‘दूध बहाओ आंदोलन’ हुआ सफल, 25 रुपए मिलेगी कीमत

दर में 5 रुपए की बढ़ोत्तरी 21 जुलाई से हो जाएगी लागू नागपुर : स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के अध्यक्ष सांसद राजू शेट्टी के दूध आंदोलन को आखिर सफलता मिल गई. राज्य सरकार ने दूध आंदोलनकारियों की मांग मान ली है. आज यहां मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की विधान परिषद के सभापति रामराजे निंबालकर और विरोधी पक्ष नेताओं के साथ हुई बैठक में दूध को प्रति लिटर 25 रुपए कीमत देने का निर्णय लिया गया. दूध संघ दुग्ध उत्पादक किसानों को 25 रुपए की दर से भुगतान करेंगे और राज्य सरकार दूध संघों को प्रति लिटर 5 रुपए का अनुदान देगी. यह निर्णय 21 जुलाई से लागू होगा. यह जानकारी दुग्धविकास मंत्री अर्जुन खोतकर ने विधानसभा में दी. इस निर्णय पर सांसद राजू शेट्टी ने फिलहाल अपनी कोई आपली प्रतिक्रिया नहीं दी है. बताया गया कि राजू शेट्टी मुंबई से नागपुर पहुंच गए हैं. समझा जाता है कि अर्धरात्रि से उनका दूध बहाओ आंदोलन वापस ले लिया जाएगा.

महाराष्ट्र के विधायकों के अच्छे दिन : यात्रा भत्ते में तिगुणे से अधिक की...

यात्रा भत्ता प्रति किलोमीटर 6 रुपए से बढ़ कर अब हो गया 20 रुपए नागपुर : महाराष्ट्र के विधायकों के अच्छे दिन आ गए हैं. विधायकों का यात्रा भत्ता प्रति किलोमीटर 6 रुपए से बढ़ा कर 20 रुपए कर दिए गए हैं. नागपुर में विधानमंडल के चल रहे मॉनसून अधिवेशन में यह संशोधन विधेयक एकमत से मंजूर कर दिया गया है. पेट्रोल-डीजल की दरों में बढ़ोत्तरी, जनता के काम के लिए, अधिवेशन, बैठकों के लिए यात्रा करने के लिए यात्रा भत्ते में यह बढ़ोत्तरी की गई. यह बात यहां खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री गिरीश बापट ने कही. इससे पूर्व महाराष्ट्र में 2016 में इसी तरह मॉनसून अधिवेशन के अंतिम दिन विधानमंडल में एक विधेयक के माध्यम से वेतन, भत्ते और पेंशन में एकमत से बढ़ोत्तरी मंजूर किए गए थे. महाराष्ट्र के विधायकों के भत्ते और वेतन * महंगाई भत्ता 91,120 रुपए * फोन भत्ता 8, 000 रुपए * कम्प्यूटर ऑपरेटर का वेतन 10, 000 रुपए * डाक खर्च के लिए 10, 000 रुपए * मूल वेतन 67, 000 रुपए

महाजेनको की बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ेगी, संसाधनों की बचत होगी : उर्जा मंत्री बावनकुले

कोयला व खदानों के पानी के तीन अभिनव विद्युत प्रकल्पों को देश के लिए प्रेरणादायी बताया नागपुर : पाईप कन्व्हेयर से कोयले की थर्मल स्टेशनों तक ढुलाई से न केवल अधिक उत्तम दर्जे का कोयला महाजेनको को उपलब्ध होगा, बल्कि ढुलाई लागत में कमी साथ ही विद्युत उत्पादन लागत में भी भारी कमी आएगी. यह उदगार यहां महाराष्ट्र के उर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने भूमिपूजन समारोह में व्यक्त किए. पाईप कन्व्हेयर द्वारा कोराडी और खापरखेड़ा को कोयला उन्होंने कहा कि फिलहाल 6,500 मेगावट क्षमता के थर्मल पावर स्टेशनों के लिए इस योजना साकार किया जा रहा है. वेकोलि की नागपुर जिले की 5 कोयला खदानों से एक साथ पाईप कन्व्हेयर द्वारा कोराडी और खापरखेड़ा थर्मल पावर स्टेशनों को कोयले की आपूर्ति की जाएगी. उन्होंने कहा कि केंद्रीय कोयला मंत्री पीयूष गोयल की पहल से ही देश को यह पहला और प्रेरणादायी प्रकल्प प्राप्त हो रहा है, जिसे अत्याधुनिक पद्धति से रिमोट की सहायता से मॉनेटरिंग करना संभव होगा. गड़करी ने बावनकुले को उर्जावान उर्जामंत्री बताया कविवर्य सुरेश भट सभागृह में आयोजित इस प्रकल्प के भूमिपूजन समारोह में बावनकुले बोल रहे थे. मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी के मार्गदर्शन में महाजेनको के इन तीन महत्वाकांक्षी प्रकल्पों के साकार होने पर बावनकुले ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया. केंद्रीय मंत्री गड़करी ने भी अपने भाषण में प्रकल्पों को साकार कराने में चंद्रशेखर बावनकुले की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए उन्हें उर्जावान उर्जामंत्री निरुपित किया. भांडेवाड़ी से 150 मिलियन घनलिटर पानी निःशुल्क महाजेनको के तीन प्रकल्पों में नागपुर जिले की भांडेवाड़ी खदान के गंदे पानी को पुनरोपयोग लायक बनाने वाले प्रकल्प से निःशुल्क 150 मिलियन घनलिटर पानी कोराडी और खापरखेडा थर्मल विद्युत को मिलेगा. इससे नाग नदी और गोसीखुर्द जलाशय के पानी के प्रदूषण में कमी होगी. भविष्य में उमरेड के प्रस्तावित थर्मल पावर स्टेशन के लिए भी खदान के गंदे पानी का उपयोग संभव हो पाएगा. कार्यक्रम का संचालन रेणुका देशकर ने किया. इस अवसर पर कार्यक्रम में उर्जा विभाग के प्रधान सचिव अरविंद सिंह, महाजेनको के अध्यक्ष तथा प्रबंध संचालक बिपिन श्रीमाली, मराविमं सूत्रधारी कंपनी के संचालक विश्वास पाठक, संचालक(प्रकल्प) विकास जयदेव, संचालक(वित्त) संतोष आंबेरकर, महाजेनको के कार्यकारी संचालक, मुख्य अभियंता प्रामुख रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम में महाजेनको, वेकोलि, महामेट्रो, रेल्वे और नागपुर महानगर पालिका के अधिकारी भी उपस्थित थे.

बदले जा रहे ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी कानून

डिजिटल लॉकर करेगा काम आसान, नई व्यवस्था शुरू कर रही सरकार नई दिल्‍ली : ड्राइविंग के दौरान अब लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल), रजिस्‍ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी), पॉल्‍यूशन कंट्रोल सर्टिफिकेट, इंश्‍योरेंस की मूल कॉपी रखने की जरूरत नहीं होगी. यह तीनों चीजें अब डिजिटल फॉर्मेट में रखी जा सकती हैं. केंद्र सरकार जल्‍द ही मोटर व्‍हीकल कानून में बदलाव कर यह नई व्‍यवस्‍था शुरू करने जा रही है. केंद्रीय सड़क और यातायात मंत्रालय की ओर से इस संबंध में कानून का मसौदा जारी कर लोगों से राय मांगी जा रही है. डिजिटल डीएल, आरसी के लिए डिजिटल लॉकर बनाएं हालांकि महाराष्ट्र सहित कुछ राज्यों में पहले से ही ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी अलग-अलग डेबिट या क्रेडिट कार्ड की शक्ल में वर्षों पहले से डिजिटल कर दिए गए हैं. फिर भी वाहन संबंधी सभी कागजात एक जगह रखने के लिए डिजिटल लॉकर बहुत उपयोगी साबित हो सकता है. डिजिटल डीएल या आरसी बनने के लिए सरकार की क्‍लाउड बेस्‍ड 'डिजिलॉकर' में अपने वाहन के कागजात को स्‍टोर करने होंगे और जैसे ही चैकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस डीएल या आरसी मांगे तो तुंरत अपने स्‍मार्ट फोन पर डिजिटल लॉकर में स्‍टोर ड्राइविंग लाइसेंस दिखा सकते हैं. इन डिजिटल डीएल या आरसी का इस्‍तेमाल एड्रेस प्रूफ या पहचान के तौर पर भी इस्‍तेमाल किया जा सकता है. कैसे खोलें डिजिटल लॉकर अकाउंट डिजिटल लॉकर अकाउंट खोलना बहुत ही आसान है. इसके लिए इस लिंक पर https://digilocker.gov.in/?ref=tpst-msn क्लिक कर अकाउंट खोला जा सकता है, अथवा गूगल प्‍ले स्‍टोर से भी डिजिटल लॉकर के मोबाइल ऐप डाउनलोड किया जा सकता है. गूगल प्‍ले स्‍टोर का लिंक है https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digilocker.android?ref=tpst-msn इसके बाद साइन अप का ऑप्‍शन है, जहां क्लिक करके आपसे आपको अपना मोबाइल नंबर डालना पड़ेगा. मोबाइल नंबर पर आए वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) के बाद आगे कुछ जानकारियां मांगी जाएंगी. जिन्‍हें भरने के बाद अकाउंट खुल जाएगा. इस डिजिटल लॉकर में आप अपने जरूरी दस्तावेज अपलोड कर सुरक्षित रख सकते हैं. टैक्‍सी-कैब चालकों के लिए भी है बहुत फायदेमंद निजी वाहन मालिकों को तो इसका फायदा मिलेगा ही, लेकिन टैक्‍सी-कैब चालकों को इसका अधिक फायदा होगा, क्‍योंकि चैकिंग के दौरान उन्‍हें कई तरह के डॉक्‍यूमेंट दिखाने होते हैं. डिजिटल लॉकर में होने के कारण ये डॉक्‍यूमेंट एक क्लिक के साथ ही खुल जाएंगे और टैक्‍सी चालकों का काफी समय बचेगा.

बैडमिंटन का दूसरा राज्य चयन टूर्नामेंट 20 जुलाई से वर्धा में

32 जिलों के चुने हुए महिला-पुरुष खिलाड़ी दिखाएंगे अपना जौहर नागपुर : राज्य स्तरीय वरीय श्रेणी चयन बैडमिंटन टूर्नामेंट-2018 का आयोजन पहली बार वर्धा में होने जा रहा है. आगामी सोमवार, 20 जुलाई को अपराह्न 3.30 बजे वर्धा के जिला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन कोर्ट में टूर्नामेंट का उद्घाटन होगा. यह जानकारी यहां वर्धा जिला शटल बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश पटेल, सचिव मोहन शाह और उपाध्यक्ष व महाराष्ट्र बैडमिंटन एसोसिएशन के सदस्य अनिल गुप्ता ने यहां तिलक पत्रकार भवन में आयोजित पत्र परिषद में दी. तीसरा चयन टूर्नामेंट लातुर में 20 अगस्त को उन्होंने बताया कि राज्य बैडमिंटन ओपन की की वर्धा में दूसरी प्रतियोगिता होने जा रही है. पहली प्रतियोगिता इसी माह के प्रथम सप्ताह में बारामती में हुई थी. तीसरा चयन टूर्नामेंट आगामी 20 अगस्त को लातुर में होगा. इस टूर्नामेंट के आधार पर राज्य बैडमिंटन एसोसिएशन राज्य का प्रतिनिधत्व करने के लिए राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धा हेतु खिलाड़ियों का चयन करेगा. टूर्नामेंट का समापन 23 जुलाई को वर्धा में आयोजित इस टूर्नामेंट में पुरुष एकल, महिला एकल, पुरुष युगल, महिला युगल और महिला-पुरुष युगल की स्पर्धा होगी. इस चयन टूर्नामेंट में में राज्य के 32 जिलों के चुने गए खिलाड़ी भाग लेंगे. टूर्नामेंट का समापन आगामी 23 जुलाई को अपराह्न 4 बजे होगा. समापन समारोह में उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार वितरण होगा. कार्यक्रम में लातुर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अधि. आशीष वाजपेयी, सचिव सुन्दर शेट्टी, रेफरी पैनल के अध्यक्ष मुकुंद कावेरी, अन्य पदाधिकारी और जिला एसोसिएशनों के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. पहली बार वर्धा में चयन टूर्नामेंट का आयोजन उन्होंने बताया कि वर्धा में पहली बार इस राज्य स्तरीय चयन टूर्नामेंट स्व. रावजीभाई पटेल और स्व. कमलेश रा. पटेल की स्मृति में किया जा रहा है. इसकी प्रायोजक श्रीमती शारदाबेन रा. पटेल हैं. टूर्नामेंट के उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराष्ट्र बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण लाखानी करेंगे, लाखानी बैडमिंटन एसोसिशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष भी हैं. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधीश शैलेश नवल तथा प्रमुख अतिथि प्रायोजक श्रीमती शारदाबेन रा. पटेल होंगी. अनिल गुप्ता ने बताया कि वर्धा डिस्ट्रिक्ट शटल बैडमिंटन एसोसिएशन इस वर्ष अपने 30 वर्ष पूरे कर रहा है. इस दौरान एसोसिएशन के माध्यम से वर्धा, आर्वी, हिंगणघाट से अनेक प्रतिभाशाली बैडमिंटन खिलाड़ियों को राज्य स्टार की स्पर्धाओं में भाग लेने का अवसर मिला है. एसोसिएशन की ओर से प्रति वर्ष जिला स्तरीय बैडमिंटन चयन टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है. पत्र परिषद में वर्धा जिला एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संजय पांडेय, ट्रेजरर चतुर सिंह गोलकलानी, सदस्य गिरीश उपाध्याय, सुनील कालरा, रूपेश परमार, राहुल व्यास, योगेश मेहता, सौरभ व्यास और वरुण दूबे भी उपस्थित थे.

मध्य रेलवे की ZRUCC कमेटी का अविलम्ब गठन करें- मोटवानी

रेल मंत्री पीयूष गोयल, जीएम मध्य रेल के.डी. शर्मा को दिया ज्ञापन नागपुर : केंद्रीय मंत्री नितिनजी गड़करी की उपस्तिथि में केंद्रीय रेलवे मंत्री पीयूष गोयल को गत सोमवार को सेंटर पॉइंट होटल के एक कार्यक्रम में पिछले 20 वर्षो से DRUCC और ZRUCC सदस्य रहे प्रताप ए. मोटवानी ने ज्ञापन देकर मांग की कि मध्य रेलवे की ZRUCC का गठन शीघ्र किया जाए. उन्होंने रेल मंत्री को बताया कि 1 वर्ष से ज्यादा समय होने के बावजूद अभी तक मध्य रेलवे में ZRUCC कमेटी का गठन नहीं किया गया है. जिससे व्यापारियों सहित यात्रियों की रेलवे संबंधित शिकायतें और सुझाव अधिकारियों और रेल मंत्रालय तक नहीं पहुंच रहे हैं. मोटवानी ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है कि कमेटी गठन होने में विलंब और आधा कार्यकाल समाप्ति पर है. मोटवानी ने इस संदर्भ में रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ ही सेंट्रल रेलवे के जी.एम. के.डी. शर्मा को भी ज्ञापन दिया. रेल मंत्री गोयल ने अविलम्ब इस पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. मोटवानी ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जी.एम. सुनील सिंह सोइन, पदाधिकारी हिमांशु जैन, सी.सी.एम. डॉ प्रकाशचंद त्रिपाठी सहित नागपुर मंडल के सेंट्रल रेलवे और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के वरिष्ठ पदाधिकारियो से भेंट की. इस अवसर पर सेंट्रल रेलवे मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुनील उदासी भी उपस्तिथ थे. रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपते वक्त दी होलसेल ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष और पूर्व ZRUCC सदस्य संतोष कुमार अग्रवाल भी उपस्थित थे.

डॉ. विजय इंगोले को ‘जीवन गौरव सम्मान’

इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार विज्ञान क्षेत्र में रहा है उल्लेखनीय योगदान अमरावती : प्रसिद्द शोधकर्ता एवं शिक्षाविद व संत गाडगेबाबा अमरावती विश्वविद्यालय के मानद सदस्य डॉ. विजय इंगोले को यहां इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकॉमन्यूकेशन्स इंजीनियर्स सेंटर (ईटीईसी), अमरावती की ओर से 'जीवन गौरव सम्मान-2018' दिया गया. सेंटर की ओर से एक समारोह में यह सम्मान उन्हें नागपुर विश्वविद्यालय के पूर्व उपकुलपति डॉ. वी.एस. सपकाल ने दिया. सतपुड़ा के प्राचीन अवशेषों और गुफाओं पर भी शोधकार्य डॉ. इंगोले इंजीनियरिंग सेवा क्षेत्र और शिक्षा क्षेत्र में 40 वर्षों के योगदान के साथ ही शोधकार्यों में उल्लेखनीय कार्य किया है. अभीतक उनके शोधकार्यों के 32 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्र्रीय पेटेंट उनके नाम हैं. वे देश और विदेश की अनेक इंजीनियरिंग और वैज्ञानिक संस्थाओं से जुड़े हैं. अपने निसर्ग प्रेम के कारण उन्होंने सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला का भ्रमण कर वन्य जीवों और सतपुड़ा के प्राचीन अवशेषों और गुफाओं पर भी शोधकार्य किया है. इन शोधकार्यों के आधार पर 'अरण्यगर्भ' और 'अश्म युगांतर' शीर्षक की उनकी दो पुस्तकें भी प्रकाशित हुई हैं. अन्य लोगों का भी हुआ सम्मान ईटीईसी, अमरावती की ओर से समारोह में इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए अमरावती के अन्य लोगों के भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर एंबेडेड सिस्टम में महत्वपूर्ण योगदान के लिए काजल राजवैद को 'सर्वश्रेष्ठ उद्यमी सामान', पूरे करियर में उत्कृष्ट योगदान देने वाली डॉ. स्वाती शेरेकर को 'लेडी इंजीनियर' सम्मान, डॉ. निक्कु खालसा को 'प्रोसेसिंग इंजीनियर' सम्मान और प्रो. राम मेघे टेक्नीकल एंड रिसर्च इंस्टीच्यूट, बडनेरा के प्राचार्य डॉ. अमोल बोड़खे को 'बेस्ट स्टूडेंट चैप्टर' का सामान दिया गया. इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार पर पीएचडी पूरा करने वाले इंजीनियरों को भी सम्मानित किया गया. साथ ही ईटीईसी, अमरावती ने डॉ. विजय इंगोले को अपने चैप्टर का अध्यक्ष निर्वाचित किया.

बुटीबोरी में विधायक समीर मेघे का हुआ सत्कार

लोकमत कर्मचारी वसाहत में हुआ सत्कार, किया वृक्षारोपण बुटीबोरी (नागपुर) : हिंगणा विधानसभा क्षेत्र के विधायक समीर मेघे ने रविवार को यहां एमआईडीसी स्थित लोकमत कर्मचारी वसाहत के नागरिकों को आशवस्त किया कि वसाहत की दशा सुधारने, यहां की सड़कों और गटर लाईन के निर्माण के लिए वे मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस से बात करेंगे. उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि अपने विधायक फंड से भी वे यहां की सड़कों की दशा सुधारने में सहयोग करेंगे. उन्होंने यह बात यहां अपने स्वागत समारोह और वृक्षारोपण कार्यक्रम में कही. विधायक मेघे ने आरंभ में लोकमत कर्मचारी वसाहत सुधार समिति द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ बरगद का एक पौधा रोपण कर किया. बाद में समारोह में शाल, श्रीफल और पुष्पगुच्छ से समिति के अध्यक्ष कल्याण कुमार सिन्हा ने उनका सत्कार किया. इस अवसर पर सुधार समिति के अन्य सभासदों और बच्चों ने भी विधायक को पुष्पगुच्छ और गुलाब भेंट कर उनका सत्कार किया. अपने प्रस्ताविक में समिति के अध्यक्ष सिन्हा ने वसाहत के बारे में उन्हें जानकारी दी. उन्हें बताया कि बुटीबोरी एमआईडीसी स्थित लोकमत कर्मचारी वसाहत (कॉलोनी) के प्रति एमआईडीसी की उपेक्षा के कारण वसाहत की सड़कें और गटर लाईन की दुरावस्था बनी हुई है. बारिश के इस मौसम में वसाहत के रहवासियों का जीवन नर्क बन कर रह गया है. आरंभ में समिति की ओर से सुरेश वलीवकर ने स्वागत भाषण किया. समिति के उपाध्यक्ष रामचन्द्रजी कोहले, सचिव संतोष कुमार बेहरा, कोषाध्यक्ष सूर्यभान जी मुले, राम ठाकुर, सदस्य सुनील वाघ, संतोष चोपड़ा, प्रमोद कुलकर्णी, जयंत नारंजे, नामदेव कारमोरे, नीलकंठ मोकदम, संतोष सोंडवले, राम नायर, नंदू गावंडे, अम्बडवार, तिजारे सहित अनेक सदस्य और कॉलोनी के निवासियों में महिलाएं भी काफी संख्या में उपस्थित थीं.

केंद्रीय मंत्री गोयल ने किया ‘मिशन : डब्लूसीएल 2.0’ का शुभारम्भ

केंद्रीय मंत्री गोयल और गडकरी ने की वेकोलि के कार्यों और क्षमता की सराहना नागपुर : "वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) की टीम में अपना लक्ष्य प्राप्त करने की अद्भुत और अकूत क्षमता है. इस टीम ने जो भी लक्ष्य तय किया है, उसे अवश्य पूरा किया है.पिछले चार वर्षों में कम्पनी कर्मियों ने सराहनीय कार्य-निष्पादन कर वेकोलि को नई पहचान दिलाई है." उक्त उद्गार वित्त, रेल, कोयला एवं कोर्पोरेट अफेयर्स मंत्री पीयूष गोयल ने आज यहाँ व्यक्त किए. होटल सेंटर पॉइंट में 'मिशन:डब्लूसीएल 2.0' का विधिवत शुभारम्भ करते हुए उन्होंने कहा कि उत्पादन-उत्पादकता एवं सीएसआर सभी मोर्चों पर वेकोलि ने अच्छा काम किया है. गड़करी ने की वेकोलि की सराहना अध्यक्षीय सम्बोधन में केन्द्रीय भूतल परिवहन, राज मार्ग, जल सम्पदा, नदी विकास एवं गंगा पुनरुथान मंत्री नितिन गड़करी ने कहा कि वेकोलि की टीम का उत्साह देख कर उन्हें बहुत ख़ुशी होती है. गड़करी ने कहा कि यह कोयला कम्पनी हर बार कुछ नया और जनहितकारी कार्यों के लिए जानी जाने लगी है; चाहे वह इको माइन टूरिज्म हो या रेत-निर्माण या खदानों से निकले पानी का सदुपयोग. सीएमडी मिश्र ने दी 'मिशन : डब्लूसीएल 2.0' की जानकारी महाराष्ट्र के माननीय वित्त मंत्री सुधीर मुंगनटीवार, रामटेक के सांसद कृपाल तुमाने एवं राज्यसभा सदस्य डॉ. विकास महात्मे की प्रमुख उपस्थिति में स्वागत भाषण वेकोलि के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) राजीव रंजन मिश्र ने किया. मिश्र ने इस मिशन के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी. इस अवसर पर निदेशक गण डॉ.संजय कुमार, एस.एम.चौधरी, टी एन झा एवं सीवीओ अशोक लभाने उपस्थित थे. पांच वेकोलि कर्मियों को गोयल ने किया सम्मानित उल्लेखनीय है कि कम्पनी के विकास के लिए उच्च प्रबंधन द्वारा पिछले 6 जून से इस मिशन के तहत सभी स्तर के कर्मियों को इस अभियान में शामिल कर उनसे सुझाव मांगे गए थे, जिसमें करीब दस हजार सुझाव प्राप्त हुए. इन्हें संकलित कर रचनात्मक सुझावों के आधार पर आगे की योजना बनाई जा रही है. प्रतीक के तौर पर, इनमें से पांच कर्मियों को मंत्रीजी के हाथों सम्मानित भी किया गया. पाइप कन्वेयर से कोयला परिवहन का डिजिटल उद्घाटन साथ ही एक अन्य कार्यक्रम में आज ही इसके पूर्व रेशीमबाग स्थित कविवर्य सुरेश भट्ट सभागृह में केंद्रीय मंत्री द्वय नितिन गड़करी, पीयूष गोयल एवं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस एवं ऊर्जामंत्री चन्द्रशेखर बावनकुले की प्रमुख उपस्थिति में वेकोलि और महाजेनको की नई पहल, पाइप कन्वेयर से कोयला परिवहन का डिजिटल उद्घाटन किया गया. इस नई व्यवस्था से वेकोलि की खदानों से महाजेनको के पिट हेड पॉवर स्टेशन तक सुरक्षित कोयला परिवहन के साथ-साथ पर्यावरण हितैषी भी होगा. खदानों से पानी के लिए सिंचाई कार्पोरेशन से करार समारोह में, वेकोलि एवं विदर्भ इरिगेशन डेवलपमेंट कारपोरेशन के बीच वेकोलि की कामठी, इंदर और गोंडेगांव खुली खदानों से पानी उपलब्ध करने के लिए एमओयु (करार पत्र) पर हस्ताक्षर भी किए गए.

सिंधी समाज ने दी दादा वासवानी को श्रद्धांजलि

स्मरण किया उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को नागपुर : आध्यात्मिक संत दादा जे.पी. वासवानी को यहां नागपुर सिंधी समाज और विदर्भ सिंधी विकास परिषद ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. समाज की ओर से आयोजित शोकसभा में सभी ने दो मिनट का मौन रख दादा वासवानी को श्रद्धासुमन अर्पित किए. इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष डॉ. विंकी रुधवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रताप मोटवानी, विजय केवलरामानी, सुरेश जग्यासी, पी.टी. दारा और श्रीमती शोभा भागिया ने दादा वासवानी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि देश ही नहीं समूर्ण मानव जाति ने एक समाज सुधारक और सम्पूर्ण मानवता को प्रेम व सदाचार का सन्देश दे कर सदमार्ग पर चलने की सीख देने वाले एक महान संत को खो दिया है. सभी वक्ताओं ने उनके नेतृत्व में साधु वासवानी मिशन द्वारा देश भर में चलाए जा रहे परोपकार और समाज के उत्थान के कार्यों का स्मरण करते हुए कहा कि हमने एक सच्चा और सरल हृदय मार्गदर्शक खोया है. इस अवसर पर सिंधी समाज के विजय विधानी, गोपाल खटवानी, जवाहर चुग, बंटी दुधानी, नारायण टहिल्यानी और गुरुदास हेमराजानी सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे.