गुटखा

गुटखा तस्करी : 14 लाख रुपए से अधिक का माल जब्त

General
Share this article

यवतमाल (Maharashtra) : यवतमाल जिले के उमरखेड़ में पोफाली थाने की पुलिस ने प्रतिबंधित गुटखा तस्करी कर रहे एक वाहन से 14 लाख रुपए का गुटखा और अन्य माल जब्त किया है. यह कार्रवाई पोफाली पुलिस ने आधी रात को उमरखेड-पुसद रोड पर गंगनम जंक्शन पर की. इस कार्रवाई में 14 लाख रुपए से अधिक का गुटखा जब्त किया है. पुलिस को देखते ही चालक वाहन छोड़कर भाग गया.

पोफाली पुलिस को राज्य में प्रतिबंधित गुटखा के अवैध परिवहन की सूचना मिली थी. वहां से पुलिस टीम ने उमरखेड़ से पुसद रोड पर गंगनम कांटे पर जाल बिछाया. इसी दौरान पुलिस ने संदिग्ध बोलेरो पिकअप गाड़ी को आते देखा और उसे रोका. पुलिस को देखते ही चालक वाहन छोड़कर भाग गया. फरार ड्राइवर की पहचान गढ़ी वार्ड, पुसद निवासी शेख अयाज शेख वहाब (35) के रूप में की गई है.

पुलिस ने वाहन जब्त कर तलाशी ली. इस दौरान वाहन से 14 लाख 61 हजार 500 रुपए कीमत का 17 बोरी गुटखा और 2 लाख 61 हजार 500 रुपए कीमत का वाहन जब्त किया गया.

आरोपी वाहन चालक के खिलाफ पोफाली थाने में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस जांच कर रही. यह अभी पता नहीं चला है कि गुटखा कहां से लाया जा रहा था, कहां पहुंचाया जा रहा था और इसका असली मालिक कौन है.

पोफाली पुलिस को राज्य में प्रतिबंधित गुटखा के अवैध परिवहन की सूचना मिली थी. वहां से पुलिस टीम ने उमरखेड़ से पुसद रोड पर गंगनम कांटे पर जाल बिछाया. इसी दौरान पुलिस ने संदिग्ध बोलेरो पिकअप गाड़ी को आते देखा और उसे रोका. पुलिस को देखते ही चालक वाहन छोड़कर भाग गया. फरार ड्राइवर की पहचान गढ़ी वार्ड, पुसद निवासी शेख अयाज शेख वहाब (35) के रूप में की गई है.

आरोपी वाहन चालक के खिलाफ पोफाली थाने में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस जांच कर रही. यह अभी पता नहीं चला है कि गुटखा कहां से लाया जा रहा था, कहां पहुंचाया जा रहा था और इसका असली मालिक कौन है.

Leave a Reply