मुंबई में शिवसेना नेता सावंत की हत्या, इलाके में तनाव

मुंबई
Share this article

मुंबई : यहां के कांदीवली इलाके में रविवार, 7 जनवरी की रात शिवसेना नेता पूर्व कॉर्पोरेटर अशोक सांवत पर धारदार हथियारों से हमला कर उनकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्या के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

अज्ञात बाइक पर सवार दो बदमाशों ने चाकुओं से गोद डाला

समता नगर क्षेत्र से दो बार कॉर्पोरेटर रहे अशोक सावंत रविवार देर रात अपने दोस्त मिलकर घर लौट रहे थे. रात करीब 10.45 बजे वे अपने घर से मात्र 200 मीटर दूरी पर ही थे कि अचानक पहुंचे बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से अशोक सावंत पर कई वार किए. जिससे वे बुरी तरह से घायल हो गए. सावंत को पास के एक अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

वारदात के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर फोरेंसिक जांच के लिए सैंपल इकट्ठा किए. साथ ही समता नगर पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया.

पूरे कांदीवली इलाके में तनाव

सावंत की हत्या के बाद पूरे कांदीवली इलाके में तनाव है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शताब्दी अस्पताल भेजा जाया गया है, साथ ही पुलिस ने हमलावर को पकड़ने के लिए धड़पकड़ शुरू कर दी है.

Leave a Reply