नागपुर : नागपुर महापालिका की स्थाई समिति के नव निर्वाचित चेयरमैन विक्की कुकरेजा का यहां महल स्थित महापालिका सभागृह में स्थानीय नागरिकों और विभिन्न संस्थाओं की ओर से भव्य सत्कार किया गया. कुकरेजा मनपा प्रभाग क्र. 1 जरीपटका क्षेत्र के भाजपा पार्षद हैं.
कार्यक्रम में महापौर नंदाताई जिचकार, उपमहापौर दीपक पार्डीकर, सत्तारूढ़ भाजपा के पक्ष नेता संदीप जोशी, पूर्व महापौर प्रवीण दटके अनेक भाजपा नेता उपस्थित थे.
इस अवसर पर विदर्भ सिंधी विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ. विंकी साधवानी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं भाजपा नेता प्रताप मोटवाणी, झूलेलाल इंस्टीच्यूट के महेश साधवानी, जय सहजरामानी, डॉ. हेमंत आसरानी, समाजसेवी बिहारीलाल चेलवाणी, विभिन्न संगठनों के विनोद घिंघड़ा, ओमी भोजवाणी, राजेश भोजवाणी, संजय वासवाणी, प्रकाश केवलरामाणी, आहूजा, नंदकिशोर वर्मा, जगदीश वंजानी, संतोष डेम्बला, अरुण गंगवाणी, सुन्दर खेमचंदाणी, वीरेंद्र आहूजा, बबलू तायड़े, शंकर सुगंध सहित विभिन्न संगठनों सदस्यगण एवं भारी संख्या में नागरिकों ने कुकरेजा का भव्य सत्कार किया.
विक्की कुकरेजा ने अपने सत्कार जवाब में सभी संस्थाओं तथा नागरिकों का आभार माना. साथ ही अपने को स्थाई समिति चेयरमैन चुने जाने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी, मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस, महापौर, उपमहापौर, पक्ष नेता, पूर्व महापौर, सभी पार्टी विधायकों, पार्षदों आदि का भी आभार माना. कार्यक्रम के उपरांत उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता विधायक गिरीश व्यास निवास पर जाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया.