मारुति सुजुकी वैगनआर का 7 सीटर मॉडल साल के अंत तक

0
5312

बाजार में उतारा जा सकता है इसी साल के अंत में अथवा नए वर्ष पर

नई दिल्ली : भारतीय सड़कों पर टेस्ट किए जा रहे सुजुकी सोलियो को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. मीडिया में आईं रिपोर्ट्स के अनुसार, इसे हाल ही फरीदाबाद में देखा गया. खबर है कि इसे यहां भारत में “मारुति सुजुकी वैगनआर” के 7 सीटर मॉडल के रूप में बेचा जाएगा. बताया गया कि मारुति भारत में वैगनआर का 7 सीटर मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है.

सुजुकी सोलियो का मौजूदा जेनरेशन मॉडल 2010 में लाया गया था. 2015 में इसका फेसलिफ्ट मॉडल आया. अब भारत में इन दोनों ही मॉडल्स को टेस्ट किया जा रहा है. इसमें 1.2 लीटर, 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन है, जो 91 पीएस का पावर और 118 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है.

समझा जाता है कि हायर जीएसटी से बचने के लिए इसे चार मीटर के अंदर ही रखा जा सकता है. इसकी कीमत 4.5 लाख से 7 लाख रुपए के बीच रखी जा सकती है. सितंबर में इसका प्रॉडक्शन शुरू होने और नवंबर 2018 में इसके लॉन्च होने की उम्मीद है. बाजार में इसी साल के अंत में अथवा नए वर्ष पर इसे उतारा जा सकता है.

NO COMMENTS