धीरज

धीरज बने ‘स्टार मां’ चैनल के ‘सुपर सिंगर’

नागपुर
Share this article

नागपुर : वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) के उप प्रबंधक धीरज शरूंगारम ने “सुपर सिंगर” का खिताब जीत कर कंपनी को गौरवान्वित किया.

सीएमडी आर.आर. मिश्र ने टीम वेकोलि के इस सुरीले सदस्य धीरज शरूंगारम को “सुपर सिंगर” का अहम खिताब हासिल करने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं.

उल्लेखनीय है कि शरूंगारम ने हाल ही में दक्षिण भारत के प्रमुख टीवी चैनल ‘स्टार मां’ पर “सुपर सिंगर” का खिताब जीत कर सम्पूर्ण वेकोलि परिवार को गौरवान्वित होने का अवसर दिया.

इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता के निर्णायक त्रय शंकर महादेवन, दमन एवं मणि शर्मा ने धीरज की आवाज़ और गायन-शैली की न केवल मुक्त कंठ से प्रशंसा की, बल्कि खड़े होकर इस नवोदित, प्रतिभाशाली कलाकार के प्रति सम्मान भी व्यक्त किया.

मध्य भारत के सुपरिचित कलाकार शरूंगारम ने शंकर महादेवन के संगीत निर्देशन में “जोधा अकबर” फ़िल्म के तमिल – तेलुगु संस्करण में अपनी आवाज का जादू बखूबी बिखेर कर वाहवाही लूटी है.

Leave a Reply