नवी मुंबई : जब सांप ने चैंबर में डसा जज को, मच गया हड़कंप

मुंबई
Share this article

नवी मुंबई : नवी मुंबई के पनवेल कोर्ट में एक अदालत के चैंबर में जुडिशल मैजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास (जेएमएफसी) सी.पी. काशिद को एक धामन सांप (रैट स्नेक) ने डस लिया. इससे पूरे कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया. गनीमत यह रही कि सांप जहरीला नहीं था.

आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया और सर्प मित्र को बुलाया गया. उसने सांप को पकड़कर दूसरी जगह छोड़ा आया. यह घटना उस वक्त हुई जब ओल्ड पनवेल के बंदर रोड की कोर्ट में जज अपने चैंबर में बैठे हुए थे.

जज के दाएं हाथ में सांप ने डसा
पनवेल बार असोसिएशन के अध्यक्ष अधि. मनोज भुजबल ने बताया, ‘सुबह 11.30 बजे एक बिना जहर वाले सांप ने जेएमएफसी सी.पी. काशिद के दाएं हाथ में डस लिया. उन्हें पनवेल के सब-डिविजनल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, जहां से बाद में उन्हें ओल्ड पनवेल के गांधी अस्पताल भेज दिया गया. शाम को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.’

Leave a Reply