अमिताभ अचानक लीलावती अस्पताल में भर्ती

मुंबई सिनेमा
Share this article

मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अभिनेता अमिताभ बच्‍चन को उन्हें मुंबई लीलावती अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद आज शुक्रवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने का फैसला किया गया.

पारिवारिक सूत्रों ने ‘विदर्भ आपला’ को बताया कि अमिताभ बच्चन को पेट से जुड़ी तकलीफ के कारण अस्पताल में दाखिल कराया गया है. हालांकि, उनकी तबीयत फिलहाल कैसी है, इसको लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. सूत्रों के अनुसार उनके परिवार के सभी सदस्‍य अस्‍पताल में उनके साथ मौजूद हैं.

इससे पहले 2012 में भी पेट की सर्जरी के लिए बिग बी को 12 दिन तक अस्पताल में रहना पड़ा था. 69 वर्षीय अभिनेता पहले भी पेट से जुड़ी बीमारियों से जूझते रहे हैं.

Leave a Reply