लाल किला को गोद लिया डालमिया भारत ग्रुप ने

0
3685
दिल्ली के लाल किला का विहंगम दृश्य.

सरकार की ‘अडॉप्‍ट ए हेरिटेज’ नीति के तहत इसका सौंदर्यीकरण होगा

नई दिल्ली : भारतीय संप्रभुता के प्रतीक दिल्‍ली स्थित लाल किला को डालमिया भारत ग्रुप ने पांच वर्षों के लिए गोद लिया है. भारत के इतिहास में पहली बार किसी कॉरपोरेट घराने ने ऐतिहासिक विरासत को गो‍द लिया है. डालमिया ग्रुप ने नरेंद्र मोदी सरकार की ‘अडॉप्‍ट ए हेरिटेज’ नीति के तहत इसके सौंदर्यीकरण के लिए 25 करोड़ रुपए में गोद लिया है.

लाल किला को अडॉप्‍ट करने की होड़ में इंडिगो एयरलाइंस और जीएमआर ग्रुप जैसी दिग्‍गज कंपनियां भी शामिल थीं. लेकिन, डालमिया भारत ग्रुप ने इन्‍हें पछाड़ते हुए पांच साल के कांट्रैक्‍ट पर ऐतिहासिक इमारत को गोद ले लिया. इसका उद्देश्य लाल किला को नए सिरे से विकसित करना है.

मुगल बादशाह शाहजहां ने 17वीं शताब्‍दी में इसका निर्माण करवाया था. अंग्रेजों के भारत छोड़ने के बाद स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर हर साल 15 अगस्‍त को देश के प्रधानमंत्री तिरंगा फहरा कर आजादी का जश्‍न मनाते हैं, जिसमें देश का हर नागरिक शरीक होता है.

पर्यटन मंत्रालय, संस्‍कृति मंत्रालय, भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण के साथ किया समझौता
डालमिया भारत ग्रुप ने पिछले 9 अप्रैल को ही पर्यटन मंत्रालय, संस्‍कृति मंत्रालय और भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण के साथ समझौता किया था. डालमिया ग्रुप लाल किला को पर्यटकों के बीच लोकप्रिय बनाने के लिए उसे नए सिरे से विकसित करने के तौर-तरीकों पर विचार कर रहा है. लाल किला को विकसित करने का प्रथम चरण का काम डालमिया ग्रुप को जुलाई के अंतिम सप्ताह तक पूरा कर 15 अगस्त की तैयारियों के लिए सेना को सौंप देना होगा.

डालमिया भारत ग्रुप ऑफ कंपनी के सीईओ महेंद्र सिंघी.

यूरोपीय किलों की तर्ज पर किया जाएगा विकसित
डाल‍मिया भारत ग्रुप के सीईओ महेंद्र सिंघी ने कहा कि लाल किला में 30 दिनों के अंदर काम शुरू कर दिया जाएगा. उन्‍होंने कहा, ‘लाल किला हमें शुरुआत में पांच वर्षों के लिए मिला है. कांट्रैक्‍ट को बाद में बढ़ाया भी जा सकता है. हर पर्यटक हमारे लिए एक कस्‍टमर होगा और इसे उसी तर्ज पर विकसित किया जाएगा. हमारी कोशिश होगी कि पर्यटक यहां सिर्फ एक बार आकर ही न रुक जाएं, बल्कि बार-बार आएं.

उन्होंने कहा कि यूरोप की कुछ किले लाल किला के मुकाबले बहुत ही छोटे हैं, लेकिन उन्‍हें बहुत ही बेहतरीन तरीके से विकसित किया गया है. हमलोग भी लाल किला को उसी तर्ज पर विकसित करेंगे और यह दुनिया के सबसे बेहतरीन स्‍मारकों में से एक होगा.’ कांट्रैक्‍ट के तहत डालमिया ग्रुप को तय समयसीमा के अंदर लाल किला में विकास कार्य कराने होंगे.

कंपनी ही वसूलेगी शुल्‍क
पर्यटन और संस्‍कृति मंत्रालय से जरूरी मंजूरी मिलने के बाद डालमिया भारत ग्रुप पर्यटकों से शुल्‍क भी वसूलना शुरू करेगी. कंपनी ने बताया कि लाल किला के अंदर होने वाली गतिविधियों से इकट्ठा राजस्‍व का ऐति‍हासिक इमारत के रखरखाव और उसके विकास पर ही खर्च करने की योजना है.

जुलाई में पूरा करना होगा प्रथम चरण का काम
स्‍वतंत्रता दिवस को देखते हुए प्रथम चरण का काम पूरा कर लाल किला को जुलाई में सुरक्षा एजेंसियों के हवाले करना होगा, ताकि प्रधानमंत्री द्वारा किए जाने वाले झंडारोहण के लिए जरूरी सुरक्षा इंतजाम किए जा सकें. उल्लेखनीय है कि अगले स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने वर्तमान 5 वर्षों के कार्यकाल में अंतिम बार लाल किला की प्राचीर देश को संबोधित करेंगे.

NO COMMENTS