस घर लौट रही थी, तभी सलाम और श्रीबस नाम के दो लड़के उसे मसालटोली के नाले के पास मिले और घर पहुंचाने की बात कर उसके मुंह पर पट्टी बांध कर जबरन कामठी नाका नं. 2 के एक किराए के घर में ले गए. जहां उन्होंने उसके साथ गैंगरेप किया गया. इतना ही नहीं, उसको जबरदस्ती शराब भी पिलाई गई और अप्राकृतिक संबंध बनाए गए. इसके बाद रात में सभी शराब के नशे में सो गए. रविवार सुबह जब पीड़िता की आंख खुली तो उसने दोनों आरोपियों को सोता हुआ देखा. मौके का फायदा उठा कर पीड़िता आरोपियों को कमरे में बंद कर वहां से भाग निकली. इसके साथ-साथ सबूत के तौर पर वो आरोपियों के फोन भी ले गई. पीड़िता फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट है. इसी के साथ वो एक ब्यूटी पार्लर में ब्यूटीशियन की ट्रेनिंग भी ले रही थी. पीड़िता ने बताया कि अगर सबूत के तौर पर उसके पास आरोपियों के फोन न होते तो शायद जरीपटका पुलिस उसकी शिकायत भी दर्ज नहीं करती. दोनों आरोपी इस वक्त फरार हैं. पुलिस पीड़िता की शिकायत भादंवि की धारा 366, 376(डी), 377, 342, 34 के तहत मामला दर्ज कर दोनों की तलाश में जुटी है. पुलिस के अनुसार आरोपियों पर और भी मामले दर्ज हैं. आमतौर रेप जैसी घटना के बाद पीड़िता कुछ भी सोचने-समझने की स्थिति में नहीं होतीं, मगर इस मामले में पीड़िता की समझदारी मिसाल है.

राजस्थान रॉयल्स को हरा कर केकेआर प्लेऑफ क्वालीफाई करने की ओर

गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी ने रॉयल्स को 19 ओवर में 142 पर ही समेट दिया कोलकाता : कोलकाता नाइट राइडर्स ने बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की फिरकी के जादू के दम पर इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स को छह विकेट से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की ओर कदम बढ़ा दी है. कुलदीप (20 रन पर चार विकेट), आंद्रे रसेल (13 रन पर दो विकेट) और प्रसिद्ध कृष्णा (35 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने तूफानी शुरुआत के बावजूद रॉयल्स की टीम 19 ओवर में 142 रन पर सिमट गई. सुनील नारायण और शिवम मावी को एक-एक विकेट मिला. इसके जवाब में केकेआर ने क्रिस लिन (45) और कप्तान दिनेश कार्तिक (नाबाद 41) के बीच चौथे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की बदौलत 18 ओवर में चार विकेट पर 145 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली.

पेट्रोल 15 पैसे, डीजल 22 पैसे महंगा

लगातार दूसरे दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी नई दिल्ली : आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. आज मंगलवार, 15 मई को पेट्रोल की कीमतों में 15 पैसे की बढ़ोतरी हुई, जबकि डीजल के दाम 22 पैसे बढे. इसी के साथ दिल्ली में डीजल अब तक के अपने उच्चतम स्तर 66.36 रुपए पर पहुंच गया है. साथ ही पेट्रोल 5 साल के उच्चतम स्तर 74 रुपए 95 पैसे पर पहुंच गया. कर्नाटक में मतदान खत्म होने के दो दिन बाद तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम फिर से बढ़ाने शुरू कर दिए हैं. सोमवार को 19 दिनों बाद बढ़ाए गए पेट्रोल-डीजल के दामों में मंगलवार को भी बढ़ोतरी हुई है.

कर्नाटक में भाजपा के परिणामों ने निराश किया बाजार को

शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव के बाद 13 अंक फिसला सेंसेक्स, निफ्टी भी 5 अंक लुढ़का मुंबई : कर्नाटक चुनाव के नतीजों के दिन मंगलवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. सेंसेक्स 13 अंक गिरकर 35,544 पर, वहीं निफ्टी 5 अंक नीचे 18,802 पर बंद हुआ. बाजार की शुरुआत सपाट हुई. सेंसेक्स 6 अंक नीचे 35537.85 पर खुला, वहीं निफ्टी ने 12 प्वाइंट ऊपर 10,812.60 पर कारोबार शुरू किया. कर्नाटक चुनाव के रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलने के साथ ही जोरदार तेजी आई. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 437 अंक उछला और निफ्टी भी 123 अंक तक चढ़ा. बाद में भाजपा के बहुमत से दूर रहने और कांग्रेस के जेडीएस को समर्थन के ऐलान के बाद बाजार में बिकवाली हावी हो गई और दिनभर की बढ़त गंवा दी। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जमकर बिकवाली देखने को मिली. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी गिरकर 16,068.6 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स करीब 1 फीसदी की कमजोरी के साथ 19,097 के स्तर पर बंद हुआ. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी टूटकर 17,525.5 के स्तर पर बंद हुआ. बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 13 अंकों की गिरावट के साथ 35,544 के स्तर पर बंद हुआ. एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 5 अंक गिरकर 10,802 के स्तर पर बंद हुआ. यह हाल रहा बाजार का - 1. सेंसेक्स 36,000 का स्तर छूने से सिर्फ 6 अंक पीछे रहा 2. निफ्टी ने 10,900 का स्तर पार किया 3. सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से 450 अंक लुढ़का 4. निफ्टी ऊपरी स्तरों से 128 अंक फिसला 5. मजबूत बढ़त बनाने के बाद बाजार लाल निशान में बंद हुआ

वाराणसी में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का पीलर गिरा, 18 मृत, अनेक घायल

बिना ट्रैफिक रोके टनों भारी 25 फुट का पीलर लगाया जा रहा था फ्लाईओवर पर वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कैंट इलाके में फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई है. मंगलवार की शाम लगभग 5 बजे हुए हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने तीन लोगों को जिंदा निकाला. बताया जाता है की भीड़-भाड़ वाले इलाके में बिना ट्रैफिक रोके टनों भारी 25 फुट का पीलर फ्लाईओवर पर लगाया जा रहा था. पिछले पांच साल से यह फ्लाईओवर बन रहा है. हाल ही में विभागीय मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने फ्लाईओवर का काम जल्द पूरा करने का आदेश दिया था. फ्लाईओवर का काम अंतिम चरण में पहुँच चुका था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल दोपहर 12 बजे पहुंचेगे. घायलों से मिलने के बाद मुख्यमंत्री मौके का मुआयना करेंगे. उन्होंने आज हादसे पर दुःख जताया है और दुर्घटना की जांच तथा मृतकों एवं जख्मियों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है. उन्होंने उप मुख्यमंत्री एवं विभाग के मंत्री केशव प्रसाद मौर्य को घटना स्थल पर स्थिति का जायजा लेकर बचाव कार्य तेज कराने एवं हादसे की जांच और अन्य कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. घटना पर प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी ने दुख जताया. प्रधानमंत्री ने दिल्ली में कहा कि एक तरफ कर्नाटक जीत की खुशी है तो दूसरी दो वाराणसी हादसे से मन पर भारी बोझ है. हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक के परिवारों के लिए पांच लाख और घायलों के लिए दो लाख रुपए मुआवजे का एलान किया है. मुख्यमंत्री ने जांच कमेटी बनाकर 48 घंटे में दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है.

कर्नाटक : तीसरे नंबर की जेडीएस अपना मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी में

बाप की तरह 22 साल बाद बेटे को भी मिल रही सस्ते में सत्ता, तो क्या दूर रह गई भाजपा बेंगलुरु : इतिहास एक बार फिर 22 साल बाद खुद को दोहरा रहा है, ऐसी परिस्थितियों में पिता एच.डी. देवेगौड़ा बने के प्रधानमंत्री, अब उन्हीं परिस्थितियों ने बेटे एच.डी. कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री की कुर्सी दिलवाने का काम किया है. कर्नाटक में चुनाव परिणाम आने के साथ ही सत्ता की गाड़ी रिवर्स गेयर में आ गई, जहां सबसे ज्यादा सीट जीतने वाली भाजपा सत्ता से दूर रह गई, वहीं सबसे कम सीट पाने वाली जेडीएस अपना मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी में है. मात्र 37 सीटों के बूते मुख्यमंत्री बनेंगे कुमारस्वामी कांग्रेस ने जेडीएस के अध्यक्ष जिन एच.डी. कुमारस्वामी को मात्र 37 सीटों के बाद भी अपने 78 विधायकों का समर्थन कर मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान किया है. कभी उनके पिता भी मात्र 46 सांसदों के बूते देश के प्रधानमंत्री बन बैठे थे. कभी ऐसे ही चमकी थी देवगौड़ा की किस्मत भी अब बस इंतजार है तो राज्यपाल के बुलावे का, जिनसे कुमारस्वामी मिलने का वक्त मांग चुके हैं. कुमारस्वामी अगर मुख्यमंत्री बनते हैं तो राजनीति का एक ऐसा संयोग भी सामने आएगा, जो आज से पहले शायद ही देखा गया हो. कुमारस्वामी से पहले उनके पिता एच.डी. देवगौड़ा की किस्मत भी कभी अचानक ऐसे ही चमक उठी थी, जब घर बैठे-बैठे ही देश के प्रधानमंत्री की कुर्सी उनकी चौखट तक आ पहुंची थी. तब भी सामने भाजपा ही थी और आज भी भाजपा ही है, तब भी समर्थन में कांग्रेस थी और आज भी वही है. सत्ता की कुर्सी घर बैठे किस्मत का आलम कुछ ऐसा है कि सत्ता की कुर्सी घर बैठे इन बाप-बेटे की चौखट चूमती रही है. बता दें कि कर्नाटक चुनावों का परिणाम आने से पूर्व जेडीएस पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमार स्वामी ने दावा किया था कि वोकिंगमेकर नहीं किंग बनेंगे. परिणाम सामने आए तो उनकी बात जैसे सच होती भी दिख रही है. ऐसे पीएम बन गए थे देवगौड़ा 1996 की लोकसभा में कांग्रेस 140 सीटों के साथ दूसरे नंबर की पार्टी थी, लेकिन बहुमत का जुगाड़ उसके पास भी दूर-दूर तक नहीं था, उसके बाद नंबर था राष्ट्रीय मोर्चे का, जिसके पास कुल 79 सीटें थीं. इस मोर्चे के मुखिया यानि जनता दल के एचडी देवगौडा कुछ दिन पहले ही विधानसभा चुनाव जीतकर कर्नाटक में मजे से अपनी सरकार चला रहे थे. पार्टी के पास लोकसभा के कुल 46 सांसद थे. भाजपा को दोबारा सत्ता में आने से रोकने के लिए कांग्रेस ने बड़ा दांव चला और राष्ट्रीय मोर्चा को बाहर से सम‌र्थन देते हुए सरकार बनाने का ऑफर दिया. प्रस्ताव बड़ा था, ऐसे में देवगौड़ा तुरंत तैयार हो गए और अपने 46, समाजवादी पार्टी के 17, तेलगुदेशम पार्टी के 16 विधायकों के साथ सरकार बनाने का दावा कर दिया. इसके बाद तो कुछ और अन्य पार्टियां भी उनके साथ आ गई, जिसके बाद बना 'संयुक्त मोर्चा'. जिसमें लेफ्ट के 52, तमिल मनिला कांग्रेस के 20, द्रमुक के 17 और असम गण परिषद के साथ ही कई अन्य छोटी पार्टियों के 19 सांसदों का साथ...

पुत्रवधु का यौन शोषण करने वाला शख्स गिरफ्तार

मानसिक रूप से कमजोर अपने पुत्र से दो वर्ष पूर्व करावाया था विवाह कामठी (नागपुर) : मानसिक रूप से कमजोर अपने पुत्र से दो वर्ष पूर्व विवाह करवाने के बाद दो वर्षों से अपनी पुत्रवधु का यौन शोषण करने वाले श्वसुर राजदत्त उर्फ राजू (52) को न्यू कामठी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में सबसे दुःखद और शर्मनाक स्थिति यह थी कि पुत्रवधु ने अपनी सास से बार-बार अपने साथ हो रहे दुष्कर्म की शिकायत की, दुष्कर्मी श्वसुर से बचाने के लिए गिड़गिड़ाई, लेकिन सास अपने पति के दुष्कर्म पर पर्दा डाले रही. यौन पीड़िता इस दौरान तीन बार गर्भवती भी हुई, लेकिन हर बार गर्भपात हो गया. 23 वर्षीय पीड़िता का विवाह दुष्कर्मी राजू के पुत्र से मई 2016 में हुआ था. पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार पितातुल्य श्वसुर राजू ने अपने पुत्र की कमजोरी का फायदा उठाते हुए अप्रैल 2018 तक अपनी पुत्रीतुल्य पुत्रवधु को अपनी हवश का शिकार बनाता रहा. सास द्वारा हर बार परिवार और स्वयं उसकी बदनामी का डर बता कर उसे मुंह बंद रखने को मजबूर किया. पीड़ित महिला ने अंततः अपने रिश्तेदारों को अपनी दुर्दशा बताई, इसके बाद उसने अपने दुष्कर्मी श्वसुर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई. न्यू कामठी पुलिस स्टेशन की महिला पीएसआई मेश्राम ने राजदत्त उर्फ के विरुद्ध भादंवि की दफा 376(2)(एन) अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. आगे की जांच जारी है.

रेल मंत्री गोयल को वित्त मंत्रालय का प्रभार, स्मृति से छिना सूचना प्रसारण

अरुण जेटली अस्वस्थ, खेल मंत्री राज्‍यवर्द्धन राठौड़ नए सूचना एवं प्रसारण मंत्री नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार, 14 मई की शाम केंद्रीय कैबिनेट में फेरबदल कर पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का प्रभार दिया है. वह अरुण जेटली के स्‍वस्‍थ होने तक वित्त मंत्रालय का कामकाज देखेंगे. जेटली का हुआ एम्‍स में किडनी ट्रांसप्‍लांट गौरतलब है कि अरुण जेटली का सोमवार को ही एम्‍स में किडनी ट्रांसप्‍लांट हुआ है और फिलहाल हो वो स्‍वास्‍थ्‍य लाभ ले रहे हैं. रेल मंत्रालय संभाल रहे पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्‍त प्रभार दिया गया है. स्मृति ईरानी से छिन गया सूचना प्रसारण मंत्रालय खेल मंत्रालय संभाल रहे राज्‍यवर्द्धन राठौड़ को नया सूचना एवं प्रसारण मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) बनाया गया है. स्मृति ईरानी से सूचना प्रसारण मंत्रालय छिन गया है. उनके पास अब केवल टेक्सटाइल मंत्रालय रह गया है. विवादास्पद बन गईं थी ईरानी स्मृति ईरानी हाल में कुछ फेक न्यूज के खिलाफ एक क़ानून ला रही थीं, जिसे विरोध के बाद वापस लिया गया था और उसके बाद राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार देने पर भी विवाद खड़ा हो गया था, जिसपर राष्ट्रपति भवन को सफाई देनी पड़ी थी.

कर्नाटक : ‘मोदी की तकदीर खराब रही, तभी कांग्रेस के लिए चमत्कार की उम्मीद’

मतगणना आज, कांग्रेस पर्यवेक्षकों को ही भाजपा के लिए पूर्ण बहुमत मिलने की आशंका विशेष संवाददाता नई दिल्ली : कर्नाटक में मंगलवार, 15 मई को राज्य विधानसभा चुनावों के लिए मतों की गणना होगी. सुविज्ञ सूत्रों का अनुमान है कि कर्नाटक विधानसभा चुनावों के अप्रत्याशित परिणाम आएंगे. हालांकि राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस की मुख्य परिद्वन्द्वी भाजपा ही रही. लेकिन परिणामों को लेकर विभिन्न न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल ने जो त्रिशंकु विधानसभा की भविष्यवाणी कर दी है, लेकिन परिणाम उससे बिलकुल अलग ही आने के संकेत मिलाने लगे हैं. कांग्रेस द्वारा राज्य में भेजे गए चुनाव पर्यवेक्षकों का ही मानना है कि कर्नाटक में भाजपा भारी नहीं तो पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने वाली है. कांग्रेस की स्थिति से निराश कर्नाटक से लौटे एक कांग्रेस पर्यवेक्षक का तो यहां तक कहना था कि "नरेंद्र मोदी की तकदीर बहुत खराब रही तभी कांग्रेस के पक्ष में चमत्कार की उम्मीद की जा सकती है." गुजरात से बदतर स्थिति है कर्नाटक में कांग्रेस की उन्होंने "विदर्भ आपला" से अपना नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि राज्य में पार्टी संगठन की हालत बहुत ही नाजुक होना हमारे दुर्भाग्य का केवल एक कारण नहीं है. उन्होंने कहा कि गुजरात में भी पार्टी संगठन कमजोर था. वहां भी कांग्रेस नेताओं में कोई आपसी तालमेल नहीं था. फिर भी वहां नोटबंदी और पाटीदार आंदोलन समेत अनेक ऐसे फैक्टर थे, अनेक निर्वाचन क्षेत्रों में पाटीदारों का सक्रिय सहयोग था, जिससे कांग्रेस को उम्मीद से अधिक सफलता मिल पाई. लेकिन कर्नाटक में कांग्रेस की स्थिति बदतर है. कांग्रेस नेता भाजपा की गोद में ही नजर आए उन्होंने बताया कि राज्य में कांग्रेस सरकार के भीतर और बाहर बहुत पहले से ही "पारम्परिक" गुटबाजीऔर नेताओं में आपसी मतभेद चल रहे थे. पार्टी के लगभग सभी नेता और अनेक मंत्री मानो भाजपा की गोद में ही बैठे हुए नजर आए. कार्यकर्ताओं की कहीं कोई पूछ नहीं थी. उन्होंने बताया कि जिला से लेकर ग्राम इकाई तक का पार्टी संगठन भाजपा के मुकाबले शून्य कहा जा सकता है. जहां भाजपा के चार हजार वर्कर कार्य कर रहे थे, वहां कांग्रेस के 40 से 50 कार्यकर्ता ही जूझते दिखाई दे रहे थे. दिल्ली कांग्रेस में बैठे नेताओं ने पार्टी को दुरुस्त करने के लिए कुछ नहीं किया कांग्रेस पर्यवेक्षक ने कहा कि दिल्ली में बैठे हमारे नेताओं को भी इस स्थिति की जानकारी नहीं थी, ऐसा बिलकुल नहीं था. लेकिन पहले से स्थिति को सुधारने की दिशा में कोई विशेष प्रयास नहीं होना राज्य में पार्टी की इस दुर्गति का बड़ा कारण कहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सिद्दरमैया की पकड़ न तो सरकार में और न पार्टी संगठन में ऐसी रही कि अपने स्तर से वे राज्य में पार्टी संगठन को ताकत दे सकते. दलित के लिए, तब छोड़ेंगे कुर्सी जब... यह पूछे जाने पर कि मुख्यमंत्री सिद्दरमैया यह कहने का कि 'पार्टी चाहेगी तो वे मुख्यमंत्री पद दलित के लिए छोड़ देंगे,' का क्या मतलब हो सकता है, कांग्रेस पर्यवेक्षक ने कहा कि यह मात्र परिणाम आने तक भ्रम बनाए रखने की बात है. उन्होंने कहा कि जब कर्नाटक में कांग्रेस मुकाबले में ही नहीं...

कलमना स्टेशन को विकसित करने, वहां वेयर हाउस बनाने का सुझाव

नाग विदर्भ चेम्बर का प्रतिनिधि मंडल मिला दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की नई डीआरएम, एडीआरएम से नागपुर : नाग विदर्भ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष हेमंतजी गांधी के नेतृत्व में आज सोमवार, 14 मई को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल की नवनियुक्त डीआरएम श्रीमती शोभना बंदोंपाध्याय और एडीआरएम द्वय वी.एच. राठौड़ और बी.के. रथ से डीआरएम कार्यालय में चेंबर का एक प्रतिनिधि मंडल मिला और उनका शाल श्रीफल और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत-सत्कार किया. चेम्बर के महासचिव और SEC रेलवे के DRUCC सदस्य संजय अग्रवाल, उपाध्यक्ष और सेंट्रल रेलवे के DRUCC सदस्य अश्विनभाई मेहाडिया का परिचय चेम्बर की रेलवे सब कमेटी संयोजक और ZRUCC सदस्य प्रताप मोटवानी ने डीआरएम से करवाया. अध्यक्ष हेमंतभाई गांधी ने नागपुर मंडल में प्रथम बार महिला की इस पद पर नियुक्ति पर अभिनंदन कर जीएम और डीआरएम को चेम्बर में आने का निमंत्रण दिया. इस अवसर पर डीआरएम से इतवारी स्टेशन और कलमना स्टेशन के बारे में चर्चा हुई. उन्हें बताया कि कलमना में एशिया का सबसे बड़ा एपीएमसी मार्केट है, साथ ही वहां दाल मिलें और भारी मात्रा में लकड़ी मिलें हैं. चेम्बर की ओर से डीआरएम से कलमना स्टेशन को पूरी तरह विकसित करने का आग्रह किया गया. मोटवानी ने नागपुर स्टेशन पर ट्रेनों के बढ़ते ट्रैफिक को अजनी की तरह इतवारी और कलमना में शिफ्ट करने तथा कलमना स्टेशन पर वेयर हाउस बनाने का सुझाव दिया. संजय भाई और अश्विन भाई ने भी इतवारी स्टेशन को टर्मिनल के रूप में विकसित करने का सुझाव दिया. डीआरएम ने सभी सुझावों को गंभीरता से सूना और इन सुझावों पर अमल करने का आश्वासन दिया.