वेकोलि के अन्तरक्षेत्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में चंद्रपुर विजेता

नागपुर : वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) मुख्यालय में आज, गुरुवार को संपन्न अन्तरक्षेत्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में चंद्रपुर क्षेत्र चैंपियन और पेंच क्षेत्र उपविजेता बना. तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि वेकोलि के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक राजीव रंजन मिश्र, डॉ. संजय कुमार निदेशक (कार्मिक) , संचालन समिति सदस्य सर्वश्री एस.क्यू. जमा, सी.जे. जोसफ, शिवकुमार यादव, सुधीर घुरडे एवं कल्याण मंडल सदस्य कामेश्वर राय, रामकेरा यादव, बृजेश सिंह, ए.पी. सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर वरिष्ठ खिलाड़ी एल.बी. राणा एवं श्रीकांत शुक्ला को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. सीएमडी मिश्र ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए अपील की कि वे नई पीढ़ी को भी खेल कूद में अवश्य प्रोत्साहित करें. उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रबंधन खेल और खिलाड़ी को हर सम्भव सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है. स्वागत भाषण निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार ने किया. सी.जे. जोसफ एवं वेकोलि स्पोर्ट्स प्रोमोशन बोर्ड के सचिव जे.जे. चांदेकर ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन एस.पी. सिंह सहायक प्रबंधक (जनसंपर्क) ने तथा धन्यवाद ज्ञापन ए.पी. सिंह ने किया. समारोह में विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी एवं खेल प्रेमी कर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

रूस, ईरान के साथ डील से अमेरिकी दवाब के आगे नहीं झुकेगा भारत

अमेरिकी विदेश और रक्षा के दौरे से पहले ही मोदी सरकार ने दे दिए संकेत नई दिल्ली : अमेरिका के डील रद्द करने के दबाव के बावजूद भारत ने रूस के साथ 6 अरब डॉलर के S-400 ऐंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल डील पर कायम है और अमेरिका को यह संकेत दे दिया है कि रूस के साथ डिफेंस डील पर वह पीछे नहीं हट सकता. अमेरिका से 2+2 डायलॉग से पहले भारत ने कहा कि अमेरिका को इस संबंध में कोई भी फैसला लेने से पहले आपसी संबंधों की महत्ता के बारे में सोचना चाहिए. भारत ने कहा कि रूस से S-400 ऐंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल डिफेंस सिस्टम की खरीद को लेकर प्रतिबंध जैसा फैसला लेने से पहले अमेरिका को भारत के साथ अपने रणनीतिक संबंधों के स्तर को भी समझना चाहिए. इतना ही नहीं, ईरान से तेल आयात को लेकर भी भारत ने स्पष्ट संकेत दे दिया है. उल्लेखनीय है कि 2+2 डायलॉग के तहत अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो और रक्षा मंत्री जिम मैटिस भारत आ रहे हैं. दोनों नेता गुरुवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और डिफेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमन से मुलाकात करेंगे. इससे पहले अहम ऊर्जा साझीदार ईरान को लेकर भी सरकार ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि अमेरिका के दबाव में उससे तेल आयात के फैसले पर कोई कदम उठाने पीछे लेने का सवाल ही पैदा नहीं होता. इस वार्ता को हाल के सालों में भारत के लिए बेहद कूटनीतिक महत्व का बताते हुए आधिकारिक सूत्रों ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि अमेरिका यह नहीं भूलेगा कि भारत के साथ उसके रणनीतिक संबंध किस स्तर के हैं. अमेरिका को यह समझना होगा और संबंधों के महत्व को ध्यान में रखते हुए प्रतिबंधों से बचना होगा.' दोनों अमेरिकी मंत्रियों के साथ बातचीत में ईरान से कच्चे तेल के आयात और रूस के साथ S-400 डील पर प्रमुखता से बात होने वाली है. वार्ता के दौरान भारत अपना पक्ष मजबूती के साथ रखने को तैयार है.

नवी मुंबई : जब सांप ने चैंबर में डसा जज को, मच गया...

नवी मुंबई : नवी मुंबई के पनवेल कोर्ट में एक अदालत के चैंबर में जुडिशल मैजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास (जेएमएफसी) सी.पी. काशिद को एक धामन सांप (रैट स्नेक) ने डस लिया. इससे पूरे कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया. गनीमत यह रही कि सांप जहरीला नहीं था. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया और सर्प मित्र को बुलाया गया. उसने सांप को पकड़कर दूसरी जगह छोड़ा आया. यह घटना उस वक्त हुई जब ओल्ड पनवेल के बंदर रोड की कोर्ट में जज अपने चैंबर में बैठे हुए थे. जज के दाएं हाथ में सांप ने डसा पनवेल बार असोसिएशन के अध्यक्ष अधि. मनोज भुजबल ने बताया, 'सुबह 11.30 बजे एक बिना जहर वाले सांप ने जेएमएफसी सी.पी. काशिद के दाएं हाथ में डस लिया. उन्हें पनवेल के सब-डिविजनल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, जहां से बाद में उन्हें ओल्ड पनवेल के गांधी अस्पताल भेज दिया गया. शाम को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.'

शिक्षक दिवस पर डूडल बना कर शिक्षकों का सम्मान किया गूगल ने

शिक्षा-दान कर हमारे जीवन की आधारशिला रखने वाले शिक्षकों के सम्मान में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है. देश भर में इस दिन विद्यार्थी अपने शिक्षकों का सम्मान करते हैं. इसी कड़ी में गूगल ने भी इस बार खास एनिमेटेड डूडल बनाकर शिक्षक दिवस (टीचर्स डे) के मौके पर शिक्षकों को अपनी तरफ से अनोखा 'गिफ्ट' दिया है. सर्च इंजन गूगल की तरफ से टीचर्स के लिए तैयार इस खास पेशकश में GOOGLE के लोगो के G को ग्लोब के शेप में बनाया गया है, जो घूमता रहता है. घूमने के बाद ग्लोब रुक जाता है और चश्मा पहने किसी टीचर के जैसा नजर आता है. इसके बाद इसमें से अलग-अलग बुलबुले निकलते हैं, जो मैथ से लेकर केमिस्ट्री, अंतरिक्ष विज्ञान, म्यूजिक और खेल तक का संकेत देते हैं. हर साल 5 सितंबर को देश में 'शिक्षक दिवस' पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में मनाया जाता है, जो देश के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति थे. वह एक महान दार्शनिक, शिक्षक और विद्वान भी थे. 5 सितंबर उनका जन्मदिन है. 1962 में राधाकृष्णन के राष्ट्रपति बनने के बाद उनके सम्मान में लोगों ने 5 सितंबर के दिन को 'राधाकृष्णन दिवस' के तौर पर मनाने का फैसला किया. उन्होंने अपने जन्म दिन को 'टीचर्स डे' के तौर पर मनाए जाने का प्रस्ताव रखा, इसके बाद से हर साल इस दिन को शिक्षक दिवस के तौर पर मनाया जाता है. राष्ट्रपति राधाकृष्णन का निधन 17 अप्रैल 1975 को हो गया. मरणोपरांत उन्हें 1984 में 'भारत रत्न' से सम्मानित किया गया.

कोलकाता : 40 साल पुराना माझेरहाट पुल गिरा, एक मृत 25 घायल

मुआवजे का ऐलान, भाजपा नेताओं ने हादसे के लिए ठहराया ममता सरकार को जिम्मेदार कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के माझेरहाट इलाके में हुए मंगलवार की शाम एक फ्लाईओवर के गिरने से बड़ा हादसा हुआ. पल टूटने से उस दौरान पल से गुजर रहे एक सिटी बस और कुछ कारें भी मलबे के साथ नीचे आ गईं. हादसे में 1 की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हो गए हैं. पुल टूटने को लेकर बड़ी लापरवाही की बात भी सामने आई है. ट्रैफिक पुलिस ने पहले ही पीडब्ल्यूडी को किया था आगाह बताया जा रहा है कि कोलकाता ट्रैफिक पुलिस ने पहले ही पीडब्ल्यूडी को फ्लाईओवर की स्थिति के बारे में आगाह किया था, लेकिन समय रहते पुल की मरम्मत करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया. नतीजतन इस पुल का एक बड़ा हिस्सा ढह गया. इस हादसे को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. भाजपा ने पुल हादसे को लेकर राज्य की ममता सरकार पर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हादसे के समय दार्जिलिंग में थीं. शाम समय वहां से कोलकाता लौटने का कोई साधन नहीं होने के कारण वे मंगलवार को कोलकता नहीं पहुंच सकीं. वे आज सुबह की फ्लाइट से कोलकाता पहुंचीं. हादसा शाम को तब हुआ, जब ट्रैफिक अधिक नहीं था माझेरहाट में ये हादसा शाम करीब 5.20 बजे हुआ. उस दौरान यहां ज्यादा ट्रैफिक नहीं था. हादसे के बाद बचाव ऑपरेशन का काम शुरू कर दिया गया था. दिल्ली से एनडीआरएफ की 4 टीमें कोलकाता पहुंच कर बचाव कार्य में जुट गईं. मृत व घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान राज्य सरकार ने हादसे में मारे गए मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है. जबकि घायलों को 50 हजार मुआवजा दिया जाएगा. घायलों को स्थानीय अस्पतालों में उपचार के लिए दाखिल कराया गया है. भाजपा नेता रूपा गांगुली ने ममता सरकार को ठहराया जिम्मेदार भाजपा सांसद रूपा गांगुली ने इस हादसे के लिए ममता सरकार को जिम्मेदार ठहाराया है. रूपा गांगुली कहा, 'यह फ्लाईओवर ज्यादा पुराना नहीं है, लेकिन पश्चिम बंगाल की ममता सरकार अपने परिवार और रिश्तेदारों में बिजी हैं. वे राज्य में न कोई काम करा रही हैं और न ही फ्लाईओवर समेत अन्य की मरम्मत.' उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर की मरम्मत नहीं होने के चलते यह हादसा हुआ है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए गांगुली ने कहा कि उनको तो पीएम बनना है. पंचायत चुनाव की तरह ब्रिज हादसे में लोग मर रहे है, लेकिन उनको कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. दो भाजपा सांसदों ने भी साधा ममता पर निशाना साथ ही भाजपा के दो सांसद मुकुल रॉय और बाबुल सुप्रियोने भी हादसे पर तृणमूल कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा. मुकुल रॉय ने कहा, 'पुल गिरने की पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार और मुख्यमंत्री की है. वे कह रहे हैं कि शहर को सुंदर बनाने पर काम चल रहा है, लेकिन पुराने निर्माणों की मरम्मत कराने पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. राज्य सरकार को इस हादसे की पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए.' सुप्रियो...

भजनी मंडल ने ग्रीन सिटी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव को कृष्णमय बना दिया

श्रीकृष्ण पालकी की शोभा यात्रा और दही-हांडी कभी आयोजन किया गया नागपुर : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में दूसरे दिन सोमवार से को नागपुर शहर के दक्षिण में स्थित गोटुल पांजरी की ग्रीन सिटी में पंजरी की भजनी मंडल ने वेळा हरी ग्राम पंचायत के उपसरपंच गजानन वानखेड़े के नेतृत्व में श्रीकृष्ण भजनों से ग्रीन सिटी को कृषणमय बना दिया. क्लब हाउस के बाहर भजनी मंडल के सदस्यों के साथ ग्रीन सिटी की महिलाओं और बच्चों ने भी भजन गायन में उनका साथ देकर अनूठा समा बांध दिया. उसके बाद श्रीकृष्ण पालकी सजाई गई और शोभा यात्रा निकाली गई. पालकी के वाहकों का नेतृत्व उपसरपंच वानखेड़े ने किया. श्रीकृष्ण पालकी की शोभा यात्रा का आयोजन शोभा यात्रा में ग्रीन सिटी के भारी संख्या में महिलाओं सहित पुरुष शामिल थे. भजन के साथ युवक-युवतियों के पारंपरिक नृत्य से शोभा यात्रा की रौनक देखते ही बन रही थी. मार्ग पर जगह-जगह महिलाओं ने रंगोली सजा रखी थी. ग्रीन सिटी के निवासियों ने शोभा यात्रा का अनेक स्थानों पर स्वागत किया और पालकी की पूजा-अर्चना की.शोभायात्रा पूरे ग्रीन सिटी का भ्रमण करते हुए फिर वापस क्लब हाउस के लॉन पहुंची, जहां दही-हांडी का आयोजन किया गया था. बच्चों ने दही हांडी फोड़ कर किया मनोरंजन ग्रीन सिटी के निवासियों के बच्चों ने पानी के फौवारों के बीच ऊपर 20 फुट की ऊंचाई पर लटकाई गई दही-हांडी तक पहुंचने के लिए मानव पिरामिड बनाकर देर तक अथक प्रयास करते रहे. पानी के फौव्वारों से उन्हें सराबोर कर होली उत्सव का समा बाँध दिया गया था. गोविंदा बने बच्चों का बाजों-गाजों के साथ ग्रीन सिटी निवासी उत्साहवर्धन करते रहे. पिरामिड बना कर हांडी तक पहुंचने के प्रयास में बार-बार गिर कर सभी का मनोरंजन भी करते रहे. अंत में दही हांडी की ऊंचाई काम की गई, तब बच्चों सुगमता से हांडी फोड़ कर परंपरा निर्वाह किया. बाद में प्रसाद स्वरूप गोपाल काला का वितरण किया गया.

चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क के बाहर शौचालय से महिला का शव बरामद

तीन-चार दिन पूर्व ही पत्नी की हत्या कर शव दाल दिया था पानी टंकी में विपेन्द्र कुमार सिंह नागपुर : पत्नी की हत्या कर धरमपेठ के चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क के बाहर के शौचालय की पानी टंकी में डाल देने वाले शौचालय कर्मी को आज मंगलवार को दोपहर में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पता चला है कि हत्यारे पति राज यादव (40) ने पत्नी चन्द्रकला (38) के चरित्र पर संदेह के कारण इस नृशंस वारदात को अंजाम दिया. वह लापता अपनी पत्नी के बारे में उसके मायके जाने की बात लोगों को बता रखा था. शौचालय बंद कर रखा था हत्या की यह सनसनीखेज वारदात तीन-चार दिन पूर्व की है. पुलिस के अनुसार तीन-चार दिनों से राज यादव ने पार्क के शौचालय को बंद कर रखा था. शौचालय का संचालन करने वाले एनजीओ के सुपरवाइजर ईश्वर रजनीश ने मंगलवार की सुबह जब वहां पहुंचकर राज यादव से शौचालय बंद करने का कारण पूछा तो उसने बता दिया कि पानी का प्रेशर नहीं होने के कारण टंकी में पानी नहीं पहुंच रहा है. रजनीश ने एक नया मोटर मंगा कर चलाया, लेकिन फिर भी पानी टंकी में नहीं पहुंचा. उसके सहायक गजानन ने जब टंकी का ढक्कन उठाया तो दुर्गन्ध की गंध आई. जब उसने टंकी की जांच की तो पाया कि उसमें एक लाश सड़ रही है. गजानन ने रजनीश को इसकी जानकारी दी. रजनीश ने बिना यादव को बताए धरमपेठ पुलिस को सूचित कर दिया. पुलिस ने वहां पहुंचकर पहले राज यादव को अपने हिरासत में लेकर छानबीन शुरू कर दी तो पता चला की महिला का डिकम्पोज्ड शव राज यादव की पत्नी का ही था. धरमपेठ पुलिस ने राज यादव की मृत पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मी की हत्या, हत्यारे गिरफ्तार

नशे में धुत, दारुबाज तीन बदमाशों रॉड से पीट कर सर्वप्रिय एएसआई की ले ली जान संजय जोशी परतवाड़ा (अमरावती) : परतवाड़ा शहर में जयस्तंभ चौक के निकट रावत हॉस्पिटल के पास अचलपुर थाने के एएसआई शांतिलाल पटेल की कुछ शराबियों ने हत्या कर दी. हत्या की तीनों अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात रावत हॉस्पिटल के पास पुलिस दल को गश्त करते हुए उक्त तीनों अपराधी शराब व गांजे के नशे में बियर शॉपी में शराब पीते और उधम मचाते हुए दिखाई दिए. उस समय पुलिस ने उन सभी अपराधियों को वहां से फटकार लगाकर भगा दिया. वे सभी वहां से नौ-दो-ग्यारह भी हो गए. लेकिन बताया जाता है कि बदला लेने के इरादे से वे अपने अपने घरों से पाइप एव लोहे के रॉड लाकर गश्त कर रहे पुलिस वाहन की तलाश करने लगे. पुलिस वाहन नहीं मिलने पर उन्होंने परतवाड़ा पुलिस थाने की भी रेकी की. लेकिन अधिक पुलिसकर्मी नजर आने पर वहां से निकल गए. इसी बीच थोड़ी ही देर में जयस्तंभ चौक पर उन्हें पर एक व्यक्ति को दिखाई दिया. पैसे छीनने की नीयत से उन बदमाशों ने उसे रोका और पैसे की मांग की. लेकिन जब उन्हें पता चला कि वह एक पुलिस कर्मी है, तब उन्होंने अपने लोहे की रॉड से उसकी पिटाई शुरू कर दी. जिसमें पुलिसकर्मी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक पुलिसकर्मी अचलपुर थाने के एएसआई शांतिलाल पटेल थे. वे उस दौरान रात्रि ड्यूटी पर थे. पटेल परतवाड़ा के एक सर्वप्रिय पुलिसकर्मी थे. पीड़ित लोगों की मदद करने में वे हमेशा आगे रहते थे. शासकीय अस्पताल में डियूटी पर होने के कारण अक्सर दुर्घटना और अन्य कारणों से जख्मी लोगों और मृतकों के परिजनों की मदद करते रहते थे. पटेल पर हमले की जानकारी जैसे ही थाने पुलिसकर्मियों को मिली, उन्होंने उसी वक्त तीनों को धार दबोचा. एएसआई पटेल की हत्या में लिप्त तीनों अपराधी नितिन खोलापूरे (25), नयन मंडले (24) और केदार चरपटे (23) सभी अचलपुर निवासी हैं. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर भादंवि की विभिन्न धाराओं के तहत उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत में पेश कर पीसीआर में ले लिया है. गंभीर जख्मी पटेल को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मृत्यु हो गई थी.

ग्रीन सिटी सहित पूरे राज्य में दही-हांडी की रही धूम

जन्माष्टमी के दूसरे दिन निकली श्रीकृष्ण की पालकी की शोभा यात्रा नागपुर : जन्माष्टमी त्यौहार के दूसरे दिन सोमवार से यहां दही-हांडी पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है. नागपुर और महाराष्ट्र के मुंबई सहित अनेक जिलों में दही हांडी फोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है. गोटुल पांजरी स्थित ग्रीन सिटी के निवासियों सहित स्थानीय विभिन्न गोविंदा पथकों ने दही हांडी फोड़ने के लिए जमकर तैयारी की थी. इससे पूर्व सोमवार को संध्या समय ग्रीन सिटी के क्लब हाउस से भजन मंडली के साथ श्रीकृष्ण पालकी की शोभा यात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा में ग्रीन सिटी के भारी संख्या में महिलाओं सहित पुरुष शामिल थे. भजन के साथ युवक-युवतियों के पारंपरिक नृत्य से शोभा यात्रा की रौनक देखते ही बन रही थी. मार्ग पर जगह-जगह महिलाओं ने रंगोली सजा रखी थी. ग्रीन सिटी के निवासियों ने शोभा यात्रा का अनेक स्थानों पर स्वागत किया और पालकी की पूजा की. VID-20180904-WA0001 (2) (1) बाद में पालकी वापस क्लब हाउस के सामने लॉन में पहुंची. वहां पहले बच्चों ने दही-हांडी फोड़ने का प्रयास करने लगे. पानी के फौव्वारों से उन्हें सराबोर कर होली उत्सव का समा बाँध दिया गया था. गोविंदा बने बच्चों का बाजों-गाजों के साथ ग्रीन सिटी निवासी उत्साहवर्धन करते रहे. बाद में 20 फुट ऊंचाई पर लटक रही मटकी को थोड़ा नीचे लाया गया तब बच्चों ने उत्साह के साथ मटकी फोड़ी. बाद में प्रसाद स्वरूप गोपाल काला का वितरण किया गया. शहर के कुछ क्षेत्रों में हांडी फोड़ने वाले गोविंदाओं को इनाम देने की भी घोषणा की गई है. इससे पूर्व यहां रविवार को श्रीकृष्ण जन्म का जश्न धूमधाम से मनाया गया. मंदिरों में आकर्षक सजावट भी की गई.

रेलवे का किराया संबंधी फैसला शीघ्र आएगा सामने

1000 कि.मी. नई रेल लाइन बिछाने, 2000 कि.मी. लाइन डबलिंग का लक्ष्य वरुण कुमार रांची : रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने कहा है कि रेलवे से जल्द ही फ्लेक्सी फेयर हटा लिया जाएगा, इसकी प्रक्रिया जारी है. यह बात रविवार को उन्होंने चक्रधरपुर रेल मंडल सभागार में पत्रकार सम्मेलन के दौरान कहीं. सेमी स्पीड ट्रेन, सभी ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे जल्द लोहानी ने कहा कि सेमी स्पीड ट्रेन चलाने की प्रक्रिया जारी है और इसका पहला रैक दिसंबर में बनकर आ जाएगा. इसके बाद सेमी स्पीड ट्रेनों का परीक्षण होगा. उन्होंने ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के सवाल पर कहा कि इसकी प्रक्रिया जारी है, प्रथम चरण में रेलवे स्टेशन व कुछ ट्रेनों में लगाया गया है. जल्द ही सभी ट्रेनों में ये कैमरे लगा दिए जाएंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रेलवे सेक्शन इंजीनियर की पद्दोनति का मुद्दा गंभीर है. इस पर विचार किया जा रहा है. जल्द ही रास्ता निकाला जाएगा. 5 हजार कि.मी. रेल पटरी बदलने का लक्ष्य चेयरमैन ने कहा कि रेलवे द्वारा पिछले साल 43 सौ किलोमीटर रेल पटरी को बदला गया था और इस वर्ष पांच हजार किमी रेल लाइन बदलने का लक्ष्य है. साथ ही एक हजार किलो मीटर नई रेल लाइन बिछाने व 2000 किलो मीटर लाइन डबलिंग करने का लक्ष्य है. लोहानी रांची से यहां पहुंचे थे.