‘स्वच्छ भारत स्वच्छ रेलवे’ अभियान की शुरुआत की द.पू.म. रेलवे के जीएम ने

नागपुर संभाग
Share this article

जीएम सुनील सिंह सोइन ने इतवारी रेलवे स्टेशन पर सफाई अभियान में भाग लिया

नागपुर : दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे के जनरल मैनेजर (जीएम) सुनील सिंह सोइन का आज रविवार दोपहर 3 बजे इतवारी रेलवे स्टेशन पर आगमन हुआ. उन्होंने इतवारी स्टेशन पर ‘स्वच्छ भारत स्वच्छ रेलवे’ के 1 माह के अभियान की शुरुआत की. अभियान के तहत मोटवानी, मेहाडिया और रेलवे के सभी अधिकारियों के साथ मिल कर वे स्टेशन की सफाई कार्य में भी शामिल हुए.

उनके साथ नागपुर की मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती शोभनाजी बंदोपाध्याय, जीएम के सचिव हिमांशु जैन, नागपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आशुतोष श्रीवास्तव, डीसीएम तोमर, अर्जुन सिब्बल सहित रेलवे के आला अफसर मौजूद थे.

यहां इतवारी रेलवे स्टेशन पर ZRUCC, SEC रेलवे के सदस्य प्रताप मोटवानी, अखिल भारतीय ग्राहक कल्याण परिषद के अध्यक्ष और DRUCC सदस्य अश्विनभाई मेहाडिया ने पुष्पगुच्छ देकर उनका सत्कार किया. साथ में ग्राहक परिषद के सुभाषजी अग्रवाल, योगेश त्रिवेदी, संदेश कनोजे, गुरुजी, इतवारी रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति से अशोक शनिवारे, लखी परसनानी, रोहणी पटेल आदि उपस्थित थे.

इस दौरान जीएम सोइन ने सभी से स्टेशन और अन्य समस्याओं से चर्चा की और स्टेशन के विकास योजना के बारे में बताया.

Leave a Reply