रेलवे का किराया संबंधी फैसला शीघ्र आएगा सामने

0
1322
चक्रधरपुर रेल मंडल के रेल कर्मियों के बीच रविवार को चक्रधरपुर स्टेशन पर रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी.

1000 कि.मी. नई रेल लाइन बिछाने, 2000 कि.मी. लाइन डबलिंग का लक्ष्य

वरुण कुमार
रांची :
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने कहा है कि रेलवे से जल्द ही फ्लेक्सी फेयर हटा लिया जाएगा, इसकी प्रक्रिया जारी है. यह बात रविवार को उन्होंने चक्रधरपुर रेल मंडल सभागार में पत्रकार सम्मेलन के दौरान कहीं.

सेमी स्पीड ट्रेन, सभी ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे जल्द
लोहानी ने कहा कि सेमी स्पीड ट्रेन चलाने की प्रक्रिया जारी है और इसका पहला रैक दिसंबर में बनकर आ जाएगा. इसके बाद सेमी स्पीड ट्रेनों का परीक्षण होगा. उन्होंने ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के सवाल पर कहा कि इसकी प्रक्रिया जारी है, प्रथम चरण में रेलवे स्टेशन व कुछ ट्रेनों में लगाया गया है. जल्द ही सभी ट्रेनों में ये कैमरे लगा दिए जाएंगे.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रेलवे सेक्शन इंजीनियर की पद्दोनति का मुद्दा गंभीर है. इस पर विचार किया जा रहा है. जल्द ही रास्ता निकाला जाएगा.

5 हजार कि.मी. रेल पटरी बदलने का लक्ष्य
चेयरमैन ने कहा कि रेलवे द्वारा पिछले साल 43 सौ किलोमीटर रेल पटरी को बदला गया था और इस वर्ष पांच हजार किमी रेल लाइन बदलने का लक्ष्य है. साथ ही एक हजार किलो मीटर नई रेल लाइन बिछाने व 2000 किलो मीटर लाइन डबलिंग करने का लक्ष्य है. लोहानी रांची से यहां पहुंचे थे.

NO COMMENTS