रेल मंत्री गोयल को वित्त मंत्रालय का प्रभार, स्मृति से छिना सूचना प्रसारण

देश
Share this article

अरुण जेटली अस्वस्थ, खेल मंत्री राज्‍यवर्द्धन राठौड़ नए सूचना एवं प्रसारण मंत्री

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार, 14 मई की शाम केंद्रीय कैबिनेट में फेरबदल कर पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का प्रभार दिया है. वह अरुण जेटली के स्‍वस्‍थ होने तक वित्त मंत्रालय का कामकाज देखेंगे.

जेटली का हुआ एम्‍स में किडनी ट्रांसप्‍लांट
गौरतलब है कि अरुण जेटली का सोमवार को ही एम्‍स में किडनी ट्रांसप्‍लांट हुआ है और फिलहाल हो वो स्‍वास्‍थ्‍य लाभ ले रहे हैं. रेल मंत्रालय संभाल रहे पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्‍त प्रभार दिया गया है.

स्मृति ईरानी से छिन गया सूचना प्रसारण मंत्रालय
खेल मंत्रालय संभाल रहे राज्‍यवर्द्धन राठौड़ को नया सूचना एवं प्रसारण मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) बनाया गया है. स्मृति ईरानी से सूचना प्रसारण मंत्रालय छिन गया है. उनके पास अब केवल टेक्सटाइल मंत्रालय रह गया है.

विवादास्पद बन गईं थी ईरानी
स्मृति ईरानी हाल में कुछ फेक न्यूज के खिलाफ एक क़ानून ला रही थीं, जिसे विरोध के बाद वापस लिया गया था और उसके बाद राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार देने पर भी विवाद खड़ा हो गया था, जिसपर राष्ट्रपति भवन को सफाई देनी पड़ी थी.

Leave a Reply