अमरावती में मराठा समाज के युवकों ने दिया धरना

0
1790

सम्पूर्ण बाजार रहा बंद, मुख्यमंत्री की घोषणा को संशयास्पद करार दिया

हेमंत
अमरावती :
मराठा समाज के आरक्षण मुद्दे पर यहां मंगलवार को राजकमल चौक पर मराठा युवकों ने बंद की घोषणा के साथ सुबह धरना आंदोलन किया. इससे पूर्व उन्होंने 11.30 बजे मराठा युवकों ने काकासाहेब शिंदे को सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पण किया. अमरावती का सम्पूर्ण बाजार इस दौरान बंद रहा.

मराठा समाज के आरक्षण मामले पर आज सकल मराठा युवा आक्रमक नजर आए. मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की इस मामले में घोषणा को संशयास्पद बताते हुए उन्होंने उनका कडा विरोध किया.

काकासाहेब शिंदे नामक मराठा युवक ने गोदावरी नदी में इस मुद्दे पर जल समाधी ले ली है. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को जिम्मेदार बताते हुए उनके विरुद्ध थाने में अपराध दर्ज करने की मांग की. इस सन्दर्भ में उन्होंने पुलिस उपायुक्त चिन्मय पंडित के समक्ष सामूहिक रूप से शिकायत की. शान्ति-व्यवस्था बनाए रक्षणे के लिए राजकमल चौक पर पुलिस ने जबरदस्त बंदोबस्त किया था.

इसके साथ ही जिले के बडनेरा, तिवसा, चांदूर रेल्वे, दर्यापुरा, मोर्शी आदि से मिली खबरों में बताया गया है कि इन स्थानों पर भी धरना आंदोलन, प्रदर्शन, बंद का आयोजन क्या गया और उपविभागीय अधिकारी को निवेदन दिया गया.

NO COMMENTS