नागपुर-बुटीबोरी ओवर ब्रिज पर दुर्घटना में मां-बेटे की मौत, पिता जख्मी

नागपुर संभाग विदर्भ
Share this article

ओवरटेक करते हुए तेज गति ट्रक के कट मारने से हुआ हादसा

नागपुर : वर्धा मार्ग पर शुक्रवार को लगभग 1.30 बजे नागपुर-बुटीबोरी ओवर ब्रिज पर बाइक पर सवार पति बलीराम पाथोले (42) के साथ टाकलघाट जा रहे उनकी पत्नी लीलाबाई (40) और बेटे महेश (21) की दुर्घटना में मौत हो गई. जबकि बलीराम पाथोले गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

ट्रक ने कट मारा, बाइक का संतुलन बिगड़ा
भंडारा जिला निवासी बलीराम पाथोले एमआईडीसी स्थित एक निजी कंपनी में काम करते हैं. वे पत्नी और बेटे के साथ टाकलघाट स्थित अपनी बाइक क्रमांक एमएच-40/एवी-4675 से अपने आवास लौट रहे थे. ओवर ब्रिज पर एक तेज गति से पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को तेजी से ओवरटेक करने में कट मारा. इससे बलिराम के बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक साइड की सुरक्षा दीवार से जा टकराई. ओवर ब्रिज की सुरक्षा दीवार से बाइक टकराने से इनकी पत्नी और बेटे के सर में जबरदस्त चोट आई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई और बलीराम गंभीर रूप से घायल हो गए.

सूचना मिलते ही बुटीबोरी थाने के अधिकारी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और मृत मां-बेटे के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए नागपुर मेडिकल अस्पताल भेजवा दिया. जख्मी बलीराम पाथोले को बुटीबोरी के ही निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया.

Leave a Reply