आनंद महिंद्रा

आनंद महिंद्रा फिर आए एक जुगाड़ू हैंड्स फ्री छाता लेकर

गैजेट्स जीवन शैली
Share this article

उद्योगपति आनंद महिंद्रा आम लोगों की क्रिएटिविटी, अच्छी सोच और जुगाड़ से बनाए गए गैजेट्स के प्रशंसक रहे हैं. वे सोशल मीडिया पर ऐसे क्रिएटिव और अच्छे वीडियो शेयर करते रहते हैं, साथ में जरूरतमंद की मदद करने में भी वह पीछे नहीं रहते. इस बार उन्होंने देश में मानसून दस्तक के बीच बारिश से बचने के लिए एक शख्स के जुगाड़ ‘हैंड्स फ्री छाते’ को सोशल मीडिया X के माध्यम से सामने लाया है और उसके प्रशंसा की है.

हाल ही में आनंद महिंद्रा ने X पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें बारिश में बिना छाता पकड़े एक शख्स चलता दिखाई दे रहा है. इस वीडियो में हैरान करने वाली बात यह थी कि शख्स के दोनों हाथ खाली थे, क्योंकि छाता पकड़ने की जरूरत नहीं थी.

शख्स ने छाते को दो ऐसे हैंडल से जोड़ रखा था, जिसे कंधे पर लटकाया जा सकता है. इस हैंड्स फ्री छाते को पकड़ने की जरूरत नहीं थी. आसानी से आप अपने दोनों हाथ में कुछ सामान लेकर बारिश में बिना भीगे निकल सकते हैं. इस आइडिया को देखने के बाद आनंद महिंद्रा गदगद हो गए और शख्स का वीडियो शेयर कर गजब का कैप्शन लिखा है.

मुंबई में हाल की बारिश पर कमेंट करते हुए आनंद महिंद्रा ने एक्स पर वीडियो पोस्ट किया. “आखिरकार, हम इस मानसून में मुंबई में लगातार बारिश देख रहे हैं. हमारी पसंद के हिसाब से भारी बारिश नहीं है, लेकिन शायद यह ‘भीगने से बचने के लिए हमारी अलमारी’ की योजना बनाने का समय है.” उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘पहनने योग्य’ छाते के बारे में सोचना एक अच्छा विचार हो सकता है.”

वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक शख्स ने छाते के हैंडल में दो हैंगर जोड़कर और उन्हें समायोजित करके छाते को हैंड्स फ्री बना दिया. उसने एक पहनने योग्य छाता बनाया जिसे वह अपनी पीठ पर पहन सकता था. यह सरल लेकिन प्रभावी जुगाड़ उसे भीगने से बचने के साथ-साथ उसके हाथों को फ्री भी रखेगा.

महिंद्रा की पोस्ट पर ढेरों प्रतिक्रियाएं आईं, जिनमें से कई लोगों ने उस शख्स की कुशलता की तारीफ की और इस तरह के दिलचस्प और उपयोगी विचार साझा करने के लिए महिंद्रा की सराहना की. इस तरह के जुगाड़ बताने की आनंद महिंद्रा की आदत उनके दर्शकों को पसंद आती रहती है, जिससे उनके सोशल मीडिया पोस्ट आकर्षक और मनोरंजक दोनों बन जाते हैं.

महिंद्रा के कमेंट पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि क्यों ना आप ‘महिंद्रा छाता’ बनाना शुरू कर दें. एक ने लिखा कि आनंद महिंद्रा जी ऐसे जुगाड़ वाले वीडियो खोजने में सबसे आगे हैं. एक ने लिखा कि अगर ये छाता भारत में आ गया तो बारिश में चलते समय ब्लॉगिंग भी कर सकते हैं. एक ने लिखा कि एक हवा का झोंका आएगा न, तो सारा जुगाड़ उड़ जाएगा.

Leave a Reply