चारा घोटाला : हजारीबाग की खुली जेल में रहेंगे लालू

प्रदेश
Share this article

रांची : राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में रांची स्थित सीबीआई की स्पेशल कोर्ट से शनिवार, 6 जनवरी को 3.5 साल की सजा मिलने के बाद अब लालू यादव समेत सभी 16 दोषियों को हजारीबाग की खुली जेल में रखा जाएगा.

खुली जेल में गौसेवा करिएगा : जज ने कहा

सजा मिलने के बाद लालू प्रसाद को अब रांची की बिरसा मुंडा जेल से हजारीबाग की खुली जेल में भेजा जाएगा. लालू यादव को सजा सुनाए जाने के से पहले सीबीआई विशेष अदालत के जज शिवपाल सिंह ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि आपके लिए ओपन जेल ही सही रहेगी, क्योंकि आपको गाय पालने का अनुभव है. उन्हें जब सजा सुनाई जा रही थी, उस वक्त वे जज के सामने हाथ जोड़ कर खड़े थे.

Leave a Reply