मराठी विश्वविद्यालय की स्थापना एवं मराठी भाषा को अभिजात दर्जा दिलाने की मांग

नागपुर : अखिल भारतीय मराठी साहित्य महामण्डल के अध्यक्ष डॉ. श्रीपाद भालचंद्र जोशी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस से मांग की है कि मराठी भाषा को अभिजात दर्जा दिलाने का प्रयास करें और राज्य में मराठी विश्वविद्यालय की स्थापना करें. अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मलेन का आगामी 16 फरवरी से बड़ौदा में शुरू हो रहे 91वें अधिवेशन के उदघाटन के पूर्व उन्होंने मुख्यमंत्री से मराठी विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने सभी मराठी सांसदों, विधायकों, मंत्रियों और मुख्यमंत्री से मराठी भाषा को अभिजात दर्जा दिलाने के सन्दर्भ में प्रधानमंत्री से आग्रह करने की भी मांग की है. डॉ. जोशी ने कहा है कि ये दोनों मांग अखिल भारतीय मराठी साहित्य महामण्डल की ओर से अनेक वर्षों से उठाई जा रही है. अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मलेन के 90वें अधिवेशन के दौरान भी मराठी भाषा को अभिजात दर्जा दिलाने के लिए प्रधानमंत्री से मिलने वाले शिष्टमंडल का नेतृत्व मुख्यमंत्री से करने का आग्रह किया गया था. उन्होंने कहा कि चूकि मराठी विश्विद्यालय की स्थापना राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में आता है, अतः मुख्यमंत्री सम्मलेन शुरू होने से पूर्व इसकी स्थापना की घोषणा कर हमें सम्मलेन में केंद्र और राज्य सरकारों के प्रति अभिनन्दन प्रस्ताव पारित करने का अवसर दें.

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से नुकसान ने बढ़ाया किसानों का तापमान

नागपुर जिले के 276 गांवों की 102,60 हेक्टर खेती की फसलों का नुकसान नागपुर : बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से नागपुर जिले के करीब 102,60 हेक्टर की फसलों का नुकसान है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय अधिकारियों ने नुकसान का सर्वेक्षण करना शुरू कर दिया है. उनकी पूरी रिपोर्ट मिलने पर ही सरकार को नुकसान की सही जानकारी हो पाएगी. किन्तु जिले में फसलों के नुकसान के बावजूद किसानों की नाराजगी का तापमान इतना अधिक बढ़ा कि ऐन शिवरात्रि के दिन किसान सड़कों पर उतर आए और बारिश व ओलावृष्टि की ठण्ड उसके आगे फेल हो गई. 276 गांवों के किसानों को भारी नुकसान चार दिनों पूर्व राज्य में बेमौसम बारिश व भारी ओलावृष्टि पूरे विदर्भ सहित नागपुर जिले के काटोल, नरखेड़, रामटेक, मौदा के अनेक गांवों के लगभग 10,260 हेक्टर पर लगे गेहूं, चना,आदि फसलों सहित संतरा, मोसंबी, केला, आम आदि के फल बागों को भारी नुकसान पहुंचा गया है. लगभग 276 गांवों के किसानों को भारी नुकसान हुआ है. नाराज किसानों ने किया नागपुर-अमरावती महामार्ग जाम कोंढाली के हमारे संवाददाता ब्रजेश तिवारी की रिपोर्ट के अनुसार क्षेत्र के खापरी, चंदनपार्डी, जुनापानी, खुर्सापार आदि गांवों में 11 को एवं 12 फरवरी की शाम 6 बजे भारी ओलावृष्टि हुई. किसानों ने ओलावृष्टि से नुकसान का उचित मुआवजा तथा मुख्यमंत्री द्वारा नुकसान का जायजा कराने की मांग को लेकर मंगलवार, 13 फरवरी की सुबह 8 बजे से नागपुर-अमरावती महामार्ग पर खापरी फाटे के पास टायर जलाकर चक्का जाम आदोलन शुरू कर दिया. महामार्ग एक घंटा यातायात ठप हो गया तथा हजारों वाहनों की कतार महामार्ग के दोनों ओर लग गई. इस बीच काटोल के विधायक डॉ. आशीष देशमुख अधिकारियों के जांच दल के साथ खापरी पहुंचे. वहां से वे चंदनपार्डी भी गए. इसी दौरान खापरी के उत्तेजित किसानों ने सरकार के तथा मुख्यमंत्री के खिलाफ भारी नाराजगी जताते हुए राजमार्ग पर भी चक्का जाम आंदोलन शुरू कर दिया. विधायक के समक्ष किसानों ने राजमार्ग के बीचों बीच टायर जलाकर राजमार्ग अवरुद्ध कर दिया. आंदोलनकारी किसानों को एसडीओ प्रशांत ठाकरे, तहसीलदार प्रसाद मते तथा थानेदार पुरुषोत्तम अहिरकर ने समझाने की कोशिश की. किसानों देखते हुए विधायक डॉ. आशीष देशमुख भी मुख्यमंत्री को बुलाने पर अड़ गए. कोंढाली के थानेदार पुरुषोत्तम अहिरकर तथा नागपुर जिला ग्रामिण कांग्रेस के उपाध्यक्ष सतीश चव्हाण ने उग्र किसानों को बहुत समझाया तब राष्ट्रीय महामार्ग पर एक घंटा बाद यातायात फिर शुरू हो सका. हेटीकुंडी फाटा पर भी चक्का जाम लेकिन दूसरी ओर खापरी से 4 कि.मी. दूर वर्धा जिले के हेटीकुंडी फाटा पर भी किसानों ने चक्का जाम कर दिया. फलस्वरूप दोपहर 2 बजे तक महामार्ग पर यातायात ठप रहा. 20 कि.मी दूरी तक वाहनों की कतार लग गई. हजारों वाहन चालक तथा यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. कोंढाली पुलिस ने इस चक्का जाम आंदोलन के मामले में काटोल के विधायक डॉ.आशीष देशमुख तथा अन्य 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. ओलावृष्टि से शत-प्रतिशत नुकसान का किसानों का दावा खापरी गांव के सभी किसानों के सभी प्रकार की फसलों का 100 प्रतिशत नुकसान की जानकारी किसानों ने दी. शेषराव डोंगरे के परिवार के खेती में टमाटर गेहूं, चना, संतरा...

महाराष्ट्र के 1086 गांवों में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान

मुंबई : राज्य में दो दिनों की ओलावृष्टि से 11 जिलों के 50 तहसीलों के 1086 गांवों के लगभग 1 लाख 24 हजार 294 हेक्टर क्षेत्र की फसलों और माल का नुक्सान हुआ है. इन क्षेत्रों में गेहूं, चना, ज्वारी, प्याज, और अन्य रब्बी फसलों को नुकसान हुआ है. जालना, बुलढाणा व अमरावती जिलों में सर्वाधिक नुकसान मराठवाड़ा के जालना और विदर्भ के बुलढाणा व अमरावती जिलों में हुआ है. कृषि मंत्री पांडुरंग फुंडकर ने बताया कि शनिवार और रविवार को असमय की बारिश और ओलावृष्टि से विदर्भ, मराठवाड़ा और उत्तर महाराष्ट्र के 11 जिलों में कृषि उपज और फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने बताया कि सम्बंधित जिलों के अधिकारियों को नुक्सान का सर्वेक्षण का रिपोर्ट भेजने का आदेश दे दिया गया है. राज्य शासन को मिली प्रारम्भिक रिपोर्ट कृषि मंत्री ने बताया कि राज्य के प्राकृतिक आपदा बाधित जिलों में बीड़, जालना, परभणी, जलगांव, बुलढाणा, अमरावती, अकोला, वाशिम, लातूर, उस्मानाबाद और हिंगोली का समावेश है. इन जिलों के राजस्व प्रशासन और कृषि विभाग ने राज्य सरकार को इस प्राकृतिक आपदा से संबंधित अपनी प्रारम्भिक रिपोर्ट भेज दी है.

‘अंखियों से गोली मारे’ के अंदाज से मशहूर हो गई मलयाली प्रिया वारियर

नई दिल्ली : 'आंख मारती' उन आंखों ने वैलेंटाइन डे का बुखार इस वर्ष भी लोगों पर खूब चढ़ा दिया है. रविवार को अचानक 'आंख मारती' एक लड़की फेसबुक से लेकर वॉट्सऐप स्टेटस तक हर जगह दिखाई देने लगी है. उसके वायरल वीडियो में जिस अंदाज से वह प्यार का इजहार कर रही है हर कोई उसे देखकर दीवाना हो गया है. इंटरनेट पर छाई इस लड़की का नाम प्रिया प्रकाश वारियर है. 18 साल की प्रिया प्रकाश वारियर असल में मलयाली हीरोइन है, जो कि 'Oru Adaar Love' नाम के फिल्म से अपना डेब्यू करने जा रही है. सोशल मीडिया पर बढ़ गए लाखों फॉलोअर्स वीडियो वायरल होने के बाद कुछ ही घंटों में इंस्टाग्राम पर प्रिया वारियर के लाखों फॉलोअर्स बढ़ गए और देखते ही देखते अपनी पहली फिल्म रिलीज होने से पहले ही प्रिया वारियर मशहूर हो गई है. ट्विटर से लेकर फेसबुक तक हर जगह प्रिया प्रकाश ट्रेंड भी करने लगी. रातोंरात मिल गई ऐसी शोहरत प्रिया के लिए यह सुखद आश्चर्य बन गया है कि रातोंरात उसे ऐसी शोहरत मिल गई. प्रिया ने अपने ट्विटर पर लिखा, "आप सभी को गुड मॉर्निंग. मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मैं ट्रेंड कर रही हूं. ये प्यार और समर्थन दिखाने के लिए आपका शुक्रिया." फिल्म के गाने का एक हिस्सा है वह जो वीडियो क्लिप वायरल हो रही है वह प्रिया वारियर के आने वाली फिल्म के एक गाने का हिस्सा है. यूट्यूब पर अपलोडेड 3.16 मिनट के इस मलयाली गाने में करीब 1.45 सेकेंड के आस-पास यह दृश्य दिखाई देता है, जिसमें हीरोइन लड़के को आंख मार रही है. इस गाने के जरिए स्कूल में पनपने वाले टीनएज लव फिल्माया गया है.

महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश में ओलावृष्टि, 9 मृत, बारिश से भारी तबाही

कुल 9 लोगों की जान गई, अनेक जख्मी, फसलों को भी हुआ नुकसान मुंबई : पिछले रविवार को मौसम में अचानक बदलाव से देश के कई हिस्‍सों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बारिश व ओलावृष्टि के कारण जहां मध्‍यप्रदेश में 6 की मौत होने की खबर है और फसलों को नुकसान भी पहुंचा है, वहीं महाराष्ट्र के मराठवाड़ा और विदर्भ में भी रविवार को गिरे ओलों से 3 लोगों की मौत हो गई. मौसम विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में एक-दो दिन खराब मौसम ऐसा ही रहने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक ऊपरी हवा के चक्रवात से बने पश्चिमी विक्षोभ के कारण दो दिन पहले एक सिस्टम राजस्थान और एक विदर्भ में बनना शुरू हुआ था. जिसका असर उत्तर भारत में दिख रहा है. महाराष्ट्र में तीन लोगों की मौत महाराष्ट्र सरकार ने फसलों को हुए नुकसान का पता लगाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. रविवार को जलाना आसपास के जिलों में सुबह करीब 7.30 बजे ओले गिरना शुरू हुए और यह सिलसिला आधे घंटे तक चलता रहा. मेघगर्जना के साथ हुई बारिश के कारण गेहूं, चना, प्याज, आम, अंगूर आदि फसलों को भारी नुकसान हुआ है. जालना जिले के 180 गांवों में तबाही मिली खबरों के मुताबिक़ ओलों की चपेट में आकर जालना में दो आदमियों की और वाशिम में एक औरत की मौत हो गई. जालना के कलेक्टर शिवाजीराव जोंधले के मुताबिक, जिले के करीब 180 गांवों में ओले से फसलें तबाह हो गई हैं. किसानों ने बताया कि इस प्राकृतिक आपदा से चना, नारंगी, केला, ज्वार व अन्य फसलें तबाह हो गईं. विदर्भ के अनेक जिलों में भी तबाही विदर्भ के बुलढाणा, वाशिम, अमरावती जिलों में असमय बारिश कारण भारी नुक्सान की खबर है. वाशिम जिले में ओलावृष्टि से एक वृद्ध की और गोंदिया जिले में बिजली गिरने से विनोद कुसन गावडकर की मृत्यु हो गई. दोपहर में अचानक हुई ओलावृष्टि के कारण अनेक लोग गंभीर रूप से जखमी हो गए. अनेक जिलों में सुबह से ही आसमान पर घने बादल छाए हुए थे. इस कारण लोगों को दिन भर सूर्य के भी नहीं हुए. पूर्व विदर्भ सहित अमरावती जिले के दर्यापुर, तहसील में भी वज्रपात से एक व्यक्ति की जान चली गई और 9 जख्मी हो गए. वरूड़ तहसील में वज्रपात से 7 मवेशियों की मौत हो गई. ओलावृष्टि से नुक्सान हुए ही, बारिश और तूफाली हवा के कारण अनेक पेड़ों के सड़कों पर धराशायी हो जाने के कारण यातायात में भी रुकावट आई. बारिश किसानों पर रविवार की सुबह आफत बनकर आई बारिश मध्‍य प्रदेश प्रदेश के दो दर्जन से ज्यादा जिलों के किसानों पर रविवार की सुबह आफत बनकर आई. तेज बारिश और ओलावृष्टि ने खेतों में पककर तैयार हो चुकी फसल को नुकसान पहुंचाया. कई मवेशियां मारी गई हैं. कई जगह 10 से 15 मिनट तक लगातार ओले गिरे. इसी दौरान आसमानी बिजली गिरने से छह लोगों की मौत हो गई. सर्दी का असर बढ़ गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, ओले के असर वाले दोनों राज्यों में दो दिन तक मौसम साफ होने के आसार नहीं हैं.

प्रोजेक्ट ‘पंख’ का शुभारम्भ : लड़कियों को ‘पंख’ दिया वेकोलि ने- अमृता फड़णवीस

100 स्कूलों में 'सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन' 100 मशीनों से 8,000 लड़कियां होंगी लाभान्वित नागपुर : वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) के प्रोजेक्ट `पंख` का शुभारम्भ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस की धर्मपत्नी श्रीमती अमृता फड़णवीस ने आज किया. नागपुर के फेटरी गांव में आयोजित समारोह में इसका शुभारम्भ करते हुए उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से वेकोलि ने लड़कियों को सचमुच `पंख` दिया है. प्रोजेक्ट `पंख` में कम्पनी की सी.एस.आर. पहल के तहत स्कूल में 'सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन' से छात्राओं को यह उपलब्ध होगा, जिससे उनकी पढ़ाई और सामान्य दिनचर्या प्रभावित नहीं होगी. चंद्रपुर तथा नागपुर जिले के 100 स्कूलों में 100 मशीनों से 8000 लड़कियां लाभान्वित होंगी. इस पर करीब 25 लाख रुपए की लागत आएगी. उल्लेखनीय है कि फेटरी गांव को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने दत्तक (गोद) लिया है. इसके पूर्व कोयला कम्पनी ने वर्ष 2016-17 में 13 स्कूलों में 13 सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनें लगवाईं, जिससे 800 छात्राओं को सुविधा मिल रही है. इस अवसर पर श्रीमती फड़णवीस ने वेकोलि द्वारा प्रदत्त ऑर्गेनिक वेस्ट कन्वर्टर का भी लोकार्पण किया. इस पर करीब 3.5 लाख रुपए खर्च हुए हैं. समारोह में वेकोलि के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक राजीव रंजन मिश्र, निदेशक(कार्मिक) डॉ संजय कुमार एवं जन प्रतिनिधि प्रमुखता से उपस्थित थे.

मुंबई सीएसएमटी पर दूरंतो यात्रियों के साथ आरपीएफ की ज्यादती बंद करने की मांग

नाग विदर्भ चेंबर ने मध्य रेलवे के जनरल मैनेजर डी.के. शर्मा से की मांग नागपुर : विदर्भ के व्यापारियों की अग्रणी संस्था ‘नाग विदर्भ चेंबर ऑफ कॉमर्स’ (एन.वी.सी.सी.) ने नागपुर से दुरंतो ट्रेन द्वारा व्यवसाय के लिए मुंबई जाने वाले व्यापारियों व अन्य यात्रियों के साथ मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन (वीटी) के प्लेटफार्म पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा व्यापारियों को अनावश्यक परेशान करने एवं जबरदस्ती उनके सामान खुलवाकर जांच करने का कड़ा विरोध किया है और इस तरह की कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है. मध्य रेलवे के जनरल मैनेजर डी.के. शर्मा से एन.वी.सी.सी. की रेलवे उपसमिति के संयोजक एवं जेडआरयूसीसी सदस्य प्रताप मोटवानी ने चेंबर के उपाध्यक्ष अश्विन मेहाड़िया एवं कोषाध्यक्ष सचिन पुनियानी के साथ डी.आर.एम. कार्यालय, नागपुर में मुलाकात कर उनके समक्ष व्यवसायियों की यह मांग रखी और उनसे इस गंभीर समस्या से नागपुर के यात्रियों को जल्द से जल्द निजात दिलाने का आग्रह किया. होम प्लेटफार्म नं.8 पर यात्री सुविधाओं का अभाव प्रताप मोटवानी ने जनरल मैनेजर शर्मा को यात्रियों की इस समस्या और उनकी मांग से सम्बंधित निवेदन सौंपते हुए उन्हें यह भी बताया कि नागपुर स्टेशन के होम प्लेटफार्म नं.8 पर दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे की हावड़ा से आने वाले वाली ट्रेनों को स्टॉपेज दिया जा रहा है. लेकिन इस होम प्लेटफार्म पर सामान्य सुविधाएं नहीं होने के कारण यात्रियों को अत्यधिक परेशानी का सामना कर पड़ रहा है. अश्विन मेहाड़िया एवं सचिन पुनियानी ने उन्हें बताया कि नागपुर के व्यापारियों ने इस समस्या की जानकारी चेंबर को दी है और होम प्लेटफार्म पर यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है. जनरल मैनेजर शर्मा ने दिया निराकरण करने का आश्वासन जनरल मैनेजर शर्मा ने इन समस्याओं को हल करने में पूरा सहयोग देने एवं जल्द ही इसका निराकरण करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर नागपुर रेल्वे के डी.आर.एम. बृजेश कुमार गुप्ता, ए.डी.आर.एम. त्रिलोक कोठारी, सीनियर डी.सी.एम. के.के. मिश्रा, सुनील उदासी एवं ज्योतिकुमार सतीजा भी उपस्थित थे. उपरोक्त जानकारी कोषाध्यक्ष सचिन पुनियानी ने दी.
कबड्डी चैम्पियन

कबड्डी चैम्पियन बनी कोल इंडिया अंतरकम्पनी टूर्नामेंट में वेकोलि टीम

मेजबान एनसीएल बनी उप-विजेता, एमसीएल की टीम तीसरे पायदान पर नागपुर/सिंगरौली : वेस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) की टीम 'कोल इंडिया अंतरकम्पनी कबड्डी टूर्नामेंट 2017-18' में 33 अंक के साथ कबड्डी चैम्पियन बन कर उभरी. 18 अंक ले कर नॉर्दर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड (एन.सी.एल.) की टीम उपविजेता रही. वेकोलि के अनिल मालवे बेस्ट रेडर और प्रवीण मांगन बेस्ट ऑल राउंडर के पुरस्कार से नवाजे गए. एन.सी.एल. के सीएमडी प्रभात कुमार सिन्हा एवं निदेशक (तकनीकी) पी.एम. प्रसाद ने वेकोलि की विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की. एनसीएल ककरी क्षेत्र के एकलव्य मैदान में हुई इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता के फाइनल मैच में शनिवार को डब्ल्यूसीएल की टीम ने मेजबान एनसीएल की टीम को 33-18 के अंतर से हराकर प्रतियोगिता के खिताब कबड्डी चैम्पियन पर कब्जा जमाया. लीग-कम-नॉक आउट आधार पर खेली गई. इस प्रतियोगिता में महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) की टीम तीसरे पायदान पर रही. वेकोलि के अनिल माल्वे प्रतियोगिता के बेस्ट रेडर, एनसीएल के दिलीप कुमार वर्मा बेस्ट कैचर तथा डब्ल्यूसीएल के प्रवीण मंगलम बेस्ट ऑल राउंडर बने. टूर्नामेंट के समापन समारोह में एनसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) प्रभात कुमार सिन्हा बतौर मुख्य अतिथि तथा निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) पी.एम. प्रसाद, एनसीएल जेसीसी सदस्य (सीएमएस) अशोक दूबे, एनसीएल जेसीसी सदस्य (बीएमएस यूपी जोन) अरुण दूबे, सीएमओएआई के एनसीएल महासचिव सर्वेश सिंह, यूपी कबड्डी फेडरेशन के सचिव राजेश सिंह, एनसीएल स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सदस्य शिवमुनि सिंह, सतेन्द्र सिंह, जोगिंदर सिंह तथा गोरेलाल सिंह समारोह में बतौर विशिष्ट उपस्थित थे. समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सिन्हा ने कबड्डी चैम्पियन टीम वेकोलि तथा उप-विजेता टीम एनसीएल को हार्दिक बधाई दी और उम्मीद जाहिर की कि अगले वर्ष टीम एनसीएल और बेहतर तैयारी से खेलते हुए प्रतियोगिता के खिताब पर कब्जा जमाएगी. उन्होंने आश्वस्त किया कि आने वाले समय में एनसीएल में खेल गतिविधियों को बढ़ावा दिए जाने हेतु बेहतरीन कदम उठाए जाएंगे और खेल आयोजनों को नए फलक पर ले जाया जाएगा. विशिष्ट अतिथि पी.एम. प्रसाद ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु ककरी के क्षेत्रीय महाप्रबंधक एल.पी. गोडसे एवं उनकी टीम को हार्दिक बधाई दी. ककरी क्षेत्र के महाप्रबंधक एल.पी. गोडसे ने प्रतियोगिता में शामिल अतिथियों का स्वागत संबोधन किया. डीएवी ककरी स्कूल के बच्चों ने अद्भुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर टूर्नामेंट के आयोजन को और भी मनमोहक और यादगार बना दिया. प्रतियोगिता के सफल आयोजन में टीम ककरी की भूमिका सराहनीय रही. समापन समारोह में एनसीएल के विभिन्न क्षेत्रों के महाप्रबंधक, एनसीएल मुख्यालय के महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष सहित पूरी कंपनी से अधिकारी कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे. ककरी परियोजना के सहायक प्रबंधक (कार्मिक) राम विजय सिंह ने समारोह में शामिल होने के लिए अतिथियों का आभार जताया. इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट में कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनियों सहित 8 टीमों ने हिस्सा लिया था. प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल डल्ब्यूसीएल तथा एमसीएल के बीच खेला गया, जबकि दूसरा सेमीफाइनल एनसीएल व एससीसीएल के बीच हुआ. तीसरे पायदान के लिए एमसीएल तथा एससीसीएल में भिडंत हुई.

दो दुर्घटनाओं में एक मृत, ट्रक आम नदी में गिरा, एक जख्मी

नागपुर : नागपुर जिले में शुक्रवार को दो सड़क दुर्घटनाओं में से एक में एक युवक की जहां जान चली गई, वहीं दूसरी दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया और ट्रक आम नदी में जा गिरा. क्रशर से कुचल कर स्कूटर चालक युवक की मृत्यु पहली घटना नागपुर शहर के कांग्रेस नगर चौक पर शुक्रवार को दिन के करीब 1.30 बजे हुई, जिसमें एक तेज गति क्रशर से कुचल कर स्कूटर चालक नितिन राऊत नामक युवक की मृत्यु हो गई. इस भीषण दुर्घटना से वहां तनाव पैदा हो गया. लेकिन धंतोली पुलिस ने तत्काल वहां पहुंच कर स्थिति को बिगड़ने से संभाला और दोषी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है. बाइक को टक्कर मारकर ट्रक आम नदी में गिरा दूसरी दुर्घटना शहर से बाहर उमरेड के पास आम नदी के पुल पर घटी. दोपहर करीब 3.00 बजे एक ट्रक पुल का रेलिंग तोड़ता हुआ आम नदी में जा गिरा. इस दुर्घटना में एक बाइक चालक जयसिंह यादव (46, वायगाव घोटुर्ली) घायल हो गया. उसे तुरंत उपचार के लिए नागपुर भेज दिया गया. दुर्घटना के बाद पुल पर भारी भीड़ जमा हो गई. वेकोलि खदान से उमरेड के ओर जा रहे एक ट्रक (एमएच-34/डीजी-1514) ने सामने से आ रहे बाइक (एमएच-40/एवी-6515) को टक्कर मार दी और पुल के किनारे की रेलिंग को तोड़ता हुआ नीचे नदी में जा गिरा. ट्रक चालाक ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाने में सफल रहा. उमरेड पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है. दुर्घटना की जांच पुलिस निरीक्षक प्रकाश हाके के मार्गदर्शन में किया जा रहा है. पुल सौ वर्ष पुराना, संकरा और जर्जर है आम नदी पर उमरेड के निकट बना यह पुल सौ वर्ष पुराना और संकरा है. साथ ही वह जर्जर हो चुका है. इस मार्ग पर यातायात काफी बढ़ी है. नागपुर-उमरेड मार्ग फोर लेन हो जाने बाद बढ़ते यातायात के कारण अक्सर इस पुल पर दुर्घटना की स्थिति बनी रहती है. पुल का पुनर्निर्माण कर उसे चौड़ा करने की मांग काफी दिनों से की जा रही है. लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

नागपुर में बस स्थानक पर युवती के साथ ऑटो चालाक की गुंडागर्दी

नागपुर : एक युवती को जबरन खींच कर अपने ऑटो में बैठाने का दुस्साहस दिखाने और युवती के मित्र द्वारा विरोध करने पर ऑटो चालाक द्वारा अपने एक साथी के साथ उसे चाक़ू दिखा कर उसके साथ मारपीट करने की गुंडागर्दी की वारदात स्थानीय व्यस्ततम वर्धा रोड के छत्रपति चौक पर गुरुवार की शाम 7.30 बजे के आस-पास हुई. गुंडागर्दी करने वाले फरार ऑटो चालाक और उसके साथी की तलाश धंतोली पुलिस कर रही है. घटना आरोपी ऑटो चालाक का नाम देवाजी भुजाड़े (33) है. वह पास के ही अजनी चौक का रहने वाला बताया जाता है. पुलिस ने भुजाड़े और उसके साथी के विरुद्ध मामला दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता नर्सिंग की छात्रा है. वह अपने एक मित्र के साथ अपने खोए मोबाइल हैण्ड सेट की शिकायत दर्ज कराने शाम को छत्रपति चौक से धंतोली थाने जाने को घर से निकली थी. वह छत्रपति चौक पर बस का इन्तजार कर रही थी. युवती का हाथ पकड़ कर उसे अपने ऑटो से चलने को बाध्य करने लगा तभी भुजाड़े अपने साथी के साथ अपने ऑटो रिक्सा (एमएच 49/ ई 2376) पर वहां आया और युवती का हाथ पकड़ कर उसे अपने ऑटो से चलने को बाध्य करने लगा. युवती के इंकार करने और उसके मित्र द्वारा विरोध करने पर ऑटो चालाक और उसके साथी द्वारा उनके साथ शर्मनाक व्यवहार और मारपीट करने से वहां हंगामा हो गया. आसपास के लोग जुट आए और घटना की जानकारी के बाद लोगों की नाराजगी देख दोनों गुंडे वहां से फरार हो गए. बाद में धंतोली थाना पहुंच कर युवती ने अपने साथ हुए वारदात की शिकायत भी दर्ज कराई. उल्लेखनीय है कि सीताबर्डी में भी पिछले ही माह इसी प्रकार एक युवती को जबरन अपने ऑटो में बैठने को मजबूर कर एक ऑटो चालाक ने उसका अपहरण किया और उसके साथ बलात्कार किया था.