अभिनेता आमिर खान ने वाटर कप स्पर्द्धा में शामिल राणवाड़ी गांव में किया श्रमदान

0
2058
वर्धा जिले के कारंजा तहसील के रावणवाड़ी गांव में ग्रामवासी युवकों के साथ श्रमदान करते सिने अभिनेता आमिर खान.

रवि लाखे,
वर्धा (जिमाका) :
पानी फाउंडेशन की ओर से आयोजित “सत्यमेव जयते वाटर कप स्पर्द्धा” में कारंजा तहसील के राणवाड़ी गांव में सुप्रसिद्ध सिने अभिनेता आमिर खान ने अपनी पत्नी किरण राव के साथ श्रमदान किया. इस अवसर पर उनके साथ पानी फाउंडेशन के 5 से 7 नेत्रहीन युवकों ने भी श्रमदान किया.

मौके पर प्रशासन की ओर से उपविभागीय अधिकारी प्रकाश शर्मा, कारंजा के तहसीलदार कुमावत, गुटविकास अधिकारी उमेश नंदगवली, पानी फांउडेशन के विदर्भ समन्वयक चिन्मय उपस्थित थे.

जिले के आर्वी तहसील के 45, कारंजा के 90, सेलू के 45, देवली व वर्धा के गांव “सत्यमेव जयते वाटर कप स्पर्द्धा” में शामिल हैं. इन गावों में जनसहयोग से तालाबों के गहरीकरण, नाला गहरीकरण, दगड़ी बांध, बांधों की दुरुस्ती, शॉक पिट, पौधा रोपण वाटिका, आगपेटीमुक्त शिवार जैसे काम किए जा रहे हैं. इन कार्यों में नागरिकों और सामाजिक संस्थाओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है.

इस मौके पर आमिर खान ने पानी फांउंडेशन के दिव्यांग कार्यकर्ता बंडू धुर्वे के साथ चर्चा की और दिव्यांगों के साथ क्रिकेट के खेल में भी शामिल हो कर उनका उत्साह और मनोबल बढ़ाया.

NO COMMENTS