जयभारत टेक्सटाइल में आग से 1.25 करोड़ के नुकसान का अनुमान

0
1695
पुलगांव

आश्विन शाह,
पुलगांव (वर्धा) :
पुलगांव की जयभारत टेक्सटाइल्स मिल में आज रविवार, 17 मार्च की दोपहर करीब 1.25 बजे लगी भीषण आग में 50 से 60 कपास के बेल्स (गांठें) जलने का अनुमान है.

मिल प्रशासन के मैनेजर ए.के. मलिक ने विदर्भ आपला प्रतिनिधि को बताया कि उस स्थान पर 200 से 250 बेल्स रखी गई थी, जिसमे 50 से 60 बेल्स का नुकसान हुआ है. आग लगने का कारण अज्ञात बताते हुए उन्होंने कहा कि लगभग कपास की गाठों के साथ ही कुछ मशीनों को भी क्षति पहुंची है. उन्होंने कहा कि 1 करोड़ से सवा करोड़ रुपए तक के नुकसान का अनुमान है. मालिक ने कहाकि सही आकलन बाद में किया जा सकेगा.

मालिक ने कहा कि यदि पुलगांव नगरपालिका का अग्निशमन दल जल्दी नहीं पंहुचता तो नुकसान और बड़ा हो सकता था. आग बुझाने के लिए पुलगांव आयुध डिपो का अग्नि शमन दल भी पहुंच गया और उसने भी प्रयास कर आग पर जल्द काबू पाने में सहयोग किया.

पुलगांव नगर पालिका अग्निशमन के DCPO निखिल आटे, सन्दीप अजमीरे, फायर मैन क्रुणाल गणवीर, आयुध डिपो के पराते, डी.जी. मानकर, विजय चौधरी, योगेश डेट आदि ने आग पर काबू पाने में सहयोग किया.
भीषण आगभीषण आग

NO COMMENTS