ईपीएफओ पेंशनर्स ‘उमंग’ ऐप के जरिए आसानी से देख सकेंगे पेंशन पासबुक

0
1576

नई दि‍ल्‍ली : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के 60 लाख पेंशनर्स अब उमंग ऐप के जरि‍ए भी अपना पेंशन पासबुक देख सकते हैं. साथ ही पेंशनर्स अब उमंग ऐप के माध्यम से साल दर साल की पूरी डि‍टेल डाउनलोड कर सकेंगे.

कैसे दिखेगा पेंशनर्स को अपना पासबुक
ईपीएफओ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इसके लि‍ए ‘उमंग’ ऐप डाउनलोड करने के बाद ‘व्यू पासबुक’ पर क्‍लि‍क करना होगा. पासबुक देखने के लि‍ए पेंशनर्स को अपना पीपीओ नंबर और जन्‍मति‍थि‍ ठीक-ठीक भरने के बाद ईपीएफओ में रजि‍स्‍टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी नंबर आएगा. इसके डालते ही पेंशन की पूरी डि‍टेल खुल जाएगी.

यह सब जानकारियां मिलेंगी पासबुक में
‘उमंग’ पासबुक में पेंशनर्स की सारी जानकारी देखी जा सकेगी. इसमें पेंशनर का नाम, जन्‍मति‍थि‍, अंतिम पेंशन की जानकारी आसानी से देखी जा सकेगी. इसके साथ ही उमंग ऐप से साल दर साल की पूरी डि‍टेल डाउनलोड किया जा सकेगा. उमंग ऐप के जरि‍ए ईपीएफओ की ओर से पहले से भी इम्‍प्‍लॉयी सेंट्रि‍क सर्वि‍स के जरि‍ए ईपीएफ पासबुक, क्‍लेम करने और क्‍लेम को ट्रैक करने की सुवि‍धा मिल रही है.

NO COMMENTS