https://vidarbhaapla.com/

औरंगाबाद और उस्मानाबाद के नाम बदलने की मांग

महाराष्ट्र
Share this article

शिवसेना ने क्रमशः संभाजी नगर और धाराशिव नामकरण की मांग की

औरंगाबाद (महाराष्ट्र) : शहरों के नाम बदलनी की मांग अब जोर पकड़ रही है. ख़ास कर भाजपा और अब शिवसेना ने भी देश के जिन पुराने शहरों का नामकरण मुस्लिम शासकों द्वारा किया ज्ञाता, अब उन शहरों के नाम भाजपा और शिवसेना के निशाने पर हैं.
https://vidarbhaapla.com/
शिवसेना ने मांग कि है औरंगाबाद शहर का नाम संभाजी नगर और उस्मानाबाद का धाराशिव करने की मांग की है. शिवसेना की नेता मनीषा कयांदे ने कहा है कि यह शिवसेना की यह कोई नई मांग नहीं है, बल्कि वह काफी समय से कर रही है. लेकिन कांग्रेस और एनसीपी मुस्लिम मतदाता को खुश रखने के लिए इस मांग का विरोध करती रही है.

उत्तर प्रदेश, गुजरात के बाद अब महाराष्ट्र में शहर और जिले का नाम बदलने की मांग शुरू हो गई है. शहरों के नाम बदलने की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की. उन्होंने सबसे पहले इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किया और उसके बाद फैजाबाद का नाम अयोध्या करने की घोषणा की है. इसके बाद गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन भाई पटेल और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी अहमदाबाद का नाम कर्णावती करने पर विचार कर रहे हैं.

Leave a Reply