वेकोलि ने शुरू किया अपने कर्मचारियों के लिए जीपीएस आधारित रेडियो टैक्सी सेवा

नागपुर : वेस्टर्न कोलफील्ड्स लि. के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक राजीव रंजन मिश्र ने वेकोलि मुख्यालय के कर्मचारियों के लिए जीपीएस आधारित रेडियो टैक्सी सेवा का शुभारंभ किया. इस अवसर पर निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) टी .एन. झा एवं अन्य विभागाध्यक्ष प्रमुख रूप से उपस्थित थे. एप्प्स आधारित ट्रेवलिंग सलूशंस तथा पॉइंट टू पॉइंट सेवा जीपीएस रेडियो टैक्सी सेवा एप्प आधारित सेवा है और कैब को कहीं से भी किसी भी समय मोबाइल के माध्यम से आसानी से बुक किया जा सकता है. इसके एप्प्स आधारित ट्रेवलिंग सलूशंस तथा पॉइंट टू पॉइंट सेवा प्रदान की जाएगी. वेकोलि मुख्यालय में जीपीएस आधारित रेडियो टैक्सी सेवा को लागू करने में महाप्रबंधक (ईएण्डटी/सामान्य सेवा) अनुराग अरोरा और वरिष्ठ प्रबंधक (ईएण्डटी/सामान्य सेवा) संजय सिन्हा की महत्वपूर्ण भूमिका है. वित्तीय खर्च कम होंगे, संचालन कार्य क्षमता में वृद्धि होगी जीपीएस आधारित रेडियो टैक्सी सेवा का शुभारंभ कार्यालयीन काम के लिए आवश्यकता आधार पर ट्रेवलिंग सलूशंस के रूप में की गई है. वित्तीय खर्चों को कम करना, संचालन कार्य क्षमता में वृद्धि करना, सातों दिन चौबीसों घंटे वाहन उपलब्ध कराना और रियल टाइम राइड ट्रैकिंग सुविधा, एसओएस सुविधा उपलब्ध कराना इस सेवा के मुख्य उद्देश्य हैं. ई-बिलिंग के लिए कारपोरेट डैश बोर्ड सार्वजनिक उद्यम के कर्मियों के लिए बदलाव लाने वाला होगा. निर्धारित अधिकारियों ने सेवा का उपयोग करना शुरू कर दिया है.

जलगांव की केमिकल्स फैक्ट्री में विस्फोट, 8 लोग गंभीर जख्मी

जलगांव (महाराष्ट्र) : स्थानीय एमआईडीसी क्षेत्र की गीतांजलि केमिकल्स कंपनी में रविवार, 7 जनवरी की रात भीषण विस्फोट होने से 8 कर्मचारी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. एमआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित गीतांजलि केमिकल्स कंपनी में रविवार की रात 9.15 बजे के करीब यह विस्फोट हुआ. यह विस्फोट इतना जबरदस्त था कि 2 किमी दूर तक के लोग दहल गए. विस्फोट में घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह कंपनी के बॉयलर में विस्फोट हुआ. केमिकल्स बनाने वाली इस कंपनी में नाइट ड्यूटी के दौरान बॉयलर में भीषण विस्फोट होने के कारण 8 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए. विस्फोट के दौरान कंपनी में कार्यरत कर्मचारी धनराज ढाके, राजेंद्र उत्तम शिरसाले, दिनेश शिवशंकर, गणेश साली, संदीप बोरसे, निलेश कोली, ज्ञानेश्वर उखर्डू पाटील, योगेश प्रकाश नारखेड़े घायल हुए हैं. आसपास की कंपनियों के कर्मचारियों ने एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को जिला हॉस्पिटल भेजवाया. इस दौरान कंपनी की पूरी बिजली गुल हो गई थी. इसकी वजह से कंपनी में कितने कर्मचारी और फंसे हुए हैं, इसकी जानकारी रात तक प्राप्त नहीं हो सकी थी. कंपनी में बार-बार विस्फोट की घटना से नाराज नागरिकों द्वारा रात्रि में कंपनी कार्यालय पर पथराव करने की भी सूचना है. आपदा प्रबंधन विभाग की टीम घटना के डेढ़ घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची और तब कंपनी में फंसे लोगों को निकालने का काम जारी किया गया. बताया गया कि विस्फोट की वजह से रसायन की बदबू सभी जगह फैल जाने से राहत कार्य में काफी दिक्कतें आ रही थी.

मुंबई में शिवसेना नेता सावंत की हत्या, इलाके में तनाव

मुंबई : यहां के कांदीवली इलाके में रविवार, 7 जनवरी की रात शिवसेना नेता पूर्व कॉर्पोरेटर अशोक सांवत पर धारदार हथियारों से हमला कर उनकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्या के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. अज्ञात बाइक पर सवार दो बदमाशों ने चाकुओं से गोद डाला समता नगर क्षेत्र से दो बार कॉर्पोरेटर रहे अशोक सावंत रविवार देर रात अपने दोस्त मिलकर घर लौट रहे थे. रात करीब 10.45 बजे वे अपने घर से मात्र 200 मीटर दूरी पर ही थे कि अचानक पहुंचे बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से अशोक सावंत पर कई वार किए. जिससे वे बुरी तरह से घायल हो गए. सावंत को पास के एक अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वारदात के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर फोरेंसिक जांच के लिए सैंपल इकट्ठा किए. साथ ही समता नगर पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया. पूरे कांदीवली इलाके में तनाव सावंत की हत्या के बाद पूरे कांदीवली इलाके में तनाव है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शताब्दी अस्पताल भेजा जाया गया है, साथ ही पुलिस ने हमलावर को पकड़ने के लिए धड़पकड़ शुरू कर दी है.

दिल्ली को गणतंत्र दिवस के मौके पर दहलाने की साजिश!…

नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस के मौके पर देश की राजधानी दिल्ली आतंकवादी कार्रवाई की नीयत से दो संदिग्ध आतंकवादी सक्रिय हैं. इन दोनों आतंकवादियों की तलाश में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) और यूपी एटीएस मिलकर संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चला रही है. दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर भी है निशाना दिल्ली पुलिस के अनुसार ये दोनों संदिग्ध आतंकी दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में भी धमाका करने की फिराक में हैं. इसके अलावा ये गणतंत्र दिवस से ठीक पहले दिल्ली के दूसरे इलाकों में भी विस्फोट करने के प्लान पर काम रही है. सुराग मिला पुलिस को आगरा में गिरफ्तारी के बाद पुलिस सूत्रों के मुताबिक दिल्ली से भोपाल शताब्दी से जा रहे एक शख्स की हरकतें टीटी को संदिग्ध लगी. मथुरा के पास पूछताछ में उसने अपना नाम बिलाल अहमद वानी बताया. अनंतनाग निवासी बिलाल ने बताया कि वह और उसके दोस्त दिल्ली में 26 जनवरी के कार्यक्रम और अक्षरधाम मंदिर पर हमला करने की तैयारी कर रहे हैं. यूपी एटीएस को आगरा जीआरपी ने किया आगाह यह सुनते ही आगरा जीआरपी के होश उड़ गए. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना यूपी एटीएस को दी. उसी संदिग्ध ने बताया कि दोनों आतंकी अक्षरधाम मंदिर को निशाना बनाना चाहते हैं. उसी ने यह भी बताया कि ये दोनों संदिग्ध आतंकी दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में स्थित अल राशिद होटल और झमझम गेस्ट हाऊस में ठहरे थे. दिल्ली पुलिस, इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) और यूपी एटीएस की संयुक्त तलाशी शुरू बताया गया कि यूपी पुलिस ने दिल्ली पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) और यूपी एटीएस मिलकर संयुक्त तलाशी अभियान चला रहे हैं. दोनों संदिग्ध आतंकवादियों की तलाश में खुफिया विभाग की भी मदद ली जा रही है.

बंगलुरु के बार में भीषण आग, 5 मृत

बंगलुरु : बंगलुरु के कलसिपाल्यम परिसर स्थित सब्जी मंडी इलाके की कुंबारा सांघा बिल्डिंग एक बार में आज अर्द्धरात्रि में लगी आग में 5 लोगों की जान जाने की खबर है. बार में यह आग रात के करीब 2.30 बजे लगी. मृत सभी बार कर्मचारी, सो रहे थे अंदर कुंबारा सांघा बिल्डिंग स्थित कैलास बार एन्ड रेस्टॉरेंट नामक इस बार अग्निकांड में मृत सभी 5 लोग बार के ही कर्मचारी बताए जाते हैं. वे सभी रात में अपना काम खत्म कर बार के अंदर ही सो रहे थे. इसी बीच बार में लगी आग से उठती लपटों और धुएं को देखकर आसपास के लोगों ने तुरंत अग्निशामक दल को सूचित किया. अग्निशामक दाल के दो दमकल वहां पहुंच कर आग बुझाने में जुट गए. थोड़ी ही देर में आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन तब तक बार में सो रहे 5 कर्मचारियों की जान चली गई. आग लगाने के कारणों का पता फिलहाल नहीं चल सका है. मृत बार कर्मचारियों के नाम स्वामी (23), प्रसाद (20), मंजुनाथ (45), कीर्ति (24) और महेश (35) बताए जाते हैं. कैलाश बार एंड रेस्टॉरेंट का लाइसेंस किसी आर.वी. दयाशंकर के नाम से है. मुबंई में आग लगने से हुई थी 14 लागों की मौत उल्लेखनीय है कि इससे पहले मुंबई में पिछले माह 29 दिसंबर को कमला मिल्‍‍स परिसर में लगी भीषण आग में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 19 लोग घायल हुए. मृतकों की पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया कि सभी की मौत दम घुटने की वजह से हुई. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया यही.

मुंबई के सिनेविस्टा स्टूडियो में लगी आग, हुआ भारी नुकसान

मुंबई : स्थानीय कंजूर मार्ग स्थित टीवी सीरियलों की शूटिंग वाले सिनेविस्टा स्टूडियो में शनिवार को भीषण आग लग गई. पूरा स्टूडियो धू -धू कर जल गया. इस अग्निकांड में भारी नुकसान होने का अनुमान है. प्रशासन के मुताबिक शनिवार शाम करीब आठ बजे आगजनी हुई. हालांकि समय रहते स्टूडियो से सभी को बाहर निकाल लिया गया और स्थिति पूरी तरह काबू में है. सिनेविस्टा स्टूडियो का संचालन प्रेम किशन करते हैं. यहां ज्यादातर सीरियलों की शूटिंग होती है. अभिनेता प्रेमनाथ के बेटे हैं प्रेम किशन. ज्ञातव्य है कि हाल ही में कमला मिल्स परिसर में आगजनी से 14 लोगों की मौत हो गई थी. आगजनी की सूचना मिलते ही बीएमसी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. मौके पर दमकल विभाग की छह गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी रही. बीएमसी के अधिकारियों के मुताबिक आगजनी की घटना में सभी को स्टूडियो से बाहर निकाल लिया गया. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आग ने स्टूडियो के 3,000 वर्ग फुट के भूतल के साथ ही प्रथम तल को अपनी चपेट में ले लिया, जहां आमतौर पर शूटिंग होती है. आगजनी में बिजली के तार, लाइट्स और स्टूडियो के अन्य उपकरण खाक हो गए. अधिकारी ने कहा कि स्टूडियो के अंदर कुछ लोग शूटिंग कर रहे थे, लेकिन उन्हें तत्काल बाहर निकाल लिया गया. उल्लेखनीय है कि पिछले सितंबर में ही चेम्बूर स्थित प्रसिद्ध आर.के. स्टूडियो में एक शूटिंग फ्लोर और बालीवुड के कपूर परिवार से संबंधित कुछ अनमोल स्मृति चिह्न खाक हो गए थे.

चारा घोटाला : हजारीबाग की खुली जेल में रहेंगे लालू

रांची : राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में रांची स्थित सीबीआई की स्पेशल कोर्ट से शनिवार, 6 जनवरी को 3.5 साल की सजा मिलने के बाद अब लालू यादव समेत सभी 16 दोषियों को हजारीबाग की खुली जेल में रखा जाएगा. खुली जेल में गौसेवा करिएगा : जज ने कहा सजा मिलने के बाद लालू प्रसाद को अब रांची की बिरसा मुंडा जेल से हजारीबाग की खुली जेल में भेजा जाएगा. लालू यादव को सजा सुनाए जाने के से पहले सीबीआई विशेष अदालत के जज शिवपाल सिंह ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि आपके लिए ओपन जेल ही सही रहेगी, क्योंकि आपको गाय पालने का अनुभव है. उन्हें जब सजा सुनाई जा रही थी, उस वक्त वे जज के सामने हाथ जोड़ कर खड़े थे.

गढ़चिरोली में बरामद 15 किलो विस्फोटक नष्ट किया

नागपुर : विदर्भ के नक्सल प्रभावित गढ़चिरोली जिले में एटापल्ली तहसील के हेडरी-गट्टा मार्ग पर एक पल के नीचे भारी मात्रा में मिली विस्फोट सामग्री को पुलिस ने नष्ट की है. पुलिस को अपना निशाना बनाने के लिए यह विस्फोटक नक्सलियों द्वारा रखे जाने की आशंका है. पुलिस को पुल के नीचे विस्फोटक होने की खबर प्राप्त हुई थी. बम निरोधक स्कॉड (बीडीडीएस) द्वारा इस विस्फोटक सामग्री को नष्ट किया गया. हेडरी पुलिस, सीआरपीएफ और सी-60 दल ने संयुक्त कार्रवाई से विस्फोटक को नष्ट की गई. नक्सलवादी विरोध अभियान कार्यक्रम समाप्त करके सीआरपीएफ जवान और हेडरी पुलिस दल जवान वापस आ रहे थे, इसी दौरान पुल के नीचे बड़े पैमाने पर विस्फोटक होने की जानकारी प्राप्त हुई थी. टीम को पुल के नीचे कुछ वायर नजर आए, पुल के नीचे जाकर चेक करने के बाद विस्फोटक दबे होने की बात की पुष्टि की. विस्फोटकों को नष्ट करने के लिए बीडीडीएस टीम को तुरंत बुलाया गया. बीडीडीएस ने 6 घंटे के अथक प्रयास के बाद इन बमों को नष्ट किया.

जमानत सहित चारा घोटाला के एक अन्य मामले में लालू जाएंगे पटना, 10 को...

लालू के नाम पर पांच मामले झारखंड में और एक मामला बिहार में दर्ज है, झारखंड के 5 मामलों में से लालू दो में दोषी करार दिए जा चुके हैं पटना : रांची जेल में बंद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को 3.5 साल की सजा होने के बाद अब उन्‍हें जमानत के लिए हाईकोर्ट में जाना होगा. साथ ही, चारा घोटाला के ही एक अन्‍य मामले में यहां के सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू प्रसाद सहित नौ आरोपियों के विरुद्ध प्रोडक्शन वारंट जारी कर सभी को 10 जनवरी को कोर्ट में पेश करने को कहा है. सभी आरोपी अभी रांची की बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में हैं. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, लालू के नाम पर पांच मामले झारखंड में और एक मामला बिहार में दर्ज है. उन्होंने बताया कि झारखंड के 5 मामलों में से लालू दो में दोषी करार दिए जा चुके हैं. बाकी 3 मामलों में ट्रायल जारी है. अन्य आरोपी भी हैं रांची जेल में लालू प्रसाद के अलावा जगदीश शर्मा, बेक जुलियस, फूलचंद सिंह, महेश प्रसाद, सुनील सिन्हा, त्रिपुरारी मोहन प्रसाद, सुशील सिन्हा और डॉ. आर.के. रांची की विशेष सीबीआई अदालत ने देवघर ट्रेजरी से जुड़े चारा घोटाले के मामले में इन सभी को गत 23 दिसम्बर को दोषी पाया था. तब से सभी जेल में हैं. लालू सहित 28 आरोपी हैं तीसरे मुकदमे के फिलहाल 28 आरोपी इस तीसरे मुकदमे का सामना कर रहे हैं. हालांकि 2003 में सीबीआइ ने 44 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था. उनमें से एक सीबीआई का गवाह बन गया, जबकि 15 की मृत्यु ट्रायल के दौरान हो गई. अभी तक सीबीआइ 75 गवाह अदालत में उपस्थित करा चुकी है. संबंधित घोटाला 46.98 लाख रुपए का है. सजा का ऐलान होते ही राबड़ी देवी ने किया प्रेस कान्फ्रेंस रांची में लालू प्रसाद की सजा का ऐलान होते ही यहां पटना में राबड़ी देवी ने प्रेस कान्फ्रेंस में सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि लालू प्रसाद की अनुपस्थिति में हमें एकजुट रहना है. शांति भंग नहीं करनी है. हमें अदालत पर पूरा भरोसा है. अपील में जाएंगे. न्याय जरूर मिलेगा. पार्टी नेताओं से हुईं मुखातिब इसके पहले पार्टी नेताओं की बैठक में राबड़ी ने जेल से आए लालू के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राजद हमारे लिए पार्टी नहीं, परिवार की तरह है. जिन सिद्धांतों को लेकर लालू ने संघर्ष की शुरुआत की है, उससे हम नहीं भटकेंगे. प्रेस कांफ्रेंस में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद थे.

चारा घोटाला : लालू प्रसाद यादव को 3.5 साल की सजा, 5 लाख का...

रांची : सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले के एक मामले में साढ़े तीन साल की सजा सुनाई है. उन्हें यह सजा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनाई गई है. साढ़े तीन साल की सजा के अलावा लालू प्रसाद पर पांच लाख रुपए का ज़ुर्माना भी लगाया गया है. लालू फिलहाल रांची की बिरसा मुंडा जेल में हैं. जगदीश शर्मा को 7 साल की सजा और 20 लाख रुपए जुर्माना देवघर कोषागार के इस मामले में लालू को 23 दिसंबर 2017 को दोषी ठहराया गया था. लालू के अलावा और 15 लोग दोषी करार दिए गए थे, जिनमें छह दोषियों को सात-सात साल की सजा सुनाई गई है. सीबीआइ के विशेष कोर्ट में जज शिवपाल सिंह ने यह फैसला सुनाया - लालू यादव के अलावा पीएसी (लोक लेखा समिति) के पूर्व अध्यक्ष जगदीश शर्मा को इसी मामले में सात साल की सजा और बीस लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है. - आरके राणा को 3.5 वर्ष की सजा और 10 लाख जुर्माना, महेंद्र, राजाराम, सुनील कुमार सिन्हा, सुशील कुमार, फूलचंद, महेश और बेक जूलियस को भी 3.5 वर्ष की सजा और पांच-पांच लाख का जुर्माना लगाया गया है. - जबकि सुनील गांधी, त्रिपुरारी मोहन प्रसाद, संजय अग्रवाल, गोपीनाथ दास को 7 साल की सजा और 10-10 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है. चारा घोटाले के सभी दोषियों को सजा 4 बजकर 20 मिनट पर सुनाई गई. इसी कोर्ट से नहीं मिलेगी जमानत ये सजा तीन साल से ज़्यादा की है, लिहाजा इन्हें इसी अदालत से जमानत नहीं मिलेगी. लालू प्रसाद की पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता प्रभात कुमार ने बताया कि अब वे लोग उच्च न्यायालय में अपील करेंगे. यह मामला 1991 से 94 के बीच का है. इस दौरान देवघर कोषागार से अवैध तरीके से 84.54 लाख रुपए निकाले गए थे. मामले में कुल 22 अभियुक्त थे, जिनमें से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर जगन्नाथ मिश्र समेत छह लोग बरी कर दिए गए थे. क्या था मामला? इस मामले में लालू यादव पर इल्ज़ाम है कि उन्होंने साज़िश रचने वालों को बचाने की कोशिश की. सीबीआई के मुताबिक उस वक़्त राज्य के मुख्यमंत्री रहे लालू ने जांच की फाइलें अपने कब्जे में रखी थीं. इसके अलावा नौकरशाहों की आपत्ति के बावजूद लालू प्रसाद ने तीन अधिकारियों को एक्सटेंशन दिया था. सीबीआई का कहना था कि लालू यादव को गबन के बारे में पता था फिर भी उन्होंने इस लूट को नहीं रोका. शुरू में इस केस में 34 लोगों पर आरोप तय किए गए थे, लेकिन इनमें से 11 लोगों की मामले की सुनवाई के दौरान मौत हो गई. लालू पर चल रहे हैं तीन और मामले लालू यादव चारा घोटाले के तीन और मामलों में अभियुक्त हैं. जिनकी सुनवाई रांची में सीबीआई की अलग-अलग अदालतों में चल रही है. इनमें से एक और मामले में जल्द ही फैसला आ सकता है. गौरतलब है कि नवंबर 2014 में झारखंड हाई कोर्ट ने लालू प्रसाद को राहत देते हुए कहा था कि एक मामले में दोषी ठहराए गए एक व्यक्ति के खिलाफ उन धाराओं से मिलते-जुलते अन्य मामलों में सुनवाई नहीं हो सकती. इस फैसले के खिलाफ...