‘आईपीसी रत्न’ सम्मान डॉ. सैयद अबरार और पत्रकार सीपी दुबे को

मुंबई में शिक्षामंत्री तावड़े रविवार, 4 मार्च को करेंगे पुरस्कृत अमरावती : देश व दुनिया के विचारवंतों के मंच 'इंटरनेशनल प्रेस काउंसिल' (आईपीसी) द्वारा अमरावती के दो सपूतों को एक साथ 'आईपीसी रत्न' पुरस्कार से नवाजा जाएगा. आगामी रविवार, 4 मार्च को मुंबई के मलाड (पश्चिम) में एसबी रोड स्थित दुर्गादेवी सराफ हॉल में आयोजित समारोह में जहां राज्य के शिक्षा व खेलमंत्री विनोद तावड़े पुरस्कार वितर करेंगे. चिकित्सा क्षेत्र में अपनी सेवाओं के लिए ख्यातनाम दंत चिकित्सक डॉ. सैयद अबरार 'आईपीसी चिकित्सा रत्न' पुरस्कार से सम्मानित होंगे, वहीं विगत 24 साल से पत्रकारिता के जरिए समाजसेवा का काम कर रहे पत्रकार चंद्रप्रकाश दुबे 'प्रिंट मीडिया रत्न पुरस्कार' से नवाजे जाएंगे. कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री तावड़े के हाथों राज्य के अन्य मान्यवरों का भी विभिन्न क्षेत्रों में विशेष कार्य उपलब्धि एवं उल्लेखनीय योगदान हेतु आयपीसी रत्न पुरस्कार प्रदान कर सम्मान किया जाएगा, जिसमें अमरावती के डॉ सैयद अबरार तथा पत्रकार चंद्रप्रकाश दुबे का भी समावेश है. मुंबई स्थित किसी अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा किसी पुरस्कार के लिए अमरावती के दो लोगों का चयन किए जाने का संभवतः पहला अवसर है. इस पुरस्कार को प्राप्त करने डॉ. सैयद अबरार और पत्रकार सीपी दुबे आज 3 मार्च की शाम अमरावती से मुंबई के लिए रवाना हुए. इन दोनों की इस उपलब्धि पर शहर में हर्ष का माहौल है और सभी स्नेहीजनों की ओर से उन्हें शुभकामनाएं मिल रही है.

‘झंकार क्लब’ की सेवाभावी गतिविधियां वेकोलि के सामाजिक दायित्वों को दे रहीं अंजाम

नागपुर : वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के मुख्यालय से सम्बद्ध "झंकार क्लब" कंपनी की कार्पोरेट सोशल रेस्पांसिबिलिटी (कार्पोरेट सामाजिक दायित्व) नीति के तहत सामान्य जनों के प्रति विविध कल्याणकारी कार्यक्रमों को अंजाम देता आ रहा है. "झंकार क्लब" की सक्रिय पदाधिकारी एवं महिला सदस्यगण नागपुर शहर तथा इसके आस-पास के इलाकों में जरूरतमंद लोगों की मदद को सदैव तत्पर रहती हैं. हर महीने उनकी कल्याणकारी गतिविधियों से कई संस्थाएं और अन्य लोग लाभान्वित होते रहे हैं. बांटी दीपावली की खुशियां "झंकार क्लब" की अध्यक्ष श्रीमती अनिता मिश्र के कुशल नेतृत्व की सराहना घरेलू काम कर रही बाइयों ने तब की, जब पहली बार उन्हें बुलाकर, उन्होंने दीपावली की सौगात और शुभकामनाएं दीं. साथ ही उन्होंने झंकार क्लब की ओर से अन्य सभी सदस्याओं के साथ दीपावली के पूर्व, अनाथाश्रम के बच्चों और वृद्धाश्रम के बुजर्गों को मिष्ठान्न प्रदान कर उनके साथ समय बिताया और उनके सुख-दुःख बांटे. स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से वंचितों को सहायता इसी तरह, सहारा स्पेशल स्कूल के बच्चों के साथ झंकार क्लब की सदस्याओं ने `बाल दिवस' मनाया और उन लोगों को दैनंदिन जीवन की आवश्यक सामग्री तथा उपहार, भेंट-स्वरूप प्रदान किया. हेल्पेज इंडिया को आर्थिक सहायता स्वरूप पच्चीस हजार रुपए का चेक प्रदान किया. शीत लहर और ठंड से राहत के लिए 50 वंचित लोगों को कम्बल प्रदान किए. नवजीवन विद्यालय के बच्चों को यूनिफ़ॉर्म, फल एवं मिठाइयां दी. सरस्वती वसतिगृह में विशेष महिलाओं को वस्त्र, फल एवं खाने के पैकेट, राहुल बाल सदन के बच्चों को पाठ्य सामग्री एवं मिष्ठान्न प्रदान करते हुए स्वास्थ्य कैम्प का भी आयोजन किया. वरिष्ठ नागरिकों, अनाथ बच्चों को भी बांट रहीं खुशियां मातोश्री आश्रम, अदासा के वरिष्ठ नागरिकों को स्वेटर, फल एवं खाद्य-सामग्री प्रदान की. मनोरमा आश्रम, नागपुर एवं आश्रम शाला, अदासा के बच्चों को कम्बल, फल एवं मिठाइयां प्रदान की. इतना ही नहीं, महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर एवं पर्यावरण संरक्षण-संवर्धन के कार्य भी इन महिलाओं के खाते में दर्ज़ हैं. 'झंकार क्लब' की छतरी के नीचे महाराष्ट्र तथा मध्यप्रदेश स्थित वेकोलि के सभी क्षेत्रों में कार्यरत महिला मंडलों की सक्रिय मौजूदगी से स्थानीय महिला बुजुर्ग और बच्चे अक्सर लाभान्वित होते हैं. सेवा-भाव से कार्य कर रहे इन महिला मंडलों की पदाधिकारी और सदस्य गण अपनी व्यस्त दिनचर्या से समय निकाल कर आस-पास के लोगों के लिए प्रशंसा एवं अनुकरण की पात्र बनती हैं. महिला मंडलों के आयोजनों में सहभागिता शिवानी महिला मंडल बल्लारपुर क्षेत्र, दामिनी महिला मंडल वणी क्षेत्र, मयूरी महिला मंडल चंद्रपुर क्षेत्र, मेघा महिला मंडल नागपुर क्षेत्र, उज्ज्वला महिला मंडल उमरेड क्षेत्र, फाल्गुनी महिला मंडल कन्हान क्षेत्र,सहेली महिला मंडल वणी नार्थ क्षेत्र, सुरभि महिला मंडल माजरी क्षेत्र, संचयिता महिला मंडल पाथाखेड़ा क्षेत्र, सद्भावना महिला मंडल पेंच क्षेत्र तथा मोहिनी महिला मंडल, केन्द्रीय कार्यशाला, तडाली की सदस्यों के वार्षिक आयोजन 'सावन उत्सव' का भी सबों को इंतजार रहता है. उस दौरान, प्रकाशित विशेष पत्रिका "समर्पण" में उनकी साहित्यिक रचनाशीलता का भी प्रकटीकरण बखूबी होता है. "समर्पण" में सदस्यों की स्तरीय कहानी, कविता और लेख संग्रहणीय होते हैं. झंकार क्लब और उसके सहयोगी महिला मंडलों की सार्थक गतिविधियों से वंचित और जरुरतमंदों की प्रत्यक्ष सेवा सचमुच अनुकरणीय हैं.

अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत

नागपुर : काटोल तहसील के परसोडी गांव के निकट एक अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवार युवकों की मृत्यु हो गई. यह दर्दनाक दुर्घटना रविवार, 25 फरवरी की शाम 4 बजे के दरम्यान घटी. टक्क्रर इतनी भयंकर थी कि दोनों के शव करीब 30 फुट दूर जा गिरा था. मृतकों में परसोडी के ही युवक 26 वर्षीय सौरभ अशोक मिश्रा एवं नवीं कक्षा का विद्यार्थी संकेत विलास मसराम का समावेश है. सौरभ अपने माता-पिता की इकलौती संतान था. वह काटोल में अपने मामा काटोल के मंडल अधिकारी निलेश राधाकृष्ण मिश्रा के साथ सरस्वती नगर स्थित उनके निवास पर रहता था और हाल ही में उसने माउन्ट कार्मेल कान्वेंट मार्ग पर एक ढाबा शुरू किया था. ठानेगांव में एक सगाई कार्यक्रम से परसोडी लौट रहे थे सौरभ अपने हिरो होंडा शाईन (क्र. एमएच-40 /बीएन-7333) बाइक से ठानेगांव एक सगाई कार्यक्रम में गया था. वापसी में संकेत भी उसके बाइक से परसोडी लौट रहा था. परसोडी के निकट ही एक अज्ञात वाहन की जबरदस्त टक्कर से दोनों की दुर्घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई. काटोल पुलिस ने अज्ञात वाहन व चालक के विरुद्ध भादंवि की दफा 279, 338, 304अ, आरडब्ल्यु 184 के अंतर्गत अपराध दर्ज कर दोनों के शव काटोल ग्रामीण अस्पताल भेज दिया है. रात हो जाने के कारण अब दोनों शवों का पोस्टमार्टम कल सोमवार को 11 बजे होगा. मामले की जांच थानेदार सतीश सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक शेषराव राठोड़ कर रहे हैं.

विक्की कुकरेजा का विभिन्न संगठनों ने किया भव्य सत्कार

नागपुर : नागपुर महापालिका की स्थाई समिति के नव निर्वाचित चेयरमैन विक्की कुकरेजा का यहां महल स्थित महापालिका सभागृह में स्थानीय नागरिकों और विभिन्न संस्थाओं की ओर से भव्य सत्कार किया गया. कुकरेजा मनपा प्रभाग क्र. 1 जरीपटका क्षेत्र के भाजपा पार्षद हैं. कार्यक्रम में महापौर नंदाताई जिचकार, उपमहापौर दीपक पार्डीकर, सत्तारूढ़ भाजपा के पक्ष नेता संदीप जोशी, पूर्व महापौर प्रवीण दटके अनेक भाजपा नेता उपस्थित थे. इस अवसर पर विदर्भ सिंधी विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ. विंकी साधवानी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं भाजपा नेता प्रताप मोटवाणी, झूलेलाल इंस्टीच्यूट के महेश साधवानी, जय सहजरामानी, डॉ. हेमंत आसरानी, समाजसेवी बिहारीलाल चेलवाणी, विभिन्न संगठनों के विनोद घिंघड़ा, ओमी भोजवाणी, राजेश भोजवाणी, संजय वासवाणी, प्रकाश केवलरामाणी, आहूजा, नंदकिशोर वर्मा, जगदीश वंजानी, संतोष डेम्बला, अरुण गंगवाणी, सुन्दर खेमचंदाणी, वीरेंद्र आहूजा, बबलू तायड़े, शंकर सुगंध सहित विभिन्न संगठनों सदस्यगण एवं भारी संख्या में नागरिकों ने कुकरेजा का भव्य सत्कार किया. विक्की कुकरेजा ने अपने सत्कार जवाब में सभी संस्थाओं तथा नागरिकों का आभार माना. साथ ही अपने को स्थाई समिति चेयरमैन चुने जाने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी, मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस, महापौर, उपमहापौर, पक्ष नेता, पूर्व महापौर, सभी पार्टी विधायकों, पार्षदों आदि का भी आभार माना. कार्यक्रम के उपरांत उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता विधायक गिरीश व्यास निवास पर जाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया.

58 राज्यसभा सीटों के लिए 16 राज्यों में 23 मार्च को चुनाव

नई दिल्ली : अप्रैल-मई 2018 में रिटायर हो रहे राज्यसभा सदस्यों की सीटों पर चुनाव कराने की घोषणा चुनाव आयोग ने कर दी है. ये चुनाव 16 राज्यों की 58 राज्यसभा सीटों के लिए आगामी 23 मार्च को होगा. चुनाव आयोग ने नामांकन करने की अंतिम तिथि 12 मार्च घोषित की है. इधर अप्रैल में उत्तर प्रदेश की नौ राज्यसभा सीटें खाली हो जाएंगी. इसमें नरेश अग्रवाल, जया बच्चन, किरणमय नंदा, चौधरी मुनवार सलीम, आलोक तिवारी और दर्शन सिंह यादव (सभी सपा), मुनकाद अली (बसपा), प्रमोद तिवारी (कांग्रेस) और विनय कटियार (भाजपा शामिल हैं. इन सभी का कार्यकाल 2 अप्रैल को खत्म होगा. पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की 4 सीटें खाली हो रही हैं और इनके लिए कई लोग सिफारिश कर रहे हैं. पार्टी नामांकित उम्मीदवारों के नाम की घोषणा 18 मार्च को करेगी. वहीं 3 सीटें तेलंगाना, 3 आंध्र प्रदेश और 4 सीट गुजरात से खाली हो रही है. इसी के साथ केरल से राज्यसभा की एक सीट के लिए उपचुनाव भी होगा. यह सीट जदयू सदस्य एम.पी. वीरेन्द्र कुमार के गत वर्ष 20 दिसंबर को इस्तीफे के कारण रिक्त हुई थी. आयोग द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक 13 राज्यों से 50 राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल आगामी दो अप्रैल को, दो राज्यों (उड़ीसा और राजस्थान) से छह राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल तीन अप्रैल और झारखंड से दो सदस्यों का कार्यकाल तीन मई को समाप्त हो रहा है. वहीं महाराष्ट्र और बिहार से छह-छह, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल से पांच-पांच तथा गुजरात और कर्नाटक से चार चार सदस्यों का कार्यकाल इसी दिन पूरा होगा. बढ़ेगी सत्तारूढ़ एनडीए की ताकत फिलहाल केंद्र में सत्तारूढ़ एनडीए के पास राज्यसभा में 83 सदस्य हैं. इसमें से भाजपा के 58, जदयू के 7, टीडीपी के 6, शिवसेना के 3, शिरोमणि अकाली दल के 2, पीडीपी के 2 और अन्य सहयोगी दलों के 4 सदस्य हैं. संभावना है कि इन चुनावों से भाजपा को 9 सीटों का फायदा हो सकता है. ऐसा होने से बीजेपी इन 55 सीटों में से 27 सीटों पर कब्जा जमा सकती है. इससे राज्यसभा में भाजपा सदस्यों की संख्या बढ़कर 67 तक पहुंचने की उम्मीद है.

पूर्व मंत्री हैवीवेट नेता सतीश चतुर्वेदी कांग्रेस से निष्काषित

प्रदेशाध्यक्ष अशोक चव्हाण पर स्याही फेंकवाने, पार्टी विरोधी कार्य करने का आरोप नागपुर : पार्टी विरोधी कार्य करने और पार्टी अनुशासन भंग करने के आरोप में पूर्व मंत्री एवं नागपुर के हैवीवेट नेता सतीश चतुर्वेदी को कांग्रेस ने पार्टी से निष्काशित दिया है. पार्टी ने उनकी प्राथमिक सदस्यता रद्द कर दी है. कांग्रेस की ओर से प्रदेश कांग्रेस महामंत्री अधि. गणेश पाटिल ने गुरुवार को पार्टी का यह आदेश अपने हस्ताक्षर से जारी किया. कारण बताओ नोटिस का जवाब भी नहीं दिया पूर्व मंत्री रहे विदर्भ के किसी नेता को इस प्रकार कांग्रेस द्वारा पार्टी से निकाले जाने की यह पहली घटना है. इस कार्रवाई से चतुर्वेदी को भारी धक्का पहुंचा है. वे प्रदेशाध्यक्ष अशोक चव्हाण के विरोध में सक्रीय थे. उन्होंने पार्टी से पिछले 25 जनवरी को जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब देना भी जरूरी नहीं समझा था. उनके विरुद्ध शहर कांग्रेस अध्यक्ष विकास ठाकरे ने अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस भेजकर उन्हें पार्टी से की थी. लेकिन चतुर्वेदी ने इस चुनौती देते हुए मानकर चल रहे थे कि उनका कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता. प्रदेशाध्यक्ष चव्हाण पर स्याही फेंकवाने का आरोप चतुर्वेदी पर नागपुर महापालिका चुनाव की पार्टी की प्रचार सभा के दौरान प्रदेशाध्यक्ष अशोक चव्हाण पर स्याही फेंकवाने के साथ ही उम्मीदवार चयन प्रक्रिया पर विवाद पैदा करने, कांग्रेस के अधिकृत उम्मीद्वार की जगह बागी उम्मीदवारों की मदद करने और उनका प्रचार करने के साथ अन्य पार्टी विरोधी कार्य करने के आरोप हैं. शहर अध्यक्ष ठाकरे, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुत्तेमवार की स्थिति सुदृढ़ निष्काशन से नागपुर शहर अध्यक्ष विकास ठाकरे का पक्ष अब मजबूत हुआ है. साथ ही पूर्व मंत्री विलास मुत्तेमवार की स्थिति भी सुदृढ़ हुई है.

वेकोलि में वार्षिक ‘खान सुरक्षा पखवाड़ा -2017’ का समापन

टीम वेकोलि का लक्ष्य "मिशन जीरो हार्म" प्राप्त करना-सीएमडी मिश्र नागपुर : वेस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) के उमरेड क्षेत्र में आज खान सुरक्षा महानिदेशालय (पश्चिमी अंचल) एवं वेकोलि के संयुक्त तत्वावधान में 'वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा-2017' का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ. समारोह उमरेड क्षेत्र के श्री छत्रपति शिवाजी महाराज स्टेडियम में मनाया गया. समारोह के मुख्य अतिथि भारत सरकार के खान सुरक्षा महानिदेशालय, धनबाद के खान सुरक्षा महानिदेशक पी.के. सरकार थे. वेकोलि के सीएमडी राजीव रंजन मिश्र ने समारोह की अध्यक्षता की. खान सुरक्षा उप महानिदेशक (इंचार्ज) (पश्चिमी अंचल) डी.के. साहू कार्यकम के विशिष्ठ अतिथि थे. कार्यक्रम में वेकोलि के निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार, निदेशक (तकनीकी / योजना एवं परियोजना) टी.एन. झा, निदेशक (वित्त) एस.एम. चौधरी, मुख्य सतर्कता अधिकारी ए.पी. लभाने, खान सुरक्षा निदेशक, पश्चिम अंचल क्षेत्र रिजन-2 के श्री प्रभात कुमार, वेकोलि के महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं संरक्षण) ए.के. सिंह, महाप्रबंधक (उमरेड क्षेत्र) एम.के. मजूमदार, कोल इंडिया सेफ्टी बोर्ड मेम्बर सी.जे. जोसफ, ट्रेड यूनियनों के वरिष्ठ नेतागण एच.एस. बेग, रमेश बल्लेवार, सीएमओएआई. के पदाधिकारी सौरभ दूबे एवं त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे. पाथाखेड़ा क्षेत्र की शोभापुर को पहला, तवा-2 खदानों को दूसरा पुरस्कार पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान "ग्रुप ए" में भूमिगत खदान की केटेगरी के अंतर्गत पाथाखेड़ा क्षेत्र की शोभापुर और तवा-2 खदानों को क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा नागपुर क्षेत्र की अदासा और पाथाखेड़ा क्षेत्र की छत्तरपुर-1 खदान को तृतीय पुरस्कार मिला. "ग्रुप ए" की खुली खदानों के अंतर्गत नागपुर क्षेत्र की गोंडेगांव को प्रथम, माजरी क्षेत्र की न्यू माजरी ओसी-2 ए और उमरेड क्षेत्र की मकरधोकड़ा-1 को द्वितीय एवं चंद्रपुर क्षेत्र की पदमपुर और दुर्गापुर को तृतीय पुरस्कार दिया गया. मुख्य अतिथि खान सुरक्षा महानिदेशक पी.के. सरकार ने सुरक्षा ध्वज का आरोहन कर भव्य सुरक्षा प्रदर्शनी का उदघाटन किया. उसके बाद अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर शहीद कर्मियों की याद में दो मिनट का मौन रखा. कार्यक्रम के दौरान वेकोलि के सुरक्षा एवं संरक्षण विभाग द्वारा एक स्मारिका का विमोचन भी किया गया. वेकोलि को उड़ीसा की इब वैली में चार नए कोल ब्लॉक मिले . कार्यक्रम के अध्यक्ष वेकोलि के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक राजीव रंजन मिश्र ने अपने अध्यक्षीय संबोधन के माध्यम से वेकोलि में कल्चरल चेंज लाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि कोल इंडिया के विजन 2020-30 डॉक्यूमेंट में सुरक्षा को विशेष महत्व दिया गया है. मुझे मेरी टीम पर पूर्ण विश्वास है कि, हम "मिशन जीरो हार्म" के लक्ष्य को अवश्य हासिल करेंगे. उन्होंने बताया कि डब्ल्यूसीएल को हाल ही में वेकोलि...

ट्रक-बाइक भिड़ंत में बाइक सवार गंभीर

कोंढाली (नागपुर) : नागपुर-अमरावती राष्ट्रीय महामार्ग पर कोंढाली से 20 कि.मी. की दूरी पर सातनवरी गांव के बस स्टैंड के सामने एक आयशर ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राप्त जानकारी अनुसार आज 23 फरवरी की शाम 7 बजे के करीब दिलीप वाघमारे अपनी बाइक (क्र. एमएच-31/जे-1752) गांव के पास के मोड़ से पलट रहे थे. इसी बीच अमरावती की ओर से नागपुर की ओर आ रहे आयशर ट्रक (क्र. एमएच-40/7605) ने बाइक में टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक सवार दिलीप वाघमारे (32, भिलपारा निवासी) गंभीर रूप से घायल हो गए. वाघमारे को गंभीर हालत में नागपुर के निजी अस्पताल में भरती किया करा दिया गया है. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही कोंढाली पुलिस स्टेशन के थानेदार पुरुषोत्तम अहिरकर के आदेश पर पुलिस दल ने दुर्घटना स्थल पहुंच कर ट्रक चालक के विरुद्ध अपराध दाखिल किया.

क्राइम रिपोर्टर की मां और बेटी की नृशंस हत्या, संदिग्ध गिरफ्तार

नागपुर : उपराजधानी नागपुर में बेखौफ किए जा रहे अपराध के क्रम में आज रविवार, 18 फरवरी की सुबह एक ऐसी हृदय विदारक वारदात और जुड़ गई, जिसमें एक साथ दो ऐसी जानें गईं हैं, जिनमें एक उम्र के 60 वर्षों की दहलीज पार कर चुकी महिला हैं तो दूसरी डेढ़ वर्ष की नन्हीं सी उनकी पोती. कल शनिवार से लापता उनके शव आज सुबह दिघोरी के निकट ही उनके घर से 3 किलोमीटर दूर विहिरगांव रोड स्थित संजोबा हाईस्कूल के पीछे के नाले से बरामद हुए. क्राइम रिपोर्टर कांबले की मां और बेटी थीं ऐसी नृशंस हत्या की शिकार हैं स्थानीय ऑनलाइन न्यूज चैनल "नागपुरटुडे डॉट इन" के क्राइम रिपोर्टर रविकांत कांबले की मां उषा सेवकराव कांबले और बेटी राशि रविकांत कांबले. उषा कांबले अपनी पोती राशि को लेकर कल दिघोरी के पवनपुत्र कॉलोनी स्थित अपने घर से शाम को टहलने निकलीं थीं. लेकिन वापस नहीं लौटीं. दूसरे दिन आज सुबह दोनों की लाशें खून से लतपथ नाले से बरामद हुईं.कांबले सदिग्ध किराणा दुकानदार, उसकी पत्नी, भाई हिरासत में नागपुर पुलिस की अपराध शाखा पुलिस ने उन दोनों की हत्या के संदेह में उनके घर के पास के ही एक किराणा दूकानदार गणेश शाहू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. शाहू के घर में उसके वाहन, वाश बेसिन, घर के भीतर की दीवार और सीलिंग फैन पर खून के छींटे पड़े मिले. उसका घर किराणा दूकान के ऊपर ही है. बाद में पुलिस शाहू के भाई और उसकी पत्नी को भी पूछताछ के लिए ले गई है. दोनों की हत्या गला घोंट कर और काट कर की गई पुलिस सूत्रों ने बताया कि राशि और उषा को पहले गला घोंट कर मारा गया, फिर उनका गला काट दिया गया है. समझा जाता है कि दोनों की हत्या पहले घर में ही की गई, बाद में रात में उनके शवों को बोरी में भर कर वाहन से 3 किलोमीटर दूर विहिरगांव रोड के नाले में फेंक दिया गया. पुलिस वारदात की पूरी घटना की जांचकर रही है. संदिग्ध की मां ने उधार लिए थे पैसे प्राप्त जानकारी के अनुसार उषा कांबले कॉलोनी महिलाओं के उसी बीसी ग्रुप की एक सदस्य थीं, जिसमें गणेश शाहू की मां गीता शाहू भी शामिल है. उषा से गीता ने पैसे उधार लिए थे. वह अपने पति शिवधरण के साथ किसी पारिवारिक समारोह में सूरत गई हुई है. बताया जाता है कि शनिवार की शाम उषा कांबले गणेश शाहू से अपने पैसे बारे में पूछताछ कर रही थी. इसी पर दोनों के बीच विवाद भी हुआ था. किराणा दूकानदार से हुआ था विवाद इस बात की तश्दीक शाहू के शिव किराणा स्टोर के पास के ही एक पंक्चर दूकानदार ने भी की है. उसने बताया कि उसने राशि और उसकी दादी (आजोबाई) को शनिवार की शाम शाहू के किराणा स्टोर से लगे उसके घर पर देखा था. समझा जाता है कि दोनों घर के अंदर ले जाई गईं, जहां उन्होंने कुछ संदिग्ध देखा, जिसके कारण उनकी गला दबा कर और गले को काट कर हत्या कर दी गई. पुलिस सूत्रों ने यह भी बताया कि रात में...

रत्नागिरि से रिफाइनरी को विदर्भ के भंडारा ले आएं : ‘वेद’ ने दी सीएम...

शिवसेना द्वारा किए जा रहे विरोध का विदर्भ को हो सकता है फायदा मुंबई : रत्नागिरि के नाणार स्थित प्रस्तावित रिफाइनरी का शिवसेना द्वारा विरोध का फायदा विदर्भ को होने की गुंजाइश बनती दिखाए दे रही है. नागपुर स्थित युवा उद्यमियों की संस्था विदर्भ इकोनॉमिक डेवलप्मेंट (वेद) काउंसिल ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि यह रिफाइनरी विदर्भ के भंडारा जिले में स्थापित की जाए. वेद की इस पहल का सकारात्मक परिणाम सामने आने की संभावना से यहां सम्बंधित शासकीय अधिकारियों ने इंकार नहीं किया है. उद्योग विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 'विदर्भ आपला' संवाददाता से कहा कि कहा कि फिलहाल ऐसा कोई सुझाव प्राप्त होने की जानकारी विभाग को नहीं है, लेकिन यह एक अच्छा प्रस्ताव हो सकता है. रत्नागिरि में रिफाइनरी लगाने का शिवसेना का विरोध उल्लेखनीय है कि रत्नागिरि में तीन भारतीय पेट्रोलियम कंपनी- इंडियन आइल कार्पोरेशन, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम द्वारा स्थापित की जाने वाली प्रस्तावित रिफाइनरी का आज से मुंबई शुरू हो रहे "मैग्नेटिक महाराष्ट्र कन्वर्जेंस ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट" के दौरान ही सामंजस्य करार होने वाला था, लेकिन स्वयं शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे इसके विरोध में उतर आए और पिछले गुरुवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात कर ऐसा कोई करार न करने को बाध्य कर दिया. इसके बाद ही शनिवार को यह घोषणा महाराष्ट्र सरकार को करनी पड़ी कि रत्नागिरि के प्रस्तावित रिफाइनरी का सामंजस्य करार नहीं होगा. 'वेद' ने सीएम को बताया भंडारा में रिफाइनरी होने के फायदे वेद के उपाध्यक्ष प्रदीप माहेश्वरी ने बताया कि वेद की ओर से कल शनिवार को ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को ई-मेल भेज कर बताया गया है कि इस प्रस्तावित रिफाइनरी की स्थापना यदि विदर्भ के भंडारा जिले में किया जाए तो इससे विदर्भ समेत मध्य भारत में भी आर्थिक विकास को तीव्र गति मिलेगी. साथ ही मध्य भारत में ईंधन सप्लाई में 15 से 20 हजार करोड़ रुपए प्रतिवर्ष की बचत भी होगी. 'वेद' ने मुंबई पोर्ट से भंडारा तक क्रूड आइल भेजने के लिए नागपुर-मुंबई समृद्धि मार्ग के पास से ही पाइप लाइन बिछाने की सलाह दी है. ईंधन परिवहन व्यय में भारी कमी होगी वेद के अनुसार फिलहाल अकेले विदर्भ में ही प्रति वर्ष 120 लाख टन पेट्रोलियम ईंधन की खपत हो रही है. वर्तमान में इसका परिवहन व्यय 4 रुपए प्रति लीटर है. पाइपलाइन से यह खर्च मात्र 30 पैसे प्रति लीटर होगा. इससे विदर्भ में कम दर पर पेटोल-डीजल मिलना संभव हुआ तो मिहान के विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) सहित विदर्भ के अन्य जिलों में भी उद्योग स्थापित हो सकेंगे, जिससे यहां रोजगार भी बढ़ेंगे. विमान परिचालन के लिए भी सस्ता ईंधन मिलेगा वेद ने बताया है कि इस रिफाइनरी का लाभ विदर्भ सहित मध्य प्रदेश और छतीसगढ़ सहित तेलंगाना को भी हो सकेगा. इससे विदर्भ साहित इन राज्यों से 'उड़ान' की कम दूरी के विमान परिचालन के लिए भी ईंधन (एटीएफ) सस्ते दर पर उपलब्ध हो सकेगा. करीब दो दशक बाद महाराष्ट्र में निवेश आकर्षित करने के लिए महाराष्ट्र शासन द्वारा आज से शुरू हुए "मैग्नेटिक महाराष्ट्र कन्वर्जेंस ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट" का लक्ष्य इसके माध्यम से राज्य को समृद्धि मार्ग पर तेज गति से आगे बढ़ाने का है. पलीता लगाने...