https://vidarbhaapla.com/

झंकार महिला मंडल की गतिविधियां तेज करें : अनिता मिश्र

नागपुर संभाग
Share this article

दीपावली मिलन कार्यक्रम में विशेष वार्षिक पत्रिका “समर्पण” का विमोचन

नागपुर : झंकार महिला मंडल (वेकोलि) नागपुर की अध्यक्ष श्रीमती अनिता मिश्र ने मुख्यालय एवं सभी क्षेत्रों के महिला मंडलों से अपनी गतिविधियां और तेज करने का आह्वान किया, जिससे समाज के जरूरतमन्दों की ज्यादा मदद की जा सके. नागपुर में सम्पन्न दीपावली मिलन कार्यक्रम में उन्होंने सभी पदाधिकारियों द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों और सक्रियता की सराहना की. श्रीमती मिश्र ने कहा कि परोपकार की भावना से किए गए कार्य से सदैव आत्मसंतोष होता है. उन्होंने सभी को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं दीं.

कार्यक्रम में श्रीमती मिश्र, झंकार महिला मंडल की उपाध्यक्ष श्रीमती रीना कुमार एवं श्रीमती प्रगति लभाने एवं वेकोलि की पूर्व निदेशक (वित्त) श्रीमती इरावती दाणी और श्रीमती गीता शरण ने वार्षिक पत्रिका ” समर्पण ” का विमोचन किया.

झंकार महिला मंडल की सचिव श्रीमती संगीता दास तथा अन्य पदाधिकारी सर्वश्रीमती सिम्मी सिंह, लिपिका श्रीवास्तव, मीना आज़मी, मौसमी सरकार समारोह में उपस्थित थीं.

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती वीना नायर, स्वागत संबोधन संगिनी क्लब की सचिव सिम्मी सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन स्मृति क्लब की सचिव श्रीमती नीरा हरवानी ने किया.

Leave a Reply