75 वर्षीय

75 वर्षीय अरुण हजारे ने ‘ए’ ग्रेड में क्रैक किया पीजी 

नागपुर शिक्षाजगत
Share this article

नागपुर : 75 वर्षीय अरुण हजारे ने राष्ट्र संत तुकडोजी महाराज विश्वविद्यालय, नागपुर से ‘ए’ ग्रेड/प्रथम श्रेणी में “आरएसटीएम थॉट्स” में  एम.ए. की परीक्षा (जून,2024) उत्तीर्ण की है. बढ़ती उम्र  के साथ उच्च शिक्षा के प्रति लगाव की मित्रों और उनके जानकारों ने उनकी प्रशंसा की है.  

आरंभ से ही मेधावी विद्यार्थी रहे 75 वर्षीय अरुण हजारे अनेक शैक्षणिक उपाधियां हासिल की हैं. उन्होंने बीई (सिविल), बिजनेस मैनेजमेंट में डिप्लोमा, इकोलॉजी एंड एनवायरनमेंट में पीजी डिप्लोमा किया है. एलएलबी के साथ अरुण हजारे वीआरसीई (अब वीएनआईटी) से (1972 बैच) स्नातक भी हैं. 

75 वर्षीय श्री हजारे ने कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषंगी कम्पनियां वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि), नागपुर के अलावा भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल), धनबाद (झारखंड) में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 

वे 31 दिसंबर, 2010 में बीसीसीएल, धनबाद से महाप्रबंधक (सिविल/मानव संसाधन विकास ) के पद से रिटायर हुए. वे कोल इंडिया रिटायर्ड ऑफिसर्स असोसिएशन (सीएमओएआई) के उपाध्यक्ष हैं. अपनी इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता को दिया है. सीएमओएआई की और से उनका जोरदार अभिनन्दन किया गया. 

Leave a Reply