भाजपा के नए मुख्यालय भवन का उदघाटन आज करेंगे पीएम

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का अपना नया मुख्यालय (हेड ऑफिस) अब 11 अशोका रोड, नई दिल्ली के बजाय 6ए दीन दयान मार्ग होगा. इसके नए भवन का उद्घाटन आज रविवार, 18 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस अवसर पर पार्टी के सभी प्रमुख वरिष्ठ नेता लाल कृष्‍ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सहित अनेक वरिष्ठ मंत्री भी उपस्थित रहेंगे. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि राजनैतिक पार्टियां अपने दफ्तर दिल्ली के लुटियंस जोन से बाहर ले जाएं. इसी के बाद तत्परता दिखाते हुए भाजपा ने अपना ऐतिहासिक 11 अशोका रोड स्थित कार्यालय को अन्यत्र ले जाने का फैसला कर लिया था और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने अगस्त 2017 में 6ए दीनदयाल मार्ग पर इसकी आधारशिला रखी थी. भाजपा के इस नए मुख्यालय में एक ट्रेनिंग हॉल और ऊपरी तल पर एक संग्राहलय भी बनाया गया है. इसमें पार्टी से जुड़ी कई बहुमूल्य वस्तुएं रखी जाएंगी.

60 हजार करोड़ तक पहुंच सकता है बैंक फ्रॉड : रिपोर्ट

एक विदेशी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने हासिल किए आरटीआई के जरिए रिजर्व बैंक से यह आंकड़े नई दिल्ली : पंजाब नेशनल बैंक में हुए फ्रॉड जैसी यह समस्या देश के लिए काफी गंभीर हो सकती है. पिछले पांच वित्तीय वर्ष से 31 मार्च, 2017 तक बैंकों में लोन फ्रॉड के 8,670 मामलों की शिकायत सामने आई है, जो कुल 60,000 करोड़ रुपए के हैं. एक विदेशी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने आरटीआई के जरिए भारतीय रिजर्व बैंक से यह आंकड़े हासिल किए हैं. रिजर्व बैंक के इन आंकड़ों के अनुसार बैंकिंग सेक्टर में हुए लोन फ्रॉड की रकम 11 हजार करोड़ से कई गुना ज्यादा है. रॉयटर्स ने रिजर्व बैंक के आंकड़ों के आधार पर बताया कि बैंकिंग सेक्टर में बैड लोन के मामले पिछले साल कुल 149 बिलियन डॉलर तक पहुंचे चुके हैं. ताजा वित्तीय वर्ष में बैंक लोन फ्रॉड भी तेजी से बढ़कर 176.34 बिलियन रुपए तक पहुंच चुके हैं. डाटा के अनुसार, 2012-13 में यह आंकड़ा 63.57 बिलियन रुपए था, जिसमें पीएनबी फ्रॉड शामिल नहीं है. हालांकि, रिजर्व बैंक ने इस रिपोर्ट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन जून 2017 में केंद्रीय बैंक ने अपनी फाइनेंशियल स्टेबिलिटी रिपोर्ट में बताया कि वित्तीय संस्थाओं में फ्रॉड के मामले बड़ा रिस्क सेक्टर बनकर उभर रहे हैं. नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के पासपोर्ट सस्पेंड इस बीच पीएनबी में 11,345 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के सामने आने के दो दिन बाद सरकार ने शुक्रवार को नीरव मोदी व मेहुल चिनूभाई चोकसी के पासपोर्ट चार हफ्तों के लिए सस्पेंड कर दिए. विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "प्रवर्तन निदेशालय की सलाह पर विदेश मंत्रालय के पासपोर्ट जारी करने वाली अथॉरिटी ने नीरव मोदी व मेहुल चिनूभाई चोकसी के पासपोर्ट की वैलिडि़टी तत्काल प्रभाव से चार हफ्तों के लिए यू/ए पासपोर्ट अधिनियम 1967 के 10(ए) के तहत सस्पेंड कर दी है." बयान में कहा गया है, "नीरव मोदी व मेहुल चिनूभाई चोकसी को एक हफ्ते के अंदर जवाब देने को कहा गया है कि पासपोर्ट अधिनियम 1967 की धारा 10 (3) (सी) के तहत उनका पासपोर्ट क्यों न रद्द कर दिया जाए. यदि वे निर्धारित समय के भीतर जवाब देने में नाकाम होते हैं तो यह माना जाएगा कि उनके पास प्रस्ताव का कोई जवाब नहीं है और विदेश मंत्रालय आगे की कार्रवाई करेगा." गीतांजली जेम्स के शेयर 20 व पीएनबी के 2 फीसदी गिरे जूलरी कंपनी गीतांजलि जेम्स के शेयरों में शुक्रवार को करीब 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और इस पर निचले स्तर का सर्किट लग गया. वहीं, पीएनबी के शेयरों में 2 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई. घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के मामा और बिजनेस पार्टनर मेहुल चोकसी द्वारा प्रमोटेड लग्जरी आभूषण ब्रांड गीतांजलि जेम्स के शेयरों में 19.94 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 37.55 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ. शुक्रवार को पीएनबी के शेयर 2.10 फीसदी की गिरावट के साथ 125.65 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुए, जो कि पिछले दिन से 2.70 रुपए कम है. गुरुवार को पीएनबी के शेयर 128.35 रुपए पर बंद हुए थे.

रिद्धपुर में मराठी विश्वविद्यालय की स्थापना होगी : मुख्यमंत्री

91वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मलेन में मराठी को अभिजात दर्जा दिलाने का भी आश्वासन बड़ौदा : 91वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मलेन का उदघाटन आज शुक्रवार को यहां महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने किया. इस अवसर पर उन्होंने अखिल भारतीय मराठी साहित्य महामंडल की दोनों मांग मराठी भाषा को अभिजात दर्जा दिलाने और मराठी विश्वविद्यालय की स्थापना करने की घोषणा करने के साथ ही अगले वर्ष से मराठी साहित्य सम्मलेन को 50 लाख रुपए की दुगुनी मदद करने का आश्वासन भी दिया. रही-सही कसर पूरी करते हुए राज्य के शिक्षण एवं सांस्कृतिक मंत्री विनोद तावडे ने अगले वर्ष पुस्तकों के गांव भिलार में सम्पूर्ण व्ययभार का वहन राज्य शासन द्वारा करने की घोषणा भी कर डाली. मुख्यमंत्री ने कहाकि रिद्धपुर में मराठी विश्वविद्यालय की स्थापना करने के संदर्भ में सरकार सकारात्मक रूप से प्रयास करेगी. समारोह में अखिल भारतीय मराठी साहित्य महामंडल के डॉ. श्रीपाद जोशी, संमेलनाध्यक्ष लक्ष्मीकांत देशमुख, मावल के सम्मेलनाध्यक्ष डॉ. अक्षय कुमार काले, सिक्किम के राज्यपाल श्रीनिवास पाटिल समेत अनेक साहित्यकार एवं विद्वत्मण्डली उपस्थित थी. उदघाटन के पूर्व महाराज सयाजीराव गायकवाड़ का ऑडियो टेप सुनाया गया.

भूमि विवाद से व्यथित वृद्धा ने मंत्रालय के समक्ष विषपान कर लिया

मुंबई : मंत्रालय के सामने भूमि विवाद से व्यथित एक वृद्ध महिला ने विष पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. वृद्ध महिला का नाम सखुबाई विठ्ठल झाल्टे बताया जाता है. सुखबाई झाल्टे को पुलिस तुरंत सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल में दाखिल कराया. वहां उसका उपचार किया जा रहा है. 60 वर्षीया सखुबाई विठ्ठल झाल्टे नासिक जिले के चांदवड तहसील के वडगांव पंगु की रहने वाली है. अनेक वर्षों से न्याय के लिए चक्कर काट रही थी प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले अनेक वर्षों से वह अपने जमीन के विवाद को लेकर न्याय के लिए मंत्रालय का चक्कर काट रही थी. उसने बताया कि अधिकारियों के साथ पत्राचार के बावजूद उसे संतोषजनक जवाब नहीं मिलाने के कारण वह बहुत ही व्यथित हो गई थी. बार-बार मंत्रालय का चक्कर लगाने पर भी कोई उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दे रहा था. इस कारण उसने शाम को मंत्रालय के आगे विषपान कर अपनी जान दे देने का निश्चय कर लिया और उसने विष पीकर आत्महत्या का प्रयास किया. लेकिन पुलिस वाले उसकी नाराजगी देख पहले से ही सतर्क थे. जैसे ही उसने विषपान किया, उन्हेंने उसे देख लिया और तुरंत उसे उठाकर पास सेंट जार्ज हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती करा दिया.

सरकार से न्याय की गुहार लगाई, भूतपूर्व बना दिए गए सुभाष घाटे

नागपुर मनपा के 17 पूर्व कर्मचारियों की पुनर्नियुक्ति के लिए संघर्ष का मामला नागपुर : 'अपनी ही सरकार से न्याय की गुहार लगाई, भूतपूर्व बना दिए गए.' सुभाष घाटे कल तक भारतीय जनता पार्टी की ओबीसी इकाई के नागपुर विभाग के अध्यक्ष थे. बताया जा रहा है कि आज शुक्रवार को इकाई के प्रदेश अध्यक्ष विजय चौधरी ने उन्हें पद मुक्त कर दिया है. सुभाष घाटे ओबीसी समाज के मनपा के 17 पूर्व कर्मचारियों की पुनर्नियुक्ति के लिए संघर्ष कर रहे थे. समझा जाता है कि घाटे को इसी की सजा मिली है. पिछले 11 फ़रवरी को नागपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्महत्या का प्रयास करने के जुर्म में उन्हें गिरफ़्तार भी किया गया था. लेकिन घाटे का कहना है कि वह मुख्यमंत्री निवास के सामने पहुंचे अन्य निष्काषित कर्मचारियों को आत्महत्या का प्रयास करने से रोकने के लिए गए हुए थे. अदालत के आदेश के बावजूद वर्षो से मनपा में विभिन्न विभागों में कार्यरत रहे 17 कर्मचारी अपनी नियुक्ति नहीं मिल पाने को लेकर संघर्षरत हैं. 1993 में 256 भर्तियां की गई थी. इनमें से 106 कर्मचारियों को अतिरिक्त बता कर नौकरी से निकाल दिया गया था. 1997 में इन कर्मचारियों की वापस भर्ती का आदेश दिया गया था. इसके बाद 106 में से 89 लोगों को काम पर वापस ले लिया गया, लेकिन बचे 17 लोग अब भी न्याय के लिए संघर्ष कर रहे हैं. सुभाष घाटे का कहना है कि वे शुरू से ही इन निष्काषित कर्मचारियों की लड़ाई लड़ रहे हैं. उनकी इस लड़ाई की वजह से पिछले चुनावों में भाजपा को फ़ायदा भी हुआ है. लेकिन अब अचानक अब पार्टी की ओर से उनके विरुद्ध ऐसे कदम उठाना आश्चर्यजनक है. उन्होंने कहा की न्याय की यह लड़ाई वे हर हाल में जारी रखेंगे.

जन्मदिन बना 6 विद्यार्थियों का अंतिम दिन, दो गंभीर

एर्टिगा एसयूवी की कंटेनर से पीछे से भिड़ंत, नागपुर-अमरावती महामार्ग पर वाडी में भीषण हादसा ब्रजेश तिवारी कोंढाली, (नागपुर) : हिस्लॉप कॉलेज के 8 विद्यार्थियों को जन्मदिन की पार्टी मनाना इतना महंगा पड़ा कि नागपुर के निकट वाडी में आज, शुक्रवार की दोपहर अमरावती महामार्ग पर एक भीषण दुर्घटना में 3 लड़के और 3 लड़कियों सहित 6 की मृत्यु हो गई. इनमें से 5 की तो मौके पर ही मृत्यु हुई, जबकि एक अन्य गंभीर जख्मी लड़की की उपचार के दौरान वाडी के वेलट्रीट अस्पताल में मृत्यु हो गई. अन्य 2 घायलों में से एक लड़का और एक लड़की को उपचार के लिए मेडिट्रीना अस्पताल भेजा गया है. मृतकों के शव मेयो अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए. यह सभी स्थानीय हिस्लॉप कॉलेज के छात्र बताए जाते हैं. मृतकों में एक निशा निकम नामक छात्रा नागपुर सिटी क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक राजेंद्र निकम की पुत्री है. यह सभी मारुति सुजुकी एर्टिगा एसयूवी वाहन (एमएच 40/एसी 9209) से नागपुर वापस लौट रहे थे. उनकी दुर्घनाग्रस्त एसयूवी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. ढाबे से जन्मदिन मना कर लौट रहे थे सभी प्राप्त जानकारी के अनुसार हिस्लॉप कॉलेज के ये सभी 8 छात्र कोंढाली के समीप एक ढाबे से अपने साथ के किसी छात्र की जन्मदिन पार्टी मना कर लौट रहे थे. नागपुर की ओर तेज गति से एर्टिगा एसयूवी से वापस लौट रहे थे. अचानक वाहन चला रहे छात्र विशाल रतवानी का नियंत्रण वाडी में वाहन से छूट गया और एर्टिगा एसयूवी दोपहर करीब 4 बजे वडधामना के शहंशाह होटल के सामने बीएचआर लॉजस्टिक प्रा.लि. के एक कंटेनर मालवाही ट्रक (एमएच 43/वाई 7936) के पीछे तेजी से जा टकराया. इससे एर्टिगा एसयूवी की छत पूरी तरह उड़ गई और एर्टिगा में बैठे सभी विद्यार्थियों में से 5 के प्राणपखेरू दुर्घटनास्थल पर ही उड़ गए. अन्य तीन बुरी तरह जख्मी हुए, जिनमें एक लड़की की मृत्यु उपचार के दौरान वाडी के ही अस्पताल में हो गई. मृत और घायल छात्रों में कार चालक विशाल रतवानी (22, रामनगर नागपुर), निशा राजेद्र निकम (21, अंबाझरी नागपुर), सत्या सिंह (20), दिव्या पाकु (19, जरीपटका नागपुर) और धीरज पठाड़े ( 20, टेकड़ी, वाडी) की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई. एक घायल छात्रा मैत्रीय आवले (21 झिंगाबाई टाकली, नागपुर) की वाडी के वेलट्रीट हॉस्पीटल में उपचार दरम्यान मृत्यु हो गई. अन्य दो शहबाज जफरअली (22, जफर नगर नागपुर) और युव्हाना परवीन खान (22, मानसी होस्टल, नागपुर) अत्यंत गंभीर रूप से घायल हैं. इनका नागपुर के मेडिट्रीना हॉस्पीटल में उपचार जारी है. वाडी पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है.

एसटी बस-ट्रक की सीधी भिड़ंत में 15 जख्मी

मालेगांव-मेहकर मार्ग पर टोल नाके के पास ओवरटेक करने के दौरान हादसा वाशिम : मालेगांव-मेहकर मार्ग पर टोल नाके के पास गुरुवार को सुबह 10 बजे एसटी बस और एक ट्रक के बीच सीधी भिड़ंत में ट्रक चालक और 14 बस यात्री जख्मी हो गए. सुयोग से कोई प्राणहानि नहीं हुई. तीन गंभीर घायल को इलाज के लिए अकोला भेजा गया. अन्य जख्मी यात्रियों का उपचार ग्रामीण अस्पताल, मालेगांव में हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार मालेगांव से रेती लेकर ट्रक क्रमांक एम.एच.-4/डी.एस.-3559 जारहाथा. सामने से मंगरुलपीर से मंगरुलपीर-जालना एसटी बस जालना के ओर जा रही थी. टोल नाके के पास एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान उक्त ट्रक और बस के बीच सीधी टक्कर हो गई. इस टक्कर से दोनों वाहनों का भारी नुकसान हुआ, किन्तु सुयोग से किसी की जान नहीं गई. बस चालक, ट्रक चालक समेत तीन गंभीर जख्मी ट्रक चालक और बस के 14 यात्री घायल हो गए. बस चालक मुंतजी मोद्दीन शेख (44,मंगरुलपीर), महादेव विष्णुराव वाघमोड़े (28, तलणी), ट्रक चालक विश्वंभर शिंदे (देवठाणा, यहसील मंठा) गंभीर रूप से जखमी हैं. उन्हें तुरंत अकोला भेजा गया. अन्य जख्मी यात्रियों में त्र्यंबकेश्वर शिवाजी घायाल (23, वाशिम), सुरेश वामन खिल्लारे (40,मेडशी), दिलीप मोतीराम सोनोने (मंगरुलपीर), प्रकाश शंकरराव वानखेड़े (45, आमडापुर), आशा देविदास निकम (55, चिखली), चंद्रकांत कचरु फुलझाड़े (70, देऊलगांव माली), सचिन सहदेव शिरसाठ, अजय सुधाकर ताजणे (22, मालेगांव), शीतल हरि तायड़े (35, मेडशी) व बालु शिंदे (33, देवठाणा,मंठा, जि.जालना) व अन्य दो शामिल हैं. उनका उपचार ग्रामीण अस्पताल, मालेगांव में डॉ.सचिन वाढे व कर्मचारियों ने किया. मालेगांव पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक जयकांत राठोड़, पुलिस कर्मचारी पंजाब पवार सहित अन्य कर्मचारियों ने मामला दर्ज कर यातायात सुचारू किया.

रणजीत देशमुख की सम्पति जब्त करने का आदेश, 20 फरवरी को कार्रवाई संभव

बैंक का 5.70 करोड़ रुपए बकाया, सम्पति गिरवी रख कर लिया था कर्ज नागपुर : राज्य के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणजीत देशमुख की सम्पति जब्त करने का आदेश अतिरिक्त जिलादंडाधिकारी के.एन.के. राव के न्यायालय ने दिया है. कांग्रेस नेता पर आईडीबीआई बैंक का 5 करोड़ 70 लाख रुपए बकाया है, जिसे वे चुकाने में विफल रहे हैं. सूत्रों के अनुसार आगामी 20 फरवरी को जिला प्रशासन और पुलिस की मदद से बैंक उनकी सम्पति की जब्ती की कार्रवाई की तैयारी कर रहा है. इसके लिए अम्बाझरी पुलिस स्टेशन को जब्ती की कार्रवाई में सहयोग करने का आदेश दिया गया है. यह कार्रवाई रणजीत देशमुख की प्रतिष्ठा को भारी आघात पहुंचाने वाली है. रणजीत देशमुख ने बैंक के सिविल लाइन्स शाखा से यह कर्ज अपनी सम्पति गिरवी रख कर लिया था. जिसे वे नियमित रूप से नहीं चुका पाए. बैंक की ओर से उन्हें अनेक नोटिस भी दिया गया था. अंततः बैंक ने 27 अक्टूबर 2015 को दावा अतिरिक्त जिलादंडाधिकारी के.एन.के. राव के न्यायालय में पेश किया था. इस पर सुनवाई के पश्चात 1 अगस्त 2017 को ही न्यायालय ने रणजीत देशमुख को कर्ज की पूरी रकम 'आर्थिक सम्पति सुरक्षितकरण व पुननिर्माण और सुरक्षा अधिकार क्रियान्वयन अधिनियम-2012 की धारा 14(2)' के तहत लौटाने का आदेश दिया था. लेकिन बैंक के तगादे के बाद भी वे कर्ज लौटाने में असफल हुए.

पीएनबी घोटाला : नीरव मोदी के 17 ठिकानों पर छापेमारी, पत्नी अमी मोदी का...

5,100 करोड़ रुपए के हीरे-आभूषण, बैंक में जमा 3.9 करोड़ रुपए और फिक्स डिपॉजिट भी जब्त नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) देश के सबसे बड़े बैंकिग घोटाले मामले में 17 ठिकानों पर छापा मार कर नीरव मोदी के इन ठिकानों से 5,100 करोड़ रुपए के हीरे एवं आभूषण जब्त किए हैं. ईडी ने नीरव मोदी के ठिकानों के साथ गीतांजलि ज्वेलर्स के कार्यालय में भी छापेमारी की. पत्नी अमी मोदी का मुंबई स्थित घर भी सील उधर सीबीआई ने भी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ जहां लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है, वहीं जांच एजेंसी ने नीरव मोदी की पत्नी अमी मोदी का मुंबई स्थित घर भी सील कर दिया है. सीबीआई ने 3 और 4 फरवरी को अमी मोदी के घर पर भी छापेमारी की थी. बैंक में जमा 3.9 करोड़ भी जब्त ईडी सूत्रों ने बताया कि नीरव मोदी के मुंबई स्थित 6 ठिकानों समेत कुल 17 जगहों पर पीएमएलए एक्ट के तहत छापेमारी की गई. इन जगहों से ईडी ने कई दतावेज़ों के साथ 5,100 करोड़ रुपए के हीरे और आभूषण जब्त किए हैं. साथ ही ईडी ने बैंक में जमा 3.9 करोड़ रुपए और फिक्स डिपॉजिट को भी जब्त कर लिया है. घोटाले का मुख्य आरोपी नीरव मोदी हीरा कारोबारी नीरव मोदी को इस मामले में आरोपी माना जा रहा है, इस बीच खबर है कि नीरव मोदी देश छोड़कर भाग चुके हैं. बताया जा रहा है कि नीरव मोदी स्विट्जरलैंड में हैं. दूसरी ओर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने नीरव मोदी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुंबई के काला घोड़ा स्थित शो रूम और दफ्तर समेत 9 अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की है. लुकआउट नोटिस जारी किया सीबीआई ने प्राप्त जानकारी के अनुसार सीबीआई ने 31 जनवरी को ही मामला दर्ज कर लिया था. साथ ही नीरव मोदी के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया है. एजेंसी के अनुसार नीरव मोदी की पत्नी, अमी मोदी जो अमेरिकी नागरिक हैं, वह 6 जनवरी 2018 को भारत छोड़कर चली गईं, वहीं मेहुल चौकसी ने 4 जनवरी 2018 को देश छोड़ दिया. नीरव मोदी के भाई निशल मोदी ने, जो एक बेल्जियम नागरिक हैं, 1 जनवरी 2018 को भारत छोड़ दिया था.

रास्ता-रोको आंदोलन : विधायक देशमुख और 50 किसानों के विरुद्ध मामला दर्ज

मुख्यमंत्री से स्वयं जिले का दौरा कर मुआवजे का ऐलान करने की मांग नागपुर : काटोल के भाजपा विधायक आशीष देशमुख और 50 प्रदर्शनकारी किसानों के विरुद्ध काटोल थाने में मामला दर्ज किया गया है. बारिश और ओलावृष्टि जिले में हुए फसलों के नुकसान को लेकर विधायक देशमुख ने पिछले मंगलवार को नागपुर-अमरावती महामार्ग पर किसानों के साथ मिलकर रास्ता रोको आंदोलन किया था. इसके लिए बिना इजाजत आंदोलन करने पर और उनके साथ अन्य आंदोलनकारी किसानों पर मंगलवार देर रात मामला दर्ज किया गया है. सरकार संवेदनशील नहीं : देशमुख पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने को लेकर देशमुख ने सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं है. उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री का गृह जिला है, उन्हें स्वयं आकर नुकसान का मुआयना कर किसानों को नुकसान भरपाई की मदद करनी चाहिए, लेकिन उल्टा अपनी परेशानी के लिए आवाज उठाने वाले किसानों पर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. आंदोलन जारी रहेगा नुकसान की भरपाई की मांग करते हुए किसानों के साथ बुधवार से काटोल एसडीओ कार्यालय के बाहर धारना आंदोलन कर रहे विधायक देशमुख ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि कर्जमाफी की घोषणा के 9 महीने बाद भी किसानों को अब तक इसका लाभ नहीं मिला है. उन्होंने कहाकि लगातार नुकसान सह रहे किसानों की नाराजगी स्वभाविक है. उन्होंने घोषणा की कि जब तक मुख्यमंत्री स्वयं जिले का दौरा कर मुआवजे का ऐलान नहीं करते, किसानों का आंदोलन जारी रहेगा.