DDG

DDG कोयला मंत्रालय ने वेकोलि के उपक्रमों का लिया जायजा 

General
Share this article

नागपुर : कोयला मंत्रालय की उप महानिदेशक (DDG) श्रीमती संतोष वेस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) के दो दिवसीय प्रवास पर रही. अपने प्रवास के प्रथम दिवस, 15 जुलाई को उन्होंने वणी क्षेत्र का दौरा किया. यहाँ उन्होंने निलजई उप क्षेत्र के बूम बैरियर्स के कार्य तथा आईटी उपक्रमों का निरीक्षण किया एवं इस दिशा में अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए. उनके साथ मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर म्हेत्रे तथा वणी के क्षेत्रीय महाप्रबंधक आभास चंद्र सिंह एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित थे. 

अपने प्रवास के द्वितीय दिवस, 16 जुलाई को उन्होंने मुख्यालय में वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के कार्य-निष्पादन, सीएसआर (CSR) गतिविधियों की तथा विजिलेंस संबंधी मुद्दों की समीक्षा की. इस दौरान अपने संबोधन में  DDG श्रीमती संतोष ने विश्वास जताया कि वेकोलि अपने कोयला उत्पादन और प्रेषण के साथ-साथ सीएसआर आदि के लक्ष्य को भी अवश्य हासिल करेगा.  

समीक्षा बैठक में सीएमडी जे.पी. द्विवेदी ने वेकोलि की वर्तमान स्थिति, खनन गतिविधियों तथा सीएसआर के कार्य आदि के बारे में DDG को जानकारी दी. उन्होंने वेकोलि की भावी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया. बैठक में निदेशक (वित्त) बिक्रम घोष, मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय मधुकर म्हेत्रे, एवं मुख्यालय के महाप्रबंधक और सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित थे. 

समीक्षा बैठक के पूर्व, DDG श्रीमती संतोष ने वेकोलि के सीएसआर के अंतर्गत क्रियान्वित प्रोजेक्ट-तराश (TARASH –Talent Amplification of Rural Youth through Aggressive Skill Hunt) के प्रशिक्षण ले रहे बच्चों से भेंट कर बातचीत की. यह बच्चे प्रोजेक्ट-तराश के अंतर्गत नागपुर के आकाश-बायजू केंद्र में IIT-JEE तथा NEET परीक्षाओं के लिए का दो वर्षों की अवधि का प्रशिक्षण ले रहे हैं. 

श्रीमती संतोष ने प्रोजेक्ट-तराश की सराहना की तथा छात्रों को अपने लक्ष्य के प्रति निरंतर प्रयत्नशील रहने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने इस अवसर पर छात्रों के हॉस्टल को भी भेंट कर उनको दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया.  

इसके उपरांत वेकोलि मुख्यालय में आगमन पर श्रीमती संतोष ने मुख्यालय में स्थापित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) फॉर ई-सर्विलांस का निरीक्षण किया. उन्होंने ICCC की सराहना करते हुए बताया की वेकोलि के इस पहल को कोल इंडिया लिमिटेड की अन्य अनुषंगी कंपनियों में भी अपनाया जा रहा है.

Leave a Reply