https://vidarbhaapla.com/

अमरावती जिले में मोबाईल कोर्ट की शुरुआत

थानों में दाखिल मामलों की होगी त्वरित सुनवाई, जिला व सत्र न्यायाधीश ने किया उदघाटन हेमंत, अमरावती : जिला सत्र न्यायालय के मोबाईल कोर्ट का उद्घाटन गत शुक्रवार, 2 नवंबर को यहां न्यायालय परिसर में प्रमुख जिला व सत्र न्यायाधीश ए.जेड. ख्वाजा ने किया. इस अवसर पर जिला विधि प्राधिकरण के सचिव ए.जी. संतानी के साथ सरकारी वकील परीक्षितत गणोरकर, जिला वकील संघ के अध्यक्ष अधि. नितीन कोल्हटकर सहित जिला सत्र अदालत के सभी न्यायालयीन अधिकारियों, कर्मचारियों और अधिवक्ताओं की उपस्थिति में किया. दीपावली की 11 दिनों की छुट्टियां खत्म होते ही मोर्शी पुलिस थाने से इस कोर्ट आपके द्वार अभियान की शुरूआत होगी. कोर्ट में लंबित मामलों की बढ़ती संख्या देखते हुए ऐसे मामलों का पुलिस स्टेशन में ही तुरंत निपटारा कराने के लिए मोबाईल कोर्ट संकल्पना को अमरावती जिला विधि सेवा प्राधिकरण ने साकार किया है. मोबाईल कोर्ट वैन पूरे जिले भर में घूम कर मामलों का निपटारा करेगी. इस मोबाईल कोर्ट वैन में न्यायमूर्ति एस.वी. सरडे की नियुक्ति की गई. है, मोबाईल कोर्ट वैन ने उसी दिन पहले बडनेरा पुलिस थाने में दाखिल मामलों पर सुनवाई किया. इससे पहले यहां कानून विषयक मार्गदर्शन, कौटूंबिक हिंसाचार व दहेज विरोधी कानून की जानकारी दी गई. बाद में बडनेरा पुलिस थाने में दाखिल फौजदारी व अन्य मामलों पर सुनवाई शुरू हुई. दूसरे दिन शनिवार को मोबाईल कोर्ट ने राजापेठ पुलिस थाने में सुनवाई की. जिला विधि प्राधिकरण अमरावती के अनुसार यह विशेष मोबाईल कोर्ट वैन जिले में अलग-अलग पुलिस थानों में पहुंचेगी. जहां दाखिल प्रलंबित मामलों पर सुनवाई कर संबंधित मामलों का निपटारा किया जाएगा.
https://vidarbhaapla.com/

मराठा आरक्षण जल्द लागू होगा, रिपोर्ट 15 तक

उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में जनसभा में राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटिल की घोषणा मुंबई : मराठा क्रांति मोर्चा द्वारा मराठा आरक्षण की मांग को लेकर समूचे राज्य में एक बार फिर जबर्दस्त आंदोलन करने की चेतावनी दिए जाने के बीच राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने स्पष्ट किया है कि राज्य सरकार निश्चित तौर पर मराठा समाज को आरक्षण देने जा रही है. उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में गठित समिति की रिपोर्ट आगामी 10 से 15 नवंबर के बीच आ जाएगी. इसके साथ ही यह आरक्षण संविधान के दायरे में लागू किया जाएगा. मराठा आरक्षण के मसले पर यह महत्वपूर्ण बयान राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने पिंपलगांव बसवंत में आयोजित एक सभा में दिया. उल्लेखनीय है कि इस सभा में राजस्व मंत्री पाटिल के साथ शिवसेना प्रमुख उध्दव ठाकरे भी मंच पर मौजूद थे. पाटिल और ठाकरे के की एक दूसरे की तारीफ शिवसेना व भाजपा के बीच जारी तनातनी को देखते हुए सभा में उपस्थित सभी लोगों का ध्यान इन दोनों नेताओं द्वारा दिए जानेवाले बयानों की ओर लगा हुआ था. किंतु इस जनसभा में दोनों ही दलों ने एक-दूसरे के कामकाज की जमकर तारीफ की. चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि भीमा- कोरेगांव मामले के आंदोलनकारियों पर दर्ज मामले वापिस लेने का निर्णय मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस द्वारा लिया गया था तथा यह निर्णय लेने में शिवसेना के पार्टी प्रमुख उध्दव ठाकरे का बेहद महत्वपूर्ण सहयोग रहा. सरकार के खिलाफ नहीं - ठाकरे वहीं उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्हें पटाखे चलाने के लिए दीवाली की जरूरत नहीं होती और अब बेहतरीन प्रकाश फैलाने का समय आ गया है. ठाकरे ने यह भी कहा कि हम दोनों नेताओं को एक ही मंच पर देखकर कई लोगों को आश्चर्य हो रहा होगा. किंतु हमने कभी भी सरकार के बेहतरीन कामों में व्यवधान या बाधा निर्माण नहीं की. ठाकरे के मुताबिक वे कभी भी सरकार के खिलाफ नहीं रहे, बल्कि वे हमेशा जनता के हित की बात करते हैं. उन्होंने चंद्रकांत पाटिल के कामों की तारीफ करते हुए लोगों से राम मंदिर के भूमिपूजन के लिए एकजुट होने का आह्वान भी किया.
https://vidarbhaapla.com/

अनिल अंबानी फिर संकट में, अमेरिकी कंपनी के दावे का भुगतान करने में असमर्थ

दावा 230 करोड़ का, 144 बैंक खातों में बचे हैं 19.34 करोड़ रुपए, मामला दिल्ली हाईकोर्ट में नई दिल्ली : बॉस्टन की कंपनी अमेरिकन टावर कॉर्प ने अनिल अंबानी की टेलीकॉम कंपनी आरकॉम पर करीब 230 करोड़ रुपए बकाए का दावा किया है. दूसरी ओर रिलायंस टेलिकॉम और उसकी यूनिट रिलायंस कम्यूनिकेशंस लि. के सभी 144 बैंक खातों में कुल मिलाकर 19.34 करोड़ रुपए बचे हैं. अमेरिकन टावर कॉर्प की ओर से दायर मुकदमें के सिलसिले में दिल्ली हाईकोर्ट को दी गई ऐफिडेविट में दोनों कंपनियों ने अपना-अपना पक्ष रखा है. इकनॉमिक टाइम्स के अनुसार 46 हजार करोड़ रुपए के कर्ज में दबी अनिल अंबानी की इस कंपनी ने पिछले साल ही अपना वायरलेस बिजनस बंद किया था, क्योंकि उसका राजस्व लगातार घट रहा था और घाटे में वृद्धि होती जा रही थी. आरकॉम को इसी वर्ष दिवालिया प्रोसिडिंग्स में घसीटा जा रहा था, लेकिन वह बच थी. उसने दिल्ली हाई कोर्ट को अपने ऐफिडेविट्स में बताया है कि 119 बैंक खातों में उसके 17.86 करोड़ रुपए हैं, जबकि उसकी सब्सिडियरी कंपनी आरटीएल ने कहा कि उसके 25 बैंक खातों में 1.48 करोड़ रुपए के आसपास जमा हैं. दोनों कंपनियों ने अक्टूबर में अपनी-अपनी ऐफिडेविट जमा करते हुए बैंक स्टेमेंट्स मुहैया कराने के लिए कोर्ट से मोहलत मांगी थी. अगली सुनवाई 13 दिसंबर को होगी. मामले से वाकिफ एक व्यक्ति ने इकनॉमिक टाइम्स को बताया कि टावर कंपनी ने आरकॉम और आरटीएल पर एग्जिट फी और सर्विस चार्जेज के रूप में करीब 230 करोड़ रुपए का दावा ठोंक रखा है. उसके मुताबिक, आरकॉम ने दिसंबर महीने में वायरलेस सर्विसेज रोक दी थी, इसलिए उसे टावर लीज अग्रीमेंट से हटने के लिए भुगतान देने होंगे.
https://vidarbhaapla.com/

डसॉल्ट रिलायन्स ने नागपुर में तैयार कर लिया ‘फॉल्कन-2000’ विमान का पहला कॉकपिट

उड़ान भरने के लिए तैयार हो जाएगा 2021 तक, मिहान में अन्य विमानन कंपनियां भी आने को आतुर नागपुर : एसईजेड मिहान (मल्टी नोडल इंनटरनेशनल कार्गो हब एंड एयरपोर्ट ऐट नागपुर) में डसॉल्ट रिलायन्स एयरोस्ट्रक्चर लि. (डीआरएएल) के शेड में फॉल्कन-2000 विमान का पहला कॉकपिट बन कर तैयार हो गया है. डीआरएएल का दावा है कि आगमी 2021 तक फॉल्कन पूरी तरह बन कर उड़ान भरने के लिए तैयार हो जाएगा. इसी वर्ष जनवरी में शुरू हुआ था काम इसी वर्ष यहां धीरुभाई अंबानी एअरोस्पेस पार्क के शेड में फॉल्कन का निर्माण कार्य की शुरुआत हुई थी. तीन महीने में शेड तैयार हुआ और साथ ही विमान के कॉकपिट बनने का काम भी शुरू कर दिया गया था. फ्रान्स के एक दर्जन अधिकारी अधिकारी कार्यरत, बाकी नागपुर के प्राप्त जानकारी के अनुसार डीआरएएल में अपने परिवार के साथ आए फ्रान्स के करीब एक दर्जन अधिकारी कार्यरत हैं. कंपनी में कार्यरत अन्य आईटीआई डिप्लोमा होल्डर, तकनीशियन नागपुर के ही हैं. उन्हें कंपनी ने 6 महीने की ट्रेनिंग दे कर नियुक्त किया है. 6 महीने की टर्निंग के बाद 5 को आगे की टर्निंग के लिए जर्मनी भी भेजा गया था. ख़ास बात यह भी है की कंपनी यहीं एक और छोटे प्लांट का भव्य निर्माण 26 एकड़ भूखंड में कर रही है. फॉल्कन 2000 आगामी 2021 में तैयार होगा कंपनी सूत्रों ने बताया कि 'फॉल्कन 2000' विमान के कॉकपिट तैयार करने के साथ ही पूरे विमान को तैयार करने का काम भी पूरी गति साथ जारी है. डीआरएएल ने बताया कि 'फॉल्कन 2000' नागपुर से 2021 में उड़ान भरने तैयार हो जाएगा. अन्य विमानन कंपनियां भी आने को आतुर मिहान सूत्रों के अनुसार 'फॉल्कन 2000' के निर्माण की गति को देख विश्व की अन्य विमान निर्माता कंपनियों ने भी मिहान में अपनी निर्माण इकाई स्थापित करने की रुचि प्रदर्शित कर रही हैं.

वेकोलि के 53 उत्कृष्ट कर्मी कोल इंडिया स्थापना दिवस समारोह पर सम्मानित

सीएमडी मिश्र ने सभी कर्मियों से किया कंपनी की तरक्की में योगदान करने का आह्वान नागपुर : 44वें कोल इंडिया स्थापना दिवस के निमित्त सोमवार, 5 नवंबर को यहां वेस्टर्न कोल फ़ील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) मुख्यालय में आयोजित समारोह में 53 उत्कृष्ट कर्मियों को सम्मानित किया गया. इनमें माइंस रेस्कयू की टीम के दस सदस्यों को 25 -25 हजार रुपए, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह के साथ विशेष सम्मानित किया गया, इन सभी ने गत माह एक्टेरिनबर्ग (रूस) में सम्पन्न अंतर्राष्ट्रीय खान बचाव प्रतियोगिता में मोस्ट एक्टिव टीम का ख़िताब जीत कर न केवल वेकोलि और कोल इंडिया बल्कि भारत का नाम भी रोशन किया है. इस अवसर पर अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक राजीव रंजन मिश्र ने कम्पनी कर्मियों का आह्वान किया कि वेकोलि की तरक्की में हर एक कर्मी अपना-अपना योगदान सुनिश्चित करें. स्वागत भाषण निदेशक (कार्मिक) डॉ संजय कुमार ने किया. संचालन समिति सदस्य सी.जे. जोसेफ ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. समारोह में विशिष्ट अतिथि कोल इंडिया लिमिटेड के भूतपूर्व निदेशक (कार्मिक) सी.एच. खिस्ती, वेकोलि के अवकाश प्राप्त निदेशक (तकनीकी) के.के. शरण एवं निदेशक (वित्त) श्रीमती इरावती दाणी तथा बीसीसीएल के पूर्व निदेशक (तकनीकी) एस.एन. कटियार का सत्कार किया गया. इस अवसर पर झंकार महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती अनिता मिश्र, उपाध्यक्ष श्रीमती रीना कुमार, श्रीमती प्रगति लभाने, निदेशक (कार्मिक) डॉ संजय कुमार, निदेशक (वित्त) एस.एम. चौधरी एवं सीवीओ ए.पी. लभाने एवं संचालन समिति सदस्य सर्वश्री एस.क्यू. ज़मा, सी.जे. जोसफ़, सुधीर घुरडे एवं शिव कुमार यादव प्रमुखता से उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक (जनसंपर्क) एस.पी. सिंह ने किया. समारोह का समापन राष्ट्रीय गीत के साथ हुआ. सम्मान समारोह के दौरान सभी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आनंद उठाया.
https://vidarbhaapla.com/

महामार्ग पर खड़े ट्रक को पीछे से पिकअप की भीषण टक्कर में एक मृत

उपचार में विलम्ब से हुई गंभीर रूप से घायल पिकअप चालक की मौत, नहीं पहुंचा 108 एम्बुलेंस ब्रिजेश तिवारी, कोंढाली (नागपुर) : नागपुर-अमरावती महामार्ग पर खापरी बसस्टैंड के सामने सड़क पर खड़े ट्रक को नागपुर से नासिक जा रहे तेज रफ्तार पिकअप ने मंगलवार की सुबह 9 बजे पीछे से टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए पिकअप चालक की उपचार के दौरान नागपुर के शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शाम के समय मृत्यु हो गई. कोंढाली-अमरावती लेन पर यहां से 12 किमी दूर राजमार्ग के खापरी (बरोकर) बसस्टैड के सामने नागपुर से अमरावती के ओर जा रहा ट्रक-क्र. एमएच/16ए/ए-3695 का चक्का पंचर होने के कारण यह ट्रक सड़क पर ही खड़ा था. ट्रक चालक चक्का बदल रहा था. इसी बीच नागपुर से नासिक जा रहे पिकअप मिनी ट्रक क्र. एमएच/15-एफव्ही/6546 से टक्कर मार दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटनास्थल पर मोड़ होने के कारण पिकअप चालक को खड़ा ट्रक नजर नहीं आया. इसी कारण हुई इस भीषण टक्कर में पिकअप की कैबिन चकनाचूर हो गई और पिकअप चालक हर्षल अनिल वाघ (28, नासिक) कैबिन में बुरी तरह फंस गया. अमरावती से कार से नागपुर जा रहे अमरावती निवासी चेतन वानखेड़े ने दुर्घटना को देख वहां रुके और अपने मित्रों की मदद से उन्होंने काफी प्रयास कर कैबिन तोड़ा और हर्षल वाघ को बाहर निकाला. लेकिन काफी देर प्रयास करने के बावजूद न तो महामार्ग पुलिस और न ही 108 नंबर का शासकीय एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंचा. तब एक प्याज के बोरों से भरे ट्रक में गंभीर जख्मी हर्षल वाघ को डालकर कोंढाली प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पहुचाया गया. कोंढाली प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में प्राथमिक उपचार कर अत्यंत गंभीर अवस्था में हर्षल वाघ को नागपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया. नागपुर मेडिकल कॉलेज में शाम 6 बजे उपचार के दौरान हर्षल वाघ की मृत्यु हो गई. इस बीच 108 शासकीय एमबुलेंस चिकित्सा केंद्र भी नहीं पहुंची. चिकित्सा केंद्र के वाहन से ही उसे नागपुर रवाना किया गया. बताया गया कि 108 एम्बुलेंस के उपलब्ध नहीं होने के कारण उपचार में हुए विलम्ब के कारण ही हर्षल वाघ की मृत्यु हुई. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. कोंढाली पुलिस ने दोनों ट्रक चालकों के खिलाफ दुर्घटना का मामला दर्ज किया है. कोंढाली के थानेदार श्याम गव्हाने के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरिक्षक विजय कोरडे हे.कॉ सुरेश लांडे, सिपाही गौरव मोकड़े और संतोष राठोड़ दुर्घटना की जांच कर रहे हैं.
https://vidarbhaapla.com/

झंकार महिला मंडल की गतिविधियां तेज करें : अनिता मिश्र

दीपावली मिलन कार्यक्रम में विशेष वार्षिक पत्रिका "समर्पण" का विमोचन नागपुर : झंकार महिला मंडल (वेकोलि) नागपुर की अध्यक्ष श्रीमती अनिता मिश्र ने मुख्यालय एवं सभी क्षेत्रों के महिला मंडलों से अपनी गतिविधियां और तेज करने का आह्वान किया, जिससे समाज के जरूरतमन्दों की ज्यादा मदद की जा सके. नागपुर में सम्पन्न दीपावली मिलन कार्यक्रम में उन्होंने सभी पदाधिकारियों द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों और सक्रियता की सराहना की. श्रीमती मिश्र ने कहा कि परोपकार की भावना से किए गए कार्य से सदैव आत्मसंतोष होता है. उन्होंने सभी को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम में श्रीमती मिश्र, झंकार महिला मंडल की उपाध्यक्ष श्रीमती रीना कुमार एवं श्रीमती प्रगति लभाने एवं वेकोलि की पूर्व निदेशक (वित्त) श्रीमती इरावती दाणी और श्रीमती गीता शरण ने वार्षिक पत्रिका " समर्पण " का विमोचन किया. झंकार महिला मंडल की सचिव श्रीमती संगीता दास तथा अन्य पदाधिकारी सर्वश्रीमती सिम्मी सिंह, लिपिका श्रीवास्तव, मीना आज़मी, मौसमी सरकार समारोह में उपस्थित थीं. कार्यक्रम का संचालन श्रीमती वीना नायर, स्वागत संबोधन संगिनी क्लब की सचिव सिम्मी सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन स्मृति क्लब की सचिव श्रीमती नीरा हरवानी ने किया.
https://vidarbhaapla.com

नर्सिंग छात्रा की ‘हैपेटाइटिस-बी’ के टीकाकरण से मृत्यु

सावंगी के राधिकाबाई मेघे मेमोरियल कॉलेज ऑफ नर्सिंग की 10 छात्राओं की बिगड़ी थी हालत रवि लाखे, वर्धा : सावंगी स्थित राधिकाबाई मेघे मेमोरियल कॉलेज ऑफ नर्सिंग की करीब 10 नर्सिंग छात्राओं की हालत 'हैपेटाइटिस-बी' का टीका लेने के बाद खराब हो गई थी. उनमें से एक हेमानी रविंद्र मलोडे (18) नामक छात्रा की आज रविवार, 4 नवंबर की सुबह मृत्यु हो गई. हेमानी की हालत बहुत अधिक खराब हो जाने के कारण उसे सावंगी के अस्पताल के आईसीयू (अतिदक्षता वार्ड) में दाखिल कर उपचार किया जा रहा था. लेकिन आज सुबह उसकी मृत्यु हो गई. कॉलेज सूत्रों ने बताया कि हेमानी के अभिभावकों को उसकी हालत खराब होने की सूचना पहले ही भेज दी गई थी. इस मामले की रिपोर्ट सावंगी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए सेवाग्राम अस्पताल में भेज दिया गया. नर्सिंग कॉलेज की बीएससी प्रथम वर्ष की छात्राओं को 'हैपेटाइटिस-बी' का टीका दिया गया था. बताया गया की उनमें से 10 छात्राओं को 'एनाफायलैटिक्स रिएक्शन' होने के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई. हेमानी मलोडे की हालत बहुत अधिक खराब हो जाने के कारण उसे सावंगी अस्पताल ले जाया गया और वहां आईसीयू में दाखिल कर उसका उपचार किया जा रहा था. लेकिन दुर्भाग्य से उसे बचाया नहीं जा सका. अस्पताल सूत्रों ने बताया इसकी रिपोर्ट नोडल सेंटर को भेज दिया गया है. अन्य बीमार छात्राओं के बारे में बताया गया कि उनकी हालत में सुधार होने पर उन्हें अस्पताल से वापस भेज दिया गया.
https//:vidarbhaapla.com/

विदर्भ के लिए चुनाव लड़ेगी विदर्भ राज्य आंदोलन समिति

सभी विदर्भवादी दलों, संगठनों के साथ समन्वय के लिए सभी 11 जिलों का दौरा 25 से नागपुर : विदर्भ राज्य आंदोलन समिति ने आगामी लोकसभा और विधानसभा के चुनाव लड़ने का फैसला किया है. समिति ये चुनाव ‘विदर्भ द्या अन्यथा विदर्भ सोडा आंदोलन’ के रूप में लड़ेगी. इसके लिए सभी विदर्भवादी पार्टियों, विदर्भवादी संगठनों, शेतकरी संघटना, बेरोजगार संगठन आदि के साथ समन्वय स्थापित किया जाएगा. यह घोषणा यहां समिति के प्रवक्ता राम नेवले ने एक पत्र परिषद में की है. भाजपा ने पूरा नहीं किया विदर्भ राज्य देने का आश्वासन उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पिछले चुनावों में स्वतंत्र विदर्भ राज्य देने का आश्वासन देकर केंद्र और राज्य दोनों में सत्ता पाई. इसके साथ ही उसने उन चुनाव में अनेक आश्वासनों के खैरात बांटे. परंतु पिछले साढ़े चार वर्षों में उसने कोई आश्वासन पूरे नहीं किए. अब वह फिर 2019 के अगले चुनावों की तैयारी में जुटी है. लेकिन अब इस बार विदर्भ राज्य आंदोलन समिति भाजपा के झूठे आश्वासनों के भरोसे नहीं रहेगी. ‘विदर्भ द्या अन्यथा विदर्भ सोडा’ आंदोलन राम नेवले ने कहा की समिति ने विदर्भ राज्य के गठन के मुद्दे के साथ ही अगले चुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा को किसानों की समस्या कर विदर्भ में बढ़ती बेरोजगारी व विदर्भ से संबंधित अन्य के मुद्दों पर उसे घेरेगी. साथ ही 2019 के चुनावों के पूर्व पृथक विदर्भ राज्य का गठन करने के लिए उस पर दवाब बनाएगी. इसके लिए समिति अगले चुनाव में ‘विदर्भ द्या अन्यथा विदर्भ सोडा’ (विदर्भ दो, अन्यथा विदर्भ छोड़ो) आंदोलन के साथ उतरेगी. ‘विदर्भ राज्य निर्माण यात्रा’ निकालने का निर्णय नेवले ने कहा कि इसके लिए समिति ने स्वतंत्र विदर्भ राज्य की मांग पर जोर देने के लिए ‘विदर्भ राज्य निर्माण यात्रा’ निकालने का निर्णय किया है. यह विदर्भ यात्रा विदर्भ के सभी 11 जिलों में घूमेगी. उन्होंने कहा कि पृथक विदर्भ राज्य निर्माण का संदेश विदर्भ के घर-घर में पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही आगामी 25 नवंबर से सभी विदर्भवादी दलों, संगठनों, कार्यकर्ताओं, किसान संगठनों, आदि के साथ समन्वय करने के लिए समिति दौरा शुरू करेगी. पत्र परिषद में अधि. वामनराव चटप, डॉ. श्रीनिवास खांदेवाले, प्रवीर कुमार चक्रवर्ती, अरुण केदार, अरविंद देशमुख, राजकुमार नागुलवार, विजया धोटे, रंजना मामर्डे, मुकेश मासूरकर, विष्णु आष्टीकर, जयंत चितले आदि उपस्थित थे.
https//:vidarbhaapla.com/

मृत नरभक्षी बाघिन अवनी का हुआ अंतिम संस्कार

पोस्टमार्टम के बाद किया गया अग्नि संस्कार अधिकारियों के दल की देखरेख में नागपुर : यवतमाल जिले के पांढरकवड़ा की टी-1 बाघिन अवनी का आज शनिवार को यहां राष्ट्रीय व्याघ्र संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के नियमानुसार वन विभाग की ओर से अंतिम संस्कार किया गया. इससे पूर्व अवनी का पोस्टमार्टम गोरेवाड़ा स्थित वन्यजीव बचाव केंद्र में आज सुबह किया गया. अवनी के आतंक से किसान खेतों में जाना बंद कर चुके थे ज्ञात हो कि नरभक्षी बन चुकी 5 वर्षीया टी-1 बाघिन अवनी को शुक्रवार की रात पांढरकवड़ा में वन विभाग के रेस्क्यू टीम ने पकड़ने में विफल रहने पर मार गिराया था. बताया जाता है कि उसने 13 लोगों को अपना शिकार बनाया था. इसके बाद वन विभाग ने उसे पकड़ने अथवा मार डालने के किए शूटर नियुक्त किया था. उसका आतंक यवतमाल जिले के कम से कम तीन तहसीलों में इस कदर फैल गया था कि किसान अपने खेतों में जाना लगभग छोड़ चुके थे. पिछले 47 दिनों से उसकी तलाश की जा रही थी. कल देर रात ही वह रेस्क्यू टीम को नजर आई और शिकार बनी. उसका शव आज तड़के पांढरकवड़ा से नागपुर लाया गया था. अंतिम संस्कार के लिए अधिकारियों के दल का गठन यहां पहुंचने पर उसके अंतिम संस्कार के लिए एक दल का गठन किया गया. जिसमें वनीकरण प्रदेश के क्षेत्रीय व्यवस्थापक जे.पी. त्रिपाठी, एनटीसीए के प्रतिनिधि हेमंत कामडी, डब्ल्यूसीटी महाराष्ट्र राज्य के प्रतिनिधि मिलिंद परिवक्कम, वन्यजीव पशु चिकित्सक डॉ. अजय पोहरकर, डॉ. शिरीष उपाध्ये, डॉ. पी.एम. सोनकुसले और डॉ. बी.एम. कडू शामिल थे. इस दल की देखरेख में बाघिन अवनी का अंतिम संस्कार दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे के बीच संपन्न हुआ. अवनी की छाती पर लगी थी गोली पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार बाघिन अवनी को पहले बेहोश करने के लिए उसके पिछले पैर में ट्रॅक्लायजिंग डार्ट की गोली लगी थी. साथ ही उसकी छाती के दाहिने भाग में बन्दूक की गोली का जख्म था. प्राथमिक जांच के अनुसार बाघिन की मृत्यू हृदय व श्वसनक्रिया बंद होने और अधिक खून बहाने के कारण हुई. पोस्टमार्टम की कार्रवाई पेंच टाइगर रिजर्व के संचालक रविकिरण गोवेकर और गोरेवाड़ा प्रकल्प के विभागीय व्यवस्थापक नंदकिशोर काले के समक्ष की गई.