नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह ने मंगलवार को अमिताभ बच्चन के प्रति अपने व्यवहार पर खेद जताते हुए माफी मांगी है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर अमिताभ बच्चन के साथ गिले-शिकवे को दूर करते हुए कहा कि उन्हें बच्चन परिवार के प्रति अपने व्यवहार को लेकर खेद है. अभी उनका इलाज सिंगापुर के अस्पताल में चल रहा है. कुछ साल पहले उनकी किडनी में समस्या आई थी, जिसका इलाज चल रहा है.
अमिताभ से मांगी माफी
सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अमर सिंह ने अपने मित्र रहे अमिताभ बच्चन और उनके परिवार से माफी मांगी. वीडियो में अमर सिंह काफी कमजोर दिख रहे हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में अमिताभ बच्चन के साथ टूटे संबंधों की खाई को पाटने की कोशिश की है. कुछ साल पहले अमिताभ और अमर के बीच गहरी दोस्ती थी.
ट्वीट में जताया खेद
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘मेरे पिता की आज पुण्यतिथि है और अमिताभ बच्चन ने मुझे हमेशा की तरह मैसेज किया है. जीवन के इस पड़ाव पर जब मैं जीवन और मृत्यु की लड़ाई लड़ रहा हूं, मुझे अमित जी और उनके परिवार के खिलाफ अपनी प्रतिक्रिया के लिए खेद है. ईश्वर उन सभी को आशीर्वाद दे.’
उन्होंने अपने वीडियो में कहा, ‘आज के दिन मेरे पूज्य पिताजी का स्वर्गवास हुआ था. इस तिथि पिछले एक दशक से लगातार श्री अमिताभ बच्चन मुझे संदेश भेजते हैं. संबंध जितना निकट होता है, उसके टूट की चुभन भी उतनी तेज होती है. पिछले दस वर्षों से मैं बच्चन परिवार से दूर रहा, लेकिन आज फिर अमिताभजी ने मेरे पिताजी का स्मरण किया. इसी सिंगापुर में दस साल पहले गुर्दों की बीमारी के लिए मैं और अमित जी दो महीने तक साथ रहे. उसके बाद से हमारे बीच संबंध खत्म हो गए, लेकिन दस साल बाद भी उनकी निरंतरता में बाधा नहीं आई. विभिन्न अवसरों पर चाहे वह मेरा जन्मदिवस हो या पिता की पुण्यतिथि अपने कर्तवय का निर्वहन करते रहे.’
अमर सिंह ने खेद जताते हुए कहा, “60 से ऊपर जीवन की संध्या होती है. मैं जिंदगी और मौत के बीच से गुजर रहा हूं. वे हमसे उम्र में बड़े हैं, मुझे नरमी रखनी चाहिए थी. मुझे लगता है कि मैंने जो कटु वचन बोले हैं, उसके प्रति खेद प्रकट कर देना चाहिए. मेरे मन में कटुता और नफरत से ज्यादा उनके व्यवहार के प्रति निराशा रही, लेकिन उनके मन में न कटुता है न निराशा है, बल्कि कोई और भावना है. इसलिए पिताजी को श्रद्धांजलि देते हुए जो श्रद्धासुमन उन्होंने व्यक्त किया है वह देते हुए, हमें सब ईश्वर पर छोड़ना चाहिए बजाए उसमें दखल देने के. बहुत-बहुत धन्यवाद अमित जी आपके संदेश का.’
पनामा मामले में जब फंसे थे अमिताभ
वर्ष 2017 में जब अमिताभ पनामा मामलों में फंसे थे तब अमर सिंह ने कहा, ‘मैं अमिताभ बच्चन के लिए प्रार्थना करूंगा. सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका के बाद सीबीआई जांच की जा रही है. काले धन पर एसआईटी जांच कर रही है. कहानी यहां खत्म नहीं होती. मैं भगवान से प्रार्थना करूंगा कि उन्हें इस असहनीय झटके को सहने की हिम्मत दे.’ उन्होंने आगे कहा था कि एक प्रशंसक के तौर पर वे अपने हीरो अमिताभ बच्चन को मामले से सुरक्षित निकल जाने की चाहत रखते हैं.
कभी आर्थिक मदद की थी अमिताभ की
जब उनका प्रोडक्शन हाउस ABCL संकट में था, तब अमर सिंह ने अमिताभ बच्चन की आर्थिक मदद भी की थी. दोस्ती खत्म होने के सालों बाद अमर सिंह के इस नए पहल से यह जाहिर होता है कि ‘बीत गई सो बात गई.’