महाराष्ट्र के विधायकों के अच्छे दिन : यात्रा भत्ते में तिगुणे से अधिक की बढ़ोत्तरी

महाराष्ट्र राज्य
Share this article

यात्रा भत्ता प्रति किलोमीटर 6 रुपए से बढ़ कर अब हो गया 20 रुपए

नागपुर : महाराष्ट्र के विधायकों के अच्छे दिन आ गए हैं. विधायकों का यात्रा भत्ता प्रति किलोमीटर 6 रुपए से बढ़ा कर 20 रुपए कर दिए गए हैं. नागपुर में विधानमंडल के चल रहे मॉनसून अधिवेशन में यह संशोधन विधेयक एकमत से मंजूर कर दिया गया है.

पेट्रोल-डीजल की दरों में बढ़ोत्तरी, जनता के काम के लिए, अधिवेशन, बैठकों के लिए यात्रा करने के लिए यात्रा भत्ते में यह बढ़ोत्तरी की गई. यह बात यहां खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री गिरीश बापट ने कही.

इससे पूर्व महाराष्ट्र में 2016 में इसी तरह मॉनसून अधिवेशन के अंतिम दिन विधानमंडल में एक विधेयक के माध्यम से वेतन, भत्ते और पेंशन में एकमत से बढ़ोत्तरी मंजूर किए गए थे.

महाराष्ट्र के विधायकों के भत्ते और वेतन
* महंगाई भत्ता 91,120 रुपए
* फोन भत्ता 8, 000 रुपए
* कम्प्यूटर ऑपरेटर का वेतन 10, 000 रुपए
* डाक खर्च के लिए 10, 000 रुपए
* मूल वेतन 67, 000 रुपए

Leave a Reply