भूमि विवाद से व्यथित वृद्धा ने मंत्रालय के समक्ष विषपान कर लिया

मुंबई
Share this article

मुंबई : मंत्रालय के सामने भूमि विवाद से व्यथित एक वृद्ध महिला ने विष पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. वृद्ध महिला का नाम सखुबाई विठ्ठल झाल्टे बताया जाता है.

सुखबाई झाल्टे को पुलिस तुरंत सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल में दाखिल कराया. वहां उसका उपचार किया जा रहा है. 60 वर्षीया सखुबाई विठ्ठल झाल्टे नासिक जिले के चांदवड तहसील के वडगांव पंगु की रहने वाली है.

अनेक वर्षों से न्याय के लिए चक्कर काट रही थी

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले अनेक वर्षों से वह अपने जमीन के विवाद को लेकर न्याय के लिए मंत्रालय का चक्कर काट रही थी. उसने बताया कि अधिकारियों के साथ पत्राचार के बावजूद उसे संतोषजनक जवाब नहीं मिलाने के कारण वह बहुत ही व्यथित हो गई थी. बार-बार मंत्रालय का चक्कर लगाने पर भी कोई उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दे रहा था. इस कारण उसने शाम को मंत्रालय के आगे विषपान कर अपनी जान दे देने का निश्चय कर लिया और उसने विष पीकर आत्महत्या का प्रयास किया.

लेकिन पुलिस वाले उसकी नाराजगी देख पहले से ही सतर्क थे. जैसे ही उसने विषपान किया, उन्हेंने उसे देख लिया और तुरंत उसे उठाकर पास सेंट जार्ज हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती करा दिया.

Leave a Reply