बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ* बच्चन ने हाल में 60 करोड़ रुपए के तीन कमर्शियल ऑफिस खरीदें हैं. व्यावसायिक रियल एस्टेट एनालिटिक्स वेबसाइट फ्लोर टैप डॉट कॉम से मिले पेपर्स के अनुसार बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने मुंबई की वीर सावरकर सिग्नेचर बिल्डिंग में तीन ऑफिस स्पेस के लिए लगभग 60 करोड़ रुपए का पेमेंट किया है.
डॉक्यूमेंट के अनुसार से ऑफिस मुंबई के अंधेरी पश्चिम क्षेत्र में वीरा देसाई रोड से दूर सिग्नेचर बिल्डिंग में स्थित हैं. रिकॉर्ड के मुताबिक बिग बी ने कुल 8,429 वर्ग फुट के तीन ऑफिस स्पेस के लिए 59.58 करोड़ रुपए का पेमेंट किया है.
रिपोर्टों के अनुसार सेल डीड 20 जून 20 24 को जारी की गई है. अमिताभ* बच्चन ने ट्रांजेक्शन के लिए 3.57 करोड़ रुपए की स्टांप ड्यूटी का पेमेंट किया है. दस्तावेज के मुताबिक़ इस कमर्शियल परिसर के साथ तीन पार्किंग स्पेस भी उन्हें मिला है. वीर सावरकर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने ही व्यावसायिक संपत्ति बेची है.
अमिताभ* बच्चन के पास उसी सिग्नेचर बिल्डिंग में पहले से और चार ऑफिस सुइट हैं. उन्होंने अगस्त 2023 में ये ऑफिस स्पेस खरीदे थे. इसके अलावा उन्होंने दिसंबर 2023 में मुंबई के ओशिवारा क्षेत्र में लगभग 10,000 वर्ग फुट के सभी चार कमर्शियल स्पेस को 2.07 करोड़ रुपए सालाना और 1.03 करोड़ रुपए की सुरक्षा जमा राशि पर किराए पर दिया है.
अयोध्या में भी किया निवेश
अमिताभ* बच्चन प्रॉपर्टी में काफी निवेश करते हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने अलीबाग में हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा में विला बनाने के लिए प्रॉपर्टी खरीदी है. इसके पहले जनवरी महीने में उन्होंने अयोध्या में घर बनाने के लिए जमीन खरीदी. ये जमीन श्री राम जन्मभूमि मंदिर के पास है.
कुछ समय पहले ही अमिताभ* बच्चन और जया बच्चन ने मुंबई के जुहू इलाके में स्थित बंगला प्रतीक्षा अपनी बेटी श्वेता नंदा को भी तोहफे में दिया है.