महेश मलानी पाकिस्तान नेशनल असेंबली सीट जीतने वाले पहले हिन्दू बने

0
1309
पाकिस्तान नेशनल असेंबली के सिंध प्रांत के थरपरकर से सीट से चुनाव जीतने वाले महेश कुमार मलानी पहले हिन्दू हैं. उन्होंने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ा.

पीपीपी उम्मीदवार मलानी दक्षिण सिंध के थरपरकर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीते

कराची : पूर्व क्रिकेटर इमरान खान और उनकी पार्टी पीटीआई करीब 119 सीटों पर जीत हासिल कर सबसे बड़ी पार्टी बन गई है और सत्ता के करीब पहुंच गई है. इधर, बुधवार को हुए आम चुनाव में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के महेश कुमार मलानी (55) दक्षिणी सिंध प्रांत में थरपरकर से नेशनल एसेंबली सीट जीतने वाले पहले हिंदू बन गए हैं.

अल्पसंख्यक समुदाय के 55 वर्षीय मलानी ने एनए -222 थरपरकर निर्वाचन क्षेत्र में ग्रैंड डेमोक्रेटिक अलायंस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अरब जकाउल्ला को हराया. एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक मलानी को 37,245 वोट मिले, जबकि जकाउल्ला को 18323 वोट मिले. मलानी 2003-08 में आरक्षित सीट से संसद के सदस्य थे. वह पाकिस्तान के हिंदू राजस्थानी पुष्करना ब्रह्मण नेता हैं. मलानी 2013 के आम चुनाव में सिंध में प्रांतीय एसेंबली के सदस्य निर्वाचित हुए थे.

NO COMMENTS