मराठा आरक्षण की आग : मुंबई, ठाणे सहित अन्य इलाकों में भी तोड़फोड़

सरकार ने की मराठा नेताओं से बातचीत की पेशकश, मांग है-एक दिन में अध्यादेश लाएं, मेगा भर्ती रोकें मुंबई : मराठा क्रांति मोर्चा समन्वय समिति की ओर से आज, बुधवार को मुंबई बंद किया जा रहा है. शिक्षा और नौकरी में 16 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर बुधवार सुबह बंद की शुरुआत बुधवार को हिंसा, आगजनी और विरोध मार्च के साथ हुई. कार्यकर्ताओं की तरफ से मुंबई में कई जगहों पर निकाले गए मार्च के चलते सड़क यातायात मुंबई, ठाणे, नवीं मुंबई और महाराष्ट्र के कई जगहों पर बुधवार की सुबह बंद रहे. प्रदर्शनकारियों ने जोगेश्वरी स्टेशन पर वेस्टर्न रेलवे की फास्ट लोकल सर्विस रोकने की कोशिशें कीं. मुंबई के कांजुमार्ग और भांदुप इलाकों में बीईएसटी की दो बसों पर प्रदर्शनकारियों ने हमले किए. एक दिन के भीतर अध्यादेश जारी करें उधर मराठा आरक्षण के मुंबई हाई कोर्ट में याचिका दायर करने वाले याचिकाकर्ता विनोद पाटिल ने मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजा है और कहा है कि सरकार इस पर एक दिन के भीतर अध्यादेश जारी करें नहीं तो आंदोलन जारी रखा जाएगा. सरकार मेगा भर्ती पर रोक लगाए इधर सरकार की तरफ से कैबिनेट राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने मराठा नेताओं से बातचीत की पेशकश की है. आरक्षण का यह मुद्दा तेजी से इसलिए भी गरमाया है क्योंकि, महाराष्ट्र में 72 हजार सरकारी पदों के लिए सरकार मेगा भर्ती करने जा रही है, उसमें मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने 16 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा पिछले दिनों विधान परिषद में कर दी थी. लेकिन यह मामला हाईकोर्ट में होने के कारण मेगा भर्ती के 16 प्रतिशत सीटों पर मराठा समुदाय के लोगों की नियुक्तियां उन्होंने फैसला आने के बाद करने की बात कही थी. लेकिन मराठा समाज की मांग है कि जब तक मराठा समाज को आरक्षण नहीं मिलता तब तक सरकार मेगा भर्ती पर रोक लगाए. लेकिन मुख्यमंत्री फडणवीस ने मराठा आंदोलकर्ताओं की इस मांग को ठुकरा दिया है. ठाणे, नवी मुंबई में बसों पर पथराव, बस सेवा निलंबित इधर बाद के दौरान ठाणे में परिवहन निगम के एक अधिकारी ने बताया कि बसों पर हो रहे पथराव को ध्यान में रखते हुए बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बीईएसटी) ने प्रभावित इलाकों में अपनी सेवा आंशिक रूप से निलंबित कर दी है. हालात सुधरने पर ही उसे पूर्ण रूप से बहाल करेगी. अधिकारी ने बताया कि नवी मुंबई के घनसोली इलाके में भी एक बस पर हमला हुआ है. घटना के बाद क्षेत्र में बस सेवा निलंबित कर दी गयी है. मुंबई में कई जगहों पर और पड़ोसी रायगढ़ तथा पालघर जिलों में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी जमा हैं. ठाणे-मजिवाड़ा ब्रीज पर टायर चलाकर रास्ता रोका मराठा क्रांति मोर्चा के सदस्य मुंबई के ब्रांदा में शांतिपूर्वक तरीके से दुकानों को बंद कराने का अनुरोध करते दिखे. ठाणे में बंद का असर सुबह से ही देखा जा रहा है. यहां जगह-जगह सड़क को जाम कर दिया गया है. ठाणे-मजिवाड़ा ब्रीज पर टायर चलाकर रास्ता रोक दिया गया है. प्रदर्शनकारी बुधवार सुबह से ही ठाणे में दुकानों को जबरदस्ती बंद करवा रहे हैं. उधर कल मंगलवार को हुए प्रदर्शन के दौरान औरंगाबाद में जहर पीकर आत्महत्या...

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को दो साल की सजा, 50 हजार जुर्माना

गुजरात के विसनगर कोर्ट ने सुनाया फैसला, लालजी पटेल और ए.के. पटेल को भी वही सजा अहमदाबाद : मेहसाणा दंगा मामले में विसनगर कोर्ट ने पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल समेत तीन लोगों को दंगा फैलाने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और आगजनी करने के मामले में दोषी करार दिया है. कोर्ट ने हार्दिक पटेल, लालजी पटेल और ए.के. पटेल को 2 दो साल जेल की सजा सुनाई है. साथ ही तीनों पर 50 हजार– 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. यह पूरा मामला पाटीदार आंदोलन के शुरुआती समय का है. हार्दिक पटेल समेत 17 लोगों पर आरोप था कि उन्होंने मेहसाणा जिले के विषनगर तालुका में बीजेपी विधायक ऋषिकेष पटेल के ऑफिस में तोड़फोड़ की है. कोर्ट ने इस मामले में 14 आरोपियों को बरी कर दिया, जबकि हार्दिक पटेल समेत तीन को दोषी माना. कोर्ट ने तीनों को भादंवि की धारा 120 /बी (साजिश रचने), 435 (आगजनी), 427 (सरकारी सामान को नुकसान पहुंचाना) और भादंवि की धारा 143, 147, 148 (दंगा फैलाना) के तहत दोषी माना है. शुरुआती समय में हार्दिक पटेल और लालजी पटेल एक साथ थे. बाद में हार्दिक पटेल पाटीदार आंदोलन अनामत समिति के नेता हो गए और लालजी पटेल ने सरदार पटेल ग्रुप बनाया. पाटीदार आंदोलन की शुरुआत 23 जुलाई साल 2015 में हुई थी. इस बीच हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर कहा है, ''किसी भी मुश्किल को उसके बनाए गए लेवल पर हल नहीं किया जा सकता, उस मुसीबत को उस लेवल से ऊपर उठने पर ही हल किया जा सकता है. इंकलाब ज़िंदाबाद.''

अमरावती में मराठा समाज के युवकों ने दिया धरना

सम्पूर्ण बाजार रहा बंद, मुख्यमंत्री की घोषणा को संशयास्पद करार दिया हेमंत अमरावती : मराठा समाज के आरक्षण मुद्दे पर यहां मंगलवार को राजकमल चौक पर मराठा युवकों ने बंद की घोषणा के साथ सुबह धरना आंदोलन किया. इससे पूर्व उन्होंने 11.30 बजे मराठा युवकों ने काकासाहेब शिंदे को सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पण किया. अमरावती का सम्पूर्ण बाजार इस दौरान बंद रहा. मराठा समाज के आरक्षण मामले पर आज सकल मराठा युवा आक्रमक नजर आए. मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की इस मामले में घोषणा को संशयास्पद बताते हुए उन्होंने उनका कडा विरोध किया. काकासाहेब शिंदे नामक मराठा युवक ने गोदावरी नदी में इस मुद्दे पर जल समाधी ले ली है. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को जिम्मेदार बताते हुए उनके विरुद्ध थाने में अपराध दर्ज करने की मांग की. इस सन्दर्भ में उन्होंने पुलिस उपायुक्त चिन्मय पंडित के समक्ष सामूहिक रूप से शिकायत की. शान्ति-व्यवस्था बनाए रक्षणे के लिए राजकमल चौक पर पुलिस ने जबरदस्त बंदोबस्त किया था. इसके साथ ही जिले के बडनेरा, तिवसा, चांदूर रेल्वे, दर्यापुरा, मोर्शी आदि से मिली खबरों में बताया गया है कि इन स्थानों पर भी धरना आंदोलन, प्रदर्शन, बंद का आयोजन क्या गया और उपविभागीय अधिकारी को निवेदन दिया गया.

मराठा आरक्षण आंदोलन : औरंगाबाद में हिंसा, कई शहरों में बंद का असर, कल...

सरकार की घोषणा के बाद भी शिक्षा, रोजगार में 16 प्र.श. आरक्षण की मांग कर को लेकर आंदोलन बना हिंसक मुंबई : महाराष्ट्र के औरंगाबाद से मराठा आरक्षण को लेकर शुरू हुए प्रदर्शन की आग धीरे-धीरे मुंबई की ओर बढ़ रही है. मराठा क्रांति समाज ने बुधवार को ठाणे, नवी मुंबई और रायगढ़ में बंद का ऐलान किया. बुधवार को मुंबई बंद करेंगे इधर आज शिक्षा और रोजगार में 16 प्रतिशत आरक्षण की मांग कर रहे मराठाओं के आंदोलन ने आज हिंसक रूप ले लिया. इसका असर औरंगाबाद, उस्मानाबाद समेत कई शहरों में देखा गया है. इस बीच खबर है कि मराठा समाज ने कल बुधवार को मुंबई बंद का एलान किया है. मराठा समाज के इस बंद का असर ठाणे, नवी मुंबई, पालघर और रायगड में देखने को मिला है. आंदोलन का राज्य में असर रत्नागिरी के सांवरडा में मराठा आंदोलनकारियों ने मुंबई-गोवा हाइवे को रोक दिया. वहीं आज भी एक मराठा आंदोलन कर्ता ने आत्महत्या की कोशिश की. औरंगाबाद के कन्नड़ में देवगांव रंगारी में एक युवक ने पुल से छलांग लगा दी. जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गया. महाराष्ट्र बंद और आंदोलन की वजह से जालना और उस्मानाबाद पूरी शहर बंद रहा. स्कूल, दुकान, रोड ट्रांसपोर्ट बंद रहे. मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में रोड ट्रांसपोर्ट प्रभावित है. प्रदर्शनकारियों ने मुंबई नासिक हाइवे नासिक के पास बंद कर रखा है. आंदोनकारियों ने फायर ब्रिगेड की गाड़ी को आग के हवाले किया आंदोलनकारियों ने आज महाराष्ट्र में कई जगहों पर गाड़ियों में तोड़फोड़ की और फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई. पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. आंदोलनकारियों ने मुंबई-गोवा और नासिक-मुंबई हाइवे को जाम कर दिया. सरकार पर दबाव बनाने के लिए सिर मुंडवाए मराठा क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सरकार पर सांकेतिक दबाव बनाने के लिए औरंगाबाद के गंगापुर में सिर भी मुंडवाए. उल्लेखनीय है कि कल आरक्षण की मांग को लेकर एक युवक काकासाहब शिंदे ने औरंगाबाद में गोदावरी नदी में कूदकर जान दे थी. जिसके बाद मराठा क्रांति मोर्चा समेत कई संगठनों ने आंदोलन तेज कर दिया. काकासाहब शिंदे की मौत के लिए आंदोलनकारियों ने राज्य की फडणवीस सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. सरकार की मराठा आरक्षण की घोषणा के बाद भी बवाल मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने 72 हजार सरकारी नौकरियों की भर्ती में मराठों के लिए 16 प्रतिशत पद आरक्षित रखने का फैसला किया है, लेकिन इससे भी आंदोलन की आग शांत नहीं हो रही है. 2019 के लोकसभा चुनाव में साल भर से भी कम वक्त है. इसके अलावा 2019 में ही राज्य में विधानसभा चुनाव भी होने हैं. ऐसे में मराठा आंदोलन फड़णवीस सरकार और भाजपा के लिए बड़ी चुनौती बन चुका है. मराठा आरक्षण के समर्थन में उतरी शिवसेना फिलहाल महाराष्ट्र सरकार में भागीदार लेकिन भाजपा के खिलाफ रही शिवसेना ने भी मराठा आरक्षण का समर्थन किया है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिवसेना के वरिष्ठ नेता सुभाष देसाई ने कहा, 'मराठा आरक्षण में बहुत देरी हो चुकी है. कोर्ट इसपर क्या प्रतिक्रिया देता है,...

महाजेनको का कोराडी प्रशिक्षण केंद्र बना पूर्ण डिजिटल

ई-लर्निंग वेबसाइट का उदघाटन, ई-लायब्रेरी पोर्टल शुरू, प्रशिक्षणार्थियों का परीक्षण अब होगा ऑनलाईन नागपुर : विद्युत उत्पादन के बेहतर कार्य निष्पादन में युवा अभियंताओं के लिए आवश्यक है कि वे अपने पंच ज्ञानेंद्रियों का समुचित उपयोग कर अच्छा प्रदर्शन करें. आपके लिए सभी यंत्र सामग्री और उनकी कार्यप्रणाली को समझना जरूरी है. नए-नए तकनीक की जानकारी रखना और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण भी जरूरी है. साथ ही वेबसाइट पर प्रत्यक्ष कार्यनिष्पादन करते हुए डिजिटल क्रांति के फायदों और कमियों के मद्देनजर सावधानी बरतना भी आवश्यक है. इन्हें मनःपूर्वक स्वीकार करते हुए पूरे परिश्रम से कार्य करने पर ही बेहतर परिणाम प्राप्त किया जा सकता है. यह बहुमूल्य मार्गदर्शन महाजेनको के संचालक (प्रकल्प) विकास जयदेव ने किया. वे यहां कोराडी प्रशिक्षण केंद्र में ई-लर्निंग वेबसाइट और केंद्र के डिजिटलीकरण कार्य का उदघाटन कर युवा प्रशिक्षणार्थियों का मार्गदर्शन कर रहे थे. कार्यक्रम के अध्यक्ष कार्यकारी संचालक (मानव संसाधन) विनोद बोंदरे और प्रमुख अतिथि संचालक (प्रकल्प) विकास जयदेव, विशेष अतिथि कार्यकारी संचालक कैलाश चिरूटकर, राजू बुरडे, सतीश चवरे, मुख्य अभियंता सुनील आसमवार, अभय हरणे, अनंत देवतारे, पंकज सपाटे, राजेश पाटिल व राजकुमार तासकर प्रमुख रूप से मंच पर उपस्थित थे. अन्य विद्युत केंद्रों के प्रशिक्षण उप केंद्रों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जोड़ा गया आरंभ में कोराडी प्रशिक्षण केंद्र के सर्वांगीण विकास को प्रदर्शित करने वाले वीडियो “ऊर्जा निकेतन” का उदघाटन विकास जयदेव ने किया. कोराडी प्रशिक्षण केंद्र का वर्ष भर में डिजिटलीकरण कर प्रशिक्षणार्थियों की मोबाइल से प्रतिक्रिया लेने, प्रशिक्षणार्थियों की ऑनलाइन परीक्षा द्वारा उनका परीक्षण करने, ई-लायब्ररी पोर्टल सुविधा, ई-लर्निंग के माध्यम से महाजिनको के अन्य विद्युत केंद्रों के प्रशिक्षण उप केंद्रों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जोड़ा गया है. इनकी शुरुआत चंद्रपुर सुपर थर्मल विद्युत केंद्र के प्रशिक्षण उप केंद्र से प्रत्यक्षवीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की गई. कार्य को अंजाम देने वाले कर्मियों का सम्मान इस डिजिटल क्रांति के लिए कोराडी प्रशिक्षण केंद्र के सहायक अनुदेशक विपिन दुबे ने विशेष परिश्रम किया. इंटर एक्टिव ई-क्लास रूम सुविधा शीग्र शुरू की जा रही है. इस अवसर पर डॉ.अतुल बनसोड लिखित “टर्बाईन गवर्निंग सिस्टम” अनुभव संपन्न पुस्तक का विमोचन अतिथियों ने किया. उल्लेखनीय कार्य के लिए डॉ.अतुल बनसोड, मिलिंद रहाटगांवकर व विपिन दुबे का उन्होंने सम्मान भी किया. समारोह में सतीश चवरे, कैलाश चिरूटकर और सुनील आसमवार ने प्रशिक्षण से संबंधित अन्य क्षेत्रों में भी प्रशिक्षण की व्यवस्था पर बल दिया. विनोद बोंदरे ने अपने अध्यक्षीय भाषण में सभी के कार्यों की प्रशंसा की. इस अवसर पर सुभाष कुटे नामक प्रशिक्षनार्थी ने भी अपना मनोगत व्यक्त किया. श्रीपाद पाठक ने कार्यक्रम का संचालन किया औरआनंद मेश्राम ने उपस्थितों का आभार माना. कार्यक्रम में महाव्यवस्थापक (वित्त व लेखा) तृप्ति मुधोलकर, अधीक्षक अभियंता तुकाराम हेडाऊ, जगदीश पवार, पांडुरंग अमिलकंठावार, विराज चौधरी, चंद्रदीपक डांगे, सहायक महाव्यवस्थापक (मासं) प्रकाश प्रभावत, सुरक्षा अधिकारी सुधाकर इंगले, कोराडी प्रशिक्षण केंद्र के अधिकारी व कर्मचारीवृंद, के-84 व 85 बैच के प्रशिक्षणार्थी, कोराडी व खापरखेड़ा प्रशिक्षण उप केंद्र के अधिकारी आदि उपस्थितथे. उदय मुठाल के सुमधुर पसायदान से कार्यक्रम संपन्न हुआ.

नए कीर्तिमानों के लिए वेकोलि ने प्रारम्भ किया “मिशन : डब्ल्यूसीएल 2.0”

प्रबंधकीय भागीदारी की अब तक की सबसे बड़ी पहल, लंबित 9 परियोजनाओं पर शुरू होंगे काम नागपुर : प्रेस क्लब नागपुर में 'पत्रकारों के साथ मुलाकात' में शनिवार को वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) राजीव रंजन मिश्र ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 के दौरान, अब तक का सर्वाधिक कोयला-उत्पादन और प्रेषण का रिकॉर्ड बनाने के बाद वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) ने वर्तमान वित्तीय वर्ष एवं उसके आगे भी नई ऊंचाइयां छूने के लिए, अब "मिशन मोड" में कार्य प्रारम्भ किया है. उन्होंने जानकारी दी कि उत्पादन-उत्पादकता और वित्तीय स्थिरता के लिए कम्पनी ने एक अभिनव संयुक्त पहल "मिशन : डब्ल्यूसीएल 2.0" के अंतर्गत इसमें सभी कर्मियों को शामिल किया है. उल्लेखनीय है कि यह मिशन डब्ल्यूसीएल 2.0 किसी भी सार्वजिक उपक्रम द्वारा, न्यूनतम समय में की गई प्रबंधकीय भागीदारी की अब तक की सबसे बड़ी पहल है. गड़करी और गोयल की 'मिशन डब्ल्यूसीएल 2.0' को हरी झंडी मिश्र के अनुसार केन्द्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग, जहाजरानी, जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा पुनरुथान मंत्री नितिन गडकरी तथा रेल, वित्त, कोयला एवं कॉर्पोरेट अफेयर्स मंत्री पीयूष गोयल द्वारा 16 जुलाई, 2018 को रोड मैप दस्तावेज के शुभारम्भ के बाद 'मिशन डब्ल्यूसीएल 2.0' का क्रियान्वयन शुरू हो चुका है. पांच वर्षों की कमजोर स्थिति के बाद नई शुरुआत सीएमडी मिश्र ने स्वीकार किया कि पिछले पांच वर्षों से 2013-14 तक कम्पनी की स्थिति लगातार कमजोर चल रही थी. लेकिन 2014 को आधार वर्ष मानते हुए, मिशन 0.0 के रूप में, वेकोलि ने नई यात्रा की शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में, वेकोलि ने उल्लेखनीय कार्य करते हुए कम्पनी की स्थापना से अब तक के इतिहास में, सर्वाधिक उत्पादन (46.22 मिलियन टन) और प्रेषण (48.76 मिलियन टन) किया. इसके साथ, कम्पनी ने डब्ल्यूसीएल 1.0 (वन पॉइंट जीरो) पूरा किया. कोयला उत्पादन और डिस्पैच में उल्लेखनीय वृद्धि उन्होंने बताया कि दुरूह खनन परिस्थितियां, बढ़ते स्ट्रिपिंग रेसिओ (अनुपात) कोयले के गहरे भंडार, निम्न श्रेणी का कोयला, उत्पादन-लागत में वृद्धि जैसी अड़चनों के मद्देनजर, 2018-19 के दौरान वेकोलि ने 52.5 मिलियन टन कोयला उत्पादन एवं 59.7 मिलियन टन डिस्पैच का लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य से उत्पादन में 13.6 % और डिस्पैच में 22.4 % यानि कम्पनी के इतिहास में पहली बार यह दो अंकों में वृद्धि होगी, जो अभी तक कभी नहीं हुई. वर्तमान वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में उत्पादन में 18.7% और डिस्पैच में 22.2% की वृद्धि के साथ सफलता की यह यात्रा वेकोलि बदस्तूर प्रारम्भ भी कर चुकी है. लंबित 9 परियोजनाओं पर काम शुरू होंगे इस बीच मिशन डब्ल्यूसीएल 2.0 पर कार्य प्रारम्भ हो चुका है. वेकोलि बोर्ड द्वारा विस्तार की 9 परियोजनाओं के लिए लम्बित जमीन के मामले को अनुमोदित कर दिया गया है. डिस्पैच बढ़ाने के लिए उपभोक्ताओं द्वारा कोयला उठाने के मानकों को भी सरल किया गया है. कम्पनी बोर्ड ने मध्यप्रदेश में 4 नई परियोजनाओं को मंजूरी दी है. तीन केन्द्रीय अस्पतालों का होगा जीर्णोद्धार मध्यप्रदेश में बरकुही, नागपुर में जवाहरलाल नेहरु और वणी में राजीव रतन नामक तीन केन्द्रीय अस्पतालों को चिन्हित...

झप्पी नहीं, झटका दिया है पीएम को राहुल ने : शिवसेना

>भाजपा पर मास्टरस्ट्रोक करार दिया, सेना नेता संजय राउत की प्रतिक्रया नई दिल्ली : संसद के मॉनसून सत्र में शुक्रवार को सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के भाषण पर तमाम दल अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. भाषण के दौरान राहुल गांधी के अलग-अलग तेवर और फिर अपनी सीट से उठकर प्रधानमंत्री को गले लगाना चर्चा का विषय बना हुआ है. बीजेपी ने जहां इसे संसद की गरिमा के खिलाफ बताया है तो कांग्रेस ने इसे राहुल का भाजपा पर मास्टरस्ट्रोक करार दिया है. बीजेपी के सहयोगी दल शिवसेना तो इसे प्रधानमंत्री के लिए झटका बताया है. शिवसेना नेता संजय राउत ने राहुल के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि राहुल गांधी राजनीति की असली पाठशाला में जा चुके हैं. जिस तरह से मोदीजी को उन्होंने जादू की झप्पी लगाई, वो झप्पी नहीं थी, बल्कि मोदीजी के लिए झटका था.' राहुल एक परिपक्व नेता की तरह... शिवसेना नेता ने कहा कि राहुल गांधी ने सदन में जो सवाल उठाए हैं, वह केवल कांग्रेस के सवाल नहीं हैं, बल्कि पूरा देश आज प्रधानमंत्री से सवाल कर जवाब मांग रहा है. राहुल गांधी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल आज एक परिपक्व नेता की तरह नजर आ रहे थे. हां, राहुल ने भूकंप मचा दिया राहुल गांधी के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी के भाषण से निश्चित ही संसद में भूचाल खड़ा हो गया. साफ है कि राहुल ने जो कहा, वह करके दिखा दिया. उन्होंने ऐसा भाषण दिया जिससे सदन में भूकंप आ गया.

महाकवि नीरज का अंतिम संस्कार अलीगढ़ में होगा राजकीय सम्मान के साथ

सीएम योगी ने किया ऐलान, स्मृति में पुरष्कार की भी की घोषणा नई दिल्ली/लखनऊ : पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्मानित मशहूर महाकवि और गीतकार गोपालदास 'नीरज' के निधन पर दु:ख प्रकट करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उनकी अंतिम यात्रा राजकीय सम्मान के साथ निकाली जाएगी. मुख्यमंत्री ने इसके लिए आवश्यक निर्देश दे दिए हैं. अलीगढ़ ले जाया जाएगा पार्थिव शरीर प्राप्त जानकारी अनुसार नीरज जी के पार्थिव शरीर को शनिवार सुबह आगरा ले जाया जाएगा. वहां उनके चाहने वाले उनका अंतिम दर्शन करेंगे. इसके बाद पार्थिव शरीर को दोपहर बाद अलीगढ़ ले जाया जाएगा, जहां उनकी देह दान की जाएगी. इसके बाद उनका अंतिम संस्कार होगा. सीएम योगी का ऐलान : महाकवि की स्मृति में... सीएम योगी ने यह भी ऐलान किया कि यूपी सरकार की तरफ से महाकवि की याद में हर साल प्रदेश के पांच नवोदित कवियों को एक-एक लाख रुपए के नकद पुरस्कार, अंगवस्त्र और सम्मान पत्र दिए जाएंगे. ज्ञातव्य है कि गुरुवार, 19 जुलाई की शाम 7.50 बजे नीरज जी ने दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली. वे 93 साल के थे. नीरज जी के निधन पर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति से लेकर तमाम बड़ी हस्तियों ने दु:ख प्रकट किया. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर नीरज को श्रद्धांजलि दी. देहदान का संकल्प लिया था 2015 में महाकवि गोपालदास 'नीरज' ने 2015 में देहदान का संकल्प लिया था. वो चाहते थे कि मरने के बाद भी उनका शरीर समाज की सेवा करता रहे. महाकवि 'नीरज' ने कर्तव्य संस्था को देहदान के संकल्प से जुड़ा शपथ पत्र अक्टूबर 2015 में दिया था. साल 2010 में उन्होंने पहली बार इसकी इच्छा जाहिर की थी. देहदान की शपथ के बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के एनॉटमी विभाग में प्रक्रिया भी शुरू कर दी थी.

राहुल की बचकानी हरकत : पीएम से गले मिले, फिर मारी आंख

प्रधानमंत्री को कांग्रेस अध्यक्ष की 'झप्पी' पर लोकसभा अध्यक्ष नाराज नई दिल्ली : लोकसभा में आज शुक्रवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपना भाषण खत्म कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गले मिले और फिर अपने स्थान पर वापस लौटते कर ज्योतिरादित्य सिंधिया की ओर देख मुस्कराते हुए आंख मारी. स्पीकर ने जताई नाराजगी सदन में इस प्रकार प्रधानमंत्री से जाकर गले मिलने की राहुल गांधी की बचकानी हरकत पर स्पीकर सुमित्रा महाजन ने नाराजगी जताई है. लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि राहुल का रवैया हैरान करने वाला था. सदन की गरिमा होती है. पीएम कोई आम आदमी नहीं होता है. कांग्रेस अध्यक्ष का बर्ताव ठीक नहीं था. सदन में ऐसा ड्रामा देखकर मैं भी हैरान : सुमित्रा महाजन स्पीकर ने कहा, 'सदन में ऐसा ड्रामा देखकर मैं भी हैरान हो गई. पीएम पद की गरिमा होती है. नरेंद्र मोदी पीएम के तौर पर सदन में बैठे हुए थे. गले मिलने के बाद राहुल ने आंख मारी। यह हरकत भी गलत है.' लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, 'ये समझ लो कि सदन की गरिमा हमें ही रखनी होगी. कोई बाहर का आकर नहीं रखेगा. हमें बतौर सांसद भी अपनी गरिमा भी रखनी है. मैं चाहती हूं कि सबलोग प्रेम से रहें. मेरे दुश्मन नहीं हैं राहुल जी, बेटे जैसे हैं.' उन्होंने कहा कि किसी से गले मिलना गलत नहीं है, लेकिन सदन की गरिमा भी बनाए रखनी होती है. प्रधानमंत्री मोदी भी रह गए चकित उल्लेखनीय है कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान आज दोपहर सदन में एक अजब ही नजारा देखने को मिला. प्रधानमंत्री और भाजपा पर हमला बोलते-बोलते राहुल गांधी जाकर मोदी से गले मिल आए थे. अचानक से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के इस हाव-भाव से एक पल के लिए प्रधानमंत्री मोदी भी चकित रह गए. इसके तुरंत बाद मोदी भी राहुल गांधी से हाथ मिलाते हुए उन्हें शुभकामना देते हुए नजर आए. हिंदू होने का मतलब बताया राहुल ने मोदी से गले मिलने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि हिंदू होने का मतलब यही होता है. इसके बाद अपने स्थान पर लौटते हुए उन्होंने सांसद सिंधिया की ओर देख मुस्कराते हुए आंख मार दी. राहुल गांधी की एक और ऐसी हरकत पर पूरा सदन दंग रह गया. मुन्ना भाई की पप्पी-झप्पी नहीं चलेगी : हरसिमरत कौर हालांकि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर ने इसपर तंज कसते हुए कहा कि यह संसद है, यहां मुन्ना भाई की पप्पी-झप्पी नहीं चलेगी. हरसिमरत कौर ने आगे कहा, 'अंदर सब ड्रामा था, जब मैंने उनका सारा ड्रामा देखा तो उसके बाद सदन स्थगन के दौरान उनकी तरफ देखकर मुस्कुरा कर मैंने पूछा कि हमको और पंजाबियों को नशा करने वाले, नशेड़ी बोलते हैं, आज कौन सा करके आए हैं. मैंने यह मुस्कुरा कर पूछा, मगर उन्हें समझ तो आई नहीं और सिर्फ मुस्कुराहट दिखी. मैंने एक बार फिर पूछा कि राहुल जी आज कौन सा करके आए हैं? मुझे क्या पता कि यह स्क्रिप्ट लिखी हुई थी, बॉलिवुड से लिखवाई थी, वह सीधे जाकर प्रधानमंत्री पर टूट पड़े.'

अगली मेगा भर्ती में मराठा समाज को 16 प्र.श. आरक्षण : मुख्यमंत्री

राज्य में 72 हजार मेगानियुक्तियां करने वाली है सरकार नागपुर : राज्य सरकार द्वारा की जाने वाली 72 हजार मेगानियुक्तियों में अब 16 प्रतिशत नियुक्तियां मराठा समाज के लिए आरक्षित कर दी गई है. यह जानकारी मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने आज गुरुवार को विधान परिषद में दी. विधायक विनायक मेटे के मराठा आरक्षण के मुद्दे पर मुख्यमंत्री फड़णवीस उत्तर देते हुए कहा कि राज्य सरकार की ओर से सरकार की नई नौकरियों में मराठा समाज के लिए 16 प्रतिशत स्थान आरक्षित रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि मराठा आरक्षण का निर्णय फिलहाल हाईकोर्ट में लंबित है. अतः हाईकोर्ट का फैसला आने पर यह बैकलॉग भरा जाएगा. इस दौरान धनंजय मुंडे ने विधान परिषद के नियम 289 के तहत मराठा आरक्षण पर स्थगन प्रस्ताव लाते हुए आरोप लगाया कि सरकार मराठा समाज धोखाधड़ी कर रही है. उन्होंने कहा कि मराठा समाज ने इतने वर्ष संयम दिखाया है. लाखों की संख्या में मूक मोर्चे निकाल कर दुनिया के सामने आदर्श पेश किया है. मराठा समाज के युवाओं के संयम की परीक्षा अब नहीं लिया जाए. उनकी उपेक्षा न करें, धनंजय मुंडे ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि उनके सब्र का बांध टूटा तो फिर उनका दोष नहीं होगा. विधानसभा में विरोधी पक्ष के नेता अजित पवार ने भी मराठा आरक्षण पर स्थगन प्रस्ताव लाकर यही बातें दोहराई.