बिहार में लालजी टंडन और जम्मू-कश्मीर में सतपाल मालिक होंगे नए राज्यपाल

देश प्रदेश
Share this article

सात राज्यों के राज्यपालों में फेरबदल के साथ नई नियुक्तियां भी

नई दिल्ली : देश के सात राज्यों में फेरबदल के साथ केंद्र सरकार की ओर से नए राज्यपालों की नियुक्ति की गई है. इन राज्यों में बिहार, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, उत्तराखंड, त्रिपुरा, मेघालय और सिक्किम शामिल हैं.

बिहार के राज्यपाल सतपाल मलिक को जम्मू-कश्मीर का राज्यपाल बनाया गया है. वह एन.एन. वोहरा की जगह लेंगे. राष्ट्रपति भवन से जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है.

विज्ञप्ति के अनुसार वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के निकट रहे लालजी टंडन बिहार के राज्यपाल नियुक्त किए गए हैं. वह मलिक की जगह लेंगे.

इनके अलावा सत्यदेव नारायण आर्य हरियाणा के नए राज्यपाल होंगे. विज्ञप्ति के मुताबिक बेबी रानी मौर्य उत्तराखंड की नई राज्यपाल होंगी. हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी को त्रिपुरा भेज दिया गया है. त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत रॉय अब मेघालय के राज्यपाल होंगे. मेघालय के राज्यपाल गंगा प्रसाद का ट्रांसफर सिक्किम कर दिया गया है.

इनमें से सत्यदेव नारायण जहां नीतीश सरकार में तो वहीं लालजी टंडन उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके हैं.

Leave a Reply