राजस्थान रॉयल्स को हरा कर केकेआर प्लेऑफ क्वालीफाई करने की ओर

खेल
Share this article

गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी ने रॉयल्स को 19 ओवर में 142 पर ही समेट दिया

कोलकाता : कोलकाता नाइट राइडर्स ने बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की फिरकी के जादू के दम पर इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स को छह विकेट से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की ओर कदम बढ़ा दी है.

कुलदीप (20 रन पर चार विकेट), आंद्रे रसेल (13 रन पर दो विकेट) और प्रसिद्ध कृष्णा (35 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने तूफानी शुरुआत के बावजूद रॉयल्स की टीम 19 ओवर में 142 रन पर सिमट गई.

सुनील नारायण और शिवम मावी को एक-एक विकेट मिला. इसके जवाब में केकेआर ने क्रिस लिन (45) और कप्तान दिनेश कार्तिक (नाबाद 41) के बीच चौथे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की बदौलत 18 ओवर में चार विकेट पर 145 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली.

Leave a Reply